Placeholder canvas

IPL 2022: देवदत्त पडीक्कल से Rajasthan Royals ने क्यों नही कराई ओपनिंग, खुद बताया क्यों नंबर 4 पर की बल्लेबाजी

देवदत्त पडीक्कल से Rajasthan Royals ने क्यों नही कराई ओपनिंग, खुद बताया क्यों नंबर 4 पर की बल्लेबाजी

IPL 2022 का पांचवा मैच खेला जा रहा है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad के बीच हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने इस मुकाबले में बोर्ड पर छह विकेट पर 210 रन लगा दिए हैं। 

इस सीजन में किसी भी टीम का अब तक का यह सर्वाच्च स्कोर है। कप्तान संजू सैमसन ने अपने 100वें मैच में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर 16वां अर्धशतक लगाया। वही उनके अलावा देवदत्त पडिकल ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। Rajasthan Royals ने Sunrisers Hyderabad को 211 रनों का लक्ष्य दिया है। 

देवदत्त पडीक्कल ने राजस्थान के लिए कही ये बात

devdutt

पहली पारी खत्म होने के बाद देवदत्त पडीक्कल से मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत हुई, जहां उन्होंने राजस्थान के साथ अपने नए सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

“यह बहुत अच्छा रहा है। राजस्थान ने मेरा जमकर स्वागत किया है। वाकई यह फ्रेंचाइजी एक वास्तविक परिवार की तरह है। यह एक बहुत ही प्यारी फ्रेंचाइजी है और यहां सभी ने मुझे घर जैसा महसूस कराया है।”

ALSO READ:IPL 2022: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या है’ पार्थिव पटेल ने कहा जसप्रीत बुमराह को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं विराट कोहली

पडीक्कल ने कहा पहली बार नंबर 4 पर कर रहा बल्लेबाजी

devdutt pudikkal on batting in middile order

आगे बातचीत में देवदत्त ने अपनी बल्लेबाजी और पिच के बारे में भी बात कही। उन्होंने कहा,

“मेरे लिए यह पहली बार (4 पर बल्लेबाजी करने वाला) एक अनुभव जैसा था। यह दिलचस्प था लेकिन मैं बस खुद को बल्लेबाजी करने और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करने की सोच रहा था। यह (सतह) थोड़ी चिपचिपी है और यहाँ गेंद थोड़ी-सी सीम कर रही है। शुरुआत में भुवी इसे स्विंग करा रहे थे। लिहाजा, इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ है। मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और बोर्ड पर अच्छा लक्ष्य रखा। हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और अगर हम अपनी योजनाओं पर अमल करते हैं तो हमें निश्चित ही जीत मिलेगी।”

राजस्थान के लिए जॉस बटलर ने 35, यशस्वी जयसवाल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो जबकि रोमारियो शेफर्ड और भुवेनश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

ALSO READ: IPL 2022: SRH vs RR: STATS: आईपीएल के 5वें मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022: दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन खत्म कर देना चाहते थे कुलदीप यादव का करियर: मोहम्मद कैफ

kuldeep yadav 2

IPL 2022 का आगाज़ ज़ोर शोर से हो चुका है। इस नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया जहा उन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पलड़ा भारी दिख रहा था, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बाजी मारी। 

मुंबई के खिलाफ मिली जीत में दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया, जिनमें से एक थे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। 

मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा

kuldeep kaif

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ (Mohmmad Kaif) ने कुलदीप यादव (Kupdeep Yadav) को लेके बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। 

कुलदीप यादव पिछले IPL सीजन में केकेआर की टीम का हिस्सा थे, जहां वह ज्यादातर मैचों में सिर्फ बेंच पर ही बैठे नज़र आते थे। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हे ठीक से मौके नहीं दिए, जिस वज़ह से उनके करियर में भी गिरावट आती जा रही थी। अब IPL 2022 में कुलदीप यादव की शानदार शुरुआत के बाद पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा करते हुए केकेआर की पोल खोल दी है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि,

