Placeholder canvas

IPL 2022 में हुई दुर्दशा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया सबक, अगले साल इन 3 खिलाड़ियों पर CSK लगाएगी दांव

CSK IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण में लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) का हाल इस सीजन काफी खराब रहा है। शुरुआती मैच में जीत के बाद टीम जीत के लिए कोशिश करती ही नजर आई है। जिसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स अगले साल और बेहतर टीम के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी। जिसके लिए अगले साल की टीम के लिए ऑक्शन में इन टीम खिलाड़ियों पर दांव लगाने की कोशिश करेगी। ताकि टीम एक बार फिर चैंपियन की तरह वापसी करके खिताब जीत सके। जानिए कौन है वो तीन खिलाड़ी…

मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc)

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) इस साल IPL का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अगले सीजन से लीग में होंगे, ऐसा उनका कहना था। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर और एडम मिल्ने भी टीम में नहीं थे। जिसका खामियाजा टीम को तीन मैच में जब खिलाड़ियों की जरूरत थी। तब उनकी गैरमौजूदगी में हार से चुकाना पड़ा था। जिसके बाद अब अगले साल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) को शामिल करके टीम को और मजबूत करना चाहेगा। अगर मिचेल स्टार्क टीम से जुड़ जाते है तब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

ALSO READ:T20 World Cup: मुंबई इंडियंस कोच महेला जयवर्धने का दावा, टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटेगा ये IPL का ये बॉलर

सैम करन ( Sam Curran)

सैम करन CSK

अंग्रेजी खिलाड़ी सैम करन ( Sam Curran) ने अपनी इंजरी के कारण IPL का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अगले सीजन वो लीग का हिस्सा जरूर रहेंगे। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स उनको टीम में शामिल करके टीम को मजबूत करना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का IPL 2022 में हार का एक बड़ा कारण टीम के गेंदबाज और आलराउंडर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाना भी हैं।

आईपीएल के इस सीजन में इंग्लैंड के गेंदबाज आलराउंडर सैम करन ने इंजुरी के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। वो लोवर इंजरी के कारण IPL 2022 नहीं खेल पाए थे। सैम करन इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। जिसके बाद फैंस उम्मीद करेगे कि अगले सीजन में भी खिलाड़ी सीएसके के लिए नजर आए।

 शेख रशीद ( Shaik Rasheed)

शेख रशीद

17 साल के युवा खिलाड़ी शेख रशीद ( Shaik Rasheed) भी टीम का हिस्सा दिखाई दे सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। जोकि टीम में फिट बैठ रहे है, लेकिन कुछ मैच में प्रदर्शन नहीं कर पा रहें हैं। जिसके बाद टीम युवा खिलाड़ियों में भी इनवेस्ट करना चाहेगी। जिसके बाद शेख रशीद ( Shaik Rasheed) को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मोटी रकम पाने के बाद से मैं उसके बारे में सोचने लगा था, तब विराट भाई और रोहित भाई ने की मदद’ -ईशान किशन

IPL 2022: ‘मोटी रकम पाने के बाद से मैं उसके बारे में सोचने लगा था, तब विराट भाई और रोहित भाई ने की मदद’ -ईशान किशन

ईशान किशन विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022 ) में विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन ( ISHAN KISHAN) 15.25 करोड़ की बड़ी कीमत में एक बार फिर मुंबई इंडियंस टींम का हिस्सा थे। लेकिन इस बोली के बाद खिलाड़ी के ऊपर बड़ी बोली का काफी दबाव था। जिसके बाद टींम के सीनियर खिलाड़ियों की राय ने ईशान किशन की मदद की थी।

ईशान किशन ने हाल में ही अपनी एक बातचीत में बताया कि जब वो मेगा ऑक्शन की बड़ी रकम की कीमत के दबाव में थे, जब सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ी को सलाह दी थी। जानिए कैसे कम हुआ था युवा खिलाड़ी ईशान किशन का दबाव…

जब ईशान किशन को मिला सीनियर खिलाड़ियों का साथ

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन ( ISHAN KISHAN) जब चेन्नई सुपर किंग्स के सात मैंच से पहले पूर्व संध्या को प्रेस कांफ्रेस के लिए आए, तब उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि खिलाड़ी के ऊपर बड़ी बोली का काफी दबाव था। जिसके बाद भारतीय टींम के उनके सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी सलाह से उनकी मदद की। जिसमें उन्होंने अपनी आईपीएल टींम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम लिया है।

