Placeholder canvas

World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराया फिर भी हलक में अटकी पाकिस्तान की जान, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन 2 टीमों के सामने फ़ैलाने होंगे हाथ

PAKISTAN CRICKET TEAM

कल चिन्नास्वामी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला गया. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से मात दे दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शतक और केन विलियमसन के 95 रनों की मदद से स्कोरबोर्ड पर 401 रन का विशाल स्कोर लगाया था.

जवाब में 11 छक्कों की मदद से फखर ज़मान ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके बाद DLS नियम से पाकिस्तान 21 रन आगे रहा. यह मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय नही हो पाया है. क्या पूरा समीकरण, आइए समझते हैं.

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक ही स्थिति में

इस वक्त प्वाइंट टेबल पर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमों के 8-8 अंक है. न्यूजीलैंड के 8 मैच में 0.398 के नेट रनरेट के साथ 8 अंक है और वह प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. वही पाकिस्तान के पास भी 8 मैचों में 8 अंक है लेकिन उनका नेट रनरेट सिर्फ 0.036 का है.

वहीं अफगानिस्तान की टीम के पास सिर्फ 7 मैचो में 8 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रनरेट माइनस 0.330 का है. पाकिस्तान पांचवे तो अफगानिस्तान छठवें स्थान पर मौजूद है.

पाकिस्तान के सामने दो चुनौती

न्यूजीलैंड का अगला मैच श्रीलंका से है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच बड़े अंतर से जीत लेती है तब तो पाकिस्तान लगभग विश्व कप से बाहर हो जाएगा. लेकिन मान लीजिए न्यूजीलैंड अपना अगला मैच श्रीलंका से हार जाए और पाकिस्तान अपना अगला मैच इंग्लैंड से जीत जाए तो भी पाकिस्तान के पास एक और चुनौती है.

चुनौती अफगानिस्तान दे रही है. अफगानिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 7 मैच खेला है. उनके पास टूर्नामेंट में 2 मैच बचे हैं और अगर वह यह दोनों मुक़ाबले जीत जाते हैं तो वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों से हटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा जायेंगे. अफगानिस्तान के अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से है.

ALSO READ: IND vs SA: चोकर्स कहे जाने पर चिढ़े कप्तान बावुमा, कहा “अगर कहना ही है तो भारतीय टीम को……

हो गया कन्फर्म! न साउथ अफ्रीका न ऑस्ट्रेलिया इस खतरनाक टीम से होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

ICC WORLD CUP 2023 SEMIFINAL

लगातार सात मुकाबले अपने नाम कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत का अगला मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका से खेला जाएगा. यह मैच कोलकता के ईडन गार्डन में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है, तो यह तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान पर काबिज रहेगी.

अगर भारतीय टीम पहले स्थान पर रहती है, तो उसे सेमीफाइनल में नम्बर चार की टीम से भिड़ना होगा. नम्बर चार पर इस समय न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें लड़ाई लड़ रही हैं.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कल बेंगलूरू में मुकाबला खेला गया था. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया. पाकिस्तान इस जीत के साथ 8 मैचों में 8 अंक प्राप्त कर चुका है. ऐसा ही कुछ हाल न्यूजीलैंड का ही है.

न्यूजीलैंड के पास भी 8 अंक हैं और उसके पास भी पाकिस्तान के तरह सिर्फ एक ही मैच बचा है. चूंकि न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है इसलिए न्यूजीलैंड इस वक्त प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है.

न्यूजीलैंड श्रीलंका तो पाकिस्तान इंग्लैंड से भिड़ेगा

न्यूजीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका से खेलने वाली है. अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से यह मैच बड़े अंतर से जीत जाती है तो न्यूजीलैंड निश्चित ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

हालांकि न्यूजीलैंड यह मैच हार जाती है और इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खेल रही पाकिस्तानी टीम उस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हटाकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

अफगनिस्तान भी है रेस में शामिल

अफगनिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेला है जिसमें इनके पास 4 जीत है. अफगानिस्तान 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 6 वें स्थान पर मौजूद है.

