orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

IPL 2022 का 11वाँ मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम 18 ओवरों में महज़ 126 रनों पर सिमट गई और उसे 54 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों, दोनों की तरफ़ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आए बदलावों के बारे में.

इस दिग्गज को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे शिवम दुबे

Shivam dubey Csk batting
Shivam dubey Csk

पंजाब के लिए पहली पारी में 32 गेंद खेल कर 60 रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टन ने आँद्रे रसल को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं. तो वहीं चेन्नई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मैच में 57 रनों की पारी के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

इस लिस्ट में अब उनसे आगे जोस बटलक (135 रन) और ईशान किशन (135 रन) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर प्रतिस्पर्धा भी उसी तेज़ी से बढ़ रही है.

राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन के साथ पर्पल कैप की रेस में मारी एंट्री

राहुल चाहर

पर्पल कैप की रेस पर गौर करें तो पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर राहुल चाहर ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो अब कुल 6 विकेट्स के साथ टॉप 5 में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव 8 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं.

राहुल चाहर के बाद इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स के युज़वेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी बने हुए हैं. इन तीनों ही गेंदबाज़ों के नाम 5-5 विकेट हैं.

कुछ इस तरह बदली ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कि प्वॉइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए 11वें मैच के बाद IPL 2022 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(सीएसके)
लियाम लिविंगस्टन 3 3 0 98 60 32.66 58 168.96 0 1 0 6 8
(पंजाब किंग्स)
आँद्रे रसल 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
(केकेआर)

IPL 2022 पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
(केकेआर)

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा नहीं बन पाएंगे धोनी, लगातार मिली हार के बाद मिला एक और बहाना इन पर फोड़ा हार का ठीकरा