ईशान किशन ( ISHAN KISHAN) ने कहा कि “बड़ी कीमत पर खरीदें जानें के बाद कुछ दिन दबाव रहता है, इस बात का अहसास होता है। लेकिन इसके साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को अपनी समस्या बताने का फायदा भी मिलता है। कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित भाई, विराट भाई और हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि मुझे मोटा कींमत के विषय में नहीं सोचना चाहिए। अगर कोई विश्सास कर रहा है, तब जाकर उन्होनें इतनी बोली लगाई है”।

ALSO READ:T20 World Cup: मुंबई इंडियंस कोच महेला जयवर्धने का दावा, टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटेगा ये IPL का ये बॉलर

ईशान किशन ने कहा बात करने से मदद मिली

ईशान किशन

अपनी बातचीत में आगे  ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों से बात करने में मदद मिलती है। वो इस दौर से पहले गुजर चुकें हैं। जिसके बाद वो इस बारे में अपना अनुभव साझा कर सकते हैं। ईशान किशन ने कहा कि, “मोटी कीमत के बारे में सोचने की बजाए मुझे अपने खेल को सुधारने के विषय में सोचना चाहिए। सीनियर से बात करने के बाद मुझे मदद मिली, क्योंकि वो इस दौर से गुजर चुकें हैं। कप्तान और कोच ने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के विषय में कहा है। टींम में सभी की अपनी अलग भूमिका है। जिसमें मेरा रोल एक अच्छी शुरुआत देना है। अगर मैं क्रीज पर टिका हुआ हुं, तो मुझे 30 या 40 रन पर आइट होने से बतना चाहिए”।

ALSO READ:IPL 2022 : रविंद्र जडेजा और CSK के बीच विवाद पर चेन्नई के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया- टीम से बाहर होने की वजह

CSK vs MI TOSS: टीम के लिए बोझ बन चुके इस खिलाड़ी को रोहित ने किया बाहर, इस खिलाड़ी का कराया अचानक डेब्यू, दहशत में धोनी

MI VS CSK

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 59वा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस ( MI) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान आमने सामने आए। मुंबई इंडियंस ( MI) के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमे टॉस का सिक्का उछला और रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा. उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई इंडियंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स का डेब्यू हुआ. वही पोलार्ड को बाहर किया गया. मुंबई ने 2 बड़े बदलाव किये है.

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस की भूमिका?

मुंबई का स्टेडियम टॉस के महत्व के लिए जाना जाता है। आईपीएल के हाल में हुए कुछ मैच से पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और बाद में बल्लेबाजी टीम के लिए जी लेकर आती थी। लेकिन पिछले कुछ मैच में रिकॉर्ड का उलट भी हुआ है। मैदान पर ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी अच्छी रहती है।

मुंबई इंडियंस बिगड़ेगी खेल

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए पहले चरण के मैच में बेहद रोमांचक अंदाज में मैच खत्म हुआ था। मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत के पास आकर वो मैच हारा था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी। वहीं मुंबई इंडियंस अपना पिछला मैच हारकर ये मैच खिलने जा रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स जारी रखेगी जीत की राह?

DC vs CSK: 'चेन्नई ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, धोनी नहीं यह खिलाड़ी है चेन्नई के जीत का असली हीरो, 91 रन से धमाकेदार जीत

मुंबई इंडियंस के साथ पहले चरण के मैच के महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नही थे। लेकिन उन्होंने अंत में अच्छी पारी खेलकर मैच जिताया था। अब चेन्नई माही की कप्तानी में इस मैच को जितना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Playing 11)

ऋतुराज गायकवाड़, डेव्हन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम् दुबे , महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान & विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, मोईन अली, महेश दीक्षाना और मुकेश चौधरी

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11)

रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), कुमार कार्तिके , रमनदीप , तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन,ट्रिस्टन स्टब्स , डेनियल सैम, टीम डेविड, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ:T20 World Cup: मुंबई इंडियंस कोच महेला जयवर्धने का दावा, टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटेगा ये IPL का ये बॉलर