अफगानिस्तान को 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. अगर अफगानिस्तान किसी एक मुकाबले में बड़े अंतर से जीत प्राप्त कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

ALSO READ: पाकिस्तान की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले मिल गया सेमीफाइनल का टिकट, बाहर हुईं ये 4 टीमें

पाकिस्तान की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा फायदा, बिना मैच खेले मिल गया सेमीफाइनल का टिकट, बाहर हुईं ये 4 टीमें

PAKISTAN AUS POINT TABLE

आज चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरू में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. टाॅस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 401 रन बनाए.

जवाब में जब पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 200 रन पर एक विकेट था तब मैच में बारिश ने दखल दे दी. बारिश गंभीर थी जिसके वजह से DLS नियम गेम में आया. इस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रन से विजेता माना लिया गया.

रचिन रवींद्र के शतक पर फखर ज़मान का शतक पड़ा भारी

पहले खेलने आई न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने बनाए. रचिन ने शानदार शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया. रचिन ने अपने शतकीय पारी में 94 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए.

रचिन रविंद्र के शतक और केन विलियमसन के 95 रनों की पारी के मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामन  402 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान के तरफ से अकेले फखर ज़मान ने मौर्चा संभाला लिया.

बारिश आने से पहले फखर ने 81 गेंदे खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 11 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 126 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर ने 66 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत के नजदीक पहुंचाया.

पाकिस्तान के जीत से साउथ अफ्रीका पहुंचा सेमीफाइनल में

न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुकी है. अब वह सिर्फ 10 अंक तक पहुंच पाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका जिसके पास पहले से 12 अंक है वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है.

इससे पहले मेजबान भारतीय टीम ने लगातार सात जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया था. आप से बता दें कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच कोलकता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

ALSO READ: बांग्लादेश-श्रीलंका मैच हुआ रद्द, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आईसीसी ने दिया ये अपडेट

हार्दिक पंड्या के बाहर होते ही टीम को लगा एक और झटका, सबसे खतरनाक गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ बाहर

mat henry world cup 2023

विश्व कप 2023 में लगातार 4 जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम अब काफ़ी मुसीबतों में नज़र रही है। शुरु के चार मैचों में जीत के बाद कीवी टीम को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका जैसी बड़ी टीमों ने टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड को हराकर उनकी मुश्किल बढ़ा दी हैं।।

इसी बीच अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझती न्यूज़ीलैंड के लिए एक बुरी ख़बर ये भी है कि स्टार तेज़ गेंदबाज़ मैट हैनरी का अब अगले मैचों में न खेलना तय हो गया है। इस दौरान मैट हैनरी बचे हुए पूरे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।

मैट हैनरी जगह लेगा ये स्टार तेज़ गेंदबाज़

गौरतलब है कि हैनरी को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में आए खिंचाव की वजह से मैच के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था और इसके बाद वो पूरे मैच में मैदान पर नहीं दिखे। मैट हैनरी के बाद खाली हुई एक तेज़ गेंदबाज़ की अहम जगह को भरने के लिए न्यूज़ीलैंड मैनेजमेंट ने फैसला कर लिया।

कीवी टीम ने हैनरी की जगह 6 फ़ुट लंबे स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया। इसी सिलसिले में आईसीसी की तकनीकी समिति ने इस पर मुहर लगा दी है। जैमिसन का प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के लिए बेहद शानदार रहा है और वो विश्व कप के आने वाले हिस्से में टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुक़ाबले में भिड़ेगा न्यूज़ीलैंड

टूर्नामेंट की अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के बाद 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज़ है। टूर्नामेंट में खुद को ज़्यादा मुश्किलों से बचाने के लिए कीवी टीम को अपने अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ़ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, जिसके बाद वो 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का अगला मैच शनिवार 4 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के लिए भी ये करो या मरो का मुक़ाबला होगा, अगर वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में हारते हैं तो उनका सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो जाएगा।

ALSO READ: W,W,W,W…4 विकेट के साथ उमेश यादव ने पेश की टीम इंडिया के लिए दावेदारी, सेमीफाइनल में मिल सकता है मौका!

IND vs SL: नीचता पर उतरे पाकिस्तानी, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगाया शर्मनाक आरोप, कहा अपनी गेंदबाजी में बदल देते हैं गेंद

HASAN RAZA

गुरुवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 302 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत है। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में 14 अंक हैं।

श्रीलंका को मिला 358 रनों का लक्ष्य

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा विराट कोहली (88) ने संभाला।

उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (92) के साथ 193 रनों पार्टनरशिप की। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। इस दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया।

भारती गेंदबाजों के आगे झुके श्रीलंकाई बल्लेबाज

भारत द्वारा दिए गए 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 55 रनों के स्कोर पर ध्वस्त हो गई। टीम को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने लगातार तीन विकेट दिए।

इसके बाद बुमराह ने 1 विकेट चटकाया। वहीं, मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए और एक सफलता जडेजा को मिली। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की जमकर बखिया उधेड़ी।

हसन रज़ा ने लगाया बड़ा आरोप

मालूम हो कि भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं हुई। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा ने एक टीवी शो के दौरान बीसीसीआई और आईसीसी पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदल दी जाती है।

शो के एंकर ने कहा कि,

“इंडिया को जिस तरह का स्विंग और सीम मिल रहा है, ऐसा लग रहा है कि बॉल सीधे विकेट पर जा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि गेंद के साथ कुछ गड़बड़ी की जा रही है?”

इसपर हसन रज़ा ने कहा कि,

“हां बिल्कुल, डीआरएस के फैसले भी बहुत ज्यादा इंडिया के फेवर में जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है, शायद दूसरी पारी में गेंद बदल जाती है। शमी ने जब गेंद फेंका, तो मैथ्यूज़ देखते रह गए। ये क्या हो रहा गेंद के साथ। आईसीसी या बीसीसीआई जो गेंद दे रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए।”

ALSO READ: IND vs SL: 5 विकेट हॉल लेने के बाद मोहम्मद शमी ने क्यों रखी सिर पर गेंद? मैच के बाद शुभमन गिल ने बताई वजह

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम से कोलकाता में होगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला

ICC WORLD CUP 2023 SEMIFINAL

एशिया कप से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. क्योंकि एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला था और भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध बेहतर नहीं है तो भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कहा था कि वह भारत विश्व कप खेलने नहीं आएंगे. लेकिन अपने इतिहास के मुताबिक पाकिस्तानी मुकरे और भारत विश्व कप खेलने आए.

विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा और वह लगातार चार मैच हारे. लेकिन पिछले कुछ मैचों से कुछ ऐसा हुआ है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

पाकिस्तान पहुंचेगा सेमीफाइनल में

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेला है. इस दौरान पाकिस्तान को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ पाकिस्तान इस वक्त प्वाइंट टेबल पर पांचवे स्थान पर है.

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अव्वल तो उसे अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे और दूसरे उसे न्यूजीलैंड के बाकि मैच हारने की दुआ करना होगा.

न्यूजीलैंड ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उनको 4 में जीत और 3 में हार मिला है. न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. अगर पाकिस्तान अपने बचे मैच जीत जाता है और न्यूजीलैंड अपने बचे मैच हार जाता है तो पाकिस्तान 10 अंकों साथ नम्बर चार पर पहुंच सकता है.

15 नवंबर को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

आईसीसी का यह रूल है की पहला सेमीफाइनल नंबर एक और नंबर चार के पोजीशन वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. और दूसरा सेमीफाइनल नंबर दो और नंबर तीन के पोजीशन के टीम के बीच खेला जाएगा.

ऐसे में अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह चौथे स्थान पर होगा. और भारत का जिस हिसाब से परफॉर्मेंस चल रहा है भारत नंबर वन पर रहेगा.

ऐसे में हम 15 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का ब्लॉकबास्टर मुकाबला देख सकते हैं.

