Placeholder canvas

फैंस के लिए आई खुशखबरी! हार्दिक पंड्या की वापसी पर आया अपडेट, जय शाह ने बताया किस सीरीज से करेंगे वापसी

HARDIK PANDYA WORLD CUP 2023 EXIT

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बीच भारत (Team India) के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गये थे. विश्व कप के बीच ही उनके वापसी की उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे, लेकिन फिर अपडेट आया कि वो आईसीसी विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद अब अपडेट आया है कि हार्दिक पंड्या की कब तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी होगी. ये अपडेट खुद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी है.

जय शाह ने बताया कब होगी हार्दिक पंड्या की भारतीय टीम में वापसी

मुंबई में हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन (WPL 2024 Auction) में शामिल होने के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या के भारतीय टीम में वापसी पर बात की. जय शाह ने बताया कि हार्दिक पंड्या कब तक भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

जय शाह ने कहा कि

“हार्दिक पंड्या चोट से उबर रहे हैं और अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज तक फिट हो सकते हैं.”

जय शाह ने आगे कहा कि

‘हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है. वह NCA (नेशनल क्रिकेट अकेडमी) में हैं और कड़ी मेहनत कर रहा है. जब वह फिट हो जाएगा तो हम उसकी जानकारी आपको दे देंगे. वह अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी फिट हो सकता है.’

जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी टी20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले महीने 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जय शाह की मानें तो हार्दिक पंड्या इस टी20 सीरीज से बतौर कप्तान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

ALSO READ: “हम भारत को उसके ही घर में…..” 2-0 से सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने भारतीय टीम को दी खुली चुनौती

Team India: ‘रोहित-द्रविड़ से खुश है बीसीसीआई…’ जानिए अभी कितने समय तक और भारतीय टीम के कप्तान और कोच पद पर रहेंगे दोनों दिग्गज

ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य को लेकर संदेह पैदा होने लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों से उनके कार्यकाल को समाप्त करने का आदेश दे सकती है। इस बीच खबर आ रही है कि बोर्ड दोनों से खुश है और उनपर अपने कार्यकाल को समाप्त करने का फैसला छोड़ दिया है।

तीन बड़े इवेंट्स में भारत को मिली शिकस्त

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) को पिछले साल 2022 में शिकस्त मिली थी। इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मेनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को करारी शिकस्त मिली थी। ऐसा ही हाल वनडे विश्व कप 2023 में हुआ। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन तीनों इवेंट्स में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते भाग लिया।

माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 में मिली शिकस्त के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक्शन ले सकती है। दरअसल, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के साथ समाप्त हो चुका है।

अब टीम इंडिया (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 खेलना है। वहीं, रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप में मिली शिकस्त के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में रोहित-द्रविड़ की भविष्य की योजनाओं पर बोर्ड फैसला ले सकता है।

रोहित-द्रविड़ से खुश है बोर्ड..

इस बीच बीसीसीआई के एक सूत्र ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि रोहित-द्रविड़ के कार्यकाल से बोर्ड खुश है और दोनों पर उनके आगे की योजनाओं का फैसला छोड़ रखा है।

सूत्र ने कहा कि,

“राहुल और बीसीसीआई ने इस बारे में बात की कि चीजें अब कहां हैं। हम उनके द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करेंगे। आम धारणा यह है कि टी 20 विश्व कप लगभग 7-8 महीने दूर है, नए कोच के आने और निर्माण करने का समय है एक टीम और एक प्रक्रिया तय की। वह (द्रविड़) इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। हम इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि क्या (टी20) विश्व कप के लिए निरंतरता (मौजूदा कोच/कप्तान संयोजन) की जरूरत है। हम जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आगे का रास्ता साफ हो सके।”

ALSO READ: आईपीएल 2024 नीलामी से पहले इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है मुंबई इंडियंस, 2 मैच विनर भी लिस्ट में शामिल

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, श्रीलंकन ग्राउंड्समैन पर जय शाह ने किया धन वर्षा, रातों रात हुए मालामाल, इतने लाख रुपये की हुई बरसात

groundsmen 1

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया ने आखिरी बार ये टाइटल साल 2018 में जीता था।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का ये सत्र बारिश से प्रभावित रहा। पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में ज्यादातर मुकाबले बारिश में धुल गए। इस दौरान ग्राउंड्समैन को संघर्ष करते देखा गया। यही वजह है कि उनके काम से खुश होकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें प्राइज मनी देने का फैसला किया है।

जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत कैंडी और कोलंबो में खेले गए मुकाबलों में बारिश विलन साबित हुई। इस दौरान मैदानकर्मियों को पिच पर कवर ढकने के लिए संघर्ष करते देखा गया। यही वजह है कि अब उनके काम से खुश होकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने ग्राउंड्समैन को इनाम देने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जय शाह ने दी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,

“क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम! एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की सुयोग्य पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय तमाशा बना दिया। पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए। यह मान्यता क्रिकेट की सफलता में इन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है। आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!”

भारत को मिला 51 रनों का मामूली लक्ष्य

बात करें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत खेले गए फाइनल मैच की तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने विरोधी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। इसका नतीजा ये रहा कि श्रीलंका की टीम 50 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई।

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए और श्रीलंका की कमर तोड़ दी। इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। दोनों ने नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत ने ये लक्ष्य 6.1 ओवर में हासिल कर लिया।

ALSO READ:Asia Cup 2023: फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा

“आपके जुनून, दृढ़ता और…” जय शाह को आई Virat Kohli की याद, एशिया कप से पहले पूर्व कप्तान से कही ये बात

jay shah on virat kohli

मॉडर्न मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli )ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में विराट कोहली (Virat Kohli ) ने पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. विराट कोहली आज विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli ) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक दर्ज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक हैं. विराट कोहली (Virat Kohli ) के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 वर्ष पूरे होने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ख़ास मैसेज ट्वीट किया है.

जय शाह ने कही ये बात

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विराट कोहली (Virat Kohli ) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर लिखा कि,

‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति 15 वर्षों की अटूट प्रतिबद्धता पर अविश्वसनीय विराट कोहली को बधाई! आपके जुनून, दृढ़ता और उल्लेखनीय उपलब्धियों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. आपको निरंतर सफलता और आगे कई मील के पत्थर मिलने की कामना!’

आप से बता दें कि जय शाह और विराट कोहली (Virat Kohli ) के बीच संबंध बहुत मधुर नही रहे हैं. जय शाह के हो कार्यालय में विराट कोहली (Virat Kohli ) को एकदिवसीय क्रिकेट के कप्तानी से हटाया गया था.

विराट कोहली का करियर

विराट कोहली के कैरियर के बारे में बात करें तो सामने पहाड़ जैसे मैच और पहाड़ जैसे रन दिखते हैं. विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 111 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 49.3 की औसत से 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो, विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 275 वनडे खेला है जिसमें उन्होंने 57 की औसत से 12898 रन बनाए हैं. विराट ने वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं.

T20 फॉर्मेट की बात करें तो विराट कोहली ने यहां 115 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 4008 रन बनाया है. विराट के करियर की सबसे शानदार बात यह है कि वह तीनों फॉर्मेट में लगभग 50 की औसत से रन बनाते हैं.

ALSO READ: IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने बताया क्यों रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को मिला डेब्यू का मौका

जय शाह से सीक्रेट मीटिंग के बाद हुआ तय, राहुल द्रविड़ की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, अब ये दिग्गज बनेगा नया कोच!

JAY SHAH MEETS RAHUL DRAVID

मौजूदा समय में टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे राहुल द्रविड़ की इस समय जमकर आलोचना हो रही है। टीम इंडिया का हाल ही में वेस्टइंडीज द्वारा समाप्त हुआ है। जहां पर पांच मैचों की T20 सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक के इतिहास में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारी है।

इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-3 से हार झेलनी पड़ी। वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम में बदलाव हो सकते हैं और हेड कोच से राहुल द्रविड़ को भी हटाया जा सकता है।

राहुल द्रविड़ पर गिर सकती है गाज

दरअसल भारत को वेस्टइंडीज में मिली करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ और सचिव जय शाह के बीच 2 घंटे की मीटिंग हुई। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ और जय शाह के बीच टीम के खराब प्रदर्शन और एशिया का वर्ल्ड कप को लेकर के भी चर्चा की गई। लेकिन इस बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम के खराब प्रदर्शन के चलते टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर इसकी गाज गिर सकती है और उन्हें कोच के पद से हटाया जा सकता है।

दिसंबर में समाप्त हो रहा है राहुल का कार्यकाल

बता दे कि राहुल द्रविड़ को साल 2021 में हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई थी और उनका कार्यकाल इस साल यानी कि दिसंबर 2023 में समाप्त हो रहा है। राहुल का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है।

उनके कार्यकाल में भारत को कई सारे बड़े टूर्नामेंट में भी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते बीसीसीआई राहुल की जगह अब एक नए दिग्गज को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दे सकती है।

टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकता है ये दिग्गज

राहुल द्रविड़ के हेड कोचिंग से हटने के बाद टीम का अगला हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया जा सकता है। लक्ष्मण क्रिकेट के एक चतुर रणनीतिकार है। कई बार वह राहुल द्रविड़ की गैर मौजूदगी में भी टीम इंडिया की हेड कोचिंग संभालते हुए नजर आए हैं।

हाल ही में आयरलैंड दौरे पर भी राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है। जिसके चलते आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

Read More : 4 कारण जिनकी वजह से वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ खुद छोड़ सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच का पद!