IPL 2022 : स्टंप पर गेंद भी लगी गिल्ली भी उड़ी फिर भी नॉट आउट रहे डेविड वार्नर, युजवेंद्र चहल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

IPL 2022 : स्टंप पर गेंद भी लगी गिल्ली भी उड़ी फिर भी नॉट आउट रहे डेविड वार्नर, युजवेंद्र चहल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीती रात राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैंच खेला गया। इस मैंच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए, 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने जीच दर्ज करके प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीद को बनाए रखा है।

मैंच में दिल्ली की तरफ से ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बीच 144 रन की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली है। इस साझेदारी से ही टींम ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन मैंच में हैरतअंग्रेज किस्सा भी देखने को मिला है। जिसमें डेविड वार्नर आउट होने के बाद भी नॉटआउट रहे…..

किस्मत ने बचाया डेविड वार्नर को

डेविड वार्नर मिचेल मार्श
डेविड वार्नर मिचेल मार्श

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैंच में डेविड वार्नर ( Da vid Warner) और युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) के बीच बैटिंग और ब़ॉलिंग में एक दूसरे के बीच टक्कर में किस्मत ने डेविड वार्नर का साथ दिया है। जिसमें उनका विकेट गिरते गिरते बच गया, फैंस और खिलाडियों के बीच इसको लेकर हैरानी सभी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।

दरअसल, पारी के 9वें ओवर में जब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) गेंदबाजी के लिए मौजूद हुए, तब गेंदबाज युजवेंद्र चहल और दिल्ली की तरफ से दिलेर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर ( David Warner) के बीच एक टक्कर देखने को मिली। 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद बल्लेबाज डेविड वार्नर के स्टंप पर जा लगी। लेकिन कहते हैं ना किस्मत भी बलवान का साथ देती है। तो स्टंप पर लगी गेंद से बेल्स कुछ ऊपर ऊठी और वापस अपनी जगह वापस रह गई। जिसके बाद डेविड वार्नर की विकेट जोकि गिरता दिखाई दे रहा था, वो बच गया। जिसके बाद मैदान पर खिलाड़ी से लेकर दर्शक सभी काफी हैरान नजर आए।

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट बदला पर्पल कैप का समीकरण, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ी का जलवा

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/patidarfan/status/1524449998242390016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1524449998242390016%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fdavid-warner-given-not-out-after-bwing-clean-bold-know-which-rule-saved-him

राजस्थान रॉयल्स ने जाहिर की हैरानी

राजस्थान रॉयल्स की टींम दिल्ली के खिलाफ इस मैंच को 8 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हार गई। दिल्ली की इस जीत की सहारा  डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की बल्लेबाजी को जाता है। लेकिन डेविड वार्नर के विकेट पर राजस्थान रॉयल्स की फ्रैचाइजी हक्की बक्की रह गई, जिसके बाद फ्रैंचाइजी की तरफ से रिएक्शन में सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का मैंच में रिएक्शन या फोकस कैसा रहा, इस पर एक पोस्ट किया है। इन दिनों सोशल मीडिया के दौर में इस तरह के पोस्ट अब एक नार्मल बात है। डेविड वार्नर ( David Warner) मैंच में अपने अर्ध्दशतक के साथ नाबाद लौटे हैं।

ALSO READ:IPL 2022 : रविंद्र जडेजा और CSK के बीच विवाद पर चेन्नई के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया- टीम से बाहर होने की वजह

IPL ORANGE CAP: डेविड वार्नर की ताबड़-तोड़ पारी के बाद ऑरेंज कैप में मारी जबरदस्त छलांग, जोस बटलर के लिए बने मुसीबत

IPL 2022 ORANGE CAP

MATCH 58th: Orange Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022)  में बीती राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैंच खेला गया। इस मैंच में दिल्ली ने राजस्थान से पिछली मैंच में हार का हिसाब चुकता करते हुए 8 विकेट से 11 गेंद पहले जीत दर्ज की है। मैंच में दिल्ली केपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की निर्णय किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स टींम में रविचंद्रन अश्रिन के अर्ध्दशतक के साथ 160 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स के दोनों ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी से आसानी से जीत हासिल कर ली।

