Placeholder canvas

IPL 2022 Purple Cap: गुजरात की जीत के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में आए बदलाव, अब ये खिलाड़ी टॉप पर

राहुल चाहर

IPL 2022 का 16वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार, 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ बेहद रोमांचक तरीके से हासिल किया. इस मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ़ से हुई गेंदबाज़ी के बारे में बात करें तो गुजरात के गेंदबाज़ों ने पंजाब के गेंदबाज़ों की तुलना में काफ़ी बेहतर गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद पर्पल कैप के बदले हुए समीकरण के बारे में.

पर्पल कैप की रेस में आया बेहद मामूली बदलाव

गुजरात टाइटन्स

इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस को लेकर बात करें तो कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. 1-1 विकेट लेने वाले राहुल चाहर और आवेश खान, तीसरे और चौथे नंबर पर बने हुए हैं. दोनों ही गेंदबाज़ों के नाम टूर्नामेंट में कुल 7-7 विकेट हैं.

इन दोनों गेंदबाज़ों के अलावा 7 विकेट का ही आँकड़ा छूने वाले युज़वेंद्र चहल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव जिनके नाम कुल 6 विकेट हैं वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

औसत अच्छा होने के चलते राहुल चाहर ने आवेश खान को छोड़ा पीछे

राहुल चाहर

इस लिस्ट में शीर्ष स्थान की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव कुल 9 विकेट्स के आँकड़े के साथ टॉप पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में अगर कुछ बदलाव आया है तो वो ये कि 1 विकेट लेने वाले राहुल चाहर गेंदबाज़ी औसत अच्छा होने के चलते आवेश खान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं.

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद युजवेंद्र चहल के नाम भी 7 विकेट हैं लेकिन उनका गेंदबाज़ी औसत आवेश खान और राहुल चाहर, दोनों से बेहतर है. गौरतलब है कि इस मैच के बाद न केवल ऑरेंज कैप बल्कि गेंदबाज़ों के बीच पर्पल कैप की रेस में टूर्नामेंट में आगे काफ़ी रोमांचक होने वाली है.

ALSO READ:IPL 2022 PBKS vs GT STATS: गुजरात की रोमांचक जीत में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शुभमन गिल और तेवतिया ने लगे रिकार्ड्स की झड़ी

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादल 4 4 16.0 1 84 9 4/23 9.33 5.25 10.6 1 0
(केकेआर)
युजवेंद्र चहल 3 3 12.0 0 63 7 3/22 9.00 5.25 10.2 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
राहुल चाहर 4 4 16.0 1 101 7 3/25 14.42 6.31 13.7 0 0
(पंजाब किंग्स)
आवेश खान 4 4 14.4 0 127 7 4/24 18.14 8.65 12.5 1 0
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
कुलदीप यादव 3 3 11.4 0 81 6 3/18 13.50 6.94 11.6 0 0
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ: IPL 2022 PBKS vs GT STATS: गुजरात की रोमांचक जीत में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शुभमन गिल और तेवतिया ने लगे रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: लिस्ट से बाहर हुए ये दिग्गज, शिवम दुबे और राहुल चाहर की धमाकेदार एंट्री. देखें कौन है टॉप पर

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

IPL 2022 का 11वाँ मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम 18 ओवरों में महज़ 126 रनों पर सिमट गई और उसे 54 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों, दोनों की तरफ़ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आए बदलावों के बारे में.

इस दिग्गज को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे शिवम दुबे

Shivam dubey Csk batting
Shivam dubey Csk

पंजाब के लिए पहली पारी में 32 गेंद खेल कर 60 रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टन ने आँद्रे रसल को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं. तो वहीं चेन्नई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मैच में 57 रनों की पारी के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

इस लिस्ट में अब उनसे आगे जोस बटलक (135 रन) और ईशान किशन (135 रन) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर प्रतिस्पर्धा भी उसी तेज़ी से बढ़ रही है.

राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन के साथ पर्पल कैप की रेस में मारी एंट्री

राहुल चाहर

पर्पल कैप की रेस पर गौर करें तो पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर राहुल चाहर ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो अब कुल 6 विकेट्स के साथ टॉप 5 में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव 8 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं.

राहुल चाहर के बाद इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स के युज़वेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी बने हुए हैं. इन तीनों ही गेंदबाज़ों के नाम 5-5 विकेट हैं.

कुछ इस तरह बदली ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कि प्वॉइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए 11वें मैच के बाद IPL 2022 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(सीएसके)
लियाम लिविंगस्टन 3 3 0 98 60 32.66 58 168.96 0 1 0 6 8
(पंजाब किंग्स)
आँद्रे रसल 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
(केकेआर)

IPL 2022 पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
(केकेआर)

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा नहीं बन पाएंगे धोनी, लगातार मिली हार के बाद मिला एक और बहाना इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

दीपक चाहर से लेकर ईशान किशन तक जानिए क्या करती हैं इन 5 खिलाड़ियों की खूबसूरत गर्लफ्रेंड

ishan rahul

भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही, हर किसी का अपना फेवरेट क्रिकेटर भी है जिनके फैंस उनके लाइफ से जुड़ी हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि सिर्फ ये क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि इनकी गर्लफ्रेंड्स भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ऐसे में हम आज आपको भारतीय क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स के बार में बताएंगे, जो कि खुद भी काफी फेमस है।

जया भारद्वाज-दीपक चाहर

Deepak Chahar Jaya Bharadwaj

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज हैं। दीपक ने पिछले साल आईपीएल मैच के बाद जया को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। जया एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं और उनके भाई सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपक और जया इस साल शायद शादी कर सकतें हैं।

ईशा नेगी- ऋषभ पंत

isha Negi Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में सभी को पता है। ईशा और ऋषभ दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ईशा ने देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश ऑनर्स किया है। वह एक एंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। ईशा फैशन और साहित्य में अच्छी खासी रुचि रखती हैं।

प्राची सिंह- पृथ्वी शॉ

shaw girlfriend

भारत को अपनी कप्तानी में 2018 अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ अभिनेत्री प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं। प्राची ने उड़ान टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, पृथ्वी और प्राची ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। इन दोनों को कभी साथ में भी नहीं देखा गया है। इन दोनों ने सोशल मीडिया में जरूर एक दूसरे की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। प्राची बेली डांस में महारत रखती हैं और उनके डांस वीडियो फैंस को खासे पसंद आते हैं।

अदिति हुंडिया-ईशान किशन

Aditi Hundia Ishan Kishan

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। वह 2016 में मिस राजस्थान प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं। इस प्रतियोगिता में वह दूसरे नबंर पर रही थीं। 2017 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता। इसी साल एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया में अदिति टॉप-15 कंटेस्टेंट में शामिल थीं। उन्होंने 2018 में मिस सुपरनेचुरल का खिताब भी जीता था। ईशान और अदिति लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अदिति पहली बार आईपीएल 2019 फाइनल के दौरान चर्चा में आई थीं।

ALSO READ:IND vs WI: धोनी रिव्यु सिस्टम DRS का दौर हुआ खत्म, अब रोहित शर्मा के DRS लेने का अंदाज हुआ वायरल, जानिए क्या है वजह

ईशानी-राहुल चाहर

rahul chahar

आइपीएल से फ़ेमस हुए राहुल चाहर आजकल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और वो काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी को डेट कर रहे हैं। राहुल चाहर क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हैरानी की बात ये है की राहुल ने 20 साल की उम्र में साल 2019 में सगाई की थी। राहुल की मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इतना नही रहती। 

ALSO READ:IND vs WI: पोलार्ड कर रहे थे अंपायर से बात, कंधे पर सिर रख सो गए सूर्यकुमार यादव, वायरल हो गयी तस्वीरें

IPL 2022: मुंबई इंडियंस से पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को छिना, इतनी कीमत में अपने टीम में किया शामिल

RAHUL CHAHAR

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) भी हिस्सा ले रहे थे. राहुल ने अपना नाम 75 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं युवा RAHUL CHAHAR

RAHUL CHAHAR

भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 42 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.98 के शानदार औसत से 43 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 7.45 का रहा है. जबकि इस दौरान इनकी स्टॉइक रेट 20.93 का रहा है. वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली के इशारे पर हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतने मोटी रकम में खरीदा

वो भले ही चोटिल होने के कारण भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनका कद युवा स्पिनरों में बड़ा है. जो बताता है कि भविष्य को लेकर भी इस खिलाड़ी की तरफ टीमें देख सकती है. जिसके कारण ही कई टीमों ने मेगा नीलामी (MEGA AUCTION) में उनपर दांव लगाया. लेकिन अंत में जीत सिर्फ एक टीम को ही मिल सकी.

पंजाब किंग्स की टीम ने राहुल चाहर को 5.25 करोड़ देकर खरीदा

RAHUL CHAHAR

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) को अब पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 5.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को युवा लेग स्पिनर की जरूरत थी. जो पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ ही बीच के ओवरों में भी विकेट निकाल सके.

ALSO READ: IPL 2022: मार्क वुड को खरीद आईपीएल की सबसे मजबूत टीम बनी लखनऊ सुपरजांयटस, इंग्लिश खिलाड़ी के लिए खर्चे इतने करोड़

जिसके कारण ही राहुल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. पंजाब के अलावा राहुल के लिए 5 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन पंजाब ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IND vs WI: रोहित शर्मा का सबसे भरोसेमंद था ये खिलाड़ी कप्तान बनते ही दिखा दिया बाहर का रास्ता

IPL 2022

IND vs WI: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब वेस्टइंडीज से टकराएगी। भारतीय टीम 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कमान में 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खास माना जाता है। ये स्टार खिलाड़ी अचानक से ही टीम इंडिया से गायब हो गया है। इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

इस खतरनाक गेंदबाज को नहीं मिला मौका

Rahul Chahar/ राहुल चाहर

टीम इंडिया के खतरनाक जादुई स्पिनर्स में शुमार राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली थी और इस बड़े टूर्नामेंट में कई धाकड़ खिलाड़ियों को पछाड़ कर उन्हें जगह मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप में राहुल चाहर (Rahul Chahar) को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। जहां वह बहुत ही महंगे साबित हुए। अब जब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कई दिग्गज प्लेयर्स को वापस टीम में बुलाया गया है। राहुल को टीम में नहीं शामिल किया गया है जिसको लेकर सभी लोग हैरत में हैं।

अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में किया था कमाल

rahul-chahar

भारत के जादुई स्पिनर राहुल चहर ने अपना डेब्यू भारतीय टीम की ओर से श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए किया था। राहुल (Rahul) को श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था और 22 साल के इस स्पिनर ने अपने वनडे डेब्यू पर 3 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था। राहुल (Rahul) ने भारत के लिए खेलते हुए छह T20I मैच में 23.85 के ऐवरेज से सात विकेट हासिल किए हैं, लेकिन अब वह एक दम से टीम से गायब हैं और उन्हें वर्ल्ड कप के बाद एक भी मौके नहीं दिए गए।

इसे भी पढ़ें-IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान होते ही ख़त्म हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा से ज्यादा है विस्फोटक

आईपीएल मैच दिखाया था अपना जलवा

Rahul Chahar/ राहुल चाहर

भारतीय टीम के स्पिनर राहुल चाहर आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हैं। उनके तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें वर्ल्ड कप में जगह मिली थी। राहुल ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है। राहुल को हमेशा से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास खिलाड़ियों में गिना जाता है। फिर भी इस प्लेयर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली थी। सभी लोग चाहते थे कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मौका जरूर दिया जाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान

इसे भी पढ़ें-5 क्रिकेटर जिन्होने क्रिकेट के मैदान पर ही गंवा दी थी जान, 1 भारतीय खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

IPL-

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन फरवरी में होगा, ये तय हो चुका है। इसी के साथ लीग की टीम की तैयारियों में तेजी आ चुकी है। सभी टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए सभी खिलाड़ियों के ऊपर नजर बनाई हुई है। लेकिन इसी क्रम में पांच भारतीय खिलाड़ियों पर सभी टीम दांव लगाना चाहेंगी। जानिए कौन है वो पांच खिलाड़ी…

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने 2015 आईपीएल सीजन से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। 11 करोड़ की रकम के साथ हार्दिक पांड्या लगातार मुंबई की टीम के साथ जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने आईपीएल के कुल 92 मैच में 42 विकेट अपने नाम किए है। हार्दिक पांड्या ने 2021 के सीजन में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है। डेथ ओवर्स में बालिंग के लिए हार्दिक पांड्या को काफी अच्छा गेंदबाज माना जाता है।

