अश्विन

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में आॅस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और ख्वाजा ने शतक लगाया तो वही भारत की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। जिन्होंने मैच के बाद ग्रीन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया।

अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया महान

आर अश्विन ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद की सपाट पिच पर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने कैमरून ग्रीन के बारे में बात करते हुए कहा,

‘मुझे आशा है कि, आपने आईपीएल ऑक्शन को याद किया होगा। यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट कैमरून ग्रीन को किस तरह देखती है।’

अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा,

‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी सेंस है। उनके जैसा क्रिकेटर जनरेशन में एक ही होता है।’आश्विन ने उनको लेकर एक अनोखी बात करते हुए कहा, ‘हम एक दूसरे देश से आते हैं भारत एक अलग ही देश है। हम ऐसे खिलाड़ियों को लंबे समय तक संभाल कर नहीं रख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में इन क्रिकेटरों को बहुत अच्छी तरह तैयार किया जाता है’

ALSO READ:एलिस पेरी को डेट पर ले जाना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने रखी थी साथ जाने की ये शर्त

ग्रीन ने लगाया धमाकेदार शतक

आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन शुक्रवार को भारत के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनका यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था। इसके पहले उनका 84 रन हाईएस्ट स्कोर था। जो उन्होेंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इसके पहले वें सात अर्धशतक लगा चुके हैं।

ग्रीन के अलावा आस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने भी पहली पारी में शतक लगाया था। उन्होंने 180 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के लिए 10 घंटे पिच पर बिताए। जो कि किसी भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा भारतीय पिच पर बिताया गया सबसे ज्यादा समय था। इन दोनों की पारी की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

ALSO READ:IND vs AUS, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विश्व रिकॉर्ड

Published on March 12, 2023 9:23 am