Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India में पक्की हुई इन 5 युवा खिलाड़ियों की जगह, रोहित, कोहली से पहले मिलेगा मौका!

YASHASVI JAISWAL RINKU SINGH T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 ( T20 World Cup) की शुरूआत जून से होने वाली है। भारतीय टीम (Team India) इस विश्वकप की भी प्रबल दावेदार है। जिसके लिए टीम इंडिया  (Team India) की स्कायड में जगह बनाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही कई युवा खिलाड़ी भी एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं, आगामी आईपीएल (IPL 2024) में भी कई खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय (Team India) खिलाड़ियों के बारें में बताते हैं, जिन्हें टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम (Team India) में जगह मिलना लगभग पक्का है।

Team India: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

बीते साल ही अपना टी-20 डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के यंग ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल लगातार टीम को अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 34 गेंदों में 68 रन बना लिए थे।

वहीं, अभी तक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पता चलता है कि 17 टी20 पारियों में 161.9 के स्ट्राइक रेट से वो 502 रन बना चुके हैं।

रिंकू सिंह ( Rinku Singh)

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ सीजन से अपनी धमाकेदार परफार्मेस से सभी का दिल जीत रखा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने नेशनल टीम में भी अच्छी पारियां खेली हैं। पिछले साल आयरलैंड दौरे पर अपना टी20 डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह IPL की धमाकेदार पारियों की तरह ही इंटरनेशनल मैच भी खेल रहे हैं।

अब तक खिलाड़ी ने 10 पारियों खेली हैं, जिसमें उन्होंने 71 की औसत और 176 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। साथ ही 6 बार नॉट आउट लौटे हैं, जिससे पता चलता है कि जरुरत पड़ने पर वो टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

सिर्फ 23 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने टीम में काफी अच्छी और सधी हुई गेंदबाजी करके दिखाई है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवि बिश्रोई ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। बीते 3-4 महीनों में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सिर्फ ये ही नहीं, मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 9 विकेट झटककर खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रह चुका है। हाल में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी युवा गेंदबाद ने 2 विकेट लिए थे।

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अंबानी के साथ बढ़े मतभेद

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

भारतीय टीम (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाजों की रेस में अब 30 साल के जितेश शर्मा का नाम भी लिया जाता है। बीते 3 महीनों में खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

विदर्भ टीम से रणजी खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने नवंबर 2023 में डेब्यू किया। अब तक खिलाड़ी ने 9 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

शिवम दुबे (Shivam Dube)

भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2019 में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे कुछ खास प्रदर्शन न करने के बाद टीम से बाहर हो गए। लेकिन फिर 3 साल बाहर रहने के बाद ऑलराउंडर ने जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाड़ी को मौका मिला। जिसे उन्होंने भुनाया।

दो हाफसेंचुरी लगातार अफगानिस्तान सीरीज में शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गए। हालांकि उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही टीम को मदद नहीं पहुंचाई, बल्कि मैच में 1-1 विकेट भी लिए।

Also Read:विराट कोहली होंगे आईपीएल 2024 का हिस्सा या RCB को देंगे धोखा? किंग कोहली के खेलने पर BCCI ने दिया अपडेट

ICC ने किया 2023 की बेस्ट टी20 टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

TEAM INDIA SA

सोमवार 22 जनवरी 2023 को आईसीसी ने बेस्ट मेंस T20I टीम (ICC Best Men’s T20I Team) की घोषणा की. इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में नहीं बल्कि भारत (Indian Cricket Team) के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. आईसीसी (ICC) ने इस लिस्ट से भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को दूर रखा है. आईसीसी ने भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह दी है. इन चार खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम शामिल है.

2023 में Team India के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार

ICC ने इन चार खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मौका क्यों दिया है, तो इसके पीछे इन चारों खिलाड़ियों का 2023 में टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में तो बहुत ही खराब रहा है, लेकिन 2023 में भारत के इस खिलाड़ी ने टी20 में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 18 मैचों में 733 रन बनाए और दो शानदार शतक लगाए. यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में सिर्फ 56 गेंदों पर शतक लगाया थे. उनके शतक के दम पर भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करने में कामयाब हुई थी.

अगर बात यशस्वी जायसवाल की करें तो 2023 में इस युवा खिलाड़ी ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी. यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में 15 मैचों में 430 रन बनाए थे.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत के एक तेजगेंदबाज को भी ICC ने इस लिस्ट में जगह दी है. उस तेज गेंदबाज का नाम अर्शदीप सिंह है. अर्शदीप सिंह ने 21 मैचों में कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था.

रवि बिश्नोई ने पिछले साल 15 टी20 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने 24 के औसत से रन देते हुए कुल 16 विकेट अपने नाम किए.

