Placeholder canvas

LLC 2023: 6,6,6,6,6.. पठान की टीम पर उथप्पा का टूटा कहर, फिर वाल्टन ठोका 55 गेंद में शतक, पठान ब्रदर्स फ्लॉप 89 रन से भज्जी ने जीता मैच

PATHAN VS HARBHAJAN

कई दिग्गज क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट का महाकुम्भ चल लीजेंड्स लीग चल रहा है. इस लीग में आज का मुकाबला में इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग का मुकाबला हरभजन सिंह के कप्तान मनिपाल टाइगर्स से हुई. इस मैच में भीलवाड़ा ने पहले गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई. मनिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 211 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खडा किया. जवाब में पठान की टीम भीलवाड़ा ने 115 रन पर ही घुटने टेक दिया और 102 रन शर्मंनाक हार झेलना पड़ा.

उथप्पा ने मचाया कहर, वाल्टन ने ठोका तूफानी शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मनिपाल टाइगर्स इनिंग्स के तरफ से रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने मैदान पर उतरे. और आते ही गेंदबाज जमकर धुनायी शुरू कर दी और किसी को नही बक्शा. उथप्पा ने पहले ही ओवर में  12 रन मारे. इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 5 छ्क्के और 2 चौके मारे. वही दूसरी ओर चैडविक वॉल्टन ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होनें 200 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली. वही हेमिल्टन मसकजादा ने 37 रन बनाए. और पूरी टीम ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

89 रनों से हारी पठान की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने तेज शुरुआत तो दी मगर 26 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद टीम से किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं कर सका. और विकेट गिरते रहे. युसूफ पठान  16 रन ही बना पाए. बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका.

पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में मनिपाल के तरफ से हरभजन सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट और 8 रन दिए. वही पाकिस्तान के इमरान खान 3 विकेट चटकाए. परविंदर अवाना ने 2 विकेट लिए . और हरभजन की टीम 89 रन से जीत मिली.

ALSO READ: “रोहित शर्मा ने अगर शतक….” इस खिलाड़ी पर अश्विन ने फोड़ा विश्व कप 2023 फाइनल हार का ठीकरा, रोहित शर्मा के लिए कही ये बात

LLC 2023: पहले रैना ने बल्ले से काटा ग़दर, जमकर की पिटाई, केविन पीटरसन ने 6 छक्के ठोक मचाया कोहराम, गंभीर फ्लॉप, 3 रनों से हारी टीम

RAINA GAMBHIR

वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होते ही लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खेलते नज़र आ रहे हैं। गुरुवार को लीजेंड्स क्रिकेट लीग का 5वां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सुरेश रैना की अगुवाई वाली अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली इंडिया कैपिटल्स को 3 रनों से हरा दिया।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने तैयार किया 190 रनों का लक्ष्य

बता दें कि रांची में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इस दौरान गुरकीरत सिंह मान ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान स्टार क्रिकेटर ने 164.81 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा टीम के कप्तान सुरेश रैना ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, पीटर ट्रेगो ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद के लिए 36 रन बनाए और नाबाद रहे।

0 पर आउट हुए कप्तान गंभीर

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 5वें मैच में मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत ही झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उनके साथी बल्लेबाज  हाशिम अमला भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केविन पीटरसन ने आक्रामक प्रदर्शन किया। उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में एश्ले नर्स ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ALSO READ: गौतम गंभीर ने बताया विश्व कप फाइनल में क्यों टी20 की तरह बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे सूर्यकुमार यादव

शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जालिम, भड़के भारतीयों ने सिखाया सबक

shahid afridi pm modi zalim

भारत और पाकिस्तान का संबंध साल 1947 से ही संगीन संबंध माना जाता है। दोनों देशों के बीच अक्सर विवाद चलते हैं। इन विवादों को लेकर कई बार क्रिकेटर भी चौंकाने वाले बयान दे देते हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने। जिन्होंने हाल ही में एक न्यूज़ इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जालिम बता दिया है।

शाहिद अफरीदी ने मोदी को कहा जालिम

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। जहां उनसे कश्मीर और भारत के प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा,

”अगर दुनिया में किसी भी देश में कही भी कोई धर्म का कोई व्यक्ति पर जुल्म होगा तो मैं उससे बात करूंगा। मैं किसी भी देश के किसी भी जालिम व्यक्ति को सही नहीं मानता हूँ और भारत में कश्मीर के लोगों के साथ जो हो रहा है वो बहुत ही ज्यादा जुल्म हो रहा है। किसी भी देश का प्रधानमंत्री यह कैसे देख सकता है। मुझे यह समझ नहीं आता है।”

शाहिद अफरीदी ने इस इंटरव्यू में भारत में रह रहे कश्मीरियों के साथ हो रहे जुल्म की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर भी मनाही की। जब वो हमारे देश में खेलने नहीं आ सकते हैं। तो हम उनके देश में क्रिकेट खेलने क्यों जाए। उनके इस इंटरव्यू पर काफी बवाल हो रहा है।