इस जीत के बाद ऑरेंज कैप की रेस में एक बड़ा बदलाव हुआ है। डेविड वार्नर ( David Warner) फॉफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़कर केएल राहुल और जॉस बटलर को टक्कर देने पहुंच गए हैं।

डेविड वार्नर के नाबाद अर्धशतक ने की ऑरेंज कैप की रेस में टक्कर

डेविड वार्नर मिचेल मार्श
डेविड वार्नर मिचेल मार्श

आईपीएल के 58वें मैंच में 161 रन की पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने दिल्ली की दिलेरी दिखाई। दोनों अकेले ही जीत की राह की तलाश में निकल गए। इस दौरान डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बीच 144 रन की साझेदारी हुई है। इस साझेदारी में मिचेल मार्श ने  62 गेंदों में 143 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। वहीं डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 162 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहें हैं। जिसके बाद डेविड वार्नर ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस से आगे निकल गए हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

ऑरेंज  कैप
ऑरेंज कैप

डेविड वार्नर की इस 52 रन की साझेदारी के बाद डेविड वार्नर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वार्नर नें कुल खेले 10 मैंच में 61 की एवरेज के साथ 427 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 12 मैंच में 35.36 की एवरेज के साथ 12 मैंच में 389 रन बनाए हैं। तो टॉप 5 में पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अभी तक 12 मैंच में 34 की एवरेज के साथ 384 रन बनाए हैं।

बटलर और केएल राहुल के पास है एक और दो नंबर की पोजिशन

जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॉस बटलर जोकि दिल्ली के खिलाफ मैंच में कुछ ज्यादद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। फिर भी सीजन में लगाए अपने तीन शतक के चलते नंबर एक की पोजिशन पर है। जॉस बटलर ने 12 मैंच में 56 की एवरेज के साथ 625 रन बनाए हैं। जिसके बाद केएस राहुल ने दो शतक बनाने के साथ ही 12 मैंच में 45 की एवरेज के साथ 459 रन बनाकर दूसरी पोजिशन प्राप्त कर रखी है।

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से मिरी हार पर बौखलाए संजू सैमसन, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, हेटमायर की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

IPL 2022 PURPLE CAP: हसरंगा ने बढ़ाया युजवेंद्र चहल की मुश्किलें मात्र एक कदम दूर, पर्पल कैप में भारत को टक्कर दे रहें विदेशी

PURPLE CAP

DC VS RR, MATCH 58th: Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैंच खेला गया। इस मैंच में दिल्ली ने राजस्थान से पिछली मैंच में हार का हिसाब चुकता करते हुए 8 विकेट से 11 गेंद पहले जीत दर्ज की है। मैंच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की निर्णय किया।

राजस्थान रॉयल्स ( RR) टींम में रविचंद्रन अश्रिन के अर्ध्दशतक के साथ 160 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स के दोनों ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी से आसानी से जीत हासिल कर ली। राजस्थान रॉयल्स भले ही मैंच हार गई लेकिन प्लेऑफ में पहुंच सकती है, दिल्ली के साथ इस मैंच में युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने पर्पल कैप पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है।

पर्पल कैप के संघर्ष के बीच चहल ने मजबूत की अपनी पोजिशन

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैंच में मुकाबला दूसरी पारी में पूरे समय दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के पक्ष में ही रहा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) मे दिल्ली के दिलेर खिलाड़ी  मिचेल मार्श को 89 के स्कोर पर आइट किया। मैंच में सबसे मंहगें गेंदबाज साबित हुए लेकिन एक विकेट लेने के साथ उन्होंने पर्पल कैप की अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर लिया है। युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 10.75 की इकोनॉमी से 43 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके बाद पर्पल कैप में 12 मैंच में 7.54 की इकोनामी के साथ वो 23 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं।

ALSO READ:IPL 2022: बल्ले और गेंद से खेला करिश्माई पारी, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए मिचेल मार्श ने बताया- ‘मैं इसे पर्थ का पिच समझ रहा था’

कुलदीप यादव भी हैं रेस में

कुलदीप यादव IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के खिलाफ मैंच में कुलदीप यादव ने भले ही कोई विकेट नहीं लिया है, लेकिन पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं। कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है, तो  वहीं वानिंदु हसारंगा 21 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों की जलवा

