Placeholder canvas

World Cup में जगह छीनने के लिए टीम इंडिया के इन 2 प्लेयर्स में कड़ी टक्कर, आमने-सामने आए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

एशिया कप के दौरान हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. इसलिए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. अब अक्षर पटेल की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई एपडेट नही आया है. लेकिन अगर अक्षर की चोट गंभीर निकलती है और वह विश्व कप से बाहर तो उनका जगह कौन लगा.

यह सबसे बड़ा सवाल है. दावेदार दो हैं, रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर. इस मुद्दे पर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और हरभजन सिंह ने अपने मत जाहिर किए हैं.

अश्विन रेस में आगे हैं~एमएसके प्रसाद

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा,

‘मुझे लगता है कि अश्विन दौड़ में आगे हैं कि उस जैसे स्तर के गेंदबाज को टीम में बुलाया गया है. मुझे हमेशा से ही लगता है कि अश्विन को उसी समय से टीम में शामिल होना चाहिए था जब से वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी हो रही थी. सुदंर और अश्विन के बीच यह वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक ट्रायल्स में से एक रहेगा. अगर वे बल्लेबाजी-गेंदबाजी (50-50 प्रतिशत) विकल्प को देख रहे हैं तो यह वॉशिंगटन होगा, लेकिन अगर वे पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो मेरी नजर में अश्विन का पलड़ा भारी होगा.’

अक्षर पटेल करेंगे वापसी

अगर अक्षर वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो वह इनमें से किसे चुनेंगे, इस पर प्रसाद ने कहा,

‘उम्मीद करते हैं कि अक्षर राजकोट में अंतिम वनडे के लिए फिट हो जाएं, क्योंकि अगर वह फिट हो जाता है तो अश्विन और वॉशिंगटन कैसी भी गेंदबाजी करें, अक्षर अपना स्थान बरकरार रखेगा.’

क्या है हरभजन सिंह का मत

हरभजन सिंह ने कहा,

‘वॉशिंगटन पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है. वह शानदार फील्डर है. और अंत में वह निचले मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसलिए वह पूरा ‘पैकेज’ हैं.’

इससे पहले हरभजन सिंह ने यह कहा था कि

“रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के सिलेक्शन पर बीसीसीआई को पहले ही फैसला कर लेना चाहिए था.”

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान से बाहर इस देश में आमने-सामने होंगे रोहित शर्मा और बाबर आजम, फिर दिखेगा अफरीदी और विराट की भिडंत