Placeholder canvas

Video: Ranji Final Match: रणजी फाइनल में शतक लगाकर रोने लगे सरफराज खान, सिद्द्धू मुसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न

रणजी फाइनल में शतक लगाकर रोने लगे सरफराज खान, सिद्द्धू मुसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न

भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान ने इस साल रणजी में चार शतक लगाए हैं। मुंबई की तरफ से शानदार बैटिंग का उदाहरण देते हुए सरफराज खान ने बीते दिन इस सीजन का चौथा शतक जड़ दिया है। रणजी 2021-22 का फाइनल मैच मुंबई बनाम मध्य प्रदेश खेला जा रहा है। सरफराज खान इस साल चार शतक बनाने के बाद बीते दिन काफी इमोशनल नजर आए। शतक बनाते ही खिलाड़ी ने क्रीज के चक्कर लगाए तो वहीं बाद में सिद्द्धू मुसेवाला की तरह ही एक्शन करके सभी का ध्यान खींचा।

सरफराज खान का फाइनल में शतक

SARFRAZ KHAN RANJI TROPHY

मुंबई और महाराष्ट्र के बीच रणजी फाइनल मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। जिसपर मुंबई में पहले बैटिंग करते हुए 374 रन बना दिए। इन रन में सरफराज खान ने 134 रन और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 78 रन की पारी खेली है।

सरफराज खान ने 243 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 13 अर्द्धशतक और दो शतक शामिल हैं। सरफराज खान ने इस सीजन 900 रन बनाए हैं तो वहीं पिछले साल 928 रन बनाए थे। वहीं खिलाड़ी का ये इस सीजन में चौथा शतक है।

ALSO READ: IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा से भिड़े जसप्रीत बुमराह, देखने को मिली जबरदस्त जंग, जस्सी के स्विंग से उड़े हिटमैन के होश, देखें वीडियो

बीसीसीआई में शेयर किया वीडियो, फैंस की मिली सराहना

SARFRAZ KHAN RANJI TROPHY

सरफराज खान इस सीजन फाइनल की पहली पारी में शतक बनाकर काफी इमोशनल नजर आए। सरफराज खान ने शतक लगाते ही अपने बल्ले को उठाया और क्रिज पर दौड़ पड़े। जिसके बाद सिद्धू मुसेवाला के अंदाज में हाथ जांघ पर मारकर सेलिब्रेट किया। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं मैदान पर मौजूद फैंस ने तालियां बजाकर खिलाड़ी के शतक की सराहना की।

सरफराज खान अभी तक 87 साल के रणजी के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 900 रन लगातार दो सीजन बनाने का कारनामा वसीम जाफर और अजय शर्मा ने किया है। अब सरफराज खान का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

ALSO READ: IND vs ENG: अपनी ही टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पतन का कारण बने विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा को बताई थी कमजोरी, देखें वीडियो

यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंद के बाद खोला खाता तो पृथ्वी शॉ ने बनाया मजाक, सरेआम कह दी ये बात

यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंद के बाद खोला खाता तो पृथ्वी शॉ ने बनाया मजाक, सरेआम कह दी ये बात

रणजी ट्रॉफी में खेले गए मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश के मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल को उनके ही साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने ट्रॉल कर दिया। दरअसल मैच में यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंद का समय एक रन बनाने की शुरुआत के साथ किया। यशस्वी जायसवाल के इस तरह 54वी गेंद पर एक रन बनाने के बाद मैच में जीत हासिल करने के बाद उनके टीममेट पृथ्वी शॉ ने ही उन्हें ट्रॉल कर दिया है। फिल्म एवेंजर्स का मीम अपने इंस्टाग्राम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

यशस्वी जायसवाल को किया पृथ्वी शॉ ने ट्रोल

prithvi 3 1

मैच के दौरान अंदर और बाहर खिलाड़ियों के बीच हसी मजाक चलता रहता हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी एक दूसरे की काफी टांग खिंचाई भी रहते हैं। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी कभी कभी छोटी सी कही बात बड़ी खबर बन जाती है। इसी तरह यशस्वी जायसवाल के 54 गेंद के बाद एक रन के लिए बढ़ना पृथ्वी शॉ के द्वारा उनको ट्रॉल करने का कारण बन गया। पृथ्वी शॉ ने यशस्वी जायसवाल की एक ट्रॉल की ये तस्वीर शेयर की।