शिखर धवन

शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस साल साल ऑक्शन के किए एक हॉट चॉइस होंगे। शिखर धवन एक सीनियर खिलाड़ी होने के साथ मैन इन फॉर्म भी है। उन्हें भारतीय टीम में जगह भले ही ना दी गई हो लेकिन उन्होंने श्रीलंका दौरे और पिछले आईपीएल में कमाल की बैटिंग की थी। शिखर धवन की आक्रामक परियों ने कई बार एक तरफा जीत दिलाई है। शिखर धवन ने अब तक आईपीएल के 192 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 5728 रन बनाए हैं।

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

आईपीएल के पिछले सीजन 2021 में पर्पल कैप अपने ना करने वाले इस खिलाड़ी को आरसीबी की टीम ने रिटेन नही किया है। जिसके बाद इस चूक को आरसीबी की सबकी बड़ी गलती करार दिया जा रहा है। हर्षल पटेल पहले दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां मौका न मिलने के कारण उन्हें ऑक्शन में भेजा गया। जहा आरसीबी ने उन्हे खरीदा था। जिसके बाद 2021 के 15 मैच में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम कर लिए। हर्षल पटेल की पिछली बार की परफार्मेंस को देखकर कहा जा सकता है कि वो अपनी गेंदबाजी से किसी मैच का रुख बदल सकते हैं। जिसके बाद इस आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी इन्हे अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

दीपक चाहर

दीपक चाहर

सीएसके की टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की छत्रछाया में अपने आप को निखारने वाले इस बॉलर पर सभी फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी। इस बात की उम्मीद की जा रही है। दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ आईपीएल में बल्कि भारतीय टीम में भी अच्छे प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपक चाहर की गेंदों पर खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। आईपीएल 2021 में दीपक चाहर ने 14 मैच में 15 विकेट लिए थे।

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: ये खिलाड़ी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान, इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेगी RCB!

राहुल चाहर

राहुल चाहर

मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर भी इस बार ऑक्शन का हिस्सा है। राहुल चाहर में इंडियन ए की टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही आईपीएल में कई बार उन्होंने बड़े बड़े दिग्गक खिलाड़ियों का विकेट निकाला है। जिसके बाद इस सीजन में उन्हे फ्रेंचाइजी अपने साथ मिलाना चाहेंगी।

ALSO READ: IPL 2022: ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ नीलामी से बाहर, नहीं खेलेगा आईपीएल कई टीमों को लगा झटका

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में होगी चांदी

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के आने वाले दौरे दक्षिण अफ्रीका के वनडे फारमेट की टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बीसीसीआई की ओर से ये बताया जा चुका है कि सीमित प्रारुप के लिए अब रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, टीम चयन के साथ ही वनडे उप कप्तान कौन होगा? इसका भी ऐलान किया जाएगा। लेकिन यहां पर उन युवा खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो रही है। जो घरेलु और आईपीएल में अच्छा प्रर्दशन कर रहें हैं। ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ उनकी कप्तानी में आईपीएल की टीम में खेल चुके हैं। लेकिन नियमित रुप से भारतीय टीम में स्थान नहीं बना पा रहें हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा के कप्तान बनने के साथ उनकी उम्मीदें बड़ गई हैं। जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…..

ईशान किशन

ईशान किशन
विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल के दौरान कई फसे हुए मैच जीताते हुए देखा गया है। लेकिन उनकी प्रतिभा के अनुसार उनकों टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि हाल ही में हुए टी ट्वटी विश्वकप में उंहे टीम में जगह दी गई थी औऱ साथ ही टीम के प्लेंइंग 11 में भी स्थान मिला था। जिसमें वो अपना प्रतिभा के अनुसार ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे। ईशान किशन को रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में कई मौके मिले है। बता दे, ईशान किशन औऱ भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत एक साथ अंड़र 19 की टीम में थे औऱ दोनों के बीच अच्छी दोस्ती कही जाती है।

ALSO READ: रोहित शर्मा की कप्तानी में इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिलेगा भारतीय टीम में मौका, शमी और बुमराह जितना खतरनाक!

