गुजरात टाइटन

IPL 2022 का 16वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमे हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पंजाब के हक़ में जाती हुई दिखी और गुजरात के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन के ताबड़ तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंद में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने जिसमे उन्होंने 4 छक्का 7 चौका भी लगाया. वही गुजरात के पंजाब के जितेश शर्मा ने भी  11 गेंद में 23 रन की तेज तरार पारी खेली.

odean smith

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत दमदार रही और शुभमन गिल ने 59 गेंद में 96 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली. मैच में सबसे अहम पारी राहुल तेवतिया की साबित हुई उन्होंने मात्र 3 गेंद खेली. अंतिम ओवर में गुजरात को 6 गेंद में 19 रन की जरूरत थी. ओडिन स्मिथ गेंदबाजी करने आये और पहले ही गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए जिसके बाद मैच और फंस गया. ओवर के अंतिम 2 गेंद पर जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी सामने तेवतिया ने लगातार 2 छक्का मार कर रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.

इस रोमांचक मुकबले में दोनों टीमों की ओर से शानदार 11 रिकार्ड्स बने जिसमे शुभमन गिल के 96 रन की पारी खेल कर इतिहास रच दिया .

16 वें मैच में बना 11 बड़े रिकार्ड्स, गिल ने रचा इतिहास

गिल

1. शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने आज अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है.

2. शिखर धवन ने आज 3 चौके लगाकर टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लिए हैं.

3. जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) ने आज आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

4. लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE) ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे कर लिए हैं.

5. शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने आज आईपीएल करियर में अपने 150 चौके पूरे कर लिए हैं.

6. लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE) ने आज अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है.

7. दर्शन नालकंडे ने आज आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया है.

8. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और पंजाब किंग्स आईपीएल में पहली बार आमने-सामने आयी. जहाँ गुजरात ने बाजी मार ली है.

9. राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR)ने आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

10. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में एकमात्र वो टीम है, जो अब तक हारी नहीं है.

11. राहुल तेवतिया (RAHUL TEWATIA) ने आखिरी 2 गेंदो पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला थी. आईपीएल में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है. पहली बार 2016 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने अक्षर पटेल के खिलाफ किया था.

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने चहल के कमरे में घुस कर 15वी मंजिल से लटकाया, युजवेंद्र का खुलासा- साथी खिलाड़ियों ने बचाया वरना चली जाती जान

Published on April 9, 2022 1:01 am