Placeholder canvas

रिंकू सिंह ने केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिन में ही दिखाए तारे, अभ्यास के दौरान लगाए कई गगनचुंबी छक्के

RINKU SINGH HITS SIXES TO MITCHEL STARC

Rinku Singh: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने तीसरे खिताब के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इस साल बेहतरीन काॅम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। जो टीम को इस साल चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इनमें सबसे ज्यादा निगाहें रिंकू सिंह (Rinku Singh) और मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) पर रहेगी। यह दोनों खिलाड़ी ही टीम के लिए काफी खास रहने वाले है। हाल ही में दोनों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Rinku Singh ने मिचेल स्टार्क को लगाए छक्के

रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे है। उन्होंने पिछले साल केकेआर के लिए एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने इस साल अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल है। जिन्हें 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था।

अब यह दोनों खिलाड़ी केकेआर की टीम में शामिल हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। दोनों की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) को स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाते हुए देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने यॉर्कर पर गलती की और फुल टॉस फेंक दिया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैदान को साफ़ करने के लिए इसे मिडविकेट पर फ्लिक किया। यह वीडियो काफी वायरल हो रही है।

2015 के बाद अब आईपीएल 2024 खेलेंगे मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने साल 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में भी आरसीबी का भी प्रतिनिधित्व किया था। मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद साल 2018 में वापसी की थी, लेकिन चोट के कारण वें टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

मिचेल स्टार्क ने इस साल ऑक्शन में एक बार फिर अपना नाम दिया था। जहां केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने पर मिचेल स्टार्क ने कहा,

“मुझे लगता है, 8 साल हो गए हैं। केकेआर में वापस जहां मुझे 2018 में होना था। इसलिए मैं गोल्ड और पर्पल हासिल करने के मौके के लिए वहां वापस आऊंगा। मुझे लगता है कि आरसीबी के साथ 2014 और 2015 की मेरी यादें बहुत कम हैं, लेकिन हां, इसमें फंसने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। जाहिर है, खिलाड़ियों का एक नया समूह।”

स्टार्क ने क्रिकेट.कॉम.एयू को बताया,

“ऐसे कई लोग हैं जिनसे मैं निश्चित रूप से पहले नहीं मिला हूं या उनके साथ काम नहीं कर पाया हूं।’

ALSO READ: Gujarat Titans ने मोहम्मद शमी के जगह भारत के इस युवा गेंदबाज को टीम में किया शामिल, तो मुंबई ने मदुशंका की जगह जूनियर रबाडा को खरीदा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India में पक्की हुई इन 5 युवा खिलाड़ियों की जगह, रोहित, कोहली से पहले मिलेगा मौका!

YASHASVI JAISWAL RINKU SINGH T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 ( T20 World Cup) की शुरूआत जून से होने वाली है। भारतीय टीम (Team India) इस विश्वकप की भी प्रबल दावेदार है। जिसके लिए टीम इंडिया  (Team India) की स्कायड में जगह बनाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही कई युवा खिलाड़ी भी एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं, आगामी आईपीएल (IPL 2024) में भी कई खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय (Team India) खिलाड़ियों के बारें में बताते हैं, जिन्हें टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम (Team India) में जगह मिलना लगभग पक्का है।

Team India: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

बीते साल ही अपना टी-20 डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के यंग ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल लगातार टीम को अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 34 गेंदों में 68 रन बना लिए थे।

वहीं, अभी तक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पता चलता है कि 17 टी20 पारियों में 161.9 के स्ट्राइक रेट से वो 502 रन बना चुके हैं।

रिंकू सिंह ( Rinku Singh)

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ सीजन से अपनी धमाकेदार परफार्मेस से सभी का दिल जीत रखा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने नेशनल टीम में भी अच्छी पारियां खेली हैं। पिछले साल आयरलैंड दौरे पर अपना टी20 डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह IPL की धमाकेदार पारियों की तरह ही इंटरनेशनल मैच भी खेल रहे हैं।

अब तक खिलाड़ी ने 10 पारियों खेली हैं, जिसमें उन्होंने 71 की औसत और 176 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। साथ ही 6 बार नॉट आउट लौटे हैं, जिससे पता चलता है कि जरुरत पड़ने पर वो टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

सिर्फ 23 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने टीम में काफी अच्छी और सधी हुई गेंदबाजी करके दिखाई है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवि बिश्रोई ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। बीते 3-4 महीनों में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सिर्फ ये ही नहीं, मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 9 विकेट झटककर खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रह चुका है। हाल में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी युवा गेंदबाद ने 2 विकेट लिए थे।

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अंबानी के साथ बढ़े मतभेद

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

भारतीय टीम (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाजों की रेस में अब 30 साल के जितेश शर्मा का नाम भी लिया जाता है। बीते 3 महीनों में खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

विदर्भ टीम से रणजी खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने नवंबर 2023 में डेब्यू किया। अब तक खिलाड़ी ने 9 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

शिवम दुबे (Shivam Dube)

भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2019 में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे कुछ खास प्रदर्शन न करने के बाद टीम से बाहर हो गए। लेकिन फिर 3 साल बाहर रहने के बाद ऑलराउंडर ने जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाड़ी को मौका मिला। जिसे उन्होंने भुनाया।

दो हाफसेंचुरी लगातार अफगानिस्तान सीरीज में शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गए। हालांकि उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही टीम को मदद नहीं पहुंचाई, बल्कि मैच में 1-1 विकेट भी लिए।

Also Read:विराट कोहली होंगे आईपीएल 2024 का हिस्सा या RCB को देंगे धोखा? किंग कोहली के खेलने पर BCCI ने दिया अपडेट

Rinku Singh की खुली किस्मत, BCCI ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के लिए दिया टीम इंडिया में मौका

Rinku Singh INDIAN CRICKET TEAM

Rinku Singh: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 25 जनवरी को हैदराबाद में होगा. इसके पहले भारतीय ए टीम (Indian A Team) इंग्लैंड लायंस (England Lions) के सामने है. भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले मैच से ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसकी वजह से रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फैंस के खुशी का ठीकाना नहीं है.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह दी गई है. इससे पहले रिंकू सिंह को तीसरे मैच में मौका दिया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई ने अपना फैसला बदल दिया है और उन्हें दूसरे मैच में ही मौका दे दिया है.

बीसीसीआई ने Rinku Singh को दी इंडिया ए टीम में मौका

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 24 जनवरी से अहमदाबाद में होने वाले मैच से पहले बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय ए टीम में जगह दी है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में शामिल करने की जानकारी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए दी.

बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय ए टीम में जगह देते हुए लिखा कि

“रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय ए टीम में जगह दिया गया है.”

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ मैचों में ही साबित कर दिया है कि वो टी20 के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं. बात करें उनके घरेलू क्रिकेट करियर की तो उन्होंने लंबे प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनके पास इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका है.

अगर रिंकू सिंह ऐसा करने में सफल रहे तो उन्हें भारतीय टीम से भी बुलावा आ सकता है. रिंकू सिंह को घरेलू क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है. अब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये तो समय ही बताएगा.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय ए टीम

अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (कप्‍तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विधवत कावेरप्‍पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल और रिंकू सिंह.

ALSO READ: Mohammad Rizwan ने लाइव मैच में कर दी ऐसी हरकत Shikhar Dhawan ने किया ट्रोल, भड़के पाकिस्तानी

शिवम दुबे नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है Yuvraj Singh का उत्तराधिकारी, खुद युवी ने वजह समेत बताया उस खिलाड़ी का नाम

YUVRAJ SINGH TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) परिदृश्य में युवा और होनहार प्रतिभाओं की आमद देखी जा रही है जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं। इसके बावजूद, एक स्थिति है, जो भारतीय (Team India) प्रबंधन के लिए मायावी साबित हुई है – वह हैं महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का विकल्प ढूंढना।

Yuvraj Singh थे भारत के मिडिल ऑर्डर की जान

भारतीय क्रिकेट पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का प्रभाव अमिट है। अपने बेखौफ स्ट्रोक प्ले से लेकर गेंद से सफलता दिलाने की अपनी आदत तक, पंजाब में जन्मे इस क्रिकेटर ने खेल पर एक स्थायी छाप छोड़ी।

2007 और 2011 विश्व कप में अनुभवी ऑलराउंडर का प्रदर्शन इतिहास के पन्नों में दर्ज है और हर किसी के मन में यह सवाल है कि क्या कोई खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जगह ले सकता है और उनके द्वारा मैदान पर लाए गए जादू को फिर से दोहरा सकता है।

