Placeholder canvas

IPL 2024: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, आईपीएल नीलामी में मिली पहले से ज्यादा कीमत

IPL 2024 AUCTION

आईपीएल 2024 ( IPL 2024) का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुंबई में हुआ। इस मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को उनकी फ्रैंचाइजी ने रिलीज किया, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियो को नाम भी शामिल है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें उनकी फ्रैंचाइजी ने रिलीज किया, लेकिन इस बार के ऑक्शन में उन्हें अपनी पिछली कीमत से काफी बढ़कर कीमत मिली, इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

हर्षल पटेल ( Harshal Patel)

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को साल 2022 की नीलामी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ 75 लाख कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। हर्षल पटेल के ऊपर इतनी बड़ी कीमत लगने के पीछे की वजह साफ थी, क्योंकि हर्षल साल 2021 के पर्पल कैप विनर थे। लेकिन वो बीते सीजन कुछ खास काम नहीं कर पाए, जिसकी वजह से फैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन रिलीज होना हर्षल पटेल के पक्ष में रहा। उन्हें पंजाब टीम ने 11 करोड़ 75 लाख में अपने साथ जोड़ लिया।

Also Read: IPL 2023 Mini Auction: केकेआर ने नीलामी में CSK, MI सबको मात देकर बनाई सबसे मजबूत टीम, KKR का IPL 2023 जीतना पक्का, एक नजर में देखें टीम

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell)

आईपीएल 2022 में रोवमैन पॉवेल दिल्ली टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल को दिल्ली ने 2.8 करोड़ में खरीदा था। लेकिन स्पिनर के खिलाफ वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके चलते उनकी फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन आईपीएल 2024 ( IPL 2024) ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को 7.4 करोड़ में खरीद लिया है।

राइली रूसो (Rilee Rossouw)

साउथ अफ्रीका टीम के धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो बीते आईपीएल सीजन दिल्ली टीम का हिस्सा थे, उन्हें दिल्ली ने 4.6 करोड़ में खरीदा था। लेकिन राइली रूसो जोकि दुनियाभर की टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते है, वो आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके। जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया और इस साल ऑक्शन ( IPL 2024) में पंजाब ने राइली रूसो को 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया।

यश दयाल (Yash Dayal)

गुजरात टीम के लिए खेलने वाले यश दयाल इस साल आरसीबी के साथ खेलते नजर देंगे। गुजरात टीम ने उन्हें 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।

बीते साल यश दयाल ने मैच की आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के खाए थे, जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया। अब आरसीबी ने यूपी के इस तेज गेंदबाज को 5 करोड़ में खरीदा है।

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)

आईपीएल के इस साल के ऑक्शन में सबसे बड़ा फायदा अल्जारी जोसेफ को हुआ। गुजरात टीम ने उन्हें 2.4 करोड़ में खरीदा था, अब इस बार अल्जारी जोसेफ आरसीबी के साथ नजर आएंगे। आरसीबी ने उन्हें IPL 2023 नीलामी में 11.5 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।

Also Read: IND vs SA: कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, भारत ने तीसरे वनडे में 78 रनों से अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीता सीरीज

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को किया रिलीज! आईपीएल 2024 से पहले इन 6 खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता!

GUJARAT TITANS

आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का रिव्यू करना शुरू कर दिया है। लखनऊ के साथ हैदराबाद आरसीबी ने अपने कोचिंग पैनल में बड़ा बदलाव किया है। जहां लखनऊ ने एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को हैदराबाद में ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी को को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है, तो वहीं गुजरात की टीम ने एक और बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है।

केन सहित इन खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है गुजरात

दरअसल गुजरात ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। जीटी ने विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले साइन किया था, सीजन के पहले मैच में भी वह खेल रहे थे। लेकिन उसकी मैच में वह इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा था, जिसके चलते ही फैसला लिया गया है।

ओडीन स्मिथ और श्रीलंका के T20 कप्तान दासुन शनाका भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत और यश दयाल और मैथ्यू वेड को भी गुजरात की टीम रिलीज कर बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

मोहम्मद शमी पर भी गिर सकती है गाज

पांच खिलाड़ियों के अलावा आगामी आईपीएल के लिए गुजरात की टीम बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद शमी को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

हालांकि शमी ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। खिलाड़ी ने 16 मुकाबला खेलते हुए 27 विकेट लिए थे, लेकिन पिछले सीजन में शमी और हार्दिक के बीच में तनातनी देखने को मिली थी।

हार्दिक ने शमी को गाली दी थी। जिसको लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि शमी को भी गुजरात की टीम बाहर कर सकती है।

ALSO READ: Asia Cup 2023: ‘कुछ खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं…’ राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि एशिया कप में इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों की हो रही वापसी

लव जिहाद पर विवादित पोस्ट के बाद यश दयाल ने मांगी माफी, फिर किया चौकाने वाला खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन

Screenshot 2023 06 06 102153

हाल ही में गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में टीम खिताब जीतने से चूक गई। इस सीजन टीम की ओर से यश दयाल काफी चर्चा में रहे। अब टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर चर्चा में आए। इस बार लेकिन वें अपने प्रदर्शन से नहीं बल्कि अपनी विवादित पोस्ट के कारण विवाद में आए है। आईये जानते है इस विवाद के बारें में।

अब मांगी माफी

दरअसल गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज यश दयाल ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए लव जिहाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जो कि एक कार्टून इमेज था। हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होते ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया दिया।

इस पोस्ट को डिलीट करने के बाद उन्होंने स्टोरी पर अपना एक नोट शेयर किया। लिखा, “दोस्तों मैं माफी मांगना चाहता हूं। वह स्टोरी गलती से शेयर हो गई थी। प्लीज नफरत ना फैलाएं। शुक्रिया। मैं सभी समुदायों और धर्मों की इज्जत करता हूं।”

यश दयाल ने कहा ना मैंने स्टोरीज डाली ना माफ़ी मांगी

ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो के मुताबिक़ सोमवार शाम को यश दयाल ने एक बयान जारी करके कहा, “मेरे इंस्टा हैंडल से दो स्टोरी पोस्ट की गईं. ये दोनों ही स्टोरीज़ मैंने नहीं डाली हैं. “

“मैंने अथॉरिटीज़ को ये बात बता दी है. मुझे लगता है कि कोई और मेरे इंस्टा हैंडल को यूज़ कर रहा है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और जो तस्वीर मेरे इंस्टा हैंडल से शेयर की गई मैं उस विचारधारा में यक़ीन नहीं रखता.”

रिकूं सिंह के कारण आए थे चर्चा में

यश दयाल के लिए आईपीएल का यह सीजन कभी न भूलने वाला सीजन रहा। उन्हें केकेआर के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाज रिकूं सिंह ने लगातार पांच गेदों पर पांच छक्के जड दिए थे और टीम को मैच में जीत दिला दी थी। इस मैच के बाद यश दयाल डिप्रेशन में चले गए थे।

उन्होंने इस सीजन आईपीएल में बिल्कुल अच्छा नहीं गया। उन्होंने कुल 5 मैचों में 11.79 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए महज 2 विकेट चटकाए। यही कारण रहा कि उन्हें इस सीजन ज्यादा खेलने का भी मौका नहीं मिला।

ALSO READ:WTC FINAL में इंग्लैंड के पिच देख बदला टीम इंडिया का प्लान, ये 3 खिलाड़ियों प्लेइंग XI से हुए बाहर! दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज भी शामिल

Yash Dayal ने लव जिहाद को लेकर मुसलमानों के लिए किया ये विवादित पोस्ट, लोगों ने कहा इसे शमी, राशिद के साथ खेलकर….

Yash dayal love jihad

इस वक्त देश के कई हिस्सों में जिस तरह से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं, उस पर अब गुजरात टाइटंस के युवा समुद्र यस दयाल (Yash Dayal) ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर करते हुए बहुत बड़ी बात कहीं है. दरअसल बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर मुस्लिम समुदाय पर लव जिहाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

हालांकि जैसे ही उनका यह पोस्ट वायरल होने लगा उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिसके बाद उनके तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई लोग जमकर ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं.

बेहद खराब रहा यह सीजन

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे यश दयाल (Yash Dayal) ने इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. रिंकू सिंह ने इन्हीं की ओवर में 5 छक्के लगाए थे. तब से लगातार यश दयाल (Yash Dayal) को गुजरात की टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी.

इस सीजन यश ने 5 मैच खेलते हुए केवल 2 विकेट हासिल किए हैं और वह काफी महंगे भी साबित हुए. यही वजह है कि खराब गेंदबाजी के कारण हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना सही समझा.