ICC की साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम

यशस्वी जायसवाल, फिलिप सॉल्ट, निकलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अलेपश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगर्व और अर्शदीप सिंह

दूसरे सुपर ओवर में भारत की हार थी पक्की, Ravi Bishnoi ने बताया Rohit Sharma का मास्टरप्लान जिसकी वजह से जीता भारत

ROHIT SHARMA ON RAVI BISHNOI MASTER PLAN

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आखिरी टी20 मैच चमत्कार से भरपूर देखने को मिला. टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मुकाबले में 2 सुपर ओवर में मुकाबले का रिजल्ट आया. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) ने गेंदबाजी से शानदार शुरुआत की. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तूफानी बल्लेबाजी ने मेहमानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अफगानी टीम (Afghanistan) ने हार नहीं मानी और पलटवार कर भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थी. लेकिन अंत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मास्टर प्लान की बदौलत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सीरीज को अपने नाम कर लिया.

Rohit Sharma की तूफानी बल्लेबाजी और Ravi Bishnoi की कातिलाना गेंदबाजी से जीता भारत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में पहले 69 गेंद में 121 रन की तूफानी पारी खेली. दूसरे छोर पर रिंकू ने 39 गेंद में 69 रन ठोक स्कोरबोर्ड पर 212 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में अफगानिस्तान का पलटवार दिखा और मेहमान टीम इस स्कोर तक पहुंच गई. जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया.

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए. दूसरी तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भी 16 ही रन ठोके, जिसके बाद इस मैच ने चमत्कारी रूप ले लिया. लेकिन दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मास्टर प्लान अपनाया, जिसका खुलासा मैच के बाद रवि बिश्नोई ने किया है.

दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 11 रन ठोके और अफगानिस्तान के सामने 12 रन का लक्ष्य रख दिया. वहीं, जब बारी आई गेंदबाजी की तो आवेश खान गेंदबाजी के लिए तैयार थे. लेकिन रोहित ने आखिरी मिनट पर फैसला बदला और रवि बिश्नोई को गेंद थमा दी. बिश्नोई ने दो गेंद में दो विकेट लेकर मुकाबले को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया.

रवि बिश्नोई ने बताया कैसे जीता भारत

मैच के बाद रवि बिश्नोई ने बताया,

‘मैं और आवेश दोनों ही दूसरे सुपर ओवर के लिए तैयार थे. लेकिन जब रोहित भाई ने देखा कि दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहा.’

ALSO READ: शिवम दुबे नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है Yuvraj Singh का उत्तराधिकारी, खुद युवी ने वजह समेत बताया उस खिलाड़ी का नाम

Ravi Bishnoi ने हाई वोल्टेज मैच को सिर्फ 2 गेंद में कैसे किया खत्म, बताया मास्टर प्लान

RAVI BISHNOI POST MATCH IND VS AUS

Ravi Bishnoi: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में कल रात खेला गया. ये मैच अब तक खेले गये सभी मैचों से रोमांचक था, क्योंकि इस मैच में 2 सुपर ओवर देखने को मिले. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 212 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) को 213 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन ही बनाया और मैच टाई रहा.

इसके बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमे अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी सिर्फ 16 रन ही बना सकी, इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमे भारतीय टीम (Team India) ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम को 12 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन इस बार गेंदबाजी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को दी गई और उन्होंने 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर भारत को 10 रनों से विजेता बना दिया.

Ravi Bishnoi पर था दूसरे सुपर ओवर में दबाव

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मैच के बाद कहा कि

“दबाव था, दिल की धड़कन तेज थी, लेकिन मुझे पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं. मुझे कप्तान ने कहा था कि मैं गेंदबाजी करूंगा मुझे पता था कि अगर मैं बैक ऑफ लेंथ गेंद फेकूंगा तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा, बैक-फुट पर स्मैश करना मुश्किल होगा.”

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सुपर ओवर के दौरान गेंदबाजी को लेकर कहा कि

“सुपर ओवर के दौरान रन का बचाव करने में बहुत मजा आता है, जिस तरह से गेंद मेरे हाथ से निकल रही है उससे मैं खुश हूं. इसलिए मैं अपनी गेंदबाजी में लगातार वेरिएशन करता रहता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि एक ही तरह की डिलीवरी ना डालूं. मैंने नेट्स और घरेलू स्तर पर अपनी लेग-स्पिन पर काफी काम किया है.”

मैच के दौरान बेहद खराब रही थी Ravi Bishnoi की गेंदबाजी

तीसरे मैच के दौरान जब भारतीय टीम अफगानिस्तान (IND vs AFG) द्वारा दिए गये लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो उस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इस दौरान कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी और इसके साथ ही उन्होंने 38 रन खर्च कर डाले.

हालांकि सुपर ओवर में तो इस खिलाड़ी ने कमाल ही कर दिया और अफगानिस्तान की टीम को सिर्फ 1 रन ही बनाने दिया इसके साथ ही उनके 2 बल्लेबाजों को आउट कर मैच तीसरे गेंद पर ही खत्म कर दिया.

ALSO READ: IND vs AFG: “उसने दिखा दिया वही भारत क भविष्य है..’, रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुद को नही इस खिलाड़ी को दिया श्रेय