Yuvraj Singh ने बताया अपने उत्तराधिकारी का नाम

विभिन्न दावेदारों की अटकलों के बीच, युवराज ने एक युवा क्रिकेटर को चुना है जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि यह उनकी अपनी शैली और कौशल का दर्पण है। हालाँकि कई लोगों ने शिवम दुबे के साथ तुलना की है लेकिन युवराज का ध्यान गतिशील रिंकू सिंह पर केंद्रित है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिंकू भारतीय क्रिकेट परिदृश्य में असाधारण बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के लिए एक विश्वसनीय फिनिशर के रूप में उभर रहे हैं।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि

“वह शायद इस समय भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का खिलाड़ी है। वह मुझे मेरी याद दिलाता है– वह जानता है कि कब आक्रमण करना है, कब स्ट्राइक रोटेट करना है और वह दबाव में अविश्वसनीय रूप से चतुर है।”

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आगे कहा कि

“वह हमें मैच जिता सकते हैं। मैं उस पर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि उसके पास वही करने का कौशल है जो मैं करता था ,फिनिशर बनने का जो नंबर 5 या 6 पर अच्छा प्रदर्शन करता है।”

IND vs AFG: “उसने दिखा दिया वही भारत क भविष्य है..’, रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुद को नही इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर यह सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. लेकिन यह मैच को साधारण मैच नही रहा इसमें रोमांच परम पर था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला भारत ने किया और 4 विकेट जल्दी गंवा दिए. लेकिन कल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से दिल जीत लिया. उन्होंने 69 गेंद में 122 रन की पारी खेली. फिर टाई होने के बाद कप्तान ने सुपर ओवर में जमकर बल्लेबाजी की. और लगातार 2 सुपर ओवर के बाद जीत सुनिश्ति की.

Rohit Sharma को मिला मैन ऑफ द मैच, रिंकू को दिया श्रेय

अपने आतिशी पारी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वही गेम चेंजर अवार्ड भी दिया गया. उन्होंने इस सीरीज के क्लीन स्वीप के बाद बयान दिया. आइये जानते है क्या कहा कप्तान रोहित शर्मा ने..

“मुझे याद नहीं कि आख़िरी बार ऐसा कब हुआ था. मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल के एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी की। साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और हम (रिंकू और मैं) बड़े मैचों में उस इरादे को न खोने के लिए एक-दूसरे से बात करते रहे और हमारे लिए यह एक अच्छा खेल था, दबाव था और लंबी और गहरी बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था और हम जो इरादा दिखाना चाहते हैं, उससे समझौता न करें।

रिंकू सिंह के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली कुछ सीरीज जो उन्होंने खेलीं, उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। बहुत शांत और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जानता है। वह उम्र के बाद आ रहे हैं और वही कर रहे हैं जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है और उन्होंने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के आगे बढ़ने के लिए शुभ संकेत, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उसने आईपीएल में क्या किया है और उसने उसे भारतीय रंग में भी लाया है।”

ALSO READ:IND vs AFG: पहले रोहित का टूटा कहर, फिर रिंकू के छक्को की आई सुनामी, मैच हुआ टाई, सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई का जादू, जीता मैच

IND vs AFG, STATS: रोमांचक मैच में बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हिटमैन

IND vs AFG 3RD T20I STATS

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए तीसरे टी20 का नतीजा एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर के ज़रिए निकला। सबसे पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने 212 रन स्कोर कर मैच टाई किया, जिसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाकर एक बार फिर मुकाबला टाई किया और फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 10 रनों  से जीत दर्ज की। भारत के लिए दूसरा सुपर ओवर रवि बिश्नोई ने डाला।

दूसरे सुपर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने 11 रन स्कोर किए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सिर्फ 1 रन ही बनाने दिया और मुकाबला भारत (Indian Cricket Team) के पक्ष में डाल दिया। मुकाबला सांसें थमा देने वाला था। बिश्नोई ने महज़ तीन गेंदों में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के 2 विकेट लेकर उन्हें हार थमा दी थी।

IND vs AFG: इस रोमांचक मैच में आज रिकॉर्ड की बारिश हुई, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके लिए यह पांचवां शून्य था। इनमें से तीन बार गेंदबाज बाएं हाथ का तेज गेंदबाज था।

2. टी-20 में चौथा विकेट गिरने पर भारत का सबसे कम स्कोर

  • 22/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
  • 22/4 बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024
  • 23/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
  • 25/4 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2021

3. T20I में भारत के कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

  • 1572* रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  • 1570  कोहली (Virat Kohli)
  • 1112 एमएस धोनी

