इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण की शुरुआत सौराष्ट्र के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) के लिए अच्छी खबर और बड़ी जिम्मेदारी के साथ समाने आई। लेकिन आईपीएल खत्म होते होते ये सीजन खिलाड़ी के लिए किसी बहुत बुरे सपने की तरह बन गया है। वो कहते हैं ना उत्तरदायित्व कर्तव्य ओ साथ लेकर आता है। चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) जैसी टीम के कप्तान के तौर पर शुरू हुआ उनका सफर IPL से बाहर और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप पर अनफॉलो के साथ हुआ है।
सोशल मीडिया पर जडेजा को अनफॉलो करने का हल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिल्ली के साथ मैच में रविंद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में ना होने के बाद चेन्नई के फैंस और नेटीजेंस का सारा ध्यान रविंद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच संबंध पर था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खिलाड़ी के पर्सनल अकाउंट को फॉलो नहीं किया जाना देखते ही देखते चर्चा में आ गया। जिसके बाद ये सुर्खियों के साथ साथ बातचीत का कारण भी बन गया , इस खबर के चंद घंटो बाद सोशल मीडिया पर बातें चलने लगी कि सीएसके और रविंद्र जडेजा के बीच तकरार हुई है।। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ की इस पर सफाई भी देनी पड़ी।
भड़के फैन्स ने कहा जडेजा के साथ SRH और डेविड वार्नर वाला हाल
जडेजा की पहले कैप्टेंसी गयी फिर टीम से बाहर हुए और अब पूरे सीजन से भी बाहर हो गए जिसके बाद फैन्स ने CSK मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है वही फैंस ने धोनी को भी नहीं बक्शा है जहाँ सुरेश रैना के न खरीदने के बाद खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा था वही अब जडेजा के वजह से भी खूब आलोचना हो रही है.
वही जडेजा के साथ CSK वही कर रही है जो डेविड वार्नर के साथ SRH ने किया था मैनेजमेंट ने खूब खरी खोटी सुनाई आइये देखते है सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन ..
Just like what Srh management has done with davey, Csk has also sacked jadeja from the team.
First removed them from captaincy, then removed from playing XI, then removed from the team.
Unreal hate for this legends 🙁#DavidWarner #RavindraJadeja #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/wjMDTGKgLU
— Mufaddal Vohra (@Mufadda1_vohra) May 11, 2022
First they kick #SureshRaina
Then they snatched #RavindraJadeja captaincy
Then they unfollowed jadeja !
And now they've Ruled Jadeja out of #IPL2022 saying he's injured !
Pathetic management of #CSK !
Iska credit bhi #Dhoni ko denge kya ?— Akshay Patil (@007akshaypatil) May 11, 2022
#RavindraJadeja
Pls 🙏 give him a chance 🙂,why @ChennaiIPL u unfollowed @imjadeja @ChennaiIPL #followjaddu pic.twitter.com/0kDeW7Hhty— Mahi Fan 07 (@MahiFan07MS) May 11, 2022
#RavindraJadeja
Did he return the captaincy to dhoni on his own will??…Is the rib injury a real reason for his walking off???…some questions were left unanswered pic.twitter.com/m46GjvyDuB— Johnny Mysterion (@DyingDynamite) May 12, 2022
Last time David Warner form srh. Before Maxwell in punjab. Now this year jaddu. Very year punched 🤛🤜#RavindraJadeja#DavidWarner
— Satya Marriwada (@satyamarriwada) May 11, 2022
Sir Jadeja ⤵️
Form 👌 Captaincy🤴 Leave Captaincy ❌ Drop from the team ✅
And now jadeja and franchise they both unfollowed each other on social media 🤔How quick time changes 🤐👍#CSK #RavindraJadeja #IPL2022
— SP SINGH (@spsingh225) May 11, 2022
Sehwag, yuvraj, gambhir, Harbhajan and Dhoni.. All are of same age. Yet dhoni is still playing while other's career ended 4-5 years back ,,
Raina is thrown out of CSK at age of 35 while Dhoni is 41.
Double standards???— Arjun Singh (@ArjunSingh098) May 12, 2022
Jadeja is going Raina’s way #CSK #IPL2022
— Gaurav Upadhyay (@gbupadhyay) May 12, 2022
चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए जडेजा
सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि ‘‘रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अगले मैचों में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी पसली में चोट है और वो अब घर लौट चुके हैं।” जबकि कुछ मीडिया वेबसाइट का दावा है कि खिलाड़ी को बाहर किया गया है। फ्रेंचाइजी और रविंद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, ऐसा बताया है।
ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर