Placeholder canvas

क्रिकेटर के साथ दबंग पुलिस ऑफिसर भी हैं भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी, नंबर 2 तो है बड़ा गुस्सैल

HARBHAJAN SINGH

भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण खेल माना जाता है. बेहतर क्रिकेटर होना इस बात का सूचक है कि आप देश के एक सेलिब्रिटी हो. इसलिए कई बार भारतीय क्रिकेटरों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से नौकरी भी ऑफर की जाती है. क्या आप जानते हैं कि भारत के तीन ऐसे क्रिकेटर हैं जो पुलिस की नौकरी करते हैं. उन तीनों क्रिकेटरों के बारे में, हम इस लेख में बात करेंगे.

जोगिंदर शर्मा

साल 2007 का टी-20 विश्व कप और जोगिंदर शर्मा का वह अंतिम ओवर, भला कौन भूल सकता है. पाकिस्तान बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आउट कर जोगिंदर शर्मा ने भारत को विश्व कप जीता दिया. लेकिन फैक्ट यह भी है कि जोगिंदर शर्मा इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा दिन तक टिक न सके.

जोगिंदर शर्मा को हरियाणा की राज्य सरकार की तरफ से पुलिस की नौकरी ऑफर हुई और उन्होंने इसे दोनों हाथों से स्वीकार कर लिया. आज जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं.

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को कौन नही जानता. टेस्ट फाॅर्मेट में भारत के तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हरभजन सिंह ही थे. हरभजन सिंह साल 2007 के टी-20 विश्व कप और साल 2011 के एकदिवसीय विश्व कप के विनिंग टीम के हिस्सा थे.

हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस ने नौकरी ऑफर की थी. हरभजन सिंह ने उसे स्वीकार किया और डीएसपी का पद ग्रहण किया.

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी नामों में से एक हैं. हाल ही में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चीन के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. हरमनप्रीत कौर ने अब तक भारत के लिए 127 वनडे मैच खेला है.

इस दौरान उनके बल्ले से 37.70 की औसत से 3393 रन निकले हैं. इस दौरान हरमनप्रीत ने 5 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है. हरमनप्रीत को भी पंजाब पुलिस ने डीएसपी का पद दिया है.

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 की टीम में अचानक हुए दो बदलाव, इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी!

‘वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान…’ हरभजन सिंह ने बताया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम

HARBHAJAN SINGH

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 15 दिन से कम समय बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टबूर को होगा। 8 अक्टबूर को टीम इंडिया अपने अभियान की शुरआत करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

ये चार टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

आगामी विश्व कप के सेमीफाइनल तक पाकिस्तान की टीम का पहुंचना मुश्किल है। ऐसा मानना है टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का। उन्होंने बताया है कि वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने चार उन टीमों की भविष्यवाणी की है जो आगामी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

भज्जी ने कहा कि,

“लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में, पाकिस्तान एक औसत टीम है। पाकिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में अच्छा क्रिकेट खेलती है, लेकिन मेरी चौथी पसंद न्यूजीलैंड की टीम होगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मेरी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें होंगी।”

भारत को हरा पाना पाकिस्तान के लिए होगा मुश्किल

मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टबूर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने आ चुकी हैं। ये मैच भारत ने जीता था। अब पाकिस्तान भारत से उसी की सरज़मीं पर बदला लेने के उद्देश्य से उतरेगी। लेकिन टीम इंडिया को हरा पाना आसान नहीं होगा।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इनमें सभी मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी टूर्नामेंट्स में बुरी तरह शिकस्त दी है। ऐसे में भारत को हरा पाना पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित होगा।

ALSO READ: कौन है कपूरथला का 16 साल का मिस्ट्री स्पिनर जिसके सामने बेबस दिखे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ!

वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया से खेलते हुए देखना नहीं चाहता ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, BCCI को लगाई लताड़

R ASHWIN ON TEAM INDIA ODI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो ऑफ स्पिनर को शामिल किया गया है. इस बात पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भड़के नजर आ रहे हैं. इसमें से सबसे प्रमुख हैं दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह. उनका क्या कहना है, आइए पढ़ते हैं.

