Placeholder canvas

Team India: ‘उसने अब सिराज की जगह ले ली…’ शेन वॉटसन ने कहा हार्दिक पंड्या के आते ही टीम इंडिया से कटेगा सिराज का पत्ता!

SHANE WATSON ON TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का विजयी सफर जारी है। भारत ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अब भारत की नज़र श्रीलंका के खिलाफ मैच पर है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लेगी।

महंगे साबित हो रहे हैं मोहम्मद सिराज

बता दें कि वनडे विश्व  कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें सेमीफाइनल से पहले टीम से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें विश्व कप के पहले मैच से प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया। लेकिन तेज गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वह टीम इंडिया (Team India) के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने बिना कोई विकेट चटकाए 33 रन खर्च कर दिए।

वहीं, दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाकर टीम के बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखरने पर मजबूर कर दिया।

भारत की इस जीत में शमी ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने 5 विकेट हासिल कर भारत को अहम जीत दिलाई थी।

पूर्व क्रिकेटर ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने अब मोहम्मद शमी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा है कि अब मोहम्मद शमी ने सिराज की जगह ले ली है।

शेन वॉटसन ने कहा कि,

“भारत के सामने प्रॉब्लम है कि वो किसका चयन करें और ये काफी अच्छी प्रॉब्लम है। इससे पता चलता है कि टीम कितनी बेहतरीन फॉर्म में है। हर एक क्रिकेटर आगे आकर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी ने सिराज की जगह ले ली है, क्योंकि पिछले दो मैचों में उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनका परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है।”

ALSO READ: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नहीं इस भारतीय खिलाड़ी की फील्डिंग के कायल हुए सुरेश रैना, तारीफ़ में पढ़े कसीदे

शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल

SHANE WATSON

शेन वॉटसन: वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में अब 15 दिन से भी कम समय बचा है। भारत की मेजबानी में शुरु होने जा रहे इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टबूर से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी विश्व कप का खिताब जीतकर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।  इस बीच ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉटसन ने आगामी टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। आज दोनों टीमों के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त दर्ज करने में कामयाब होगी। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए उपयोगी साबित होगी।

इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा वनडे विश्व कप का फाइनल

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स के खास कार्यक्रम ‘मिशन वर्ल्ड कप’ पर आगामी टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के समक्ष टूर्नामेंट से पहले आई परेशानियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले चोटिल थे लेकिन समय रहते उनकी वापसी हो गई है। ये अच्छे संकेत हैं।

शेन वॉटसन ने कहा कि,

“विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ परेशानियां जरूर आई। कुछ खिलाड़ी चोटों और निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हुए हैं। ऐसे में विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि इन बढ़े आयोजनों में आगे कैसे बढ़ना है।”

वॉटसन ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ

टीम इंडिया इस वक्त फॉर्म में है। हाल ही में भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्रीलंका को 50 रनों के छोटे से स्कोर पर समेट दिया था और 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि शेन वॉटसन ने भारतीय टीम की तारीफ की है। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंदबाजी को लेकर चर्चा की है।

शेन वॉटसन ने कहा कि,

“जहां भारत का सवाल है। भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होने से जरूर भारतीय टीम को इसका फायदा मिलेगा क्योंकि वे यहां कि परिस्थितियों को किसी और से ज्यादा अच्छी तरह से जानते होंगे। इसके अलावा खासतौर से भारत के गेंदबाज अभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप यादव की गेंदबाजी दिन व दिन सुधार हो रहा है। इसके अलावा भारत का टॉप आर्डर भी शानदार फॉर्म में है। इसके चलते वे विश्व कप में जाहीर तौर पर फाइनल तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक फाइनल होगा।”

ALSO READ: 27 सितंबर को विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह बदल जायेगी भारतीय टीम, धवन-अश्विन समेत इन 5 खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की नाक कटवाने वाले इन 2 दिग्गजों की टीम से हुई छुट्टी, फ्रेंचाइजी ने लिया सख्त एक्शन

DC VS PBKS PLAYING XI

इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई थी. वह प्वाइंट टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद के बाद सेकेंड लास्ट पोजिशन पर थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद इतना तो तय था कि टीम मैनेजमेंट से कोई पद पर गाज गिरने वाली है. बहुत उम्मीद थी कि टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर किया जाएगा.

अजित अगरकर और शेन वॉटसन की हुई दिल्ली कैपिटल्स से छुट्टी

आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने अजित अगरकर और शेन वॉटसन को बतौर कोच टीम में शामिल किया था. चूंकि टीम ने इस सीजन बहुत साधारण प्रदर्शन किया था ऐसे में अजित अगरकर और शेन वाॅटसन को उनके पद से हटा दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से हुए ट्वीट में लिखा गया कि,

‘आपके पास यहां घर बुलाने के लिए हमेशा एक जगह होगी. अजित और वॉटसन, आपके योगदान के लिए धन्यवाद. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

अजित अगरकर हो सकते हैं अगले चीफ सलेक्टर

जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन ने टीम के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा को बर्खास्त करा दिया था. इसके बाद से बीसीसीआई ने किसी चीफ सलेक्टर को चुना नही है. अंतरिम चीफ सलेक्टर के रूप में शिव सुदंरदास टीम मैनेजमेंट में शामिल है.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स और अब तक छपी मीडिया रिपोर्ट्स में यह पाया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अजित अगरकर को इस वजह से उनके पद से बर्खास्त किया है, क्योंकि वह टीम के अगले चीफ सलेक्टर बनने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन रिपोर्ट्स की सच्चाई क्या है.

वीरेंद्र सहवाग भी हैं रेस में शामिल

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कई बार यह इच्छा जता चुके हैं कि वह टीम के नए चीफ सलेक्टर बनना चाहते हैं. काॅमेट्री करते हुए उन्होंने कहा था कि

“अगर वह चीफ सलेक्टर बनते हैं तो युवा बल्लेबाज जैसे यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे.”

आप से बता दें कि बीसीसीआई जल्द ही नए चीफ सलेक्टर के नाम का ऐलान करने वाली है.

ALSO READ: World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नहीं होगा इतना आसान, 9 में से इतने मैच जीतने पर ही मिलेगा टिकट

विराट या रोहित नहीं! शेन वॉटसन ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो भारत को दिला सकता है World Cup 2023 की ट्रॉफी

शेन वॉटसन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। वही सीरीज के खत्म के बाद टीम इंडिया सहित बाकी सभी टीम में आईपीएल खेलने में व्यस्त हो जाएंगी आईपीएल खत्म होने के बाद कुछ सीरीज और एशिया कप और भारत के घरेलू मैदान में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है।

लेकिन इन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने एक ऐसे खिलाड़ी को लेकरके अपनी उम्मीद जताई है जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Read More :बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान 3 वनडे मैचों में होंगे आमने-सामने, रोहित शर्मा के पास होगा पाकिस्तान को रौदने का मौका, जानिए कब होंगे ये मुकाबले

खिलाड़ी से प्रभावित हुए शेन वॉटसन

दरअसल शेन वॉटसन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें किसी और खिलाड़ी ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। इसी के साथ ही उन्होंने हार्दिक के बारे में कई सारी बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि किस तरीके से ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक मैच में खिलाड़ी का किरदार निभा सकते हैं।

हार्दिक को लेकर कहीं यह बड़ी बात

शेन वॉटसन ने अपने इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या को लेकर के अहम बयान दिया उन्होंने कहा कि,

” मुझे जिस खिलाड़ी ने प्रभावित किया है वह हार्दिक पांड्या है वह बहुत ही खास खिलाड़ी है उनके पास बेहतरीन बैटिंग तकनीक है और साथ ही वह गेंदबाजी भी बेहतरीन करते हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आने वाले वनडे विश्वकप में वह भारत के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं. खास कर बड़े मंच पर उनका बेहतरीन और भी बेहतरीन हो जाता है.”

