Placeholder canvas

IND vs AFG: “ये अश्विन का फैसला….” रोहित के फैसले से राहुल द्रविड़ भी हैरान, मैच के बाद हिटमैन के फैसले पर कही ये बड़ी बात

RAHUL DRAVID STATEMENT

IND vs AFG: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट? बैंगलोर में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) पवेलियन लौटे तो सभी के जेहन में यही सवाल था. असल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबरदस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया.

भारत (Team India) को पहले सुपर ओवर में जीतने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिये थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में उनका सबसे बेहतर खिलाड़ी हिस्सा ले और इसी वजह से उन्होंने अपने को रिटायर्ड हर्ट करके रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मैदान पर बुलाया, लेकिन रिंकू सिंह भी सिर्फ 1 रन ही ले सके, क्योंकि गेंद विकेटकीपर के हाथ में थी और 2 रन लेना मुश्किल था.

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के कोच ने कही ये बड़ी बात

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि

‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ (रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए या आउट). क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं. हम नये नियम बनाते रहते हैं और उन्हें परखते रहते हैं. हमें नियम नहीं बताया गया था. भविष्य में इस तरह की चीजों की सूचना लिखित में दी जानी चाहिए. वैसे हमने अच्छा खेला और मुझे नहीं लगता कि चर्चा नियमों पर होनी चाहिए.’

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के फैसले की तुलना आर अश्विन से की है. अश्विन राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 मैच के दौरान इसी तरह की टेक्निक अपनाई थी.

मैच के बाद द्रविड़ ने बॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा-

“यह ऐश (अश्विन) के लेवल की सोच थी. खुद को बाहर भेजने का फैसला करना ऐश स्तर की सोच थी.”

ALSO READ: Ravi Bishnoi ने हाई वोल्टेज मैच को सिर्फ 2 गेंद में कैसे किया खत्म, बताया मास्टर प्लान

Ravi Bishnoi ने हाई वोल्टेज मैच को सिर्फ 2 गेंद में कैसे किया खत्म, बताया मास्टर प्लान

RAVI BISHNOI POST MATCH IND VS AUS

Ravi Bishnoi: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में कल रात खेला गया. ये मैच अब तक खेले गये सभी मैचों से रोमांचक था, क्योंकि इस मैच में 2 सुपर ओवर देखने को मिले. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 212 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) को 213 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन ही बनाया और मैच टाई रहा.

इसके बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमे अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी सिर्फ 16 रन ही बना सकी, इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमे भारतीय टीम (Team India) ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम को 12 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन इस बार गेंदबाजी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को दी गई और उन्होंने 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर भारत को 10 रनों से विजेता बना दिया.

Ravi Bishnoi पर था दूसरे सुपर ओवर में दबाव

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मैच के बाद कहा कि

“दबाव था, दिल की धड़कन तेज थी, लेकिन मुझे पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं. मुझे कप्तान ने कहा था कि मैं गेंदबाजी करूंगा मुझे पता था कि अगर मैं बैक ऑफ लेंथ गेंद फेकूंगा तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा, बैक-फुट पर स्मैश करना मुश्किल होगा.”

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सुपर ओवर के दौरान गेंदबाजी को लेकर कहा कि

“सुपर ओवर के दौरान रन का बचाव करने में बहुत मजा आता है, जिस तरह से गेंद मेरे हाथ से निकल रही है उससे मैं खुश हूं. इसलिए मैं अपनी गेंदबाजी में लगातार वेरिएशन करता रहता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि एक ही तरह की डिलीवरी ना डालूं. मैंने नेट्स और घरेलू स्तर पर अपनी लेग-स्पिन पर काफी काम किया है.”

मैच के दौरान बेहद खराब रही थी Ravi Bishnoi की गेंदबाजी

तीसरे मैच के दौरान जब भारतीय टीम अफगानिस्तान (IND vs AFG) द्वारा दिए गये लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो उस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इस दौरान कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी और इसके साथ ही उन्होंने 38 रन खर्च कर डाले.

हालांकि सुपर ओवर में तो इस खिलाड़ी ने कमाल ही कर दिया और अफगानिस्तान की टीम को सिर्फ 1 रन ही बनाने दिया इसके साथ ही उनके 2 बल्लेबाजों को आउट कर मैच तीसरे गेंद पर ही खत्म कर दिया.

ALSO READ: IND vs AFG: “उसने दिखा दिया वही भारत क भविष्य है..’, रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुद को नही इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

IND vs AFG: “उसने दिखा दिया वही भारत क भविष्य है..’, रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुद को नही इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर यह सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. लेकिन यह मैच को साधारण मैच नही रहा इसमें रोमांच परम पर था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला भारत ने किया और 4 विकेट जल्दी गंवा दिए. लेकिन कल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से दिल जीत लिया. उन्होंने 69 गेंद में 122 रन की पारी खेली. फिर टाई होने के बाद कप्तान ने सुपर ओवर में जमकर बल्लेबाजी की. और लगातार 2 सुपर ओवर के बाद जीत सुनिश्ति की.

Rohit Sharma को मिला मैन ऑफ द मैच, रिंकू को दिया श्रेय

अपने आतिशी पारी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वही गेम चेंजर अवार्ड भी दिया गया. उन्होंने इस सीरीज के क्लीन स्वीप के बाद बयान दिया. आइये जानते है क्या कहा कप्तान रोहित शर्मा ने..

“मुझे याद नहीं कि आख़िरी बार ऐसा कब हुआ था. मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल के एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी की। साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और हम (रिंकू और मैं) बड़े मैचों में उस इरादे को न खोने के लिए एक-दूसरे से बात करते रहे और हमारे लिए यह एक अच्छा खेल था, दबाव था और लंबी और गहरी बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था और हम जो इरादा दिखाना चाहते हैं, उससे समझौता न करें।

रिंकू सिंह के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली कुछ सीरीज जो उन्होंने खेलीं, उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। बहुत शांत और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जानता है। वह उम्र के बाद आ रहे हैं और वही कर रहे हैं जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है और उन्होंने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के आगे बढ़ने के लिए शुभ संकेत, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उसने आईपीएल में क्या किया है और उसने उसे भारतीय रंग में भी लाया है।”

ALSO READ:IND vs AFG: पहले रोहित का टूटा कहर, फिर रिंकू के छक्को की आई सुनामी, मैच हुआ टाई, सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई का जादू, जीता मैच

IND vs AFG, STATS: रोमांचक मैच में बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हिटमैन

IND vs AFG 3RD T20I STATS

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए तीसरे टी20 का नतीजा एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर के ज़रिए निकला। सबसे पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने 212 रन स्कोर कर मैच टाई किया, जिसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाकर एक बार फिर मुकाबला टाई किया और फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 10 रनों  से जीत दर्ज की। भारत के लिए दूसरा सुपर ओवर रवि बिश्नोई ने डाला।

दूसरे सुपर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने 11 रन स्कोर किए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सिर्फ 1 रन ही बनाने दिया और मुकाबला भारत (Indian Cricket Team) के पक्ष में डाल दिया। मुकाबला सांसें थमा देने वाला था। बिश्नोई ने महज़ तीन गेंदों में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के 2 विकेट लेकर उन्हें हार थमा दी थी।

IND vs AFG: इस रोमांचक मैच में आज रिकॉर्ड की बारिश हुई, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके लिए यह पांचवां शून्य था। इनमें से तीन बार गेंदबाज बाएं हाथ का तेज गेंदबाज था।

2. टी-20 में चौथा विकेट गिरने पर भारत का सबसे कम स्कोर

  • 22/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
  • 22/4 बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024
  • 23/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
  • 25/4 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2021

3. T20I में भारत के कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

  • 1572* रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  • 1570  कोहली (Virat Kohli)
  • 1112 एमएस धोनी

4. 100+ पांचवें विकेट की साझेदारी से सबसे कम स्कोर

  • 4/16 एस मोदानी और जी सिंह बनाम आइरे लॉडरहिल 2021
  • 4/22 आर शर्मा (Rohit Sharma) और आर सिंह बनाम एएफजी बेंगलुरु 2024 *
  • 4/27 सी असलांका और ए मैथ्यूज बनाम जिम कोलंबो आरपीएस 2024

5. 122* – टी20 में पांचवें विकेट या उससे नीचे के लिए भारत (IND vs AFG) के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, 2022 में एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या की 113 विकेट की साझेदारी को पीछे छोड़ा।

6. 154* – टी20 में पांचवें विकेट या उससे नीचे के लिए किसी भी पक्ष के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, 2023 में मुलपानी में नेपाल बनाम हांगकांग के लिए दीपेंद्र ऐरी और कुशाल मल्ला की 145 बॉल को रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

7. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

  • 5 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  • 4 सूर्यकुमार यादव
  • 4 ग्लेन मैक्सवेल

8. T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन

  • 36 युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डरबन 2007
  • 36 किरोन पोलार्ड अकिला धनंजय कूलिज की गेंद पर 2021
  • 36 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह करीम जानत बेंगलुरु 2024

9. T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 190* रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – रिंकू सिंह बनाम AFG बेंगलुरु 2024
  • 176 संजू सैमसन – दीपक हुडा बनाम आयरलैंड डबलिन 2022
  • 165 रोहित शर्मा – केएल राहुल बनाम SL इंदौर 2017
  • 165 यशस्वी जयसवाल – शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023

10. 25 या उससे कम पर चार विकेट गिरने के बाद किसी टीम का उच्चतम स्कोर

  • 212/4 भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024 (22/4 से)
  • 188/6 यूएसए बनाम आयरलैंड लॉडरहिल 2021 (16/4 से)
  • 174/10 फिलीपींस बनाम कंबोडिया नोम पेन्ह 2023 (23/4 से)

11. T20I में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 126*शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
  • 123* ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया गुवाहाटी 2023
  • 122* विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम अफ़ग़ानिस्तान दुबई 2022
  • 121* रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024

12. मोहम्मद नबी बने पहले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने अफगानिस्तान (IND vs AFG) की तरफ से टी20I में 100 छक्के लगाए हैं।

13. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला गया क्रिकेट की इतिहास का एक ही मैच में दो सुपर ओवर।

ALSO READ: IND vs AFG: पहले रोहित का टूटा कहर, फिर रिंकू के छक्को की आई सुनामी, मैच हुआ टाई, सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई का जादू, जीता मैच

IND vs AFG: पहले रोहित का टूटा कहर, फिर रिंकू के छक्को की आई सुनामी, मैच हुआ टाई, सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई का जादू, जीता मैच

ind vs AFG

IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का आज तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडिया में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पर इस मैच में कुछ अलग ही रोमांच देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल जल्दी ही आउट हो कर चले गए लेकिन वही विराट कोहली आये वो भी गोल्डन डक पर शिकार हुए. विकेट यही नहीं थमा .

IND vs AFG में रोहित का टूटा कहर, रिंकू की छक्को की हैट्रिक

हर मैच में अपनी धाक जमा चुके शिवम् दुबे भी फ्लॉप हुए और महज 1 रन पर आउट हुए तो वही संजू सैमसन को इस मैच में मिला मौका भी गंवा दिए और शून्य पर आउट हुए. ऐसे में भारत की स्थिति और खराब हो गयी. और 22 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुके. लेकिन एक छोर पर कप्तान रोहित शर्मा जमे रहे और फिर उनका साथ निभाने आये रिंकू सिंह . और ये जो साझेदारी दोनों के बीच हुई . भारत ना सिर्फ मुश्किल से निकला बल्कि पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. रोहित और रिंकू ने जमकर अफगान गेंदबाजो (IND vs AFG)की पिटाई की . और भारत 22 पर 4 से 212 पर 4 पहुंच गयी.

अफगानिस्तान ने भी की धुनाई, मैच हुआ टाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम के ओपनर गुरबाज  ने  32 गेंद में 50 और ज़दरान ने 41 गेंद में 50 रन ठोक  शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने ताबड़ तोड़ अर्धशतक लगाये. वही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये गुलबदन नईब ने भी जमकर तोड़ा और 4 चौका व 4 छक्का की मदद से 23 गेंद में 55 रन बनाया. बाकी रही कमी मोहम्मद नबी ने पूरा की और 16 गेंद में 34 रन ठोक डाले. इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लक्ष्य की बराबरी कर ली. और मैच सुपर ओवर में चला गया.

सुपर ओवर भी हुआ टाई, दूसरे सुपर ओवर में जीत भारत

सुपर ओवर में अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. और पहले ही गेंद पर रन आउट के रूप में विकेट गिरे. फिर गुरबाज और नबी ने पारी संभाली और 16 रन का लक्ष्य रखा. भारत के तरफ से रोहित और यशस्वी उतरे रोहित ने तीसरे और चौथे गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अंतिम गेंद में 2 रन जीत के लिए चाहिए था रोहित रिटायर्ड होकर रिंकू को बुलाया स्ट्राइक पर यशस्वी ने 1 रन ही ले पाए जिसकी वजह से सुपर ओवर दुसर सुपर ओवर में गया.

वही दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 11 रन बनाये लेकिन जीत के लिए उतरी अफगानिस्तान टीम 12 रन भी नहीं बना पायी रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी अक्र्ते हुए 2 विकेट चटकाए और भारत को जीत मिल गयी.

ALSO READ:PAK VS NZ: 6666666…फिन एलन के16 छक्को से दहला पाकिस्तान, शाहीन, हारिस रौफ सबको पीटा, पाक का लगातार तीसरा हार

IND vs AFG, STATS: दूसरे टी20 में बम्पर जीत के साथ बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, दुबे की रिकार्ड्स झड़ी, यशस्वी ने किया कमाल

STATS ind vs AFG 2nd t20

STATS: भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारतीय टीम ने आज दूसरा टी20 मैच अपने अंदाज में जीत लिया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले मैच में गेंदबाजी का फैसला किया. और अफगानिस्तान को 172 रन रोका. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (63) रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने यह लक्ष्य 16वें ओवर में हासिल कर लिया.

वही विराट कोहली ने भी आज टी20 की तरह पारी खेली और 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के साथ कई सारे रिकार्ड्स भी बने. आइये जाने आज के मैच के स्टेट्स (STATS) के बारे..

STATS: आज के मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स

1. रोहित शर्मा ने नाम बड़ा रिकॉर्ड

  • 150 टेस्ट मैच : एलन बॉर्डर (दिसंबर 1993)
  • 150 वनडे मैच : एलन बॉर्डर (फरवरी 1987)
  • 150 टी20I मैच : रोहित शर्मा (जनवरी 2024) *

2. भारत के विरुद्ध सात टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर 58/2 रन
पिछला सर्वश्रेष्ठ: टी20 विश्व कप 2021 में अबू धाबी में 47/2

3. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने कुल 10 छक्के लगाए। भारत के खिलाफ सात टी20I में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक।

4. भारत के खिलाफ सात टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का 172 रन सर्वोच्च स्कोर। पिछले मैच में मोहाली में 158/5 रन का तोड़ा रिकॉर्ड।

5. पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20I में सर्वाधिक शून्य

  • 12 रोहित शर्मा*
  • 11 रेगिस चकाबवा/सौम्या सरकार
  • 10 उमर अकमल/तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शनाका

6. 69/2 रन अफगानिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैचों में भारत के लिए पावरप्ले का उच्चतम स्कोर।

7. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीती हैं

8. अफगानिस्तान के विरुद्ध सबसे तेज़ T20I 50s

  • 17 गेंदें पॉल स्टर्लिंग, दुबई 2012
  • 21 गेंदें सीन विलियम्स, बुलावायो 2015
  • 22 गेंदें शिवम दुबे, इंदौर 2024

9. जून 2019 से घरेलू T20I श्रृंखला में भारत का रिकॉर्ड

  • 15 खेला
  • 13* जीता
  • ड्रा हुआ 2
  • हारा – 0

10. T20I में अफगानिस्तान के स्पिनरों के लिए सबसे खराब इकॉनमी

  • 13.85 बनाम भारत इंदौर 2024 (97 रन/7 ओवर) *
  • 10.21 बनाम इंड ग्रोस आइलेट 2010 (80/7.5)
  • 10.18 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013 (112/11)
  • 9.71 बनाम भारत अबू धाबी 2021 (68/7)

11. T20I में अफगानिस्तान के विरुद्ध सफलतापूर्वक उच्चतम लक्ष्य का पीछा किया गया

176 SL शारजाह 2022
173 IND इंदौर 2024*
169 आयरलैंड बेलफ़ास्ट 2022

ALSO READ:IND VS AFG: 6,6,6,6,6,6..यशस्वी नाम का आया तूफ़ान, फिर दुबे के छक्को से थर्राया मैदान, कोहली ने भी अफगान को तोड़ा, 6 विकेट से जीत

IND VS AFG: 6,6,6,6,6,6..यशस्वी नाम का आया तूफ़ान, फिर दुबे के छक्को से थर्राया मैदान, कोहली ने भी अफगान को तोड़ा, 6 विकेट से जीत

ind vs AFG team india won

IND VS AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच में जीत के बाद दूसरे टी20 (IND VS AFG) में टीम में बड़ा बदलाव किया गया. विराट कोहली और यशस्वी की वापसी हुई तो शुभमन गिल और तिलक वर्मा की छुट्टी. पहले मैच की तरह दूसरे मैच में रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. अफगानिस्तान ने 172 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम ने गर्दा उड़ा दिया और महज 14 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

IND VS AFG में यशस्वी का तूफ़ान, दुबे ने छक्को की बौछार

IND VS AFG में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से एक बार फिर रोहित डक पर शिकार हुए. लेकिन एक छोर से यशस्वी ने बल्ले कोहराम मचा दिया. वही उनके साथ खेल रहे विराट कोहली भी ने जमकर खबर ली. यशस्वी ने 35 गेंद में 6 छक्का और 5 चुके की मदद से 68 रन बनाया. तो वही कोहली ने 16 गेंद में 29 रन बनाया.