पर्पल कैप लिस्ट

 

इस साल आईपीएल 2022 की पर्पल कैप की रेस में भारतीय गेंदबाजों ने विदेशी दिग्गज गेंदबाजों से आगे लिस्ट में नाम लिखा रखा है। एक पर युजवेंद्र चहल  ( Yuzvendra Chahal), दूसरे पर श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसारंगा और तीसरे स्थान पर कुलदीप यादव हैं। टॉप 10 खिलाडियों में 6 भारतीय गेंदबाज हैं। टी नटराजन ( 17 विकेट) 5वें स्थान पर हैं। खलील अहमद ( 16 विकेट) के साथ 6वें, मोहम्मद शमी ( 16 विकेट) के 7वें और आवेश खान ( 16 विकेट) के साथ 8वें स्थान पर हैं।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै बिलकुल असहाय महसूस कर रहा था, इस क्रिकेट ने मुझे करियर सब कुछ दिखा दिया’, कोहली का छलका दर्द

IPL 2022 : रविंद्र जडेजा और CSK के बीच विवाद पर चेन्नई के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया- टीम से बाहर होने की वजह

महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) से रविंद्र जडेजा बाकी के सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के इस 15वें संस्करण की शुरुआत सौराष्ट्र के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) के लिए अच्छी खबर और बड़ी जिम्मेदारी के साथ समाने आई। लेकिन आईपीएल खत्म होते होते ये सीजन खिलाड़ी के लिए किसी बहुत बुरे सपने की तरह बन गया है।

वो कहते हैं ना उत्तरदायित्व कर्तव्य ओ साथ लेकर आता है। चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) जैसी टीम के कप्तान के तौर पर शुरू हुआ उनका सफर IPL से लीग खतम होने से पहले बाहर होने पर खतम हुआ है। रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

रविंद्र जडेजा हुए सीजन से रूल आउट

रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा कप्तानी छोड़ने के बाद भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि ऑल राउंडर खिलाड़ी ने हाल में भारतीय टीम में इंजरी के बाद ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ वापसी की थी। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के मैच में फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी को चोट लग गई थी। जिसके बाद वो उस मैच के बाद वाले मैच दिल्ली कैपिटल्स के मैच से बाहर हो गए थे। साथ ही अब चेन्नई सुपर किंग्स के ऐलान के साथ ही वो बाकी बचे हुए सीजन से भी बाहर हो गए हैं। बता दें, रविंद्र जडेजा को इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बनाने के इरादे से सबसे बड़ी रकम के साथ टीम में रिटेन किया गया था।

CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन का बयान

रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से बातचीत में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बीच कोई विवाद नहीं है, इस तरह बातचीत की हैं। खिलाड़ी की मांशपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें बचे हुए सीजन में रेस्ट दे दिया गया है वो अपने घर भी जा चुके हैं इस बताया है। सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि ” उनकी ( रविंद्र जडेजा) पसली में चोट लगी है। डाॅक्टरों की उनके लिए ये सलाह है कि ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। इसलिए फ्रेंचाइजी ने फैसला किया है कि उन्हें आईपीएल छोड़ देना चाहिए”।

ALSO READ:CSK VS RCB : धोनी का कैच पकड़ते विराट कोहली ने दिया गाली, फैंस ने लगायी क्लास कहा- ये देशद्रोही, देखें वीडियो

पोस्ट में लिखा जादूगर जल्दी रिकवर हो

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई के बाकी के मैच में नहीं होंगे। जिसमें फ्रेंचाइजी ने रविंद्र जडेजा की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन लिखा कि “चोट की वजह से रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 के बाकी के मैच से बाहर हो गए हैं। हम अपने जादूगर खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं”।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी पसली में चोट लगी थी। 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में डीप से दौड़ते हुए कैच लेने की कोशिश में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी चोट के चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आराम दिया गया। जिसके बाद अब खिलाड़ी के स्वास्थ्य के चलते उन्हें लीग के बचे मैच से आराम दिया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै बिलकुल असहाय महसूस कर रहा था, इस क्रिकेट ने मुझे करियर सब कुछ दिखा दिया’, कोहली का छलका दर्द