ALSO READ: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने ईशांत शर्मा को लेकर खोला, बताया कैसे उनकी शानपत्ती सहवाग को भारी पड़ गई थी

लोगों ने लगाई लताड़

शाहिद अफरीदी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों अफरीदी को अपने देश में हो रही घटनाओं पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं कि आप अपने देश पर नजर रखो। वहां क्या हो रहा है। हमारे देश की चिंता मत करो।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है। जब शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर के मुद्दे को लेकर कुछ कहा। इसके पहले भी उन्होंने मीडिया में कई बार कश्मीर को लेकर काफी कुछ कहा। जिसके कारण भारत में उनको जमकर ट्रोल किया गया है। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी इस समय एशिया लायंस की ओर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं।

ALSO READ: आईपीएल 2023 नहीं होगा लास्ट, अभी इतने आईपीएल और खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना ने बताई माही के मन की बात

LLC 2023: सुरैश रैना की पारी पर क्रिस गेल ने फेरा पानी, वर्ल्ड जायंटस ने इंडिया महाराजा को 3 विकेट से दी मात, गौतम गंभीर निराश

india maharaja vs world giants reports

लीजेंड क्रिकेट लीग मैच पांचवां मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंटस के बीच में खेला गया, जिसमें इंडिया महाराजा को 3 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अभी तक जहां इंडिया महाराजा टीम इस टूर्नामेंट में अपने चार मुकाबले खेल चुकी है और इनमें से इस टीम को तीन मैचों में हार और एक मैच एशिया लायंस के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिली है।

सुरेश रैना ने खेली सबसे अच्छी पारी

मुकाबले में वर्ल्ड जायंटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बने। इंडिया महाराज की ओर से रैना ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में सुरेश रैना ने दो चौके और तीन छक्के लगाए।

मनविंदर बिस्ला ने 34 गेंदों पर 36 रन बनाए, तो वहीं इरफान पठान ने 20 टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने 5 रन बनाए बात अगर गेंदबाजी की करें तो वर्ल्ड जायंटस की तरफ से ब्रेट ली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने का काम किया। जबकि क्रिस्टोफर मोफू और टीनो बेस्ट को दो-दो विकेट हासिल हुए।

Read More :WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

क्रिस गेल ने फेरा सुरेश रैना की पारी पर पानी

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वर्ल्ड जायंटस की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने 57 रनों की पारी खेली, उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। वाटसन ने 26 रन तो वहीं समित पटेल ने 12 रन बनाये।

बात अगर गेंदबाजी की करें तो यूसुफ पठान ने दो विकेट लिए तो वहीं टीम के अन्य चार गेंदबाज हरभजन,अशोक, प्रवीण तांबे और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला।

Read More : IND vs AUS: ‘उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है..’ विराट कोहली को नही अश्विन ने चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को बताया महान

24 साल बाद सचिन ने खेला वही शॉट, क्रिकेट के भगवान के लैप शॉट के दीवाने हुए लोग

24 साल बाद सचिन ने खेला वही शॉट, क्रिकेट के भगवान के लैप शॉट के दीवाने हुए लोग

इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (ROAD SAFETY WORLD SERIES 2022) खेली जा रही है. इस सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स शानदार परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंडिया लीजेंड्स ने बीते गुरुवार को इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ एक मैच खेला, जिसे इंडिया लीजेंड्स ने 40 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) हर मैच में अपनी टीम के शानदरा योगदान देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बार फिर सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आक्रम पारी खेली. सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) की इस पारी से उनका एक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि सचिन ने 24 साल पुरानी याद ताज़ा कर दी.

ये शॉट हुआ वायरल

बता दें, आज से 24 साल पहले यानी साल 1998 में सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने शारजहां में एक छक्का लगाया था, बिल्कुल वैसा ही शॉट सचिन ने इंग्लैंज लीजेंड्स के खिलाफ भी खेला है.

दोनों ही शॉट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आप देख सकते हैं कि दोनों शॉट में सिर्फ वक़त और जगह का फर्क है, बाकी आपको शॉट में किसी भी प्रकार का कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा.

ALSO READ: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, अब इस मामले में भी किंग कोहली से निकले आगे

सचिन बने मैन ऑफ द मैच

उल्लेखनिय है, इस मैच को इंडिया लीजेंड्स ने अपने नाम कर लिया. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलरप ने इस मैच में 20 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रनों की पारी खेली. इस सचिन की इस पारी की बदौलत ही इंडिया लीजेंड्स 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो पाई.

इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 15 ओवरों में 6 विके गंवाकर कर 130 रन ही बना पाई. बारिश के चलते मैच 15-15 ओवर का ही खेला गया था.

ALSO READ: INDW VS ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत ने रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप, इस खिलाड़ी के फैसले से क्रिकेट जगत में छाया मातम

Legends League Cricket 2022, India Kings vs Bhilwara Capitals: इन 3 गेंदबाजों को भारत ने नहीं दिया मौका उन्ही की बदौलत गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने इरफान पठान को दी 78 रनों से करारी शिकस्त, छा गये ये 2 बल्लेबाज

capitals vs kings

Legends League Cricket 2022 में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने बुधवार रात (21 सितंबर) को इरफ़ान पठान की भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से हराकर इस सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की। 

इंडिया कैपिटल्स ने बनाया विशाल स्कोर

इंडिया कैपिटल्स टॉस हार गई, जिसके बाद उन्हें पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे गौतम गंभीर जल्दी आउट हुए और उन्होंने 9 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। वह अपनी छोटी पारी में अच्छे दिखे। 

इंडिया कैपीटल्स के लिए मैच में सोलोमन मायर छा गए, जिन्होंने 38 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी पारी से टीम 20 ओवर में 198/5 का स्कोर बना पाई। 

मायर के अलावा जिम्बाब्वे के एक और खिलाड़ी ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। वह हैमिल्टन मजाकादजा थे। उन्होंने अपनी पारी में लाजवाब शॉट खेले। हैमिल्टन ने सिर्फ 30 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। इन दो पारियों से इंडिया कैपिटल ने बड़ा स्कोर बनाया।

सस्ते में निपट गई भीलवाड़ा किंग्स

लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स के लिए निक कॉम्पटन 2 गेंदों में मात्र 1 रन पर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 13 गेंदों में 20 रन बनाए और ज्यादा देर टिक नहीं पाए। किंग्स के लिए मैट प्रायर, युसूफ पठान जैसे सितारे भी फेल रहे। 

राजेश बिश्नोई ने कुछ शॉट लगाने का प्रयास किया पर वह 15 रन पर आउट हो गए। इरफान पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने क्रीज पर समय बिताया और रन जोड़ने की कोशिश की। इरफान 17 रन बनाए और आउट हो गए, वहीं श्रीवास्तव ने 27 रन बनाए। 

इसके बाद सभी खिलाड़ी अपना विकेट गंवाते गए और टीम 120 पर ऑल आउट हो गई। इंडिया कैपिटल्स के लिए प्रवीण तांबे, पंकज सिंह और रजत भाटिया ने 2 विकेट लिए। वहीं, एश्ले नर्स, लियाम प्लंकेट, फरवीज मेहरूफ और प्रवीण गुप्ता ने एक एक विकेट लिया। 

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 हारने के बाद राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम, BCCI के सामने रख दीं ये 2 मांग

इंडिया कैपिटल्स ने जीता अपना पहला मैच

इस जीत ने इंडिया कैपिटल्स को अब तक टूर्नामेंट में 1 जीत और 1 हार के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। भीलवाड़ा किंग्स तीसरे स्थान पर है और उनकी भी 1 जीत और 1 हार है। 

उनका एनआरआर (-1.817) इंडिया कैपिटल्स (1.666) की तुलना में खराब है और इसलिए वे गौतम गंभीर एंड कंपनी से फिलहाल पीछे हैं।

ALSO READ: आशीष नेहरा ने बताया क्यों आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए फ्लॉप रहे मैथ्यू वेड और ऑस्ट्रेलिया के लिए बने मैच विनर

इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, भारत की जीत में चमके ये खिलाड़ी

इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, भारत की जीत में चमके ये खिलाड़ी

लीजेंड लीग में इंडिया महाराजा (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच लीजेंड लीग का मैच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इंडिया महाराजा को हराकर वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीता। मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन आखिर में मैच इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत लिया। इंडिया महाराजा की टीम भारतीय पूर्व स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी उतरी।

WSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 170 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स ( WSG) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं। इसमें केविन ओ ब्रेयन ने 31 गेंद में 52 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है। साथ ही रामदीन ने (Ramdin) ने 42 रन की पारी खेली। वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए गए।

इंडिया महाराजा की ओर से पंकज सिंह ने चार ओवर्स में 26 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। इसमें एक मैडेन ओवर भी था। कप्तान हरभजन सिंह ने चार ओवर्स में 21 रन देकर एक विकेट, जोगिंदर शर्मा ने दो ओवर में 16 रन देकर एक विकेट और मोहम्मद कैफ ने दो गेंद में 6 रन देकर एक विकेट लिया।

Also Read : IND vs AUS 2022: भारत के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें पूरा शेड्यूल और जानिए कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE

इंडिया महाराजा ने जीता मैच

वर्ल्ड जायंट्स की ओर से 171 का लक्ष्य लेकर उतरे इंडिया महाराजा की टीम की ओर से तन्मय श्रीवास्तव ने 54 रन में पारी खेलकर खिलाड़ी में अर्धशतक बनाया हैं। यूसुफ पठान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। यूसुफ पठान ने 35 गेंद में 50 रन बनाए हैं। जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

इरफान पठान ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। टीम के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल 20 रन कर एलबीडब्ल्यू हो गए। साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी चार रन बनाकर आउट हो गए।

मोहम्मद कैफ 11 रन बनाकर आउट हो गए। वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से टिम ब्रेसनन ने तीन ओवर्स में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। फिडल एडवर्ड ने 3.4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। जिसके बाद इंडिया महाराजा की 6 विकेट से जीत हुई है।

Also Read : ICC T20 WORLD CUP 2022: टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बाहर