virat kohLI RCB vs KKR

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भिडंत हुई. बता KKR की टीम में मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की वापसी हुई है. तो वही इस मुकाबला को एक गौतम गंभीर और विराट एक बार फिर आमने सामने हो रहे थे. KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता अपने गेंदबाजी के दम पर RCB को एक  बड़े स्कोर पर जाने से पहले रोक दिया.

विराट कोहली दमदार 83 रन की पारी की बदौलत RCB 182 रन बनाया. जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स KKR इस लक्ष्य को आसान सुनील नरेन ने आसान कर दिया . ओपनिंग के लिए आये सुनील नरेन ने 5 छक्का की मदद से 22 गेंद में 47 रन ठोक दिए जिसके बाद शुरू से ही कोलकाता अपने लक्ष्य की ओर आसानी से बढती नजर आ रही थी. वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन और श्रेयस ने 24 गेंद में 39 रन बनाया. जिसकी मदद से KKR ने 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बने. आइये जानते है आज के स्टेट्स और रिकार्ड्स के बारे में.

आज के मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली ने रचा इतिहास

1. 2016 के बाद से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की यह लगातार छठी जीत है। आरसीबी का 2008 और 2015 के बीच घरेलू मैदान पर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 4-2 जीत का रिकॉर्ड था।

2. केकेआर ने अब आरसीबी के खिलाफ अपने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, इस क्रम से पहले वे लगातार चार हार चुके थे।

3.आईपीएल में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच

109-सुरेश रैना

109-विराट कोहली

103 – कीरोन पोलार्ड

99 – रोहित शर्मा

97-रविन्द्र जड़ेजा

4.आईपीएल में सुनील नारायण बनाम आरसीबी

सराय: 11

रन: 279

औसत: 31

एसआर: 195.10

50 का दशक: 2

एचएस: 54

बनाम अन्य टीमें

सराय: 87

रन: 816

औसत: 11.83

एसआर: 151.67

50 का दशक: 2

एचएस: 75

5. आईपीएल में केकेआर के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर

105/0 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017

85/0 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

76/1 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2017

73/0 बनाम जीएल, राजकोट, 2017

6. 2022 के बाद से आईपीएल में केकेआर के लिए यह चौथा 50 से अधिक ओपनिंग स्टैंड है। इस अवधि में हर दूसरी टीम के पास पांच या अधिक हैं, आरसीबी 13 के साथ सबसे आगे है।

7.आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट का डबल

(2724,152)-रविन्द्र जड़ेजा

(2326, 100) – आंद्रे रसेल

(1560, 183) – ड्वेन ब्रावो

(1454, 113) – अक्षर पटेल

(1048,165)-सुनील नरेन

8. आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के

240 – विराट कोहली

239 – क्रिस गेल

238 – एबी डिविलियर्स

67 – ग्लेन मैक्सवेल

50 – फाफ डु प्लेसिस

ALSO READ:ASIA CUP 2024: बीच IPL में एशिया कप का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, इस दिन भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान टीमें, देखें शेड्यूल

Published on March 30, 2024 12:24 am