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 74 वनडे मुकाबले 87 T20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1584 और 1271 रन बनाए हैं वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो उन्होंने गेंदबाजी में 72 विकेट और T20 इंटरनेशनल में 69 विकेट लेने का काम किया है। हार्दिक ने सबका ध्यान तब आकर्षित किया। जब उन्होंने आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया।

शेन वाटसन ने की भविष्यवाणी, ये 3 खिलाड़ी आईपीएल 2023 में मचाएंगे धमाल, ये टीम बन सकती है IPL विजेता

SHANE WATSON

आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसके पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के कोच शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उन्हें अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं। वह टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

1.डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वाटसन को डेविड वार्नर से काफी उम्मीदें है। वह इस बार टीम की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आएंगे। उनको लेकर वाटसन ने कहा,

”डेविड वॉर्नर मेरे लिए क्रम में शीर्ष पर हैं, वह खुद को साबित करना चाहेंगे, उन्होंने आईपीएल में हमेशा इतने रन जुटाये हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह जो कुछ भी रन जुटाते हैं, वह काफी महत्वपूर्ण होंगे।”

2. मिचेल मार्श

शेन वाटसन ने अगला नाम आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श का लिया। जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनको लेकर कहा,

”यह सत्र मार्श के लिए बड़ा सत्र होने वाला है। उसमें काफी कौशल है और वह जिस तरह से बल्लेबाजी में प्रदर्शन कर रहा है, उससे वह सचमुच बड़ी भूमिका निभायेगा।”

3. रिले रूसो

शेन वाटसन तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रिले रूसो का नाम बताया। उन्होंने कहा

‘मैं पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उनके साथ खेला था। उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखिए किस तरह से वापसी की है और वह विश्व स्तरीय हिटर हैं, वह किसी भी चरण में किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाज को धुन सकता है, अगर वह चल गया तो वह प्रतिद्वंद्वी टीम से मैच छीन लेगा।’

ALSO READ: शादी के बाद एक शख्स के साथ 50 साल तक एक कमरे में….. अपने होने वाले पति को लेकर Jaya Kishori ने कहीं यह बात

LLC 2023: गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी गई बेकार, सुरेश रैना और पठान भी हुए फेल, अंतिम ओवर में ब्रेट ली के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने किया आत्मसमर्पण, लगातार दूसरी हार

india maharaja vs world giants

कतर के दोहा में 2023 लीजेंड्स लीग के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंटस और इंडिया महाराजा के बीच तनातनी देखी गई। जहां जायंटस ने महाराजा टीम को 2 रनों से शिकस्त दी। हालांकि इस मुकाबले में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ऐसा लगा कि महाराजा की टीम इस मुकाबले को बहुत ही आसानी से जीत लेगी। लेकिन आखिरी समय ब्रेट ली ने आकर पूरे मुकाबले का रूप ही पलट दिया।

फिंच और वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी

वर्ल्ड जायंटस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी कप्तान आरोन फिंच ने और शेन वॉटसन के अर्धशतक के दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने का काम किया।

हालांकि जहां आरोन फिंच ने 53 रनों की पारी खेली, तो वहीं वाटसन ने 55 रनों की शानदार पारी खेली दोनों ही बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट इस दौरान 170 से ऊपर का था। वहीं इंडिया महाराजा के लिए हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Read More :गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया

गौतम गंभीर का अर्द्धशतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडिया महाराजा को रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाने की कोशिश की और पहले विकेट के लिए 65 रन बनाए था। जहां रॉबिन उथप्पा 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं मुरली विजय 11 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे, इंडिया महाराजा को दूसरा झटका 14.2 ओवर में 130 के स्कोर पर लगा।

जब टीम जीत से 37 रन दूर थी और 34 गेंदे बाकी थी। हालांकि इंडिया महाराजा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रनों की दरकार थी। लेकिन ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी कर महज 5 रन ही दिए और वर्ल्ड जायंटस को 2 रनों से जीत दिलाई।

Read More : गौतम गंभीर के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, महिला अंपायर के साथ करने लगे ऐसी हरकत, हरभजन सिंह बीच में बने दिवार बचाई लाज

शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

SHANE WATSON

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को टी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल में खेलते देखना हर कोई चाहता है. भारत इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अंक बनाने में कामयाब रहा है. भारत के पास 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं और वह टेबल टाॅपर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन ही मुकाबले में ही जीत मिली है और वह 5 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक ही अर्जित कर पाएं हैं.

भारत-पाकिस्तान का फाइनल संभव

भारत ग्रुप 2 के टाॅप पर है इसलिए उनका मुकाबला ग्रुप 1 नंबर 2 से टीम से होना है. ग्रुप 1 की नंबर दो टीम इंग्लैंड है इसलिए भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है.

अगर भारत इंग्लैंड से जीत जाता है और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अगर भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच होता है, तो वह मैच इस साल का सबसे बड़ा होने वाला है. यह 2007 के बाद दूसरा मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में खेलते दिख सकते हैं.

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं टी20 में इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में है पाकिस्तान का ये दिग्गज गेंदबाज

क्या कहा है शेन वॉटसन ने

ऑस्ट्रेलिया के टाॅप हरफ़नमौला खिलाड़ी रहे शेन वाटसन ने भारत-पाकिस्तान फाइनल पर एक बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा है कि,

‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा. मैं दुर्भाग्य से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि मैंने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी. मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी और उस मैच को देखने वाले लोगों से सुना, उनके अनुसार यह मैच विशेष था और इसे टीवी पर देखने का भी अलग आनंद था. वे 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे और हर कोई उन्हें फिर से फाइनल में खेलता हुआ देखना पसंद करेगा.’

ALSO READ: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत सेमीफाइनल में किसको मिलेगा मौका, कोच राहुल द्रविड़ ने लिया ये नाम

शेन वॉटसन की भविष्यवाणी, विराट, रोहित और सूर्या तो दूर अकेले ही भारत को विश्व कप जीता देगा ये खिलाड़ी

शेन वॉटसन

टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुआ था. इस विश्व कप का पहला ही टाइटल भारत ने जीता था. कारण था भारत के पास अच्छे फिनिशर का होना. उस समय भारत के पास धोनी, युवराज और रोहित जैसे तीन शानदार फिनिशर थे, लेकिन इस विश्व कप के बाद भारत के पास वह फिनिशर की तिकड़ी नही बन पाई जो भारत जो जीत दिलाती.

इस बार के टी20 विश्व कप में भारत के पास हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशर है, जो अकेले तीन के बराबर है, यह बात आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन भी मानते हैं.

फिनिशर ही नहीं पॉवर हिटर है हार्दिक: शेन वॉटसन

एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए हार्दिक पांड्या के बारे में शेन वॉटसन ने कहा कि,

‘हार्दिक एक टैलेंटेड क्रिकेर हैं. जिस तरह से वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, वह शानदार है. उनके पास बेहतरीन कौशल ही नहीं बल्कि विकेट लेने और रनों का बचाव करने की भी बड़ी क्षमता है. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी भी शानदार लय में है. वह केवल फिनिशर ही नहीं बल्कि पावर हिटर भी हैं. उनके पास सभी स्किल है. हमने पिछले आईपीएल में देखा है. वह अकेले अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप जिता सकते है. वह वास्तव में एक मैन विनर खिलाड़ी हैं.’

ALSO READ:‘वर्ल्ड कप हमारा है घर लेकर आ’, युजवेंद्र चहल ने शेयर किया गाना तो पत्नी धनश्री वर्मा ने किया डांस, देखें वीडियो

करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर के बेस्ट फेज में चल रहे हैं. पिछले साल हार्दिक पांड्या ने अकेले दम गुजरात को आईपीएल का चैंपियन बनाया था. एशिया कप में भी हार्दिक पांड्या ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

हार्दिक पांड्या की सबसे ख़ास बात यह है कि वह 145 प्लस स्पीड से गेंदबाजी करते और साथ ही 150 प्लस के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. खुद हार्दिक ने कहा था कि उनका सपना है कि वह टी20 विश्व कप इंडिया को जिताए. देखने वाली बात होगी कि इस बार हार्दिक पांड्या का सपना पूरा होता है कि नही.