भारतीय टीम एक ऑफ स्पिनर ढूंढ रही है~ हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि,

‘पहले वाशिंगटन सुंदर को ओरिजिनल एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन फाइनल में उन्हें चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में बुला लिया गया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसको देखकर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस समय ऑफ स्पिनर को ढूंढ रही है.’

भारतीय टीम को हुआ अपने गलती का एहसास

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,

‘भारतीय टीम को इस गलती का एहसास हो चुका है कि उन्होंने टीम में ऑफ स्पिनर को शामिल ना करके बहुत ही गलत काम किया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इस समय अश्विन और सुंदर की क्या जरूरत है यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है. चयनकर्ता एक गलती को छुपाने के लिए दूसरी गलती कर रहे हैं.’

अश्विन और सुंदर दोनों को विश्व कप में नही मिलेगा मौका

आगे कहा कि,

‘आप तीन स्पिनर्स को अपनी टीम में नहीं चुनेंगे. आप ज्यादातर दो को ही चुनना चाहेंगे. रवींद्र जडेजा का खेलना पक्का है और दूसरे स्पिनर होंगे कुलदीप यादव. इन दोनों की जगह पूरी तरह से कंफर्म है. इसलिए मुझे लगता है कि सुंदर और अश्विन दोनों को ही मौका नहीं दिया जाएगा.’

हरभजन ने आगे कहा कि,

’28 सितंबर तक इन दोनों ही ऑफ स्पिनर के ऊपर तगड़ी निगाहें रखी जाएंगी. आप वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन दोनों को ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे. यह बात भी साफ है कि आप दो ऑफ स्पिनर को टीम में नहीं रखेंगे.’

ALSO READ: 7 महीने बाद दूसरी बार शाहीन शाह अफरीदी ने की शादी, बाबर आजम भी हुए शामिल, जानिए कौन है दुल्हन, तस्वीरें आईं सामने

युजवेंद्र चहल का हुआ कप्तान रोहित शर्मा से झगड़ा? हरभजन सिंह ने खोले राज बताया क्यों हिटमैन नहीं दे रहे चहल को मौका!

HARBHAJAN SINGH ON YUZVENDRA CHAHAL ROHIT SHARMA

युजवेंद्र चहल: एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज पर टिकी है। इस श्रृंखला की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही ये सीरीज टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित होगी। इस सीरीज के जरिये भारतीय टीम अपनी तैयारियों को मजबूती दे सकती है।

पहले और दूसरे वनडे में केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने पहले दो वनडे मैचों के लिए अलग और आखिरी वनडे के लिए अलग टीम का ऐलान किया है। पहले और दूसरे वनडे के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों को आराम दिया गया है।

वहीं, केएल राहुल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। तीसरे मैच में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।

युजवेंद्र चहल को नहीं मिला मौका, भज्जी ने जताई हैरानी

हैरानी की बात ये है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। लेकिन स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। इसको लेकर अब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को टीम में शामिल किया है, लेकिन युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी है। उन्हें लगता है कि लेग स्पिनर की टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी से झगड़ा हुआ है।

हरभजन सिंह ने कहा कि,

“युजवेंद्र चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया गया है। यह मेरी समझ से परे है। या तो चहल ने किसी से लड़ाई की है या किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है। अगर जो हम सिर्फ और सिर्फ कला को लेकर बात करते हैं तो उनका नाम उस जगह पर होना ही चाहिए था। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।”

IND vs AUS सीरीज के लिए टीम इंडिया

पहले और दूसरे वनडे के लिए: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।

तीसरे वनडे के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। शमी, मो. सिराज।

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन!

World Cup में जगह छीनने के लिए टीम इंडिया के इन 2 प्लेयर्स में कड़ी टक्कर, आमने-सामने आए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

ROHIT SHARMA TEAM INDIA MOHAMMED SIRAJ

एशिया कप के दौरान हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. इसलिए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. अब अक्षर पटेल की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई एपडेट नही आया है. लेकिन अगर अक्षर की चोट गंभीर निकलती है और वह विश्व कप से बाहर तो उनका जगह कौन लगा.

यह सबसे बड़ा सवाल है. दावेदार दो हैं, रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर. इस मुद्दे पर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और हरभजन सिंह ने अपने मत जाहिर किए हैं.

अश्विन रेस में आगे हैं~एमएसके प्रसाद

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा,

‘मुझे लगता है कि अश्विन दौड़ में आगे हैं कि उस जैसे स्तर के गेंदबाज को टीम में बुलाया गया है. मुझे हमेशा से ही लगता है कि अश्विन को उसी समय से टीम में शामिल होना चाहिए था जब से वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी हो रही थी. सुदंर और अश्विन के बीच यह वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक ट्रायल्स में से एक रहेगा. अगर वे बल्लेबाजी-गेंदबाजी (50-50 प्रतिशत) विकल्प को देख रहे हैं तो यह वॉशिंगटन होगा, लेकिन अगर वे पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो मेरी नजर में अश्विन का पलड़ा भारी होगा.’

अक्षर पटेल करेंगे वापसी

अगर अक्षर वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो वह इनमें से किसे चुनेंगे, इस पर प्रसाद ने कहा,

‘उम्मीद करते हैं कि अक्षर राजकोट में अंतिम वनडे के लिए फिट हो जाएं, क्योंकि अगर वह फिट हो जाता है तो अश्विन और वॉशिंगटन कैसी भी गेंदबाजी करें, अक्षर अपना स्थान बरकरार रखेगा.’

क्या है हरभजन सिंह का मत

हरभजन सिंह ने कहा,

‘वॉशिंगटन पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है. वह शानदार फील्डर है. और अंत में वह निचले मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसलिए वह पूरा ‘पैकेज’ हैं.’

इससे पहले हरभजन सिंह ने यह कहा था कि

“रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के सिलेक्शन पर बीसीसीआई को पहले ही फैसला कर लेना चाहिए था.”

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान से बाहर इस देश में आमने-सामने होंगे रोहित शर्मा और बाबर आजम, फिर दिखेगा अफरीदी और विराट की भिडंत

ODI World Cup 2023: ‘हमें तुम्हारी सलाह की जरुरत नहीं…’ भारतीय टीम पर टिप्पणी करने वाले विदेशी दिग्गजों पर भड़के गावस्कर-भज्जी, लगाई लताड़

INDIAN TEAM

वनडे विश्व  कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।

उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विदेशी क्रिकेटर्स को भारतीय टीम पर टिप्पणी करने के लिए तलाड़ लगाई है।

इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की टिप्पणियों पर भड़क उठे सुनील गावस्कर

दरअसल, टीम इंडिया की वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए घोषणा हो चुकी है। इस टीम में रोहित को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। इस टीम में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

वहीं, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा प्लेयर्स को भी जगह दी गई है। इस पर अब क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने टिप्पणी करना शुरु कर दिया है। जिसपर अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को विदेशी क्रिकेटर्स की सलाह की आवश्यकता नहीं है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

“आपके पास एक दक्षिण अफ़्रीकी कहावत है उसे टीम में होना चाहिए था। एक ऑस्ट्रेलियाई कह रहा है उसे टीम में होना चाहिए था। यह उनकी चिंता कैसी है? वे हमारे लिए चयनकर्ता नहीं हैं। ऐसा बहुत बार होता है। कोई कह रहा है उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।  उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मेरा मतलब है कि  हमें आपकी सलाह की ज़रूरत नहीं है।”

हरभजन सिंह ने भी जताई नाराजगी

इस दौरान पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सुनील गावस्कर की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मामलों पर टिप्पणी करता है।

भज्जी ने कहा कि,

“मैं सहमत हूं। 100% सही। अपने करियर के दौरान अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने के बाद अब वे आकर भारतीय टीमों का चयन कर रहे हैं। ये कैसे होता है? यह कुछ ऐसा है जो मुझे आश्चर्यचकित करता है। कोई भी हमें ऑस्ट्रेलिया जाने या इंग्लैंड जाकर अपनी टीम बनाने की इजाजत नहीं देता। लेकिन तथाकथित दिग्गज भारत के बारे में टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि नंबर 4 या नंबर 3 पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। पहला या आखिरी ओवर कौन फेंकेगा? वाह!”