सूर्यकुमार यादव

सूर्य कुमार यादव
मुंबई इंड़ियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल के बेहेतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। सूर्य़कुमार यादव को आईपीएल के साथ साथ भारतीय टीम में भी अच्छी पारी खेलते देखा गया है। भारतीय टीम में मीडिल आर्डर में खेलते नजर आए है। इसी के साथ वो रोहित शर्मा के खास खिलाड़ी भी कहे जाते हैं। जिसके बाद आने वाला दक्षिण अफ्रीका सारीज सूर्यकुमार यादव का चयन होना लगभग तय है। विराट कोहली ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद उनके स्थान पर इस बेहेतरीन बल्लेबाद को जगह दी जा सकती है।

राहुल चाहर

राहुल चाहर
मुंबई इंड़िसंस के गेंदबाज राहुल चहर को इनकी टर्न लेती गेंदो के चलते टी ट्वटी विश्व कप में जगह मिली थी। राहुल चहर को उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट निकालने की कला के चलते जाना जाती है। अब जब रोहित शर्मा टीम के कप्तान हन गए हैं। तब दक्षिण अफ्रीका सीरीज के वन ड़े फार्मेट में राहुल चहर को जगह मिल सकती है।

ALSO READ: Shane Watson ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया अपना और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

फ्रेंचाइजी ने इन 5 खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन, अब मेगा ऑक्शन में दिखेगा इनका जलवा, होगी पैसो की बरसात

आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण में मेगा ऑक्शन के कारण सभी फ्रेंचाइजी अपने चार खिलाड़ियों को जी रिटेन का सकती है। लेकिन फ्रेंचाइजी से बाहर हुए इन पांच भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अपनी टीम में जगह देने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी सबसे बड़ी बोलियां लगा सकती है। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

शिखर धवन

शिखर धवन

शिखर धवन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। लेकिन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर है। धवन हैदराबाद की टीम से खेलकर उन टीम की कप्तानी भी कर चुके है। पिछले कुछ सीजन वो दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नही किया है। जिसके बाद वो टीम से बाहर है। धवन ने अब तक आईपीएल के 192 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 5728 रन बनाए हैं।

हर्षल पटेल

युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2021 में पर्पल कैप अपने नाम करने वाले हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिटेन नही किया है। दिल्ली की टीम ने हर्षल को ऑक्शन में उतारा था। अब आरसीबी ने भी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें रिटेन नही किया है। लेकिन आईपीएल  की अन्य फ्रेंचाइजी उन्हे अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेंगी।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की मुंबई की टीम ने ऑक्शन में उतारा है। जिसके बाद उनकी बोली करोड़ो में लगने की उम्मीद है। हालांकि हार्दिक और अहमदाबाद की टीम का अहमदाबाद कनेक्शन होने के चलते हार्दिक का अहमदाबाद की टीम से जुड़ने की उम्मीद है। हार्दिक को उनकी गेंदबाजी और अंतिम ओवर्स में शानदार बैटिंग के लिए जाना जाता है। हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में 92 मैचों में 1476 रन बनाए हैं।

दीपक चाहर

दीपक चाहर

दीपक चाहर ने धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम में अपने प्रदर्शन को बहुत सुधारा है। वो भारतीय टीम का भी हिस्सा है साथ ही उनकी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाज संभालकर बल्लेबाजी करते हैं। दीपक को सीएसके की टीम ने रिटेन नही किया है। जिसके बाद उनको आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजी खरीदकर अपने साथ मिलाना चाहेंगी। आईपीएल 2021 में दीपक ने 15 मैचों में 14 विकेट लिए थे।

ALSO READ: REPORT: लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले के एल राहुल को दिया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

राहुल चाहर

राहुल चाहर

राहुल चाहर मुंबई की टीम का हिस्सा थे। रिटेन ना किए जाने के कारण अब वो ऑक्शन का हिस्सा हैं। राहुल भारतीय मैदानों पर घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार आईपीएल 2022 भारत में ही होगा। इसलिए उन्हें टीम अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। राहुल को उनके प्रदर्शन के इनाम में विश्व कप 2021 की स्क्वाड में जगह मिली थी। राहुल ने अब तक आईपीएल के अपने 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए है।

ALSO READ: इन 4 खिलाड़ियों को अहमदाबाद टीम कर ले शामिल, तो पहले साल ही बन जाएगी सबसे मजबूत आईपीएल टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, 31 साल के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

प्रियांक पंचाल

आईपीएल 2021 के सीजन में एक युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने सीजन की सबसे तेज गेंद डाली। जिसका उन्हें इनाम मिला है और 23 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए उमरान मलिक को इंडिया ए के लिए चुना गया है। साथ ही साथ युवा पांचाल को टीम की कप्तानी भी दी गई है।

उमरान मलिक को मिला मौका

RCB

21 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल सीजन 2021 में हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उमरान मलिक ने सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। जोकि बतौर युवा गेंदबाज अच्छे जनक थे। उमरान मलिक जम्मू काश्मीर से ताल्लुक रहते है। अपने प्रैक्टिस सेशंस के दौरान भी उमरान मलिक ने काफी तेज गेंदे डाली थी। जिसके बाद उन्हें टीम में स्थान दिया गया था।

उमरान मलिक ने दुबई आईपीएल से पहले मात्र एक लिस्ट ए मैच और 8 टी20 मुकाबले ही खेले हैं। उमरान मलिक के पिता एक फल विक्रेता है। उमरान ने मुस्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 3 विकेट किया थे। जिसमे कर्ण शर्मा का विकेट काफी महत्वपूर्ण था। उमरान मलिक ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 में अपनी बॉलिंग से चार मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

गुजरात की टीम का प्रतिनिधित्व कर दे प्रियांक पांचाल को इंडिया ए की कमान

x3 2

 

31 साल के प्रियांक पांचाल को साउथ अफ्रीका के इंडिया ए मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। प्रियांक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुजरात की टीम की अगुआई करते हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप डी में पांचाल की अगुवाई में टीम ने टिप में जगह बनाई थी।

ALSO READ: ICC T20 WC: ये चार खिलाड़ी होते टीम इंडिया में तो आज टी20 वर्ल्ड कप का कुछ अलग नजारा होता

इंडिया ए टीम और मैच शेड्यूल।

x4 1

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय ए टीम:

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव, के गौतम,इशान पोरेल, राहुल चाहर, उमरान मलिक, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला

भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए का शेड्यूल

23 से 26 नवंबर को : पहला मैच, चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।

29 नवंबर से 2 दिसंबर तक : दूसरामैच, चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।

6 से 9 दिसंबर : तीसरा मैच, चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में हीं खेला जाएगा।

ALSO READ: IND vs NZ: इन दो खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह तो भड़के हरभजन सिंह, बोले- क्यों करवाते हो रणजी ट्रॉफी?

रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

rohit sharma virat kohli

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद कयास लगा जा रहा है कि, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा के हाथों टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर अपना फोकस करेंगें. फिलहाल टीम में नये कप्तान के आते ही कुछ बड़े बदलाव किये जाते हैं. वहीं टीम इंडिया में 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने से टीम इंडिया में उनकी जगह हमेशा के लिए बन सकती हैं.

ईशान किशन

Ishan Kishan 672x420 1

भारतीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन का करियर रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर निर्भर है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद बल्लेबाज ईशान किशन का करियर बन सकता है. ईशान किशन शानदार विकेटकीपर के साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.

साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान को भी चुना गया है. आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि,रोहित के टी-20 कप्तान बनते ही जहां ऋषभ पंत की जगह खतरे में आ सकती है, तो वहीं ईशान किशन को परमानेंट जगह मिल सकती है. मुंबई इंडियंस को कई बार ईशान ने अपने दम पर मैच जिताया है.

काफी कड़ी मेहनत के बाद ईशान किशन ने अपना मुकाम बना पाया है और अब वह टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार पारी खेल जीत दिलाना चाहते हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

राहुल चाहर

rahul chahar 819x1024 1

21 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से अपनी शानदार प्रदर्शन देने वाले राहुल चाहर, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. राहुल चाहर ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

क्रुणाल पांड्या

4a950 16052753506393 800

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या, मुंबई इंडियंस के प्लेयर हैं. क्रुणाल पांड्या विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ काफी अच्छे गेंदबाज भी हैं. रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनते ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के भाग्य का दरवाजा खुल सकता है. क्रुणाल पंड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 19 मैचों में गेंद के साथ 15 विकेट झटके हैं और बल्ले के साथ 124 रन बनाए हैं.

ALSO READ: शोएब अख्तर ने चुने दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विराट कोहली को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह