Placeholder canvas

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की हुई घोषणा, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा. लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच 2 सितंबर को खेले जाने की उम्मीद है. इससे पहले दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में भिड़ी थी जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. सबसे बड़ा सवाल यह यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट कैसी प्लेइंग इलेवन उतारती है. इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपना जवाब बड़े साफगोई से रखा है.

किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका, मांजरेकर ने बताया

क्रिकबज वेबसाइट पर बोलते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि,

‘मेरे तीन सीमर (तेज गेंदबाज) जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे. हार्दिक पांड्या मेरे चौथे सीमर होंगे. मेरे स्पिनर जडेजा और कुलदीप होंगे. मेरे ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे. नंबर-3 के बल्लेबाज विराट कोहली होंगे. केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि वह कीपर हैं.’

आप से बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से ही वापसी कर रहे हैं.

संजय मांजरेकर के प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा शामिल

आगे बोलते हुए संजय मांजरेकर ने तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल करने को कहा. तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे में अपना डेब्यू भी नही किया है. संजय मांजरेकर कहते हैं कि,

‘या तो श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा [मध्यक्रम में] खेल सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि भारत की पहली पसंद वाली प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या सहित पहले सात (6) बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं. कहीं न कहीं, भारत को तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फिट करना होगा. यह भारत की समस्या है.’

आयरलैंड के खिलाफ तिलक वर्मा थोड़े आउट ऑफ फाॅर्म दिखे थे.

संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: Team India के खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा BCCI ने दी सभी खिलाड़ियों को चेतावनी, वर्ल्ड कप में जगह पाने के लिए करना होगा ये काम