उसके बाद से शिवम् ने दुबे ने बल्ले से ऐसे छक्के लागान शुरू किया और मैच भारत के हाथो में आ गयी. दुबे ने 32 गेंद में 63 रन की पारी 5 छक्का और 4 चौक की मदद से खेली.  और भारत को एक आसान सी जीत मिली. भारत ने यहाँ लक्ष्य तूफानी अंदाज में 15.3 गेंद में हासिल कर ली. और 6 विकेट से यहाँ मुकाबला अपना नाम किया.

अर्शदीप ने चटकाए 3 विकेट, गुलबदीन ने ठोका अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) की टीम के तरफ से ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी. और गुरबाज (14) को रवि बिश्नोई व इब्राहीम जदरान (8) को अक्षर ने चलता किया. इसके बाद गुलबदिन ने अफगान पारी को आगे बढाया और तेजी से रन जोड़. उन्होंने 35 गेंद में 5 चौका और 4 छक्का की मदद से 57 रन की पारी खेली  और सबसे अहम पारी मुजीब उर रहमान की रही उन्होंने 8 गेंद में 21 रन ठोके. इस तरह अफगान टीम ने 172 रन बना स्की और पूरी टीम ऑल आउट हुई.

गेंदबाजी में अर्शदीप ने 3 , अक्षर और रवि बिश्नोई ने 2-2 व शिवम् दुबे ने 1 विकेट चटकाए.

ALSO READ:6,6,6,6,4,4,4..सचिन के लाल अर्जुन का कोहराम, टेस्ट में लगाया चौको-छक्को की बरसात, RCB के बल्लेबाज ने भी ठोका 197 रन

Rinku Singh के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने फ्लाइट में किया ऐसा प्रैंक, हैरान रह गये रिंकू सिंह, देखें वीडियो

rinku singh-gurbaz-prank

Rinku Singh: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) को 6 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इस सीरीज के बाद दोनों ही टीमें मोहाली से फ्लाइट द्वारा इंदौर पहुंची.

इस दौरान अफगानिस्तान और भारत (Team India) के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भाईचारा देखने को मिला, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rahmanullah Gurbaz ने Rinku Singh के साथ किया प्रैंक

रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का काफी अनुभव है. वैसे भी हमेशा ये मैदान पर देखने को मिला है कि भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

अफगानिस्तान के खिलाड़ी हमेशा ही भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्यार दिखाते हैं. अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच जिसका वीडियो केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू फ्लाइट में सो रहे हैं. ऐसे  में गुरबाज उनके नाक के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) की नींद एकदम खुल जाती है. केकेआर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “क्लासिक भाईचारा”

पहले टी20 में Rinku Singh ने निभाई थी अहम भूमिका

भारत और अफगानिस्तान के बीच पंजाब के मोहाली में खेले गये पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 158 रन बनाये, तो वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन बनाए.

भारत की तरफ से शिवम दुबे और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 15 गेंद शेष रहते ही मैच भारत की झोली में डाल दिया. जहां शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी 9 गेंदों में 16 रन बनाए.

ALSO READ: Rahul Dravid की ये बात न मानना Ishan Kishan को पड़ा भारी, इस वजह से लगातार 2 सीरीज से बाहर हुए किशन

Rahul Dravid की ये बात न मानना Ishan Kishan को पड़ा भारी, इस वजह से लगातार 2 सीरीज से बाहर हुए किशन

ishan kishan rahul dravid shreyas iyer

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए केएस भरत (KS Bharat) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को 16 सदस्यीय टेस्ट स्कवाड में मौका मिला है.

अब यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ईशान (Ishan Kishan) को बैक टू बैक सीरीज से बाहर क्यों होना पड़ा है. पहले उन्हें अफगानिस्तान (IND vs AFG) सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं मिली थी और अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना बता रहा है कि कहीं न कहीं तो दिक्कत जरूर है.

Ishan Kishan को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

इस मसले की शुरुआत ईशान (Ishan Kishan) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने को लेकर हुई थी. बीसीसीआई ने बताया था कि ईशान (Ishan Kishan) ने निजी कारणों से ब्रेक लिया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान किशन नाराज चल रहे थे.

वह लगातार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें केवल तभी प्लेइंग-11 में मौका मिल रहा था, जब कोई अन्य खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होता. इसी कारण से ईशान ने मानसिक थकावट को आधार बताकर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था. बीसीसीआई को उनका फैसला जायज लगा था इसलिए ईशान को ब्रेक दे दिया गया.

हालांकि इस दौरान देखा यह गया कि ईशान दुबई में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ पार्टी मना रहे थे. वह एक पापुलर टीवी क्वीज में भी नजर आए. यही बात चयनकर्ताओं को नाराज कर गई और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया.

जब कोच राहुल द्रविड़ से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ईशान अभी उपलब्ध नहीं हैं. जब वह उपलब्ध होंगे तो वह निश्चित तौर पर टीम में होंगे लेकिन इसके पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. यानी राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि बिना घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किए ईशान की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.

राहुल द्रविड़ की ये सलाह न मानना Ishan Kishan को पड़ा भारी

राहुल द्रविड़ की इस वॉर्निंग के बाद भी ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलना सही नहीं समझा. घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन ईशान इसके लिए भी उपलब्ध नहीं हैं.

उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से रणजी खेलने को लेकर कोई संपर्क नहीं किया. वह अभी भी छुट्टियां मना रहे हैं. संभवतः यही कारण है कि ईशान को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

ALSO READ: Mohammed Shami को क्यों नहीं दिया गया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका? वजह आई सामने

‘माही भाई के टिप्स फॉलो करता हूं… ‘आलराउंडर प्रदर्शन के Shivam Dubey ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अपनी जिंदगी बदलने का श्रेय

Shivam Dubey on ms dhoni

Shivam Dubey: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच कल मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) को 158 रनों पर रोक दिया.

Shivam Dubey की बदौलत 6 विकेट से जीता भारत

अफगानिस्तान द्वारा दिए गये 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया, लेकिन रोहित शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद शुभमन गिल ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेल अपने बोझ को कम करने की कोशिस की, लेकिन वो भी जल्दी पवेलियन लौट गये.

इसके बाद तिलक वर्मा ने एक बार फिर 23 गेंदों में 26 रनों की धीमी बल्लेबाजी की. हालांकि शुभमन गिल के आउट होते ही शिवम दुबे (Shivam Dubey) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और पूरा मैच ही पलट कर रख दिया. शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम के जीत की पटकथा लिख दी.

इसके बाद जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन और रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 16 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को 15 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत दिला दी.

Shivam Dubey ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया जीत का श्रेय

शिवम दुबे को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इसके बाद शिवम दुबे ने अपने बल्लेबाजी में आए बदलाव के बारे में बात की. शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन और खेल को देखने के नजरिए में पॉजिटिव बदलाव का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया है.

शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने आगे कहा कि

“जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो मेरी कोशिश होती है कि मैंने जो एमएस धोनी से मैच फिनिशिंग के बारे में सीखा है, उसे लागू करूं. मैं माही भाई से बात करता रहता हूं. वह मुझे बताते हैं कि कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में प्रदर्शन करना है. उन्होंने मुझे दो-तीन टिप्स दिए हैं और मेरी बल्लेबाजी को भी रेटिंग दी थी.”

उन्होंने आगे कहा कि

“अगर माही भाई मेरी बल्लेबाजी को रेट कर रहे हैं तो मैं अच्छा खेलता रहूंगा. इसकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है. वहीं अब रोहित भाई ने मुझे डेब्यू का मौका दिया. दोनों ने मुझे ऊपर के नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया. वहां बहुत काम करने की जरूरत होती है और दोनों ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे अच्छा करते हुए देखना चाहते थे. इससे मुझे काफी पॉजिटिविटी मिली.”

शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने आगे कहा कि

“मै अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूँ. इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलने से पहले फिटनेस पर भी काफी कम किया, जिससे चीजों में सुधार होता गया.”

ALSO READ: IND vs ENG: भारत को धोखा देकर इंग्लैंड टीम से जुड़े Dinesh Karthik, टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए इस भूमिका में आयेंगे नजर