IPL 2022 : ‘जो रैना के साथ हुआ वो जडेजा के साथ नहीं होने देंगे’ जडेजा का CSK से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भारत के उपकप्तान बनते रविंद्र जडेजा ने दिखाया तेवर, CSK से तोड़ेंगे नाता! अब उठाया यह बड़ा कदम

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण की शुरुआत सौराष्ट्र के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) के लिए अच्छी खबर और बड़ी जिम्मेदारी के साथ समाने आई। लेकिन आईपीएल खत्म होते होते ये सीजन खिलाड़ी के लिए किसी बहुत बुरे सपने की तरह बन गया है। वो कहते हैं ना उत्तरदायित्व कर्तव्य ओ साथ लेकर आता है। चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) जैसी टीम के कप्तान के तौर पर शुरू हुआ उनका सफर IPL से बाहर और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप पर अनफॉलो के साथ हुआ है।

सोशल मीडिया पर जडेजा को अनफॉलो करने का हल्ला

जडेजा csk विवाद
जडेजा csk विवाद

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिल्ली के साथ मैच में रविंद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में ना होने के बाद चेन्नई के फैंस और नेटीजेंस का सारा ध्यान रविंद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच संबंध पर था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खिलाड़ी के पर्सनल अकाउंट को फॉलो नहीं किया जाना देखते ही देखते चर्चा में आ गया। जिसके बाद ये सुर्खियों के साथ साथ बातचीत का कारण भी बन गया , इस खबर के चंद घंटो बाद सोशल मीडिया पर बातें चलने लगी कि सीएसके और रविंद्र जडेजा के बीच तकरार हुई है।। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ की इस पर सफाई भी देनी पड़ी।

भड़के फैन्स ने कहा जडेजा के साथ SRH और डेविड वार्नर वाला हाल

RAVINDRA JADEJA vs CSK

जडेजा की पहले कैप्टेंसी गयी फिर टीम से बाहर हुए और अब पूरे सीजन से भी बाहर हो गए जिसके बाद फैन्स ने CSK मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है वही फैंस ने धोनी को भी नहीं बक्शा है जहाँ सुरेश रैना के न खरीदने के बाद खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा था वही अब जडेजा के वजह से भी खूब आलोचना हो रही है.

वही जडेजा के साथ CSK वही कर रही है जो डेविड वार्नर के साथ SRH ने किया था मैनेजमेंट ने खूब खरी खोटी सुनाई आइये देखते है सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन ..

https://twitter.com/007akshaypatil/status/1524466077828534272

https://twitter.com/satyamarriwada/status/1524449070072311808

चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए जडेजा

सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि ‘‘रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अगले मैचों में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी पसली में चोट है और वो अब घर लौट चुके हैं।” जबकि कुछ मीडिया वेबसाइट का दावा है कि खिलाड़ी को बाहर किया गया है। फ्रेंचाइजी और रविंद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, ऐसा बताया है।

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

IPL 2022 Point Table Update: 58वां मैच के बाद प्लेऑफ के लिए मिली 4 टीमें, इन टीमों का सफ़र हुआ ख़त्म

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) का 58वा मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने राजस्थान रॉयल्स ( RR) के ऊपर 8 विकेट से जीत हासिल की है। जिसके बाद अब आईपीएल प्वाइंट टेबल में टीम के प्लेऑफ के समीकरण बदल गए हैं। ये कुछ टीम के पक्ष में तो कुछ के विपक्ष में जाएगा। जानिए क्या है प्वाइंट टेबल का हाल…

राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद ये है समीकरण

चेतन सकारिया
चेतन सकारिया

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। लेकिन दोनों टीम को पोजिशन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। जिसके बाद भी टीम के लिए जीत और हार के समीकरण बदल गए हैं। आईपीएल में लीग मैच की उल्टी गिनती चल रही है। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) की टीम 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर हैं। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स हार के बाद 12 मैच सात जीत के साथ 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

ALSO READ:RR vs DC : शिमरोन हेटमायर की जगह संजू सैमसन इस धाकड़ ऑलराउंडर को प्लेइंग XI में देंगे मौका, टी20 वर्ल्ड कप किया था शानदार प्रदर्शन