Also Read : IND VS IRE: आयरलैंड के लिए काल बनेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका को लगातार 2 मैच हराने में निभाई है अहम भूमिका

दोनों पारियों में बनाया शतक, पृथ्वी शॉ हुए जीरो कर आउट

g0cbjvfo prithvi shaw scored 64 while yashasvi jaiswal scored 181 in the second innings of

दरअसल ये मीम एक तरह से पृथ्वी शॉ ने खुद को ट्रॉल करते हुए डाला था। फिल्म में बड़ा एलियन चुटकियों में जैसे लड़ाई से बाहर हो जाता है और छोटा दिख रहा एलियन लड़ाई जीत जाता है। इसी तरह मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जोकि भारतीय टीम में खेल चुके हैं उत्तर प्रदेश के साथ मैच की पहली पारी में शून्य और आउट हुए तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में शतक बनाए है।

सलामी जोड़ी में पृथ्वी शॉ पहली पारी में तीन गेंद के बाद शून्य पर आउट हो गए तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 227 गेंद पर 15 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने जहां 71 गेंदों पर 64 रन 12 चौकों की मदद से बनाए।

तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 372 गेंदों में 181 रन जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल है, बनाए है। हालांकि इस पारी में अरमान जाफर में भी 127 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल है। जिसके बाद ये मैच ड्रॉ हो गया है।

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में क्यों रखती आईसीसी, जानिए परदे के पीछे ICC का गेम

भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दर्द की वजह से मैदान पर ही लेटा

भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दर्द की वजह से मैदान पर ही लेटा

इन दिनों रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) के मैच खेले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (UTTRA PRADESH) और कर्नाटक (KARNATAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, उत्तर प्रदेश ने पहले टॉस (TOSS) जीतकर गेंदबाज़ी (BOWLING) करने का फैसला लिया. पहले दिन मैच में एक हादसा हो गया. बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का खिलाड़ी गेंद लगने के चलते बुरी तरह से चोटिल हो गया. पहले दिन अच्छी गेंदबाज़ी(BOWLING) करते हुए उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 253 रनों पर रोक दिया.

कर्नाटक का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाज़ी (BATTING) कर रहे मयंक अग्रवाल(MAYANK AGRWAL) को उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम मावी(SHIVAM MAVI) गेंदबाज़ी करवा रहे थे. शिवम, मयंक को बुहत ही धारदार गेंदबाज़ी करवा रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल(LAST BALL) शिवम ने शॉट(SHORT) फेंकी.

गेंद मयंक अग्रवाल के हाथ से छूकर पसलियों(RIBS) से निकलकर चली गई. गेंद के निकल जाने के बाद मंयक पहले तो दूसरी गेंद के लिए तैयार हुए. फिर उन्हें दर्द (PAIN) का अहसास हुआ और वो वैसे ही मैदान पर खड़े हो गए. इसके बाद उनकी टीम के फिजियो(PHYSIO) मैदान पर आए.

फिजियो ने उन्हें ज़मीन पर लिटाला और कुछ उनका इलाज(TREATMENT) किया, जिससे उन्हें राहत(RELIEF) मिली. और वो एक बार खेलने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, इसके बाद वो ज़्यादा वक़्त मैदान पर नहीं बिता पाए और 41 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए.

ALSO READ: IND vs SA: ओपनिंग जोड़ी हुई तय! ये 2 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की गेंदबाज़ी में दिखा दम

ranji team

उल्लेखनीय है, उत्तर प्रदेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाडज़ी करने का फैसला लिया. और 253 रनों पर कर्नाटक के 10 विकेट गिरा लिए. उत्तर प्रदेश की तरफ से स्पिनर सौरभ कुमार ने 4, शिवम मावी ने 3, यश दयाल ने 2 और और राजपूत ने एक विकेट लेकर कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया. अब मैच का दूसरा दिन शुरू हो चुका है. मैदान पर उत्तर प्रेदश आ चुकी है.

कर्नाटका का ऐसा रहा बल्लेबाज़ी का क्रम

कर्नाटक की तरफ से सामर्थ ने 57, श्रेयस गोपाल ने 56, सिद्धार्थ ने 37, करुण नायर ने 29, मनीष पांडे ने 27, गौतम और विजय कुमार ने 12, मयंक अग्रवाल ने 10, रोनित मोरे ने 6 और विद्वाथ कावेरप्पा ने 4 बना कर टीम को 253 के स्कोर तक पहुंचाया.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिरीज से पहले बुरी खबर, इस भारतीय खिलाड़ी के पिता हुए गिरफ्तार, करोड़ो चोरी का है आरोप

Ranji Trophy Quarter Finals: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस टीम से होगा किसका मुकाबला

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस टीम से होगा किसका मुकाबला

सोमवार यानी 6 जून से रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आगाज हो गया है। इसमें आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग होगी। ये चारों मैच 6 से 10 जून के बीच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 

एलीट ग्रुप की 7 टीमें मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश ने लीग स्टेज से सीधा क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है, वहीं झारखंड की टीम ने प्लेट ग्रुप के प्री-क्वार्टर फाइनल में नगालैंड को हराने के बाद अंतिम आठ में जगह पक्की की।

बंगाल बनाम झारखंड

बंगाल बनाम झारखंड

नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए एलीट ग्रुप बी में तीनों मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बंगाल, झारखंड के खिलाफ पसंदीदा के रूप में मैदान पर उतरेगा, जिसने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नागालैंड को हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया था। 

लेकिन बंगाल मोहम्मद शमी के बिना हो सकता है, जिन्हें जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में आराम दिया जा सकता है। साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) रिद्धिमान साहा से अपने मतभेदों के कारण उनकी सेवाएं नही पा सकेंगे। 

ऐसे में उम्मीद है कि अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अभिषेक पोरेल को नॉकआउट में मौका दिया जाएगा। बंगाल की सबसे बड़ी ताकत उनके तेज गेंदबाज आकाश दीप, ईशान पोरेल और मुकेश कुमार की गेंदबाजी इकाई में है, जिन्होंने लीग चरण में 48 विकेट चटकाए थे।

झारखंड ने प्री-क्वार्टरफाइनल में प्लेट ग्रुप की विजेता नगालैंड से मैच ड्रॉ कराया और दिल्ली को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। झारखंड 2016-17 के बाद पहली बार नॉकआउट में खेल रहा है। 

मुंबई बनाम उत्तराखंड

मुंबई बनाम उत्तराखंड

मुंबई की टीम चोटों के कारण शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे के बिना खेलेगी। लेकिन फिर भी मुंबई की टीम उत्तराखंड के सामने मजबूत प्रदर्शन करेगी इसकी उम्मीद की जा सकती है। पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई बेहद शानदार खेल खेलती आई है जीत हासिल करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 

उत्तराखंड की कमान जय बिष्ट संभाल रहे हैं। तीन सीजन में दूसरी बार नॉकआउट खेलने वाले उत्तराखंड ने नॉकआउट में पहुंचने के लिए आंध्र प्रदेश, सर्विसेज और राजस्थान को पीछे छोड़ा है। 

मुंबई के पूर्व खिलाड़ी, उनके कप्तान जय बिस्ता शानदार फॉर्म में हैं और अपनी पिछली टीम के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलने के उत्सुक होंगे। मुंबई के लिए शशांक अतरडे और ऑलराउंडर शम्स मुल्तानी गेंदबाजी में कमाल दिखाना चाहेंगे। 

कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश

कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश

आर विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन के संन्यास ले लिए है और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में चयन होने से व्यस्थ हैं, ऐसे में ये क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। रोनित मोरे की अगुवाई के बावजूद कर्नाटक का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी हद तक असरदार नहीं हो ऐसा हो सकता है। 

पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म और एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की टीम से बाहर रहने के बाद, मयंक अग्रवाल कर्नाटक के लिए खेलते दिखेंगे और एक बड़ी पारी की तलाश में होंगे। 