ALSO READ; विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

विश्व कप से बाहर होने के बाद भी नही सुधर रहे पाकिस्तानी, मोहम्मद शमी की सफलता को धर्म से जोड़ भारत की छवि खराब करने की कोशिस

MOHAMMED SHAMI PAKISTANI

वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने कल श्रीलंका को एक तरफा मैच में हरा दिया था. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे. विराट ने 88, शुभमन ने 92 और श्रेयस अय्यर तेजतर्रार 82 रन बनाए थे. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5, सिराज ने 3, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए थे. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल पर एक बार फिर से प्रथम स्थान पर विराजमान हो गया है.

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का कमाल

मोहम्मद सिराज ने कल के मैच में वहीं से शुरू किया जहां उन्होंने एशिया कप के फाइनल में छोड़ा था. एशिया कप के फाइनल में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. और कुल मिलाकर तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड बनाते हुए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट ले लिया है. उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा. शमी ने विश्व कप में अब तक सिर्फ तीन मैच खेला है और इन तीन मैचो में उन्होंने 14 विकेट हासिल किया है. भारत की जीत के बाद भारतीय फैंस ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर मीम्स की बौछार कर दी लिए. उसमें से कुछ चुनिंदा आपको दिखाते हैं.

शमी की सफलता को पाकिस्तानियों ने धर्म से जोड़ा

ऐसे में सवाल यह उठता है कि शमी को लेकर जो ट्वीट किया गया और फवाद चौधरी ने उसका जिस तरह से समर्थन करते हुए री-ट्वीट किया उसके क्या मायने हैं. क्या इस्लाम के प्रति भारत और पीएम मोदी की छवि करने करने की यह साजिश नहीं है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां सभी धर्म के लोगों को अपने हिसाब अपने मजहब को मानने की आजादी है.


यही कारण है कि सैफ और फवाद चौधरी शायद यह भूल गए कि पूरे पाकिस्तान की जितनी जनसंख्या है उससे कही अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग हंसी खुशी से भारत में रहते हैं। भारत को मोहम्मद शमी पर गर्व है और रहेगा, लेकिन पाकिस्तान के लोग उनकी सफलता को धर्म के साथ जोड़कर आग उगलने से बाज नहीं आएंगे.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत

भारत ने विश्व कप 2023 में अब तक 7 मैच खेले हैं और सातों ही मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है. 14 अंकों के साथ भारतीय टीम इस विश्व कप में पहली टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत का अगला मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.

वहीं बहुत संभव है कि सेमीफाइनल 15 नवंबर को और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाए. जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारत इस बार चैंपियन बनेगी.

ALSO READ: वापसी के साथ ही ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका!

NZ vs SA: माइकल वॉन ने कहा भारत-पाकिस्तान के बीच होगा विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल तो शोएब अख्तर ने कहा “हमे मत बिगाड़ो…

IND vs PAK ASIA CUP 2023

मंगलवार को पुणे में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। विश्व कप 2023 के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कीवी टीम को 190 रनों से हरा दिया। विश्व कप में ये न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है। कीवी टीम की इस शिकस्त ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। हालांकि, दोनों टीमों को अपने बचे मैच हर हाल में जीतने होंगे।

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी

बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच खेले गए रोमांचक मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जबरदस्त ट्वीट किया। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए फैंस से सवाल किया कि क्या किसी को लगता है कि कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा?

इसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा,

”ये चीजें पहले भी हमें बिगाड़ चुकी हैं वॉनी।”

प्वॉइंट्स टेबल का हाल

मालूम हो कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल पहले और दूसरे नंबर को लेकर लड़ाई जारी है। दोनों टीमों के खाते में 12 अंक हैं। लेकिन टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया लगातार 6 मैचों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनीं हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान की टीम 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

ALSO READ: NZ vs SA: माइकल वॉन ने कहा भारत-पाकिस्तान के बीच होगा विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल तो शोएब अख्तर ने कहा “हमे मत बिगाड़ो…

ICC Champions Trophy 2025: ये 8 टीमें चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए करेंगी क्वालीफाई, इंग्लैंड समेत ये टीमें हुईं बाहर

ICC-Champions-Trophy-2017

साल 1998 में ‘मिनी विश्व कप’ के रूप में एक नया टूर्नामेंट शुरू हुआ, नाम रखा गया चैपियंस ट्रॉफी. पहले पहल चैपियंस ट्रॉफी को विश्व कप क्वालीफायर के रूप मे खेला गया. लेकिन जब यह टूर्नामेंट सफल होने लगा तो इसे एक अलग टूर्नामेंट के रूप में जगह दी गई. साल 2009 के बाद टूर्नामेंट में एक नया नियम लाया गया कि आईसीसी रैंकिंग में टाॅप आठ टीम ही चैपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.

हालांकि साल 2017 में आईसीसी ने फैसला लिया था कि चैपियंस ट्रॉफी को अब समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि साल 2025 में पाकिस्तान में चैपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा.

क्या इंग्लैंड कर पाएगी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए क्वालिफाई

साल 2025 में जो चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा उसके लिए वही टीम क्वालीफाई करेंगी जो इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के पॉइंट टेबल में टॉप 8 में शामिल होंगी. इससे सबसे अधिक इंग्लैंड को समस्या होने वाली है. इंग्लैंड ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनको एक में जीत तो पांच में हार मिली है.

इस वजह से इंग्लैंड सबसे अंतिम पायदान पर हैं. अगर विश्व का खत्म होते इंग्लैंड एक बार फिर से टॉप 8 में जगह नहीं बन पाएगी तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी.

पाकिस्तान कर चुका है चैपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई

2025 का चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की जमीन पर खेला जाएगा. पाकिस्तान मेजबान होने के वजह से पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई कर लिया है.

पाकिस्तान के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी क्वालीफिकेशन लगभग तय माना जा रहा है. बांग्लादेश को क्वालिफाई करने में बहुत समस्या हो सकती है. इस पर शाकिब अल हसन ने बात भी की है.

चैंपियंस ट्राॅफी पर बोले शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा था,

‘मेरा मतलब है अब हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है, लेकिन हमें थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है. अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में खेलना चाहते हैं तो आपको (शीर्ष) आठ (पाकिस्तान के साथ) में रहना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए अभी भी तीन मैच बाकी हैं.’

ALSO READ: Team India: ‘उसने अब सिराज की जगह ले ली…’ शेन वॉटसन ने कहा हार्दिक पंड्या के आते ही टीम इंडिया से कटेगा सिराज का पत्ता!

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान अभी भी बना सकती है सेमीफाइनल में जगह, भारत समेत इस टीम के सामने फैलाने होंगे हाथ

PAK vs BAN MATCH REPORTS

मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने लगातार चार मैचों में मिली हार के बाद जीत दर्ज की। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने शाकिब अल हसन की सेना को 105 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी।

पाकिस्तान को जीतने होंगे अगले दोनों मैच

पाकिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को एक बार फिर ज़िंदा कर लिया है। अब टीम का सामना 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच बेंगलुरु में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान को हर हाल में ये मैच और इसके बाद 11 नवंबर को खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को जीतना होगा।

वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की टीम को अफगानिस्तान को हराना होगा।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका या श्रीलंका को न्यूजीलैंड की टीम को भी एक मैच में मात देनी होगी। इसके अलावा भारतीय टीम को अपने बाकी के बचे तीन मैचों में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को शिकस्त देनी होगी।

5वें नंबर पर है पाकिस्तान

गौरतलब है कि, वनडे विश्व कप 2023 के तहत लगातार 6 मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है। भारत के खाते में 6 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 1.405 है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंक और 2.032 के बेहतरीन नेट रनरेट के साथ बनी हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

5वें नंबर पर पाकिस्तान की टीम 6 अंकों के साथ बनी हुई है। छठवें-सातवें नंबर पर क्रमश: अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम बनी हुई हैं। वहीं, 8वें स्थान पर 4 अंकों के साथ नीदरलैंड्स की टीम है।

इसके अलावा आखिरी के दो स्थानों पर बांग्लादेश और इंग्लैंड काबिज हैं। इन दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं।

ALSO READ: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नहीं इस भारतीय खिलाड़ी की फील्डिंग के कायल हुए सुरेश रैना, तारीफ़ में पढ़े कसीदे