4. 100+ पांचवें विकेट की साझेदारी से सबसे कम स्कोर

  • 4/16 एस मोदानी और जी सिंह बनाम आइरे लॉडरहिल 2021
  • 4/22 आर शर्मा (Rohit Sharma) और आर सिंह बनाम एएफजी बेंगलुरु 2024 *
  • 4/27 सी असलांका और ए मैथ्यूज बनाम जिम कोलंबो आरपीएस 2024

5. 122* – टी20 में पांचवें विकेट या उससे नीचे के लिए भारत (IND vs AFG) के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, 2022 में एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या की 113 विकेट की साझेदारी को पीछे छोड़ा।

6. 154* – टी20 में पांचवें विकेट या उससे नीचे के लिए किसी भी पक्ष के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, 2023 में मुलपानी में नेपाल बनाम हांगकांग के लिए दीपेंद्र ऐरी और कुशाल मल्ला की 145 बॉल को रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

7. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

  • 5 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  • 4 सूर्यकुमार यादव
  • 4 ग्लेन मैक्सवेल

8. T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन

  • 36 युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डरबन 2007
  • 36 किरोन पोलार्ड अकिला धनंजय कूलिज की गेंद पर 2021
  • 36 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह करीम जानत बेंगलुरु 2024

9. T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 190* रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – रिंकू सिंह बनाम AFG बेंगलुरु 2024
  • 176 संजू सैमसन – दीपक हुडा बनाम आयरलैंड डबलिन 2022
  • 165 रोहित शर्मा – केएल राहुल बनाम SL इंदौर 2017
  • 165 यशस्वी जयसवाल – शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023

10. 25 या उससे कम पर चार विकेट गिरने के बाद किसी टीम का उच्चतम स्कोर

  • 212/4 भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024 (22/4 से)
  • 188/6 यूएसए बनाम आयरलैंड लॉडरहिल 2021 (16/4 से)
  • 174/10 फिलीपींस बनाम कंबोडिया नोम पेन्ह 2023 (23/4 से)

11. T20I में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 126*शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
  • 123* ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया गुवाहाटी 2023
  • 122* विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम अफ़ग़ानिस्तान दुबई 2022
  • 121* रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बनाम अफ़ग़ानिस्तान बेंगलुरु 2024

12. मोहम्मद नबी बने पहले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने अफगानिस्तान (IND vs AFG) की तरफ से टी20I में 100 छक्के लगाए हैं।

13. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला गया क्रिकेट की इतिहास का एक ही मैच में दो सुपर ओवर।

ALSO READ: IND vs AFG: पहले रोहित का टूटा कहर, फिर रिंकू के छक्को की आई सुनामी, मैच हुआ टाई, सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में बिश्नोई का जादू, जीता मैच

Rinku Singh के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने फ्लाइट में किया ऐसा प्रैंक, हैरान रह गये रिंकू सिंह, देखें वीडियो

rinku singh-gurbaz-prank

Rinku Singh: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) को 6 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इस सीरीज के बाद दोनों ही टीमें मोहाली से फ्लाइट द्वारा इंदौर पहुंची.

इस दौरान अफगानिस्तान और भारत (Team India) के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भाईचारा देखने को मिला, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rahmanullah Gurbaz ने Rinku Singh के साथ किया प्रैंक

रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का काफी अनुभव है. वैसे भी हमेशा ये मैदान पर देखने को मिला है कि भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

अफगानिस्तान के खिलाड़ी हमेशा ही भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्यार दिखाते हैं. अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच जिसका वीडियो केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू फ्लाइट में सो रहे हैं. ऐसे  में गुरबाज उनके नाक के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) की नींद एकदम खुल जाती है. केकेआर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “क्लासिक भाईचारा”

पहले टी20 में Rinku Singh ने निभाई थी अहम भूमिका

भारत और अफगानिस्तान के बीच पंजाब के मोहाली में खेले गये पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 158 रन बनाये, तो वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन बनाए.

भारत की तरफ से शिवम दुबे और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 15 गेंद शेष रहते ही मैच भारत की झोली में डाल दिया. जहां शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी 9 गेंदों में 16 रन बनाए.

ALSO READ: Rahul Dravid की ये बात न मानना Ishan Kishan को पड़ा भारी, इस वजह से लगातार 2 सीरीज से बाहर हुए किशन

“अगर माही भाई नही होते तो…..” Rinku Singh ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय, मैच के बाद कही दिल जीतने वाली बात

rinku singh post match team ind

Rinku Singh: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने 6 विकेट से जीत हासिल की. भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका शिवम दुबे (Shivam Dubey) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने निभाई. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) के खिलाफ काफी समय बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की और भारत को पहले ही मैच में 60 रनों की तूफानी पारी खेल 15 गेंद पहले ही जीत दिला दी.