“कुलदीप यादव के पास मैच जीतने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, वह ऐसा व्यक्ति है जिसे अच्छी तरह से मैनेज करना चाहिए। वह थोड़ा भावुक है, और अगर उसे गेंदबाजी नहीं मिलती या स्क्वाड से बाहर कर दिया जाता है, तो वह निराश होगा। जब दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान थे जब उन्हें टीम में भी नहीं बल्कि घर पर बैठने को कहा गया था। जब आप ऐसा व्यवहार करते हो तब कोई भी मैच विनर प्रेशर फील करता है।”

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap की लिस्ट हुई तैयार, रोहित शर्मा टॉप 10 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी है लिस्ट में टॉप पर

दिल्ली के लिए बने स्टार गेंदबाज़

Yadav

IPL 2022 के पहले ही मुकाबले में Kuldeep Yadav ने अपनी पुरानी फॉर्म वापस लाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच भी अपने नाम क्या है। वही, मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव को 2 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

ALSO READ:IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपने करियर का बेस्ट कप्तान, सबसे पहले दी इस भारतीय कप्तान को जगह

IPL 2022: जानिए कौन है गुजरात टाइटंस के Abhinav Manohar, जिन्होंने आखिरी ओवरों में लखनऊ के जबड़े से छीन ली थी जीत

abhinav manohar cricketer

Who is Abhinav Manohar: IPL भारत का वो टूर्नामेंट है जो हर साल कई नए बेहतरीन प्रभावशाली खिलाड़ी निकाल के लाता है और उन्हे अपनी एक पहचान दिलाता है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। IPL 2022 की दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 28 मार्च को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। 

इस मुकाबले के दौरान एक नए खिलाड़ी ने भी अपने खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ये खिलाड़ी हैं गुजरात टाइटंस के अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar)। गुजरात के अभिनव मनोहर ने अपनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने सात गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।

कर्नाटक से निकला एक और लाजवाब खिलाड़ी

Abhinav Manohar CRICKETER
Abhinav Manohar CRICKETER

27 साल के इस क्रिकेटर को गुजरात ने ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया था। अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। वह कर्नाटक के बल्लेबाज हैं और फिनिशर के रूप में उन्होंने शानदार पहचान बनाई है। IPL 2022 से पहले उन्होंने केवल चार ही टी20 मुकाबले खेले थे, लेकिन इतने मैचों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा सबके सामने दिखा दी है। 

ALSO READ: IPL 2022: लंबे समय बाद दिखेगा इस टीम का खतरनाक रूप, इस सीजन में 13 साल बाद पूरा होगा ट्रॉफी का सपना!

उन्होंने (Abhinav Manohar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू करते हुए 49 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अभिनव मनोहर ने सैयद मुश्ताक अली के फाइनल में कर्नाटक के लिए 37 गेंद में 46 रन बनाए थे। यह दिखाता है कि दबाव में भी यह खिलाड़ी अपनी गेम को संभालना जानता है। अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने चार मैचों में 54 की औसत से 162 रन अपने नाम किए थे।

राहुल तेवतिया

IPL 15 में गुजरात और लखनऊ के मुकाबले में आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। तब अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने आवेश खान की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर मामला आसान कर दिया था। दबाव में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था।

ALSO READ: IPL 2022: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा’ पार्थिव पटेल ने मोल लिया विराट कोहली से दुश्मनी, खोल दिया कोहली का राज 

IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपने करियर का बेस्ट कप्तान, सबसे पहले दी इस भारतीय कप्तान को जगह

FAF DU PLESSIS

IPL 2022 शुरू हो चुके है और दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी इसका लुत्फ उठा रहे हैं। वही इस साल कई चौकाने वाले दृश्य भी देखने को मिले, जैसे की Mahendra Singh Dhoni का सीएसके की कप्तानी छोड़ना। वहीं सीएसके के लिए काफी सालों तक खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस ने Dhoni को लेके एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

डु प्लेसिस ने की धोनी की तारीफ

इस बार के IPL सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के नए कप्तान भी हैं। हाल ही में फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा खुलासा किया जहा उन्होंने Dhoni की तारीफ करते हुए बताया कि वह कितने महान कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में खेलना फाफ के लिए सौभाग्य था। 

इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने ग्रीम स्मिथ का भी नाम लिया जिनकी कप्तानी में उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला। फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी नाम लिया और बताया कि वह काफी प्रभावशाली है और उनके नेतृत्व में उन्होंने काफी कुछ सीखा था। फाफ ने कहा कि,

“मुझे कुछ बहुत अच्छे कप्तानों के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला है। ग्रीम स्मिथ उनमें से एक थे, उनमें एक नेतृत्वकर्ता के रूप में बहुत से ऐसे गुण थे जो उन्होंने बाकी सभी से अलग करते थे। और फिर, जब मैं IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था तो मैं बहुत खुशकिस्मत था कि बहुत लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला। मैंने यह करीब से देखा है कि उनका दिमाग कैसे काम करता है और कैसे सारी चीजें उनके अनुसार होती हैं। वास्तव में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात थी। इसके अलावा, स्टीफन फ्लेमिंग। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत अच्छे कप्तान थे।”

फाफ डु प्लेसिस ने आगे बताया,

“हर कप्तान की अपनी ताकत होती है। मैंने बीते कुछ वर्षों में कई बेहतरीन कप्तानों के साथ काम किया है। इस दौरान मैंने उनसे जो भी सीखा है उससे ही कप्तानी का रास्ता बनाया है। मैं बहुत किस्मत वाला हूँ कि मेरी टीम में कई शानदार कप्तान हैं। विराट कोहली ने अपने देश के लिए लंबे समय तक कप्तानी की है। इसके अलावा, वह आरीसीबी और भारत के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं। कोहली के पास जो क्षमता है वह किसी से कम नहीं है।”

आरसीबी ने डुप्लेसी को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था और इससे पहले वह धोनी की अगुआई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन में 2012 से अहम सदस्य रहे थे।

ALSO READ: IPL 2022 Orange Cap की लिस्ट हुई तैयार, रोहित शर्मा टॉप 10 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी है लिस्ट में टॉप पर

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

Hardik-Pandya PC IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला लीग की दो नई फ्रेंचाइजी Gujarat Titans और Lucknow Super Giants के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 5 विकेट से हराकर IPL में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। 

Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे Gujarat Titans ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जीत से खुश कप्तान हार्दिक पांड्या

hardik-pandya-gujarat-titans

पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अपनी टीम योगदान से बेहद खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

“यह हमारे लिए दोनों तरफ रहने और सीखने के लिए सही मैच था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन से खुश होते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बचाना चाहता हूं ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और कोई भी योगदान इससे दूर नहीं ले जा सकता। काफी उमस भी थी, इसलिए मैं शमी का स्पैल वहां खत्म नहीं कर रहा था। मनोहर के पास बहुत प्रतिभा प्रतिभा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आप भविष्य में सुनने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो क्रुनाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार संतुष्ट और खुश है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।”

राहुल तेवतिया

मैच में गुजरात के लिए मैथ्यू वेड ने 30, विजय शंकर ने 4, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33, डेविड मिलर ने 30 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ के लिए दुष्मंता चमीरा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ALSO READ: IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

ipl 2022 lsg vs gt mohmmad shami man of the match

Gujarat Titans ने IPL 2022 का आगाज जीत से किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में एक और डेब्यू कर रही टीम Lucknow Super Giants को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। जवाब में Gujarat Titans ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोहम्मद शमी बने मैन ऑफ़ द मैच

shami

इस मैच में Gujarat Titans की और से खेल रहे मोहम्मद शमी ने धमाकेदार और शानदार गेंदबाजी की। उम्हीने पहले ओवर से ही लखनऊ के बड़े विकेट झटके, जिसमे कप्तान केएल राहुल का विकेट भी था। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हे मैन आफ द मैच से नवाजा गया। शमी ने अपने 4 क्वेरों में 25 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“मैं अच्छी तरह से वॉर्म अप कर आया था। पहले मैच में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था, मैं यहां टेस्ट मैच लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। जब गेंद आपके हाथ से ऐसे निकल जाए… (मुस्कुराते हुए)। मैंने इस सीम पोजीशन पर बहुत मेहनत की है। लोग कहते हैं कि यह गॉड गिफ्ट है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं विकेट के आसपास बायीं ओर आने की कोशिश करता हूं और वह एंगल बनाता हूं क्योंकि यह उनके (बल्लेबाजों के) लिए सबसे मुश्किल चीज है। मैं बस ऐसा करने के लिए देखता हूं। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे लगातार चौथा ओवर चाहिए, लेकिन मैंने उससे कहा कि मुझे अंत के लिए रोक के रखो।”

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

गुजरात ने टीम वर्क से जीता हाथ से निकला हुआ मैच

RAHUL TEWATIA

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही Gujarat Titans की टीम ने मोहम्मद शमी के पावरप्ले में तीन ओवरों के स्पैल में ही मैच पर शुरुआती पकड़ हासिल कर ली थी। इसके अलावा, जब बैटिंग की बारी आई, तो मुश्किल में फंसी टीम को आखिर में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और डेब्यू कर रहे अभिनव मनोहर के कम गेंदों पर जमाए गए बड़े शॉट्स की मदद से आखिरी ओवर में जीत हासिल की।

ALSO READ: GT vs LSG: “बेटा तुमसे ना हो पायेगा…” केएल राहुल का कप्तानी की वजह से बन रहा है मजाक, तो जीत के बाद ट्रोल हो रहे गुजरात टाइटंस के ये खिलाड़ी

‘ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे’, Jasprit Bumrah को लेकर विराट कोहली ने कही थी ये बड़ी बात, पार्थिव पटेल का बड़ा खुलासा

Jasprit Bumrah विराट

Jasprit Bumrah मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 28 वर्षीय Jasprit Bumrah ने काम समय में काफी कुछ हासिल कर लिया है। वह इस समय भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और IPL में भी अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए उपकप्तान हैं। 

कोहली को नही था Jasprit Bumrah पर विश्वास

VIRAT vs BUMRAH

Jasprit Bumrah के शुरुआती दिनों में उन्हे बहुत कम आंका जाता था। यहां तक की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी Jasprit Bumrah को ज्यादा अहमियत नहीं दी थी। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बड़ा खुलासा किया है। पार्थिव ने बताया कि IPL 2014 जब उन्होंने विराट से बुमराह को बेंगलुरु में शामिल करने बात कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया था। पार्थिव ने बताया,

“मैं साल 2014 में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा था। मैंने विराट कोहली को बुमराह का नाम बताया और उस पर गौर करने को कहा था। विराट ने मुझे जवाब देते हुए कहा, छोड़ ना यार… ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?”

ALSO READ:IPL 2022: पहले मैच में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा झटका, DELHI CAPITALS का सबसे धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

आज नही है किसी बड़े खिलाड़ी से कम

Bumrah

काफी से समय से Jasprit Bumrah भारतीय टीम के लिए एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। साथ ही साथ IPL में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में भी वह अहम योगदान देते रहे हैं। IPL में भी बुमराह 107 मैच में 130 विकेट ले चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 के लिए बुमराह को 12 करोड़ में रिटेन किया है। वही, Jasprit Bumrah 29 टेस्ट में 123 विकेट ले चुके हैं। 

2018 की जनवरी में उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत में पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। उनके नाम टेस्ट हैट्रिक भी है। टी20 में भारत के साथ ही मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में उनका अहम योगदान होता है। वनडे में भी बुमराह के नाम 70 मैच में 113 विकेट हैं। वे 5 से भी कम की इकोनॉमी से रन देते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: DELHI CAPITALS को लगा 6.5 करोड़ का झटका, मिचेल मार्श की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं रिप्लेसमेंट

6,6,6,6 के साथ 22 गेंद में 43 रन बनाने वाले भानुका राजपक्षे ने खोला राज, बीच पारी में शिखर धवन ने कही थी ये बात

Bhanuka-Rajapaksa

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तीसरे मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को बड़े स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से शिकस्त दी। पंजाब ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भानुका राजपक्षे ने इस मैच में ताबड़-तोड़ पारी खेली. 

भानुका राजपक्षे ने कहा आक्रामक बल्लेबाजी था उनका प्लान

Bhanuka-Rajapaksa

भानुका राजपक्षे ने इस मैच में 22 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमे 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस श्रीलंका के बल्लेबाज, जो पहली बार IPL खेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति में आक्रामक बल्लेबाजी करना ही था। बातचीत में उन्होंने बताया,

“हमने सोचा था कि हम बस फ्री हिटिंग करेंगे। शिखर चाहते थे कि मैं आक्रामक हो जाऊं, हालांकि मैं अभी-अभी बीच में आया था। मुझे पता था कि हसरंगा कैसी गेंदबाजी करते हैं। यह उसे जानने और पिछले 4-5 वर्षों से उसे खेलने के बारे में था। मैंने अपना घरेलू ज्ञान अपनाया और यह काम कर गया। यह जीत एक बहुत बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। हमने ’14 पीक्स’ नाम की यह फिल्म देखी और हमारे पास 14 गेम हैं। हर खेल बल्लेबाजों का खेल है। हमारे गेंदबाजों ने उनको 200 तक सीमित रखा, यह श्रेय उन्हें जाना चाहिए। लेकिन बीच के ओवरों में हमने लगभग 130 रन दिए। लेकिन मुझे यकीन है कि गेंदबाज भविष्य में बेहतर योजनाएँ लेकर आएंगे।”

ALSO READ:IPL 2022: सालों बाद किसी टीम ने इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने का दिया मौका, धोनी को मानता है गुरु, भावुक हो कर कही ये बात

कप्तान फाफ डुप्लेसि ने 57 गेंद में 88 रन की पारी खेली। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। अनुज रावत 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रन बनाए। पंजाब की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी राहुल चाहर ने की। उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया। मयंक अग्रवाल 24 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन 29 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भानुका राजपक्षे 22 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। लिविंगस्टोन 19 रन ही बना सके।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ़ द मैच मिलने पर भी खुश नहीं हैं ओडियन स्मिथ, जीत के बाद सार्वजनिक की पंजाब किंग्स की कमजोरी

IPL 2022: मैन ऑफ़ द मैच मिलने पर भी खुश नहीं हैं ओडियन स्मिथ, जीत के बाद सार्वजनिक की पंजाब किंग्स की कमजोरी

ipl-2022-rcb-vs-pbks

IPL 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ़ द मैच मिलने पर भी खुश नहीं हैं ओडियन स्मिथ

ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स

इस मैच में ओडियन स्मिथ की 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने पूरे खेल को पंजाब की ओर कर दिया जिसकी बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच भी जीता। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर दे रहे थे। हमें बस उस विश्वास की जरूरत थी। जो गेंदबाजी के साथ इतना अच्छा नहीं चला। मुझे कुछ चीजों पर काम करना है। बल्लेबाजी अच्छी थी क्योंकि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। यह सब रणनीति लागू करने के बारे में था और मैं वह नहीं कर सका और इसलिए यह खराब हो गया। पंजाब ने अभी तक खिताब नहीं जीता है, लेकिन हमें विश्वास की जरूरत है। हमने ’14 पिक्स’ देखीं, 13 हमारे लिए बाकी हैं।”

ALSO READ: IPL इतिहास में ऐसा करने वाला बनी पंजाब बनी पहली टीम, जीत से गदगद मयंक अग्रवाल ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

206 रनों का लक्ष्य आसानी से पंजाब किंग्स ने किया हासिल

PBKS win over rcb

206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 156 के स्कोर पर पंजाब ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओडियन स्मिथ मैदान पर आए। तब पंजाब को 31 गेंदों पर 50 रन की जरूरत थी। ओडियन ने शाहरुख खान के साथ मिलकर मैच पलट दिया। ओडियन को 10 के स्कोर पर अनुज रावत ने ड्रॉप किया था। इसका खामियाजा पूरी RCB टीम को भुगतना पड़ा। 

ओडियन आठ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहरुख 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यह पंजाब किंग्स के IPL इतिहास का दूसरा सबसे सफल चेज है। इससे पहले उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 211 का लक्ष्य हासिल किया था।

ALSO READ: IPL 2022 MIvsDC Match2: रोहित की इस गलती का मुंबई को भुगतना पड़ा खामियाज़ा, पहले मैच में मिली शर्मनाक हार

IPL 2022: 205 रन बनाने के बाद भी हारी RCB तो भड़के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

फाफ डू प्लेसिस/FAF DU PLESIS PC

IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए जीत से आगाज किया है। रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीजन के तीसरे मैच में पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। RCB की ओर से मिले 206 रनों के बड़े लक्ष्य को पंजाब ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी लाइन-अप के दम पर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

फाफ डुप्लेसिस ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस

RCB के नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि खराब फील्डिंग से टीम को मैच हारना पड़ा। जरूरी कैच छोड़ना उन्हे मैच हरवा देता है और यही आज के मैच में हुआ। बातचीत में उन्होंने कहा,

 “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी थी। वो अंत में गिरा कैच और फिर ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 25 रन बनाए। मुझे लगता है कि जब हमने उनका कैच छोड़ा तो वह शायद 10 रन पर थे। अगर वह आउट होते तो निचले क्रम के बल्लेबाज आते। अच्छे कैच ही आपको मैच जीताते हैं।”

ALSO READ:IPL 2022 में महज तीन मैच के बाद ही मचा बवाल, इस टीम को बैन करने उठी मांग, जानिए कारण

RCB के कप्तान ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजो के तारीफों के बांधे पूल

rcb against pbks

फाफ डुप्लेसिस ने आगे कहा,

“मैदान पर थोड़ी ओस थी, गेंदबाजों के लिए कठिन रात थी, लेकिन मुझे लगा कि वे गीली गेंद से काफी अच्छे थे। छोटे मार्जिन, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से इसका पीछा किया। उनके पास वास्तव में अच्छा पावरप्ले था। दूसरी पारी में गेंद थोड़ी और स्किड हुई और फिर हमने उसे खूबसूरती से वापस खींच लिया। हमने बीच में काफी अच्छी चीजें कीं। लेकिन आप जानते हैं कि ओडियन स्मिथ आपके साथ क्या कर सकते हैं। तो आपको उन मौकों को पकड़ना होगा। यहां तक ​​कि दूसरे खिलाड़ी, शाहरुख खान ने भी आज रात आखिरी दो गेंदों तक कमाल किया। अगर शुरुआत से ही अवसरों को पकड़ा होता तो मैच अलग होता।”

पंजाब के लिए शिखर धवन और भानुका राजपाक्षा ने तेजी से रन बटोरे और फिर अंत में ओडीन स्मिथ ने सिर्फ 8 गेंदों में 25 रन उड़ाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन सबसे महंगे भी साबित हुए और 4 ओवरों में 59 रन खर्च कर डाले।

ALSO READ: RCB vs PBKS : फाफ डु प्लेसिस की इस छोटी सी गलती की वजह से 205 रन बनाने के बाद भी RCB को करना पड़ा हार का सामना