दूसरी ओर, आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक सफल सीजन बिताने वाले रिंकू सिंह छह पारियों में 300 रन के साथ उत्तर प्रदेश के प्रमुख रन-स्कोरर हैं। युवा पेसर यश दयाल और मोहसिन खान के साथ उत्तर प्रदेश कर्नाटक को कड़ी चुनौती दे सकता है। 

ALSO READ: IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार

पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

पंजाब में मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह और सिद्धार्थ कौल लंबे समय से टीम में हैं, जबकि अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, अनमोल मल्होत्रा, अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल को भी शामिल करने के साथ उनकी बल्लेबाजी और मजबूत होगी। 

वही, मध्य प्रदेश के लिए, आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद रजत पाटीदार और कुमार कार्तिकेय सिंह टूर्नामेंट में आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के लिए इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज यश दुबे के करियर की सर्वश्रेष्ठ 289 और पाटीदार ने 142 रन बनाए थे। शुभम शर्मा और ईश्वर पांडे के साथ मध्य प्रदेश पंजाब के खिलाफ अपनी मजबूती को दर्शा सकता है। 

ALSO READ: IND vs SA: 3 खिलाड़ी जिन पर चयनकर्ताओं ने दिखाया रहम, मगर टी20 सीरीज में कप्तान केएल राहुल नहीं देंगे एक मैच में मौका

रणजी ट्रॉफी के 3 दिग्गज कप्तान जिनको सचिन, द्रविड़ के वजह से नहीं मिल पायी टीम इंडिया में जगह, एक मैच खेलने को तरस गए

रणजी ट्रॉफी के 3 दिग्गज कप्तान जिनको सचिन, द्रविड़ के वजह से नहीं मिल पायी टीम इंडिया में जगह, एक मैच खेलने को तरस गए

130 करोड़ से अधिक की आबादी वाले भारत में क्रिकेट में नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए असली संघर्ष घरेलू क्रिकेट में करना पड़ता है। भारत में भी सुबह-सबेरे तमाम युवा लड़के अपने कंधे पर क्रिकेट किट लटकाए अपने करीबी स्टेडियम में जाते हुआ आपको भी नजर आ जायेंगे। इन युवाओं के जेहन में बस एक ही सपना रहता है कि वह भी एक दिन भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

 

बता दें, जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं उनका ही चयन नेशनल टीम में होता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब काफी रन बटोरने और कई विकेट चटकाने के बाद भी कोई खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बन पाता। आज हम आपको 3 रणजी कप्तानों के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।

मिथुन मन्हास

Mithun Manhas

मिथुन मन्हास की गिनती बेहद प्रतिभावान क्रिकेटर में होती है लेकिन दुर्भाग्यवश उनके समय में इंडियन क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय टीम में कभी भी शामिल होने का मौका नहीं मिला। दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी कर चुके मिथुन मन्हास साल 1998 से लगातार घरेलू क्रिकेटमें अपना लोहा मनवा रहे थे। साल 2007-08 के सीजन में उनके बेहतरीन खेल की ही वजह से दिल्ली ने रणजी ट्राफी का ख़िताब जीता था। उस सीजन में उन्होंने 57.56 के औसत से 921 रन जुटाए थे। वैसे मन्हास के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9714 रन दर्ज है।

ALSO READ:भारतीय चयनकर्ताओं पर भड़के सुरेश रैना, कहा 36 साल के दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है तो……

अमोल मजूमदार

amol majumdar

विनोद काम्बली और सचिन तेंदुलकर ने जब शारदा आश्रम विद्या मंदिर के लिए खेलते हुए हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 664 रनों की बड़ी साझेदारी की थी। उस वक्त अगले बल्लेबाज़ के रूप में अमोल मजुमदार पैड पहने हुए बेंच बैठे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मुंबई की कप्तानी कर चुके अमोल मजुमदार ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने पहले मैच में ही 260 रन बना डाले। अमोल ने घरेलू स्तर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये लेकिन उन्हें भी सचिन, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने की वजह से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया। 15 साल तक मुंबई की तरफ से खेलने के बाद साल 2009 में अमोल मजुमदार ने असम और आन्ध्र की तरफ से खेलना शुरू कर दिया। अमोल के नाम 171 मैचों में 11,167 फर्स्ट क्लास रन हैं। इसमें 30 शतक भी शामिल है।