Team India की जीत में Rinku Singh, शिवम दुबे का रहा बड़ा हाथ

भारत की जीत में शिवम दुबे, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बड़ा हाथ रहा. शिवम दुबे, तिलक वर्मा (Tilak Varma) के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने मात्र 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 9 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और नॉट आउट लौटे. रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जब से टी20 मैच में मौका मिल रहा है वो लगातार भारत की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) से जब उनके शानदार प्रदर्शन के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी लगातार शानदार पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दिया.

Rinku Singh ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय

रिंकू सिंह से जब उनके शानदार प्रदर्शन की बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पिछले आईपीएल सीजन मैंने माही भाई से बात किया था और उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि गेंद के अनुसार खेलो और अपने दिमाग को शांत रखों, अब मै उसी तरह से खेलता हूँ.

रिंकू सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को श्रेय देते हुए कहा कि

“मैं बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचता नहीं हूं बस गेंद के अनुसार खेलता हूं. मुझे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने और खेल खत्म करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश हूं. मोहाली में हमने ठंड का मजा लिया, हालांकि फील्डिंग करते समय यह काफी मुश्किल था.”

रिंकू सिंह ने आगे कहा कि

“मैं सिर्फ अपने आप से बात करने की कोशिश करता हूं. नंबर 6 पर पर बल्लेबाजी करते समय मुझे बहुत ज्यादा गेंदें खेलने का या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यह बात मैं खुद से कहता रहता हूं. रिंकू को बेहतरीन फिनिशर के नाम से भी जाना जाता है.”

ALSO READ: “हम आलसी हैं, हम भारत के सामने….” Team India की जीत के बाद Ibrahim Zadran ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs AFG, STATS: पहले टी20 में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शिवम दुबे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

IND vs AFG STATS

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां 14 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम (Afghanistan National Cricket Team) ने गजब की बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 158 रन बना डाले.

अफगानिस्तान (Afghanistan) द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. इसके बाद शिवम दुबे (Shivam Dubey), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने ये मैच 17.3 ओवर में ही 6 विकेट से अपने नाम किया.

IND vs AFG मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गये इस टी20 मैच में कुल 37.3 ओवर का मैच हुआ इस दौरान कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.भारत घरेलू टी20ई में 160 या उससे नीचे के लक्ष्य का आसानी से पीछा करता है, अब तक 17 मैचों में भारत को 16 में जीत हासिक हुई है. सिर्फ 1 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

2. 6वीं बार रोहित शर्मा टी20 में रन-आउट आउट हुए-एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक भारतीय बल्लेबाज

3.टी20 विश्व कप 2021 में अबू धाबी में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 144/7

4.रहमत शाह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान के लिए 30 साल या उससे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

5.टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 144/7 रन था, लेकिन अब 158 रन है.

6.भारत (IND vs AFG) के खिलाफ 6 T20I मैचों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब अफगानिस्तान ने एक ही पारी में दो 50+ साझेदारी की है.

7.उमरजई और नबी के बीच की साझेदारी भारत के खिलाफ अफगानिस्तान (IND vs AFG) के लिए किसी भी विकेट के लिए संयुक्त सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 2010 में ग्रोस आइलेट में असगर अफगान और नूर अली जादरान द्वारा चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई थी.

8.6वीं बार रोहित शर्मा टी20 में रन-आउट आउट हुए, इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी 6 बार रन आउट हो चुके हैं.

9. टी20 में सबसे अधिक 100 मैच जीतने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

10.टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक बार विकेट लेना और अर्द्धशतक बनाना

  • युवराज सिंह- 3
  • विराट कोहली- 2
  • हार्दिक पंड्या – 1
  • शिवम दुबे- 1

11. अब तक खेले 9 टी20 मैचों में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

  • 38(21)
  • 37*(15)
  • 22*(14)
  • 31*(9)
  • 46(29)
  • 6(8)
  • 68*(39)
  • 14(10)
  • 16*(9)

12. अब तक भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच कुल 6 टी20 मैच हुए हैं, जिसमे भारत ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच रद्द हुआ है. अफगानिस्तान को अब तक अपने पहले जीत की तलाश है.

ALSO READ: Moeen Ali ने चुने अपने 5 पसंदीदा बल्लेबाज, विराट रोहित और सचिन तेंदुलकर को नजरअंदाज कर इस भारतीय को दी नंबर 1 पर जगह