यूजर्स ने लगाई क्लास

यश दयाल (Yash Dayal) ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उस पर उनकी हरकत से लोग काफी निराश है. एक यूज़र ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यश दयाल (Yash Dayal) ने मुसलमानों के प्रति शत्रुता प्रदर्शित करने वाली अपने विवादास्पद इंस्टाग्राम स्टोरी को हटा दिया. ऐसी चीजें अपलोड करने के पीछे आखिर क्या कारण है.

ALSO READ: WTC Final से 2 दिन पहले Rohit Sharma ने चली तगड़ी चाल, इस खतरनाक खिलाड़ी को अचानक टीम में किया शामिल

IPL 2023: रिंकू सिंह ने किया खुलासा, पांच छक्के लगाने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज को भेजा था यह मैसेज

RINKU SINGH ON YASH DAYAL

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह इस समय चारों तरफ से सुर्खियों का विषय बने हुए हैं दरअसल रविवार को गुजरात के खिलाफ खेलते हुए केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर केकेआर को शानदार जीत का स्वाद चखा आया था।

हालांकि रिंकू की इस अविश्वसनीय पारी ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर लाकर खड़ा कर दिया है। यश की गेंदों को उन्होंने हवा में उछाला था। उनके मनोबल का अंदाजा लगा रहा इस समय बिल्कुल भी आसान नहीं है।

इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद इंटरव्यू दिया और उस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मैच के बाद यश दयाल को मैसेज किया और 5 छक्के लगाने के बाद यह दयाल जहां काफी मायूस थे। तो वहीं ऐसा लग रहा था कि वह मैदान पर ही रो देंगे। उन्होंने अपने चेहरे को तौलिए से ढक लिया था। बता दें यह दोनों ही खिलाड़ी घरेलू टीम में एक साथ खेलते हैं और काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है

रिंकू सिंह ने  इंटरव्यू में बताया कि मैंने आज यश दयाल को मैच के बाद मैसेज किया और कहा कि-

” क्रिकेट का खेल है जहां पर ऐसा होता है तुम ने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था मैंने बस उसे प्रेरित करने की कोशिश की थी।”

कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर यश के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि है मैदान का सबसे कठिन दिन था। क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कभी कभी ऐसा होता है आप एक चैंपियन है यह सौरभ मजबूत तरीके से वापसी करेंगे।

जानिए क्या है पूरी बात

रविवार के दिन केकेआर और गुजरात के बीच एक शानदार बढ़त देखने को मिली। जहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 19 ओवर के बाद सात विकेट पर 176 रन बना लिए थे रिंकू सिंह 16 गेंद पर 18 और उमेश यादव 5 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे।

गुजरात की जीत लगभग साफ-साफ देख रही थी तो वहीं यह दयाल के आखिरी ओवर की पहली गेंद और उमेश यादव ने एक रन बनाया और बाकी 5 गेंदों पर लगातार रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ दिए और केकेआर को एक शानदार जीत हासिल हुई।

ALSO READ: IPL 2023 के बीच CSK की टीम पर लगेगा बैन? अचानक इस वजह से शुरू हुआ हंगामा, टीम से हो गई है ये बड़ी गलती

KKR vs GT: अंतिम ओवर में 30 रन के बावजूद हारने के बाद बोले राशिद खान, कहा- ‘बतौर कप्तान मेरे लिए ये बर्दाश्त करना मुश्किल’

राशिद खान

कोलकाता और गुजरात के बीच हुए आज का मैच एक ऐतिहासिक मैच साबित हुआ. इस मैच को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जहां एक तरफ इसमे राशिद खान ने अपनी पहली हैट्रिक पूरी की तो वही दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपने टीम को मैच जीता दिया. आइए जानते है इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने क्या कहा.

बतौर कप्तान मेरे लिए निराशाजनक: राशिद खान

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए गुजरात टाइटंस के कहा कि,

‘यह हमारे लिए कठिन खेल है, खासकर कप्तान के तौर पर मेरे लिए. आपको आखिरी ओवर में 30 प्लस की जरूरत होती है, पिछले साल जब हम जीत थे तो हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था. हम इससे सीखेंगे, सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट का एक अच्छा खेल और प्रशंसकों को यह पसंद आएगा. यह इस बारे में अधिक था कि वह अपनी योजनाओं [यश दयाल की योजनाओं पर] पर भरोसा करने के लिए सबसे अधिक सहज क्या है.

रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उन्होंने खेला और जिस तरह से उन्होंने अंत किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है. इसे सरल रखें, सही क्षेत्र में लगातार हिट करें और यही टी20 है..एक गेंदबाज के रूप में मैं हमेशा सही एरिया में हिट करने की कोशिश करता हूं. हमें जो चाहिए था वह मिल गया. हमें 190 रन चाहिए थे और हमें 200 मिले. एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें बचाव के लिए काफी कुछ मिला, लेकिन कभी-कभी टी20 में 250 रन भी अच्छा नहीं लगता.

राशिद बोले इस मैच से काफी कुछ सीखा

राशिद खान ने आगे कहा कि,

‘इससे सकारात्मक चीजें लें, यह अभी भी प्रतियोगिता का शुरुआत है. निश्चित रूप से नहीं [इस पर कि क्या इस हार से मनोबल को ठेस पहुंचेगी]. चिन अप करें और मुस्कुराते रहें और हम मजबूत और मजबूत होकर वापस आएं. यह अच्छा है और टी20 में कुछ नया हो रहा है, यह आपको परिपक्व बनाता है और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के खेल (नए नियमों पर) के लिए बहुत अच्छा है. मेरे भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा है, आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने से आपको भविष्य के लिए काफी ज्ञान मिलता है. एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मेरे लिए अच्छी सीख है.’

ALSO READ:CSK vs MI: जीत के बाद धोनी ने अजिंक्य रहाणे पर बोली दिल छु लेने वाली बात, कहा- ‘मैंने रहाणे से कहा जाओ और जैसे चाहो वैसे..’

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा और यश दयाल, न्यूजीलैंड दौरे से भी इन 2 खिलाड़ियों को बुलाया गया वापस

JADEJA

अगले महीने से भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया है। 

दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज यश दयाल टीम से बाहर हो गए हैं। जडेजा अपनी चोट से उभर नही पाए हैं और यश दयाल को पीठ में चोट आई है।

इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

जडेजा और यश दयाल के स्थान पर बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन न्यूजीलैंड में शुक्रवार से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल थे। 

दोनों को वहां से बुला लिया गया है और अब दोनों बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शाहबाज और कुलदीप के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को नहीं चुना गया है।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,

“भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को नामित किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है और उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है जबकि जडेजा अभी तक अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”

बीसीसीआई ने आगे कहा,

“न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कुलदीप और शाहबाज़ को शुरू में टीम में नामित किया गया था। हालांकि, अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड में वर्तमान में एकदिवसीय टीम के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है।”

ALSO READ: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने के बाद आई बुरी खबर चोटिल हुआ ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, लंबे समय के लिए हुआ बाहर!

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में कम कीमत मिलने पर भी खेलना चाहते हैं जो रूट, बताई वजह

अर्शदीप सिंह की तरह ये 5 गेंदबाज भी अकेले दम पर जीता सकते हैं टीम इंडिया को मैच, 1 ने तो भारत को बनाया है विश्व विजेता

TEAM INDIA ARSHDEEP SINGH

देखा जाए तो इस वक्त टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार चल रहा है, जिन्होंने अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर किसी का दिल जीत लिया. भले ही भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद निराश हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बुमराह की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी.

अपने छोटे से करियर में अर्शदीप सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया में आज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के अलावा पांच और ऐसे गेंदबाज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा सकते हैं.

मुकेश चौधरी

आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी जहां दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए.

मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया के नेट गेंदबाज थे लेकिन अभी तक इन्हें बीसीसीआई ने टीम में शामिल नहीं किया है.

यश दयाल

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था जिसे लेकर यह कहा जाता है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तरह इनके अंदर भी अहम मौके पर विकेट लेने की काबिलियत है.

आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 9 मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम किए थे, अभी तक बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार भी मौका नहीं दिया है.

मुकेश कुमार

इस युवा खिलाड़ी ने भी घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी. मुकेश कुमार को हाल ही में टीम इंडिया की वनडे सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया.

मुकेश कुमार ने 130 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके बावजूद भी बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है.

ALSO READ: “जब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम में हैं हम कोई टूर्नामेंट नही जीत सकते” भड़का ये बॉलीवुड अभिनेता

रवि कुमार

इस खिलाड़ी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई जहां पूरे टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर यह खिलाड़ी अचानक से सुर्खियों में आया फिर धीरे-धीरे इस खिलाड़ी का नाम पूरी तरह गुमनाम हो गया.

फिर नाहीं तो इन्हे आईपीएल खेलने का मौका मिला और ना ही टीम इंडिया के लिए कभी डेब्यू कर पाए और अब ऐसा संभव भी नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह कहा जा सकता है कि उनके अंदर भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तरह विकेट लेने की काबिलियत है.

वैभव अरोड़ा

आईपीएल 2022 में यह खिलाड़ी भी अपनी गेंदबाजी के वजह से खूब चर्चा में आया था, जिन्होंने 5 मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए, लेकिन अभी तक लगातार इस खिलाड़ी को बीसीसीआई नजरअंदाज करती जा रही है. पंजाब किंग्स के लिए पिछले आईपीएल में इस खिलाड़ी ने जमकर तहलका मचाया था.

ALSO READ: “सूर्या और विराट नहीं ये खिलाड़ी होना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

INDIAN CRICKET TEAM

भारतीय टीम इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. टी20 विश्व कप के बाद भारत को  न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर जाना है. पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी फिर इसके बाद 4 दिसम्बर से भारत का बांग्लादेश दौरा होगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के बीच बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत ने टी20 विश्व कप खेल रही टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आराम दिया है, तो उसी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया है.

टी20 विश्व कप के बाद भारत को अगले साल वनडे विश्व कप खेलना है और उसी को ध्यान में रखकर भारत ने वनडे सीरीज की घोषणा की है. इस टीम में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्हें वनडे विश्व कप 2023 में मौका मिल सकता है.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत

रोहित शर्मा को बनाया गया है कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं केएल राहुल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा टीम में शिखर धवन और विराट कोहली को मौका दिया गया है, तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

इसके साथ ही यश दयाल को डेब्यू का मौका दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ बतौर ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन को मौका दिया गया है, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है.

वहीं बतौर आलराउंडर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है, चोट की वजह से वो टी20 विश्व कप से बाहर हुए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है.

इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल को मौका दिया गया है. भारत को ये वनडे सीरीज 4, 7 और 10 दिसंबर को खेलना है.

ALSO READ: “अगर विराट कोहली ने नहीं ड्राप किया होता वो कैच तो आज परिणाम कुछ और होता” भुवनेश्वर कुमार ने VIRAT KOHLI को माना हार का जिम्मेदार

उमरान मलिक नहीं बल्कि इन 3 युवा गेंदबाजों ने किया दिनेश कार्तिक को सबसे ज्यादा प्रभावित, कहा जल्द टीम इंडिया में मिले मौका

उमरान मलिक नहीं बल्कि इन 3 युवा गेंदबाजों ने किया दिनेश कार्तिक को सबसे ज्यादा प्रभावित

भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने इस सीजन दिखा दिया कि उनमे अभी कितना क्रिकेट बाकी है. पिछले साल कमेंटेटरी करने वाले दिनेश कार्तिक इस साल रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए दिखे थे. अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने सभी को खूब प्रभावित किया है. कार्तिक ने इस सीजन बैंगलोर के लिए 14 मैचों में 191.33 के शानदार स्ट्राइकरेट से 287 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम में एक फिनिशर की भूमिका अदा की है. कार्तिक आईसीसी के रिव्यू शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 3 नए भारतीय गेंदबाज़ों का नाम बताया, जिसने वो खूब प्रभावित हुए हैं.

1 अर्शदीप

अर्शदीप सिंह

कार्तिक की लिस्ट में पहले गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह शामिल थे. कार्तिक ने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं अर्शदीप सिंह को चुनूंगा क्योंकि वह अंत के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने कुछ शानदरा यॉर्कर डाली हैं और उनकी गेंदबाजी में बहुत कंट्रोल है. भले ही पंजाब के पास एक वर्ल्ड लेवल गेंदबाज (कगिसो रबाडा) हो, लेकिन कई बार अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को मैच जितवाया है. मुझे अर्शदीप को गेंदबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा लगता हैं.”

अर्शदीप ने इस सीजन 13 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. अपने डेट ओवरों के लिए मशहूर अर्शदीप ने पूरे सीजन 7.83 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

2 मोहसिन खान

MOHSIN KHAN

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले मोहसिन खान ने अपनी टीम के लिए 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने पूरे सीजन 5.93 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. मोहसिन बांए हाथ के गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से दिनेश कार्तिक को खूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: रोहित को मिला विराट कोहली का तोड़, 19 साल के इस खिलाड़ी को जल्द देंगे टीम इंडिया में मौका, खत्म होगा कोहली का खेल

3 यश दयाल

यश दयाल

इस सीजन यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. यश ने गुजरात की तरफ 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, उन्होंने 8.94 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. यश के प्रदर्शन ने दिनेश कार्तिक को खूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुआ FIR, खानी पड़ सकती है जेल की हवा