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान को हमेशा अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में बल्ले से जरुर मचाते तबाही

शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

शेन वॉटसन ने की भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) अगले 14 दिनों में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू होने को है। 16 तारीख से शुरु होने वाले इस क्रिकेट का महाकुम्भ लगभग 2 हफ्ते चलेगा। वर्ल्ड कप के लिए फैंस का उत्साह छुपाये नहीं छुप रहा, इस मेगा टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार में बैठे हैं। वहीं, इसके शुरू होने से पहले क्रिकेट के कई दिग्गज बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी आल राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भी आगामी टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, तो आइए जानते हैं शेन की इस प्रेडिक्शन के बारे में।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले शेन वॉटसन की बड़ी भविष्यवाणी

भारत में बीते दिनों रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज खेला गया इसी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेन वॉटसन ने एक सपोर्ट वेबसाइट के सवाल पर जवाब दिया कि,

“भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए वो टूर्नामेंट जीतने के फेवरेट में से एक हैं। बाकी टीमों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है, क्योंकि इस समय वो बहुत अच्छा टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।”

शेन वॉटसन ने कहा ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

शेन वॉटसन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत ही अलग होगा। क्योंकि यहां के मैदान काफी बड़े हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि,

“ऑस्ट्रेलिया में हालात काफी अलग होने वाले हैं, वहां के मैदान बड़े होंगे। विकेटों में गति निश्चित रूप से वहां भी थोड़ी अधिक होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने अच्छे ब्रांड के कारण पसंदीदा हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वे घरेलू परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करेंगे।”

ALSO READ: IND vs SA: जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा से भी खतरनाक है ये भारतीय गेंदबाज, रोहित और द्रविड़ बर्बाद नही दे रहे मौका

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगी कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी टी20 विश्व कप में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। यहां के मैदान भारत के मैदानों की तुलना में कफी बड़े होते हैं। इसके अलावा पिछले साल का वर्ल्ड कप भी कंगारू टीम ने अपने नाम किया था।

इस साल दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। मेजबान टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-1 में है, जबकि इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें ग्रुप-2 में।

ALSO READ: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें उनके ही साथी खिलाड़ी के लिए उनकी पत्नी ने दिया धोखा

Road Safety World Series: 10 सितंबर से मैदान पर चौके छक्के की बरसात करेंगे युवराज सिंह, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिडंत

10 सितंबर से मैदान पर चौके छक्के की बरसात करेंगे युवराज सिंह, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिडंत

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन की घोषणा गुरुवार 1 सितंबर से हो चुकी है। इस बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा।

युवराज व युसूफ जैसे हिटर टीम इंडिया में हैं शामिल

इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से खेलने वाली इंडिया लीजेंड्स का कप्तान सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। टीम इंडिया की तरफ से कयुवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे धुरंधर खिलाड़ी छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया में हरभजन सिंह प्रज्ञान ओझा पठान ब्रदर्स और विनय कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

पिछली बार सात टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया था, लेकिन इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को भी शामिल किया गया है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के लिए इंडियन लीजेंड्स स्क्वाड

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के इंडियन लीजेंड्स के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पॉवर, और राहुल शर्मां खिलाड़ी शामिल है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में शेन वॉटसन (कप्तान) एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हार्लिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स आदि खिलाड़ी शामिल है।

ALSO READ: 4 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहा टी20 टीम में जगह

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड

न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में रॉस टेलर (कप्तान), ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्टायरिस, बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, डेविच, क्रेग, मैकमिलन, हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड आदि खिलाड़ी शामिल है।

यहां देखिए मैचों का लाइव प्रसारण

सीजन 2 के लाइव मैचों को स्ट्रीम बूट और जियो टीवी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज द्वारा प्रसारण किया जाएगा, जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी

Read Also:-T20 WORLDCUP 2022: टी20 विश्व कप के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम, दिग्गज गेंदबाज की होगी वापसी, पहली बार विश्व कप में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!