Placeholder canvas

T20 World Cup 2024 के लिए तय हुई भारतीय टीम, आईपीएल के पहले 2 हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को जगह!

t20 world cup 2024 team india

T20 World Cup 2024: आईपीएल के 17वें सीजन को दो सप्ताह हो चुके हैं। इस बीच कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया है। इनमें कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। जिन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दो सप्ताह के प्रदर्शन के बाद आईये नजर डालते हैं टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम की। जो टी20 विश्व कप 2024 में नजर आ सकती है।

T20 World Cup 2024 के लिए टाॅप ऑर्डर

टूर्नामेंट के पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेगें। इसके बाद निश्चित हो गया है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

वहीं उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। उनके विकल्प के तौर पर शुभमन गिल को टीम में चुना जा सकता है। वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना भी निश्चित है।

T20 World Cup 2024 के लिए मिडिल ऑर्डर

मध्यक्रम के लिए कई खिलाड़ियों ने अपना दावा ठोका है। इनमें सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह का चुना जाना निश्चित है। वहीं विकेटकीपर के लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इनमें रिषभ पंत, संजू सैमसन, के एल राहुल और जितेश शर्मा का नाम शामिल हैं।

हालांकि शुरुआती दौर के प्रदर्शन के आधार पर टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत की जगह सुनिश्चित नजर आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई धुआंधार पारी खेली है।

T20 World Cup 2024 के लिए ऑलराउंडर

आलराउंडर के तौर पर टीम में तीन खिलाड़ी को चुना जा सकता है। इनमें हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का नाम सुनिश्चित है। लेकिन अब तक सीएसके के आलराउंडर शिवम दुबे ने बल्लेबाजी की है। उसको ध्यान में रखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वें भी भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए गेंदबाज

गेंदबाजी पर नजर डाले तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन भी किया है।

वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के लिए मोहम्मद सिराज और मयंक यादव अपना ठोक रहे हैं। टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। वहीं स्पिनर के तौर पर एक बार फिर टीम इंडिया कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ जा सकती है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल ,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमरा,मोहम्मद सिराज,मयंक यादव

ALSO READ: 6 6 6 6 6 4 4 4 6…भारत को मिला युवराज सिंह से भी विस्फोटक बल्लेबाज 5 गेंदों में ठोका 20 रन, अंतिम ओवर में सिर्फ 2 रनों से हारी पंजाब किंग्स

विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ा जोस बटलर का सैकड़ा, कप्तान फाफ डू प्लेसिस की इस गलती की वजह से 6 विकेट से हारी RCB

RCB VS RR IPL 2024 MATCH REPORT

RCB vs RR, IPL 2024: शानिवार को राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) का सामना घर में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengrs Bangalore) से हुआ। जहां आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतकीय पारी खेली और 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 183 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स (RR) की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler) ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना 6वां शतक पूरा किया और अपनी टीम को 6 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई। यह राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) की टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत रही।

Virat Kohli के 8वें शतक की बदौलत RCB ने बनाए 183 रन

मैच में मेजबान कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी (RCB) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी (RCB) की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस के रूप में गिरा, जो 33 गेदों पर 44 रनों की पारी खेली।

दूसरी ओर विराट कोहली एक छोर पर अंत तक खड़े रहे। उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर 113 रनों की पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया। इसी के साथ वो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरी ओर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अंत में आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए।

जोस बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी

जवाब में राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर ही रईस टाॅप्ली का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही राजस्थान राॅयल्स की टीम जीत लगभग सुनिश्चित हो गई। संजू सैमसन 42 गेदों पर 69 रन बनाए।

सैमसन के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग कुछ नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धुव्र जोरेल भी टीम के जीत के करीब जाकर 2 रन बनाकर टाॅप्ली का शिकार बने।

अंत में 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर अपना छठवां शतक पूरा किया और राजस्थान राॅयल्स को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह राजस्थान राॅयल्स की चौथी लगातार जीत रही।

ALSO READ: “निकालो इसे टीम से बाहर, इससे कुछ नहीं होगा……” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद भड़के फैंस, टीम से बाहर करने की उठी मांग

Orange Cap IPL 2024: ऑरेंज कैप पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा, रेस में दूर-दूर तक नहीं है कोई विदेशी बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2024

Orange Cap IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच इस सीजन का 16वां मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना डाले, वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 172 ओवर में मात्र 166 रन ही बना सकी. इसके साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट टेबल की नंबर 1 टीम बन गई है.

Orange Cap IPL 2024 की रेस में नहीं है केकेआर का कोई बल्लेबाज

केकेआर के बल्लेबाजों ने कल रात दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हालांकि इतने रन बनाने के बावजूद भी केकेआर का कोई भी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा सका है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के 2 बल्लेबाज ऋषभ पंत और डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप के टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.

ऋषभ पंत पिछले साल आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे, लेकिन डेढ़ साल बाद वापसी के साथ ही ऋषभ पंत ने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद उनके आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने की सम्भावना बढ़ गई है.

विराट कोहली के सिर पर है Orange Cap IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही आईपीएल 2024 में 8वें स्थान पर है, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने अब तक खेले गये 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं, जबकि उनसे नीचे दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं.

ऑरेंज कैप के टॉप-5 बल्लेबाज (Orange Cap IPL 2024)

  • विराट कोहली (RCB) – 4 मैचों में 203 रन
  • रियान पराग (RR) – 3 मैचों में 181 रन
  • हेनरिच क्‍लासेन (SRH) – 3 मैचों में 167 रन
  • ऋषभ पंत (DC) – 4 मैचों में 152 रन
  • डेविड वॉर्नर (DC) – 4 मैचों में 148 रन

ALSO READ: आईपीएल के 16 मैचों बाद प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ, इन 4 टीमों का आईपीएल से बाहर होना तय

RCB vs LSG: W,W,W.. चिन्नास्वामी में मयंक यादव के रफ़्तार का कोहराम, पूरन के 5 छक्के से मची सनसनी, RCB की 28 रन से शर्मनाक हार

RCB vs LSG

RCB vs LSG: IPL 2024 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला RCB के होमग्राउंड चिन्नस्वामी स्टेडियम में मुकाबला में खेला गया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) को जिम्मेदारी दी गयी. इस मैच लखनऊ के गेंदबाजो के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे घुटने टेक दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में RCB के तरफ से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया गया. और 28 रन से यह मुकाबला हार गयी.

डीकॉक और पूरन ने बल्ले से मचाया तबाही, 185 का दिया लक्ष्य

इस मैच में RCB के कप्तान फाफ ने टॉस जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त शुरुआत दी 5 छक्का और 8 चौका की मदद से 56 गेंद में 81 रन ठोका. वही उनका साथ देने आये कप्तान केएल राहुल ने 14 गेंद में 20 रन ही बना सके.

वही मार्कस स्टोयनिस ने 24 रन 15 गेंद में ठोके. लेकिन टीम अभी पर्याप्त स्कोर तक नहीं पहुंच पायी. जैसे ही निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने ताबड़ तोड़ 5 चक्का ठोका और 1 चौका. महज 21 गेंद में उन्होंने 40  रन बनाये. जिसके बाद लखनऊ को एक मजबूत लक्ष्य खड़ा कर के दिया.

मयंक यादव के कहर आगे ढेर हुई RCB, 26 रन से हुई हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को विराट कोहली ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की तो 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. मनिरमन सिद्धार्थ ने आउट कर दिया. इसके बाद यहाँ से RCB का कोई बल्लेबाज टीक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. रजत पाटीदार ने 21 रन का योगदान देकर मयंक यादव के गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद मयंक यादव के रफ़्तार का कहर टूटा और एक के बाद एक कर के तीन विकेट चटकाए. और RCB के हाथ से यहाँ से मैच फिसलने लगा. हालाँकि महिपाल लोमरोर ने कोशिश की 3 छक्का और 3 चौका की मदद से 13 गेंद में रन ठोके मगर आउट हुए. इसके बाद कोई कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 153 पर ऑल आउट हुई और 28 रन से शर्मनाक हार हुई.

ALSO READ:MS Dhoni ने इस वजह से आईपीएल से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी CSK की कप्तानी, रवि शास्त्री ने बताई अंदर की बात

KKR vs RCB, STATS: RCB के हार के बावजूद कोहली ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी, मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

virat kohLI RCB vs KKR

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भिडंत हुई. बता KKR की टीम में मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की वापसी हुई है. तो वही इस मुकाबला को एक गौतम गंभीर और विराट एक बार फिर आमने सामने हो रहे थे. KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता अपने गेंदबाजी के दम पर RCB को एक  बड़े स्कोर पर जाने से पहले रोक दिया.

विराट कोहली दमदार 83 रन की पारी की बदौलत RCB 182 रन बनाया. जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स KKR इस लक्ष्य को आसान सुनील नरेन ने आसान कर दिया . ओपनिंग के लिए आये सुनील नरेन ने 5 छक्का की मदद से 22 गेंद में 47 रन ठोक दिए जिसके बाद शुरू से ही कोलकाता अपने लक्ष्य की ओर आसानी से बढती नजर आ रही थी. वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन और श्रेयस ने 24 गेंद में 39 रन बनाया. जिसकी मदद से KKR ने 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बने. आइये जानते है आज के स्टेट्स और रिकार्ड्स के बारे में.

आज के मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली ने रचा इतिहास

1. 2016 के बाद से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की यह लगातार छठी जीत है। आरसीबी का 2008 और 2015 के बीच घरेलू मैदान पर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 4-2 जीत का रिकॉर्ड था।

2. केकेआर ने अब आरसीबी के खिलाफ अपने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, इस क्रम से पहले वे लगातार चार हार चुके थे।

3.आईपीएल में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच

109-सुरेश रैना

109-विराट कोहली

103 – कीरोन पोलार्ड

99 – रोहित शर्मा

97-रविन्द्र जड़ेजा

4.आईपीएल में सुनील नारायण बनाम आरसीबी

सराय: 11

रन: 279

औसत: 31

एसआर: 195.10

50 का दशक: 2

एचएस: 54

बनाम अन्य टीमें

सराय: 87

रन: 816

औसत: 11.83

एसआर: 151.67

50 का दशक: 2

एचएस: 75

5. आईपीएल में केकेआर के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर

105/0 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017

85/0 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

76/1 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2017

73/0 बनाम जीएल, राजकोट, 2017

6. 2022 के बाद से आईपीएल में केकेआर के लिए यह चौथा 50 से अधिक ओपनिंग स्टैंड है। इस अवधि में हर दूसरी टीम के पास पांच या अधिक हैं, आरसीबी 13 के साथ सबसे आगे है।

7.आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट का डबल

(2724,152)-रविन्द्र जड़ेजा

(2326, 100) – आंद्रे रसेल

(1560, 183) – ड्वेन ब्रावो

(1454, 113) – अक्षर पटेल

(1048,165)-सुनील नरेन

8. आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के

240 – विराट कोहली

239 – क्रिस गेल

238 – एबी डिविलियर्स

67 – ग्लेन मैक्सवेल

50 – फाफ डु प्लेसिस

ALSO READ:ASIA CUP 2024: बीच IPL में एशिया कप का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, इस दिन भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान टीमें, देखें शेड्यूल

KKR vs RCB: विराट कोहली के इस गलती की वजह से हारी RCB, KKR के सामने टेके घुटने, चोकर्स साबित हुई विराट की टीम

