Placeholder canvas

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के सामने झुकाया अपना सिर, फिर किंग ने बाउंड्री लाइन पर आकर दी ऐसे शाबाशी, देखें वीडियो

अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। आस्ट्रेलिया की पहली पारी के जबाव में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए। तीसरे दिन भारत की ओर से शुभमन गिल ने शतक जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। इन दोनों के बीच मैदान पर गजब की जुगलबंदी देखने को मिली।

विराट कोहली ने दी ऐसे दी बधाई

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634477638910906368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634477638910906368%7Ctwgr%5E44ae6f51dd870813f0c6066f22a5c85843f358e5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Faustralia-tour-of-india-2023%2Fshubman-gill-bowed-his-head-in-front-of-virat-kohli-after-scoring-century-watch-video%2F

तीसरे दिन शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने आए। रोहित शर्मा तो 35 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गिल मैदान पर डटे रहे। उन्होंने पहले पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया।

शतक लगाने के बाद वें बेहद जोशीले अंदाज में जश्न मानते हुए नजर आए। शतक बनाने के बाद जब विराट कोहली मैदान पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले ही शुभमन गिल को शतक के लिए बधाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट कोहली इससे पहले शुभमन गिल के शतक पर पवेलियन में बैठकर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए थे।

ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे दिन अश्विन ने कुछ ऐसे लगाया विकेटों का छक्का, 1 ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को आउट कर ऐसे कराई भारत की मैच में वापसी

के एल राहुल की जगह मिली थी जगह

आपको बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने के पहले शुभमन गिल की भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं थी। उनकी जगह टीम के लिए के एल राहुल ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में गिल को मौका मिला। लेकिन उस मैच में वें भी फ्लॉप रहे। इसके इस मैच में एक बार फिर मौका मिला।।

उन्होंने इस टेस्ट मैच में उस मौके का फायदा उठाया और शानदार शतक लगाते हुए सभी की बोलती बंद की। यह उनका टेस्ट करियर का दूसरा शतक है जबकि भारतीय सरजमीं पर पहला शतक है। इसके अलावा इस साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका चौथा शतक है।

ALSO READ:IND VS AUS: शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली के अर्द्धशतक के बाद बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ा भारत