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: Asia Cup 2023: रिजर्व-डे पर भी नहीं हुआ IND vs PAK मैच तो इस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, समझिये गणित

ODI World Cup 2023: इन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल ना करके सेलेक्टर्स कर दी बड़ी गलती, हरभजन सिंह ने लगाई फटकार

HARBHAJAN SINGH ON TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। फिलहाल टीम श्रीलंका में है और एशिया कप में खेलती नज़र आ रही है। 5 सितंबर (मंगलवार) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

इसमें रोहित को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया। टीम सेलेक्शन पर अब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

इन दो खिलाड़ियों को शामिल ना करना पड़ सकता है महंगा

भारत के विश्व कप स्क्वॉड की गेंदबाजी यूनिट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने इस टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा सौंपा है। टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह नहीं दी गई है।

इस पर अब हरभजन सिंह ने हैरानी जताई है। उनका मानना है कि सेलेक्टर्स को स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह को जगह देनी चाहिए थी।

भज्जी ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि टीम में दो लोगों की कमी है। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते वह काफी उपयोगी रहता, अगर वह शुरुआत में दो विकेट दिला देता। मैं यह नहीं कह रहा कि दाहिने हाथ के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाज का सटीक एंगल विकेट दिलाने में मददगार होता है। चहल मैच विनर है। उसने किसी दूसरे स्पिनर से ज्यादा विकेट लिए हैं। वह किसी और देश के लिये खेल रहा होता तो हर समय प्लेइंग 11 में होता।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“इतना सब कुछ साबित करने के बाद उसे टीम में होना चाहिए। मैं टीम प्रबंधन का अंग होता तो उसे जरूर चुनता। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छा करे। वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी असरदार होते। भारत को इन दोनों की कमी खलेगी।”

सूर्या के सेलेक्शन पर भज्जी ने दी प्रतिक्रिया

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सेलेक्ट किया गया है। उन्हें एशिया कप का भी हिस्सा बनाया गया है। लेकिन वनडे में सूर्या अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन हरभजन सिंह को लगता है कि आगामी टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित होंगे।

भज्जी ने कहा कि,

“सूर्यकुमार पूरा पैकेज है। जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी करता है, मुझे नहीं लगता कि भारत में उससे बेहतर उस क्रम के लिए कोई बल्लेबाज है। पांचवें या छठे नंबर पर वह जैसी बल्लेबाजी करता है, मुझे नहीं लगता कि विराट, रोहित या संजू भी कर सकते हैं।”

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 को लेकर शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी खिताब

वनडे विश्व कप 2023 के लिए नहीं हुआ इस खिलाड़ी का चयन तो हरभजन सिंह ने लगाई अजित अगरकर को फटकार

HARBHAJAN SINGH

वनडे विश्व कप 2023 के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम में सीनियर प्लेयर्स के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है। इस बीच पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम के चयन पर हैरानी ज़ाहिर की है। भज्जी ने ऑफ़िशियल अकाउंट से पोस्ट करते हुए टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के न चुने जाने पर हैरानी का इज़हार किया तो वहीं टीम चुने जाने के बाद उन्होंने बयान देकर अपनी राय भी रखी।

चहल के सेलेक्ट नहीं होने पर हरभजन हैरान

स्टार लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल का नाम टीम में न देख कर भज्जी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “चहल को विश्व कप की टीम में ने देख कर हैरानी हुई है, वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं”।

वहीं दूसरी ओर फ़िटनेस से जूझ रहे और एशिया कप 2023 में भारत के पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में न खेलने वाले स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को टीम में शामिल किया गया है। टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो चयनकर्ताओं, 7 बल्लेबाज़, 4 ऑलराउंडर और 4 मुख्य गेंदबाज़ों विश्व कप 13वें संस्करण के लिए टीम में जगह दी है।

मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिये सबसे संतुलित टीम है – अजित अगरकर

इसी बीच टीम चयन को लेकर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और फ़िलहाल भारत के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने भी चुनी हुई टीम को लेकर बयान देते हुए अपनी राय ज़ाहिर की और कहा कि,

“फिटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने वापसी की है, केएल फिट हैं. मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिये सबसे संतुलित टीम है. केएल फिट है लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है. वह इससे उबर चुका है. वह हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में है”।

वनडे  विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव।

ALSO READ: IND vs PAK: भारत-पाक के सुपर-4 मैच में आई बारिश तो…? भारतीय फैंस के लिए आई खुशखबरी

‘मैंने नहीं हरभजन ने जिताया था मैच..’ ऑन-एयर गौतम गंभीर के मुंह से निकला कुछ ऐसा कि फैंस ने लगा दी क्लास!

GAUTAM GAMBHIR

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और फिलहाल कॉमेंटेटर गौतम गंभीर एक बार फिर अपने बयान की वजह से दर्शकों के निशाने पर आ गए। गौरतलब है कि गौतम गंभीर अक्सर 2011 विश्व कप के फाइनल में जीत को लेकर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

धोनी को नहीं दिया क्रेडिट

कुछ दिन पहले गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि,

“आप लोग एक व्यक्ति को हीरो बना देते हैं, वो विश्व कप किसी एक छक्के की वजह से नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों और पूरी टीम की मेहनत से जीता गया था, उसका क्रेडिट आपको युवराज सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल और सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों को देना चाहिए था।”

ये क्या बोल गए गंभीर

लेकिन हाल ही में एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हरभजन सिंह को लेकर अपने पुराने बयान से यू टर्न मारते हुए गंभीर ने एक बयान दिया जिसके बाद दर्शकों में खासी नाराजगी है। एशिया कप 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ़ एक मैच का ज़िक्र करते हुए गंभीर ने कहा कि,

“क्या हुआ अगर शुरू में मैंने रन बनाए थे, वो मैच सही मायनों में हरभजन ने ही जिताया था, क्योंकि जो आखिरी रन बनाता है मैच वही जिताता है।”

बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2023 में खेल रही है, पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ़ भारतीय टीम का मैच बारिश की वजह से बेनतीजा छूट गया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 266 रन बनाए थे। 66 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में आई टीम को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 138 रन की साझेदारी कर मुश्किल से निकाला।

इसी दौरान गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी उनके विकेट के लिए आलोचना की और शाहीन की गेंद पर उनके शॉट को ‘नथिंग शॉट’ कह दिया।

ALSO READ: Asia Cup 2023: भारत-नेपाल मैच पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा, जानिए अगर रद्द हुआ मैच तो किस टीम को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

“वो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है उसे विश्व कप टीम में मौका मिलना चाहिए” हरभजन सिंह ने बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल

HARBHAJAN SINGH ON TEAM INDIA

बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस सिलेक्शन सबसे बड़ा विवाद का विषय यही बन रहा है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका क्यों नही दिया गया. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस पर सिलेक्शन कमेटी की क्लास लगाई थी. अब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी युजवेंद्र चहल को खिलाने की पैरवी की है. आइए पढ़ते हैं, हरभजन सिंह ने क्या कहा है.

युजवेंद्र चहल पर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने चहल की तारीफ की है. क्रिकइंफो के मुताबिक हरभजन ने कहा,

”चहल लेग स्पिनर हैं. वे गेंद को बाहर निकाल सकते हैं. अगर प्योर स्पिनर की बात करें तो मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के लिए वे बेस्ट हैं. उनका मौजूदा फॉर्म हो सकता है अच्छा न हो, लेकिन वे अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं.”

युजवेंद्र चहल एक मैच विनर प्लेयर

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,

‘चहल एक मैच विनर प्लेयर हैं. वे फॉर्म में नहीं तो ब्रेक देना अच्छी निर्णय है. लेकिन मुझे लगता है कि वे टीम में होते आत्मविश्वास बना रहता. जब कोई भी खिलाड़ी टीम से ड्रॉप होता है, तो उसका कमबैक मुश्किल से होता है.’

आप से बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमैंट ने स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.

युजवेंद्र चहल का करियर

युजवेंद्र चहल ने अपना अंतिम टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अंतिम एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं. टी-20 फाॅर्मेट में उन्होंने 80 मैच में 96 विकेट प्राप्त किए है.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: Team India के खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा BCCI ने दी सभी खिलाड़ियों को चेतावनी, वर्ल्ड कप में जगह पाने के लिए करना होगा ये काम