येरे गौड़

येरे गौड़ को रेलवे अपनी टीम का राहुल द्रविड़ मानता था। येरे गौड़ ने साल 1994-95 में कर्नाटक की तरफ से रणजी खेलना शुरू किया था। इसके बाद वे रेलवे की तरफ से भी खेलने लगे थे। साल 2001-02 और 2004-05 में उन्होंने टीम को ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। येरे गौड़ को साल 2006-07 में एक बार फिर कर्नाटक टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला लेकिन फिर रेलवे में आ गये। उन्होंने साल 2012 में घरेलू क्रिकेट में अपने 17 साल पूरे किए। गौड़ ने 45.53 के औसत से 7650 रन जुटाए। इसमें 16 शतक भी शामिल थे। गौड़ ने 2001-02 के सीजन में सबसे ज्यादा 761 रन बनाये थे।

इसे भी पढ़ें:-IPL 2022: रोहित शर्मा ने दिलाया था विराट कोहली की टीम RCB को प्लेऑफ का टिकट, अब VIRAT KOHLI ने हिटमैन को कह दी ये बड़ी बात

DELHI CAPITALS ने इस खिलाड़ी को ख़रीदा इतना सस्ता, अब डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

DELHI CAPITALS

भारतीय अंडर 19 टीम के वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) विजेता कप्तान यश ढुल ( Yash Dhul) को नीलामी में DELHI CAPITALS ने मात्र 50 लाख में ख़रीदा .अब उन्होंने रणजी में डेब्यू का आगाज शानदार तरीके से किया है। विश्व कप में Covid की जंग लड़ते के बाद अंडर 19 कप्तान यश ढुल में न सिर्फ अपनी परियों और अपनी कप्तानी से भी भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जितवाया है। अब उन्होंने घरेलू सीजन में भी अपनी पारी की शुरुआत भी शानदार रिकॉर्ड के साथ की है। जानिए क्या रिकॉर्ड बनाया यश ढुल ने…

दोनों पारियों में लगाया शानदार शतक

यश ढुल

अंडर 19 विश्व कप के समय से ही यश ढुल का नाम चर्चा में हैं। विश्व कप में जीत के बाद अब यश ढुल ने अपने घरेलू सीजन की शुरुआत भी अपनी विस्फोटक पारियों के अंदाज से ही की हैं। उन्होंने रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दोनों पारियों में शतक लगाया है। पहली पारी में 150 गेंदों में 18 चौकों के साथ 113 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी पारी में 200 गेंदों में 103 नाबाद रन की पारी खेल रहे हैं। 99 के स्कोर पर पहुंचने के बाद एक चौके के साथ दूसरी पारी में शतक बनाया। इस पारी में 12 चौके भी लगाए हैं।

दिल्ली के दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

YASH DHULL

19 साल के यश ढुल रणजी घरेलू सीजन में अपने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी है। यश ढुल ने दिल्ली की ओर से ये कीर्तिमान स्थापित किया है।

ALSO READ:IPL 2022: KKR ने किया अपने कप्तान का एलान, 8 साल बाद ये युवा खिलाड़ी शाहरुख को दिलाएगा ट्रॉफी

दिल्ली बनाम तमिलनाडु का मुकाबला

दिल्ली और तमिलनाडु के बीच ये रणजी का मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली में अपनी पहली पारी में 452 रन बनाए है। इसमें यश दल ( 113) और ललित यादव ( 177 ) ने शतकीय पारी खेली है। जवाब में तमिलनाडु टीम ने पहली पारी में 494 रन बनाए हैं। जिसमे बाबा इंद्रजीत ( 117) और शाहरुख खान ( 194) ने शतकीय पारी खेली हैं। दिल्ली की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है जिसमे यश ढुल और ध्रुव शोरे दोनो ने ही शतकीय पारी खेल कर नाबाद हैं।

ALSO READ:IPL 2022: लगातार 15 साल आईपीएल का हिस्सा बनेंगे ये 8 खिलाड़ी, तीसरे नंबर वाले ने नहीं बदली अभी तक टीम

अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल को प्रदर्शन का मिला ईनाम, दिल्ली ने किया अपने टीम में शामिल

यश ढुल

Ranji Trophy 2021-22: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) को मात देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता बन गई है। जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे कप्तान यश ढुल (Yes Dhul)को बुधवार को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में शामिल किया गया। यश ढुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश ढुल के शानदार प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें सम्मानित किया था। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 17 फरवरी से होगा। तो वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। जिस कारणवस टूर्नामेंट में नहीं रहेंगे।

दिल्ली की कप्तानी करेंगे प्रदीप सांगवान

Ranji Trophy 2021 22 1

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) को सौंपी गई है। प्रदीप को गेंदबाजी के साथ-साथ अब दिल्ली टीम की कप्तानी भी संभालने पड़ेगी। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल  (Yes Dhule) को अंडर-19 विश्व कप में बिलकुल भी आराम नहीं मिली थी। जिस कारण उन पर ज्यादा जिम्मेदारियों का बोझ ना पड़े इसीलिए कप्तानी का जिम्मा उन्हें नहीं दिया गया है।

ALSO READ:IND vs WI: इन 3 खिलाड़ियों को ROHIT SHARMA चाह कर भी पूरे सीरीज में नहीं दे पाएंगे मौका, तीसरे वनडे में भी बैठेंगे बेंच पर

Ranji Trophy 2021 22 2

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यस ढुल  गुरुवार की सुबह अपने गृहनगर दिल्ली आयेंगे और फिर बाद दिल्ली की टीम के साथ गुवाहाटी चले जाएंगे। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं। नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। नवदीप सैनी उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया है।

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम: प्रदीप सांगवान(कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश धुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा।

Read More-IND vs WI: सुनील गावस्कर को बिलकुल रास नहीं आई रोहित शर्मा की कप्तानी, इस बचकानी फैसले पर सरेआम कप्तान को लतेड़ा

अर्श से फर्श पर पहुंचे Ajinkya Rahane, मात्र 22 साल के इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेल रहे रणजी ट्रॉफी

Ajinkya Rahane

जल्द ही रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होने वाला है। भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज Ajinkya Rahane इस नए सीजन अपनी बल्लेबाजी को बेहेतर करने के लिए मुंबई के लिए इस रणजी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। Ajinkya Rahane का बल्ला पिछले कुछ वक्त से काफी शांत रहा है और उनके खराब फॉर्म को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा था। 

22 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे Ajinkya Rahane

rahane shaw

वहीं हाल ही में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara को रणजी में खेलकर कुछ रन बनाने की जरूरत है। अब Ajinkya Rahane मुंबई के लिए खेलेंगे जहा पर टीम की कप्तानी Prithvi Shaw करेंगे।

Ajinkya Rahane ने भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और उनके टेस्ट करियर पर भी तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में वह रणजी ट्रॉफी खेलकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।

ALSO READ:IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को मिला छठवां गेंदबाज, ये स्टार बल्लेबाज करेगा गेंदबाजी

अजिंक्य रहाणे

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी से कहा कि Ajinkya Rahane मेंटॉर के तौर पर खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 

“रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए कप्तानी अहम नहीं है। वे टीम के साथ मेंटॉर के रूप में खेलने और मुंबई की साख को घरेलू क्रिकेट में फिर वापस दिलाने के लिए तैयार हैं। कप्तानी को लेकर उनके साथ अहम संबंधी मुद्दे नहीं हैं। उनको कप्तान शॉ को लेकर भी कोई समस्या नहीं है।”

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र, ओडिशा और गोवा के साथ रखा गया है। वे अहमदाबाद में अपने तीन लीग मैच खेलेंगे। Prithvi Shaw की कप्तानी में मुंबई ने 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 28 फर्स्ट क्लास के मैच खेले हैं। 

ALSO READ:IND vs WI: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा करेंगे ये 2 बदलाव, ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI