Placeholder canvas

“वो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है उसे विश्व कप टीम में मौका मिलना चाहिए” हरभजन सिंह ने बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल

बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस सिलेक्शन सबसे बड़ा विवाद का विषय यही बन रहा है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका क्यों नही दिया गया. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस पर सिलेक्शन कमेटी की क्लास लगाई थी. अब पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी युजवेंद्र चहल को खिलाने की पैरवी की है. आइए पढ़ते हैं, हरभजन सिंह ने क्या कहा है.

युजवेंद्र चहल पर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने चहल की तारीफ की है. क्रिकइंफो के मुताबिक हरभजन ने कहा,

”चहल लेग स्पिनर हैं. वे गेंद को बाहर निकाल सकते हैं. अगर प्योर स्पिनर की बात करें तो मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के लिए वे बेस्ट हैं. उनका मौजूदा फॉर्म हो सकता है अच्छा न हो, लेकिन वे अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं.”

युजवेंद्र चहल एक मैच विनर प्लेयर

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,

‘चहल एक मैच विनर प्लेयर हैं. वे फॉर्म में नहीं तो ब्रेक देना अच्छी निर्णय है. लेकिन मुझे लगता है कि वे टीम में होते आत्मविश्वास बना रहता. जब कोई भी खिलाड़ी टीम से ड्रॉप होता है, तो उसका कमबैक मुश्किल से होता है.’

आप से बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमैंट ने स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.

युजवेंद्र चहल का करियर

युजवेंद्र चहल ने अपना अंतिम टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अंतिम एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं. टी-20 फाॅर्मेट में उन्होंने 80 मैच में 96 विकेट प्राप्त किए है.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: Team India के खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा BCCI ने दी सभी खिलाड़ियों को चेतावनी, वर्ल्ड कप में जगह पाने के लिए करना होगा ये काम