Placeholder canvas

आईपीएल के 16 मैचों बाद प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ, इन 4 टीमों का आईपीएल से बाहर होना तय

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात आईपीएल का 16वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट और सुनील नरेन मैदान पर उतरे. सुनील नरेन ने इस मैच में एकतरफा तरीके से दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से शिकस्त दी.

दिल्ली कैपिटल्स को इस हार से नुकसान तो हुआ ही लेकिन केकेआर ने इस मैच को बड़े अंतर से जीतने के बाद पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table में नंबर 1 की जगह पर अपना कब्जा जमा लिया है.

IPL 2024 Points Table में नंबर 1 पर पहुंची KKR

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सुनील नरेन और फिर अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत 272 रन बना डाले. इस मैच में सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 तो अंगक्रिश रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

इसके बाद आंद्रे रसेल की तूफानी पारी देखने को मिली, आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 215 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बना डाले. इसके बाद युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मात्र 8 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बना डाले.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 33 रनों पर ही गंवा दिया. दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने की कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टबस ने पूरी कोशिस की, लेकिन वो जीत दिलाने में असफल रहे.

ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 रन तो ट्रिस्टन स्टबस ने 32 गेंदों में 54 रन बना डाले. हालांकि उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का कोई दूसरा बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और पूरी टीम 17.3 ओवर में मात्र 166 रनों पर आलआउट हो गई. और दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों के विशाल अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2024 Points Table के टॉप 4 में हैं ये टीमें

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक 3-3 मैच खेल चुकी हैं और तीनो मैचों में जीत के साथ ही पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) के टॉप पर बनी हुई हैं, लेकिन रनरेट में कुछ अंतर की वजह से दोनों टीमों की रैंकिंग (IPL 2024 Points Table में थोड़ा अंतर है. केकेआर की टीम 2.518 के रनरेट के साथ नंबर 1 पर है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 1.249 के रनरेट के साथ नंबर 2 पर है.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 3 और लखनऊ सुपर जायंटस नंबर 4 (IPL 2024 Points Table पर हैं, दोनों ही टीमों के नाम 4-4 अंक हैं, लेकिन नेटरनरेट के आधार पर दोनों ही टीमों के रैंकिंग में 1 स्थान (IPL 2024 Points Table का अंतर है.

चेन्नई सुपर किंग्स 0.976 के रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं लखनऊ सुपर जायंटस 0.483 के नेटरनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम भी 3 मैचों में 4 अंक के साथ 5वें नंबर (IPL 2024 Points Table पर है, लेकिन उनका नेटरनरेट -0.738 है.

वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपने सभी मुकाबले गंवाने के बाद पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में सबसे नीचे बनी हुई है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 3 सालों से खराब ही रहा है. पिछले 2 सीजन में खराब प्रदर्शन की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया, लेकिन हार्दिक पंड्या का बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत, कोच राहुल द्रविड़ ने किया कन्फर्म