Placeholder canvas

INDW VS ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत ने रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप, इस खिलाड़ी के फैसले से क्रिकेट जगत में छाया मातम

by POONAM NISHAD
INDW VS ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत ने रचा इतिहास, किया क्लीन स्वीप, इस खिलाड़ी के फैसले से क्रिकेट जगत में छाया मातम

IND W VS ENG W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की एकदिवसीय वन डे सीरीज खेली गई। जिसमें तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 16 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टॉस हारने के बाद 45.5 ओवर्स में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। बदले में 43.3 ओवर्स में 153 रन ही बना सकी। जिसके बाद इंग्लिश टीम को 16 ऋण से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने दिया 170 रन का लक्ष्य

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर पावरप्ले में ही दो खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। स्मृति मंधाना ने 79 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें 5 चौके भी लगाए। दीप्ति शर्मा ने 106 गेंद में 68 रन बनाए है। इसमें सात चौके भी है। वहीं पूजा वस्त्राकार ने 38 गेंद में 22 रन की पारी खेली है। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट तक नही पहुंच सका। साथ ही पांच खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन में वापसी की। जिसके साथ ही 45.4 ओवर्स में टीम इंडिया ने ऑल आउट होकर 169 रन बनाए हैं।

इंग्लिश टीम की ओर से केट क्रॉस ने 10 ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट लिए। जिसमें दो ओवर मेडन भी थे। सोफी एक्लेस्टोन और फ्रेया कैंप ने दो दो विकेट लिए है। डेविस और दीन के एक एक विकेट लिया है।

Also Read : IND vs AUS: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया ऐलान, ‘यह भारतीय गेंदबाज टी20 विश्वकप में पैर की उंगलियों को तोड़ने जा रहा’

इंग्लिश टीम ऑल आउट सीरीज 3-0 से भारतीय टीम के खाते में

भारतीय क्रिकेट टीम के 180 रन का पीछा करने उतरी टीम इंग्लैंड 43.3 ओवर्स में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। एम्मा लें ने 21 रन, कप्तान एमी जोन्स 28 रन, डीन ने 47 रन, केट क्रॉस ने 10 रन और फ्रेया डेविस ने 10 दिन की पारी खेली। जिसके बाद 43.3 ओवर्स में ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया की 16 रन से जीत हुई।

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 10 ओवर्स में 29 रन देकर चार विकेट लिए। झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान खिलाड़ी ने अपने अंतिम मैच में तीन ओवर मेडन भी फेके। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर्स में 38 रन देकर दो विकेट और दीप्ति शर्मा ने 7.3 ओवर्स में 24 रन देकर एक विकेट लिया है।

झुल्लन गोस्वामी ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में छाया मातम

चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी ने आज संन्यास का ऐलान कर चुकी थी आज उनका यह आखिरी मैच था. दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं।

Also Read : IND vs AUS: टी20 विश्व कप से पहले भारत को मिली खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने किया घातक फॉर्म में वापसी, 15 साल बाद दिलाएगा खिताब

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00