DC VS PBKS PLAYING XI

इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई थी. वह प्वाइंट टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद के बाद सेकेंड लास्ट पोजिशन पर थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद इतना तो तय था कि टीम मैनेजमेंट से कोई पद पर गाज गिरने वाली है. बहुत उम्मीद थी कि टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर किया जाएगा.

अजित अगरकर और शेन वॉटसन की हुई दिल्ली कैपिटल्स से छुट्टी

आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने अजित अगरकर और शेन वॉटसन को बतौर कोच टीम में शामिल किया था. चूंकि टीम ने इस सीजन बहुत साधारण प्रदर्शन किया था ऐसे में अजित अगरकर और शेन वाॅटसन को उनके पद से हटा दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से हुए ट्वीट में लिखा गया कि,

‘आपके पास यहां घर बुलाने के लिए हमेशा एक जगह होगी. अजित और वॉटसन, आपके योगदान के लिए धन्यवाद. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

अजित अगरकर हो सकते हैं अगले चीफ सलेक्टर

जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन ने टीम के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा को बर्खास्त करा दिया था. इसके बाद से बीसीसीआई ने किसी चीफ सलेक्टर को चुना नही है. अंतरिम चीफ सलेक्टर के रूप में शिव सुदंरदास टीम मैनेजमेंट में शामिल है.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स और अब तक छपी मीडिया रिपोर्ट्स में यह पाया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अजित अगरकर को इस वजह से उनके पद से बर्खास्त किया है, क्योंकि वह टीम के अगले चीफ सलेक्टर बनने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन रिपोर्ट्स की सच्चाई क्या है.

वीरेंद्र सहवाग भी हैं रेस में शामिल

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कई बार यह इच्छा जता चुके हैं कि वह टीम के नए चीफ सलेक्टर बनना चाहते हैं. काॅमेट्री करते हुए उन्होंने कहा था कि

“अगर वह चीफ सलेक्टर बनते हैं तो युवा बल्लेबाज जैसे यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे.”

आप से बता दें कि बीसीसीआई जल्द ही नए चीफ सलेक्टर के नाम का ऐलान करने वाली है.

ALSO READ: World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना नहीं होगा इतना आसान, 9 में से इतने मैच जीतने पर ही मिलेगा टिकट

Published on June 29, 2023 9:59 pm