KKR vs RCB

KKR vs RCB: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में 7 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। केकेआर की इस जीत में सुनील नरेन (47 रन और 1 विकेट) ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ इस साल टूर्नामेंट में लगातार होम टीम के जीतने का सिलसिला भी थम गया। यह KKR  की RCB के खिलाफ बेंगलुरु में लगातार 6वीं जीत है। केकेआर की टीम लगातार 2016 से बेंगलुरु में जीत रही है।

RCB ने बनाया 182 रन, विराट कोहली की धीमी पारी हार की वजह

मैच में RCB ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली के साथ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 8 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसके बाद कोहली ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कैमरून ग्रीन को दो जीवनदान मिले। लेकिन वें 33 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने।

इसके बाद मैक्सवेल ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें अंत तक टिके रहे और 83 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। अंत में दिनेश कार्तिक ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत RCB की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

 नारायण ने खेली तूफानी पारी

जवाब में केकेआर की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में 87 रन जोड़ डाले। सुनील नारायण ने 22 गेदों पर 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उनके अलावा फिल साॅल्ट ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच केकेआर की झोली में डाल दिया। वेकेंटश अय्यर अपना आईपीएल का 8वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 रन के स्कोर पर यश दयाल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर 39 रन और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 183 के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।

ALSO READ:16 गेंद में अर्धशतक ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को चप्पल मारेंगे युवराज सिंह, इस गलती पर भड़के है सिक्सर किंग युवी

RCB vs PBKS, STATS: RCB की रोमांचक जीत के बाद आज के मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली- कार्तिक ने रचा इतिहास

GJiEzbpaQAEHyV1

IPL 2024 में होली के शाम में एक और रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिला. RCB और पंजाब के बीच बेंगलुरु में खेला गया यह मुकाबला में अंतिम ओवर तक रोमांचा बना रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 176 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में RCB के तरफ से विराट कोहली के तूफानी बल्लेबाजी की मदद से और दिनेश कार्तिक की दबाव वाली पारी में शानदार बल्लेबाजी से मैच में 6 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में विराट और दिनेश कार्तिक शानदार बल्लेबाजी देखने के साथ साथ कई रिकार्ड्स भी देखने को मिले . आइये देखे स्टेट्स …

RCB की जीत के बाद आज के मैच बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. 2019 से आईपीएल में दिनेश कार्तिक बनाम लेफ्ट आर्म फास्ट

रन: 309

गेंदें: 147

बर्खास्तगी: 6

औसत: 51.50

एसआर: 210.20

4एस/6एस: 31/19

2. आईपीएल में दिनेश कार्तिक बनाम सैम कुरेन

रन: 65

गेंदें: 25

बर्खास्तगी: 1

एसआर: 260

4एस/6एस: 8/3

3. 2022 के बाद से आईपीएल में डेथ ओवरों में सर्वाधिक रन (17-20)।

383 – शिम्रोन हेटमायर (एसआर: 197.42)

372 – दिनेश कार्तिक (एसआर: 203.27)

351 – रिंकू सिंह (एसआर: 195)

290 – टिम डेविड (207.14)

285 – डेविड मिलर (161.01)

4. आरसीबी का रन-चेज़

ओवर 1-4: 41/1 (आरआर: 10.25)

ओवर 5-8: 20/1 (आरआर: 5)

ओवर 9-12: 42/1 (आरआर: 10.5)

ओवर 13-15: 15/1 (आरआर: 5)

ओवर 16-19.2: 60/2 (आरआर: 13.86)

5. कोहली की पारी आगे बढ़ी

पहली 15 गेंदें: 33 रन (एसआर: 220)

अगली 29 गेंदें: 34 रन (एसआर: 117.24)

अंतिम 5 गेंदें: 10 रन और आउट (एसआर: 200)

6. पीबीकेएस की आज गेंदबाजी

रबाडा और बरार: 8 ओवर में 4/36 (ईआर: 4.5)

अन्य: 11.2 ओवर में 2/131 (ईआर: 11.56)

7. चिन्नास्वामी (आईपीएल) में किसी स्पिनर द्वारा सबसे किफायती 4 ओवर का स्पैल

4/9 – सैमुअल बद्री (आरसीबी) बनाम एमआई, 2017

2/13 – हरप्रीत बराड़ (पीबीकेएस) बनाम आरसीबी, 2024

1/13 – शाहबाज़ नदीम (डीसी) बनाम आरसीबी, 2017

1/14 – डेनियल विटोरी (आरसीबी) बनाम पीबीकेएस, 2011

8. फाफ डु प्लेसिस द्वारा पीबीकेएस के खिलाफ 16 पारियों में एकल अंक स्कोर दर्ज करने का यह दूसरा उदाहरण था; पिछला उदाहरण वानखेड़े में 2014 के क्वालीफायर 2 में आया था, जिसमें वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। 2019 और 2023 के बीच, उन्होंने उनके खिलाफ नौ पारियों में छह बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया।

9. अनुज रावत आरसीबी के लिए एक पारी में चार विकेट लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

10. आईपीएल में 20वें ओवर में शशांक सिंह बैटिंग कर रहे हैं

एसआरएच बनाम जीटी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022: लॉकी फर्ग्यूसन से 6, 6, 6

आज: अल्ज़ारी जोसेफ़ से 6, 0, 6, 4, 1, 1

कुल: 9 में से 36, एसआर: 400

11. पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय क्षेत्ररक्षक

173-विराट कोहली

172 – सुरेश रैना

167 – रोहित शर्मा

146-मनीष पांडे

136- सूर्यकुमार यादव

ALSO READ:Hardik Pandya: जीता हुआ मैच में हार के बाद तिलमिलाये कप्तान हार्दिक पांड्या, खुद को नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी

PB vs RCB: चिन्नस्वामी में कोहली का कोहराम, 18.5 करोड़ गेंदबाज को जमकर पिटा, फिर DK ने बचायी लाज 280 के स्ट्राइक से ठोक दिलाई जीत

RCB vs PK

PB vs RCB: IPL 2024 में सोमवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (PB vs RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. RCB के कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने टॉस जीत कर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया गया. पंजाब किंग्स के तरफ से 20 ओवर में 176 रन का सकोर खड़ा किया. जवाब में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

RCB के खिलाफ धवन की शनदार पारी, शशांक सिंह बने हीरो

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान ने अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन जॉनी बेयरस्टो कुछ खास शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंद में 45 रन बनाये. तो वही प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 25 रन बनकर आउट हुए . वही पंजाब किंग्स के तरफ कोई बहुत बड़ा रन नहीं खड़ा कर सके. अंतिम ओवर में सबसे अहम् पारी शशांक सिंह ने खेली. उन्होंने 8 गेंद में 21 रन ठोके. इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर किया.

गेंदबाजी की बात करे RCB के तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद मैक्सवेल ने भी 2 विकेट चटकाए.

विराट ने बल्ले से मचाया कोहराम, रोमांचक मोड़ DK ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछ करने उतरी RCB के तरफ से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पारी की शुरात की. डू प्लेसिस ने जहाँ जलसी विकेट गंवा दिए तो वही  विराट कोहली ने जमकर कहर मचाया. विराट RCB के तरफ से हाईएस्ट स्कोरर रहे. किंग कोहली ने 49 गेंद में 11 चौका 1 छक्का की मदद से तेज तरार 77 रन ठोक डाले.

उसके बाद RCB के तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. हार की ओर जा रही RCB को दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर सहारा दिया. और प्रेशर वाले इस मैच में 10 गेंद में 28 रन ठोके जहाँ उन्होंने 3 चौका 2 छक्का लगाया. 12 गेंद में 23 रन को बहुत ही आसानी से 4 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. पंजाब किंग्स के तरफ से हरप्रीत बरार और रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाए.

ALSO READ:Hardik Pandya: जीता हुआ मैच में हार के बाद तिलमिलाये कप्तान हार्दिक पांड्या, खुद को नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी

IPL 2024: विराट कोहली और धोनी में तकरार! फिर गले मिलने पर वायरल हुआ तस्वीर, देखें फैंस का रिएक्शन

virat dhoni

IPL 2024: काफी लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मैदान पर एक साथ लौटे। दोनों ही खिलाड़ियों को देखने स्टेडियम फैंस भारी संख्या में मैदान पहुंचे। इसके साथ ही दोनों ही खिलाड़ी और सोशल मीडिया ट्रेंड हुए। दोनों की टीमें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुई। इस मैच में कई ऐसे मोमेंट रहे। जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।

IPL 2024 में विराट बल्लेबाजी से पहले धोनी से मिले

मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली ओपनिंग करने आए। उन्होंने बल्लेबाजी में क्रीज लेने से पहले वें एम एस धोनी से गले मिले और कुछ बातचीत की। विराट कोहली का यह जेस्चर देखकर सभी खुश हुए। और IPL 2024 में दोनों का मिलन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

https://twitter.com/Ctrlmemes_/status/1771190678023819537?t=L5cfheilZ-WMwOY64ti2Xw&s=19

नन्हें बच्चे को लेकर पहुंचे स्टेडियम

चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाई वोल्टेज मैच को देखने के चेपाॅक स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे। इस बीच स्टेडियम में एक नन्हा फैन भी इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचा। इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुइ।

बता दें, इस मैच में फाफ की कप्तानी में CSK के हाथ जबरदस्त हार मिली. ऋतुराज गायकवाड डेब्यूटेंट कप्तान से हार मिली. इस हार के बाद RCB को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है.

ALSO READ:T20 WorldCup 2024 में विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है बीसीसीआई, रोहित शर्मा को नहीं है मंजूर

आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए विराट कोहली की टीम ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से जायेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

RCB CHANGE HIS NAME IPL 2024

आईपीएल के 17वें संस्करण (IPL 2024) को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। टूर्नामेंट के पहले सभी आईपीएल (IPL) टीमों में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने अपने नाम में थोड़ा बदलाव किया है। जिसके लिए फैंस काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

हाल ही में आरसीबी (RCB) की टीम का एक बड़ा आयोजन हुआ। जहां टीम के नाम में बदलाव किया गया है। आरसीबी के पहले भी टीम अपनी नामों में बदलाव कर चुकी है। लेकिन टीमो को इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ।

अब इस नाम से IPL खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

दरअसल आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी। तब शहर का नाम बैंगलोर हुआ करता था, जिसके कारण टीम का राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर था, लेकिन कुछ समय बाद शहर का नाम बेंगलुरू हो गया, जिसके बाद फैंस के बीच मांग उठने लगी कि टीम का नाम भी बदलना चाहिए। इसीलिए 16 साल टीम का नाम भी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलोर से राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दिया गया है।

यह नाम का बदलाव आरसीबी के अनबाॅक्स इवेंट में किया गया। जहां टीम की इस सीजन की नई जर्सी भी लांच की गई है। टीम इस बार ब्लू और रेड के काॅम्बिनेशन में खेलते हुए नजर आने वाली है। इसके अलावा टीम की ग्रीन जर्सी भी लांच की गई है। जिसमें रेड और ग्रीन का काॅम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

पहले भी बदल चूका है इन टीमों का नाम

आईपीएल में यह पहला मौका नहीं है, जब टीम ने अपने नाम में बदलाव किया है। इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, लेकिन सनराइजर्स ग्रुप के खरीदने के बाद टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था। वहीं कुछ समय बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम भी दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया।

सबसे आखिरी नाम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने बदला था। टीम ने अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया है। हालांकि इन सभी टीमों में केवल नाम बदलने के बाद केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही आईपीएल का खिताब जीत पाई है। बाकी अन्य टीमें खिताब जीत नहीं पाईं हैं।

ALSO READ: IPL 2024 शुरू होने से पहले SRH को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ शुरुआती 3 मैचों से बाहर, जानिए वजह