ये है टॉप 4 की टीमें

IPL 2022 POINT TABLE 12 MAY
IPL 2022 POINT TABLE 12 MAY

आईपीएल प्वाइंट टेबल ( IPL 2022 Point Table) की पोजिशन में इस मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैच में 9 जीत के 18 अंक के साथ नंबर वन पर है और साथ ही क्वालीफाई भी कर चुकी है। तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 12 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ तीसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 12 मैच में सात जीत के 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ पांचवे, सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ छ्टे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 11 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ नौवे स्थान पर हैं।

ये टीमें है प्ले ऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स लीग के प्ले ऑफ से बाहर है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ सातवे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 मैच में चार जीत के 8 अंक के साथ 9वें और मुंबई इंडियंस 11 मैच में दो जीत के 4 अंक के साथ 19वे स्थान पर हैं। ये तीन टीम प्ले ऑफ से बाहर है, लेकिन अपने बचे मैच से दूसरी टीम का खेल बिगड़ सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2022 DC vs RR: अकेले इस खिलाड़ी से हारी पूरी राजस्थान टीम, बल्ले से मचाया ग़दर तो गेंद ढाया कहर, 8 विकेट से हासिल की बड़ी जीत

IPL 2022 : 16 करोड़ के खिलाड़ी पर गिरी गाज, रविंद्र जडेजा पर CSK ने लिया ये बड़ा स्टेप, जडेजा और CSK के बिच नहीं चल रहा सब कुछ ठीक?

RAVINDRA JADEJA vs CSK

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स और रविंद्र जडेजा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं। इस पर चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) की फॉलोइंग लिस्ट से भी उनके कप्तानी के लिए पसंद किए गए उनके खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) का नाम गायब है। ऐसे में फैंस के मन में साफ तौर पर सवाल उठ रहा है कि ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं? आखिर फ्रेंचाइजी में ऐसा क्या बदलाव हुआ है जो टीम के इतने पुराने खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ अब तालमेल नहीं बिठा पा रहें हैं? जानिए क्या है पूरी बात…

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रविंद्र जडेजा को Unfollow?

रविन्द्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के चार खिताब अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी को एक टीम ना कहकर सीएसके के फैंस इसे परिवार कहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स भले ही दक्षिण भारत की टीम हो लेकिन पूरा भारत और इंटरनेशनल लेवल पर टीम को फॉलोइंग सबसे ज्यादा मानी जाती है। टीम के खिलाड़ी एक परिवार की तरह नजर आते है। जिसका रिजल्ट टीम को मैदान पर मिलता है। लेकिन पिछले दिनों फ्रेंचाइजी से फैंस कुछ नाराज हुए। कारण था सुरेश रैना का फ्रेंचाइजी के द्वारा ना लिया जाना। आईपीएल की शुरुआत में इसका काफी विरोध हुआ था।

अब रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) का नाम चेन्नई सुपर जायंट्स टीम की फॉलोइंग लिस्ट में ना होना फैंस के लिए सोशल मीडिया पर बातचीत का कारण बन गया है। आरसीबी के साथ मैच में मांशपेशियों में तनाव की शिकायत होने के बाद वो दिल्ली के मैच में भी बाहर थे। जिसके बाद फैंस का मानना है कि फ्रेंचाइजी और रविंद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

CSK 2012 के साथी के साथ कहीं वार्नर की कहानी तो नहीं रही दोहरा

डेविड वॉर्नर

रविंद्र जडेजा ने भले ही राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत की हो और शेन वार्न की कप्तानी में पहला खिताब जीता है। लेकिन उन्हें चेन्नई के बेहतरीन ऑल राउंडर के तौर पर ही जाना जाता है। 2012 में ऑक्शन में वो टीम से जुड़े थे। जब टीम पर 2  साल का बैन लगा उसके बाद भी वो वापस अपनी येलो जर्सी में लौट आए। लेकिन इस साल रविंद्र जडेजा के साथ जो हुआ वो पिछले साल डेविड वार्नर की कहानी से बिलकुल मिलता है। कप्तानी से हटाने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर और फिर दूसरी टीम में, लेकिन सीएसके के फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं करते हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap : शुभमन गिल ने ताबड़-तोड़ पारी के बाद ऑरेंज कैप में लगायी लंबी छलांग, दिलचस्प हुआ कैप की लड़ाई