Placeholder canvas

हरभजन सिंह ने चुनी अपनी आल टाइम टी20 टीम, विराट कोहली को टीम से बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा 11 सदस्यों की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 ऑल टाइम फेवरेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में हरभजन द्वारा तीन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। आश्चर्य की बात ये है कि हरभजन ने टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है लेकिन कोहली को टीम में जगह नहीं दी है।

महेंद्र सिंह धोनी को बनाया कप्तान।

हरभजन सिंह

भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने क्रिकेट वेबसाइट स्पोर्ट्स क्रीड़ा से बातचीत के दौरान अपनी पसंदीदा 11 खिलाड़ियों की टी20 टीम चुनी। इस टी20 टीम के लिए उन्होंने रोहित शर्मा और क्रिस गेल को बतौर ओपनर चुना। नंबर तीन के लिए जोड़ बटलर को चुना और कहा कि ” जोश बटलर नंबर तीन के लिए अच्छे बल्लेबाज है। एक बार क्रिस पर सेट होने के बाद वो खेल को बहुत अच्छे से अपने पक्ष में कर सकते है। नंबर चार और पांच के लिए शेन वाटसन और एबी डिविलियर्स को टीम में जगह दी। उन्होंने कहा कि वाटसन अच्छे ऑल राउंडर हैं और एबी डिविलियर्स सेट होने के बाद किसी की बॉलर को पीट सकते है। नंबर 6 पर महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग करने के लिए कहा, साथ ही साथ धोनी टीम के कप्तान और विकेटकीपर भी होंगे। किरोन पोलार्ड, ब्रावो, सुनील नारायण और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जगह दी।

विराट टीम का हिस्सा नहीं।

विराट कोहली

हरभजन द्वारा चुनी गई अपनी टी20 फेवरेट टीम में उन्होंने वर्तमान भारतीय खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है। विराट के नाम कई मैच विनिंग परियां और रिकॉर्ड्स है। हरभजन ने विराट को फिर भी अपनी फेवरेट टीम में जगह नही दी। विराट टी20 फॉर्मेट में 10 हजार रनों से ज्यादा बना चुके हैं।

ALSO READ: हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

पसंदीदा 11 खिलाड़ी।

IMG 20211108 013754

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोश बटलर, शेन वाटसन, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर और कप्तान), ब्रावो, किरोन पोलार्ड, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह। को अपनी टीम जगह दी है.

ALSO READ: “मैं इमरान खान से पाकिस्तान में ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा, जहां तमीज सिखाया जाए”- हरभजन सिंह

ICC T20 WC : इस टीम का खेल देखकर फैन हुए बेन स्टोक्स, बताया टी20 वर्ल्ड कप के 2 फाइनलिस्ट का नाम

इन 4 क्रिकेटरों को नहीं भाया अपने देश का क्रिकेट टीम, अपना देश छोड़ दूसरे देश से खेलकर बने बड़े नाम

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुए दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली की चौतरफा तारीफ हो रही हैं. आसिफ अली के खेल को देखने के बाद इनकी खेल की प्रशंसा देश विदेश में भी हो रही हैं. उनकी तारीफ़ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड में भी हो रहा है.

1 ओवर में ही बना डाले 24 रन

आसिफ अली

पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट में यह उनका लगतार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली ने जिस तरह बल्लेबाजी की ये तो साफ़ है कि पाकिस्तान को सुपर फिनिशर मिल गया है. दरअसल अफगानिस्तान के गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं जा रही थी. और अंतिम 2 ओवर में पाकिस्तान को 24 रन चाहिए था और पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गयी थी.

आसिफ  अली

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वे ओवर में गेंदबाजी करीम जनत को दी. आसिफ अली स्ट्राइक पर थे उन्होंने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से छक्का मारा. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं और लगा अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमाल करेगी लेकिन अगले ही गेंद पर आसिफ ने डीप मिड विकेट पर छक्का मारा .फिर अगली गेंद करीम ने योर्कर डाली जिस पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद लगतार 2 गेंद 2 छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई और मैच 19वे ओवर में जीत दिला दी.

ALSO READ: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

दुनिया के दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

हरभजन irfan

बेन स्टोक्स ने आसिफ अली की बल्लेबाजी को देखकर तारीफ़ करते हुए लिखा कि, ‘नाम याद कर लीजिए, आसिफ अली.’

यही नहीं भारत के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान  ने तारीफ करते हुए कहा, ‘आसिफ अली ने शानदार प्रतिभा दिखाई. अफगानिस्तान ने अच्छी कोशिश की.’ वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘वाह आसिफ अली. पाकिस्तान इस बार बहुत बहुत मजबूत नजर आ रहा है.’ 

हरभजन ने लिखा, ‘आसिफ ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया, जब ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और अगले ओवर में चार छक्कों से टीम को जीत दिलाई. बेहतरीन और पावरफुल हिटर.’

बेन स्टोक्स ने बताया 2 टीमों के नाम जो खेलेंगी फाइनल

बेन स्टोक्स पाकिस्तान का प्रदर्शन देख अगली ट्वीट में टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल में 2 टीमों की भविष्यवाणी कर डाली उन्होंने लिखा. ‘इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल.’

बता दें अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान का सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ हो चूका हैं.

ALSO READ: T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

“मैं इमरान खान से पाकिस्तान में ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा, जहां तमीज सिखाया जाए”- हरभजन सिंह

मोहम्मद आमिर हरभजन सिंह

भारत और पाकिस्तान के मैच अक्सर विवाद के कारण बन जाते है कभी फिल्ड पर तो कभी सोशल मीडिया पर. इस बार विवाद दो सीनियर खिलाड़ी के जो कि हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच हुआ. भारत के हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और वहा के नेताओ की बदजुबानी खूब चली. अब इस पूरे मामला में हरभजन ने खुलकर बोला है.

पाक पीएम इमरान खान से की अपील

हरभजन

बता दें भारत के मैच हारने पर मोहम्मद आमिर ने हरभजन को जमकर ट्रोल किया जिसके जवाब में हरभजन ने जमकर लताड़ा और उन्हें फ़िक्सर तक बोल डाला. हरभजन सिंह एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, “मैं इमरान खान से ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा। जहां पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना सिखाया जाए। हमारे देश में यह हर रोज सिखाया जाता है। आज भी हम वसील अकरम जैसे खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं।” 

भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने यह भी माना की उनको मोहम्मद आमिर के ट्रोल का जवाब ही नहीं देना चाहिए था.

ALSO READ: VIDEO: पाकिस्तान के प्रैक्टिस एरिया से गुजर रहे थे धोनी, पकिस्तान का ये खिलाड़ी मिलने को हुआ उतावला, धोनी से कही ये बात

मोहम्मद आमिर है कौन

मोहम्मद आमिर

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस लड़ाई की पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने हमें बॉलिंग, बैटिंग हर चीज में हराया और हमने इसे स्वीकार भी किया। मैं और शोएब अख्तर दोनों ही मीडिया के लिए काम करते हैं। मैं अपनी टीम को सपोर्ट करता हूं और वो अपनी। मैं अपनी टीम की बड़ाई करता हूं और वो अपनी टीम की करता है। मेरा और उसके बीच में जो कुछ है वो चलता है, बहुत सालों से चलता है। इसी बीच एक और बंदा कूद पड़ा मोहम्मद आमिर। वो है कौन ?

मोहम्मद आमिर की  औकात नहीं

हरभजन ने आगे कहा कि आमिर की यह औकात नहीं है कि मैं उससे बात करूं। उसने विश्व क्रिकेट के लिए जो काला धब्बा लगाया है उसे कोई भूल नहीं पाएगा। जो बंदा क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश को बेच दिया, अपने इमान को बेच दिया, लॉर्ड्स में नो बॉल करके। उससे अगर मैं मथ्था मारूं तो शायद गलती मेरी होगी। क्योंकि आप जाहिल हो, जाहिल ही रहोगे।

“तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

Harbhajan-singh

भारत बनाम पाकिस्तान: भारत रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से परास्त हुआ। जिससे भारतीय प्रशासको में बहुत निराशा हुई। साथ ही बाद विवाद का सिलसिला भी शुरू हो गया। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बीती रात हरभजन सिंह ने एक महिला पत्रकार को अनपढ़ जर्नलिस्ट कहा और पाकिस्तानी क्रिकेटर को नो बॉल की याद दिलाई। आइए जानते हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर को कहा अनपढ़

IMG 20211028 001212

मोहम्मद आमिर से विवाद के चलते आमिर ने हरभजन को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमे शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह के ओवर में 4 छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने भी हरभजन के मजाक के तौर पर पेश कर दिया और साथ में लिखा ये लो हरभजन आपके याद के लिए, 4 सिक्स टेस्ट मैच में। जिसके बाद हरभजन सिंह ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पत्रकार के लिए एक वीडियो पोस्ट कर डाला। जिसमे वो पाकिस्तान के मैच का प्रदर्शन दिखाना चाह रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ये लो तुम्हारे रिफ्रेंस के लिए अनपढ़ पत्रकार।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

मोहम्मद आमिर को दिलाई नो बॉल की याद

IMG 20211028 001254

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के गेंदबाज हैं, लेकिन बीती रात आमिर और हरभजन के बीच सोशल मीडिया साइट पर काफी बाद विवाद हो गया। आमिर ने अपने हैंडल पर टेस्ट मैच के एक ओवर में अफरीदी द्वारा 4 सिक्स खाने पर हरभजन का मजाक उठाया। तो हरभजन ने जवाब में नो बॉल का जिक्र करके उनको आड़े हाथ लिया। जब अमीर ने वीडियो शेयर किया, उसके बाद हरभजन को टैग करके लिखा

“मैं बिजी था हरभजन की बालिंग देख रहा था। जब लाला ने एक ओवर में उन्हें 4 छक्के मारे थे। क्रिकेट में ऐसा हो सकता है लेकिन टेस्ट मैच में ऐसा थोड़ी होता है”।

इसके बाद हरभजन सिंह ने रीट्वीट करते हुए टेस्ट मैच ही में ही उनके नो बॉल करने की बात को लेकर उनका मजाक उड़ाया। हरभजन ने लिखा

“लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था। कितना लिया, किसने दिया। टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है। आप और आपके साथियों पर शर्म आती है इस खूबसूरत खेल को नीचा दिखाने के लिए”

क्यों हुआ विवाद?

india vs pakistan

दरअसल हाल ही में टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने पहली बार टी20 विश्वकप भारत को हराया था। जिसके बाद पाकिस्तानी समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बाद विवाद को उसी का एक साइड इफेक्ट समझ जा सकता है।

ALSO READ: IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

Harbhajan singh and mohmmad aamir

UAE में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 खेला जा रहा है. जहां हर बार की तरह इस बार भी ग्रुप मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. रविवार को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम की कुछ गलतियों की वजह से पहली बार पाकिस्तान ने विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान को हराया है. भारत के इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड काफी बढ़ गया है. इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर, भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह से उलझ गये हैं.

भारत और पाकिस्तान के दोनों गेंदबाजो के बीच की इस लड़ाई ने सभी हदें पार कर दी हैं. दोनों ही खिलाड़ी ट्वीटर पर सरेआम एक दूसरे की इज्जत उतारने में लगे हैं.

मोहम्मद आमिर ने शुरू की ये लड़ाई

ALSO READ: T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ही इस लड़ाई की शुरुआत की. दरअसल जब से पाकिस्तान ने भारत को इस टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में हराया है, तब से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना बड़बोलापन दिखा रहे हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे शाहिद अफरीदी, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा रहे हैं, इसको शेयर करने के साथ ही कैप्शन में मोहम्मद आमिर ने लिखा यूट्यूब में बीजी था, हरभजन सिंह लाला ने आपकों 4 गेंदों में 4 छक्के लगा दिए, क्रिकेट में लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया.

हरभजन सिंह हुए आगबबूला

मोहम्मद आमिर की इस घटिया हरकत की वजह से हरभजन सिंह आग बबूला हो गये. भारतीय दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग कांड याद दिला दिया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर पर 5 साल मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से बैन लगा था.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर पर तंज कसते हुए कहे

‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.’

ALSO READ: T20 World Cup: बदल सकती है टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, कौन करेगा पारी की शुरुआत

इसके बाद हरभजन सिंह ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तुम जैसे लोगों के लिए इज्जत कोई चीज नहीं होती है, तुम्हे बस पैसा चाहिए और कुछ नहीं.

हरभजन और आमिर की लड़ाई में पार हुईं सभी हदें

मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच हुई इस लड़ाई में उस वक्त सभी हदें पार हो गईं, जब दोनों ही खिलाड़ी अपनी सीमा भूल गये और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग तक करने लगे.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर के गेंद पर अपने द्वारा लगाये गये छक्के की वीडियो शेयर करते हुए लिखा फिक्सर को सिक्सर, चल अब निकल इसके जवाब में मोहम्मद आमिर का घमंड साफ झलका उन्होंने हरभजन सिंह से कहा 3 दिन पहले जो हुआ भूल गया? चल अब निकल और हमे विश्व कप जीतने दे.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: इस खिलाड़ी पर गिरेगी पाकिस्तान के खिलाफी मिली हार की गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह