Placeholder canvas

Orange Cap IPL 2024: ऑरेंज कैप पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा, रेस में दूर-दूर तक नहीं है कोई विदेशी बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच इस सीजन का 16वां मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना डाले, वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 172 ओवर में मात्र 166 रन ही बना सकी. इसके साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट टेबल की नंबर 1 टीम बन गई है.

Orange Cap IPL 2024 की रेस में नहीं है केकेआर का कोई बल्लेबाज

केकेआर के बल्लेबाजों ने कल रात दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हालांकि इतने रन बनाने के बावजूद भी केकेआर का कोई भी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा सका है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के 2 बल्लेबाज ऋषभ पंत और डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप के टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.

ऋषभ पंत पिछले साल आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे, लेकिन डेढ़ साल बाद वापसी के साथ ही ऋषभ पंत ने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद उनके आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने की सम्भावना बढ़ गई है.

विराट कोहली के सिर पर है Orange Cap IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही आईपीएल 2024 में 8वें स्थान पर है, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने अब तक खेले गये 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं, जबकि उनसे नीचे दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं.

ऑरेंज कैप के टॉप-5 बल्लेबाज (Orange Cap IPL 2024)

  • विराट कोहली (RCB) – 4 मैचों में 203 रन
  • रियान पराग (RR) – 3 मैचों में 181 रन
  • हेनरिच क्‍लासेन (SRH) – 3 मैचों में 167 रन
  • ऋषभ पंत (DC) – 4 मैचों में 152 रन
  • डेविड वॉर्नर (DC) – 4 मैचों में 148 रन

ALSO READ: आईपीएल के 16 मैचों बाद प्लेऑफ का समीकरण हुआ साफ, इन 4 टीमों का आईपीएल से बाहर होना तय