हेड कोच राहुल द्रविड़ पर गिरा गाज? जय शाह के साथ अचानक हुई ‘सीक्रेट मीटिंग’, एशिया कप से पहले लिया गया बड़ा फैसला!

JAY SHAH MEETS RAHUL DRAVID

15 जुलाई 2021 को भारत के हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. रवि शास्त्री को 2017 में हेड कोच बनाया गया था जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने विदेशों में टेस्ट सीरीज जीती. लेकिन फिर भी रवि शास्त्री के सर पर एक दाग लग रहा और वह दाग था आईसीसी ट्रॉफी न जीतने का. भारतीय टीम रवि शास्त्री के नेतृत्व में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी, इस वजह से बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को हेड कोच पद से हटाया और राहुल द्रविड़ को हेड कोच बताया. अब ताजा रिपोर्ट यह आ रही है कि राहुल द्रविड़ भी जल्दी ही हेड कोच पद से हटा दिए जाएंगे.

जय शाह से हुई सीक्रेट मीटिंग

हाल ही में भारत-वेस्टइंडीज के दौरे पर थी. टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद भारतीय फैंस को यह उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या के अगुवाई में भारतीय टीम T20 सीरीज भी जीतेगी. लेकिन नतीजा मन मुताबिक नहीं रहा. वेस्टइंडीज ने 3-2 से भारत को T20 सीरीज हार दिया. इस सीरीज के बाद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह से राहुल द्रविड़ की एक सीक्रेट मीटिंग हुई है.

नही बढ़ेगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 19 नवंबर यानी एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल के दिन खत्म हो रहा है. अब यहां पर सबसे रोचक सवाल यह है कि, क्या राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा या उनको कुछ के पद से हटा दिया जाएगा. सीक्रेट मीटिंग से आई रिपोर्ट के जरिए हम आपसे बताना चाहते हैं कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल नहीं बढ़ने वाला है. टीम इंडिया एक नए कोच की की तलाश में है और वह जल्दी पूरी भी हो सकती है.

सफल नही रहे राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. वहीं कई बार द्विपक्षीय सीरीज में भी भारतीय टीम हार गई. चाहे T20 विश्वकप की बात हो, एशिया कप की बात हो या फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात हो राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली टीम हर जगह असफल साबित हुई. क्रिकेट एक्सपर्ट का सीधा कहना है कि राहुल द्रविड़ एक कोच के तौर पर फेल साबित हुए हैं.

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कहर मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का बने सबसे बड़ा हकदार, लिस्ट में डेब्यूटेंट भी

वेस्टइंडीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ से मिले जय शाह, सीधे तौर पर दी ये चेतावनी, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातें

JAY SHAH MEETS RAHUL DRAVID

भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है और इसके बाद एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे। हालांकि भारत ने वेस्टइंडीज में टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की। लेकिन T20 सीरीज 2-3 से गँवा दी।

भारत को आखिरी दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से टीम के कोच राहुल और कप्तान हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में है। इसी बीच जय शाह और टीम राहुल द्रविड़ के बीच एक सीक्रेट मुलाकात हुई।

राहुल द्रविड़ की हेड कोचिंग पर उठे सवाल

भारत की शर्मनाक हार के बाद द्रविड़ पर उनके नेतृत्व को लेकर के सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सीक्रेट मीटिंग अमेरिका में खेले गए दो T20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान हुई यानी की 12 या 13 अगस्त के बीच में मीटिंग हुई थी। जिसके अंदर कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 घंटे तक होटल में यह मीटिंग हुई थी। द्रविड़ शाह से मिलने इस मीटिंग के लिए मियामी स्थित होटल मैरियट पहुंचे थे। शाह को आखिरी दो T20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में भी देखा गया था।

सामने नहीं आई बड़ी जानकारी

इस मीटिंग में क्या चर्चा हुई इसको लेकर के अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मीटिंग का मकसद टीम चयन हो सकता है।

भारतीय टीम का आगामी एशिया कप वनडे वर्ल्ड कप के लिए चयन नहीं हो पाया है कि और भी इसमें एक सबसे बड़ा चिंता का विषय बनी हुई है। बोर्ड की मानें तो आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त को खेले जाने वाले पहले टी-20 के बाद टीम का चयन संभव है।

टीम में बदलाव के लग रहे हैं अंदेशे

कई लोग इस बात को भी मान रहे हैं कि भारतीय टीम के स्टाफ में बदलाव किया जा सकता है। किसी मेंटोर इत्यादि को जगह दी जा सकती है। लेकिन अभी पूरा मामला टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों की चोट के कारण फंसा हुआ है।

राहुल अय्यर एनसीए में है। उनके लिए एक प्रैक्टिस मैच भी रखा गया था जिसकी रिपोर्ट अभी तक सबके सामने नहीं आई है। अभी तक इसको लेकर एनसीए द्वारा सिलेक्टर्स और टीम इंडिया के मैनेजमेंट से भी संपर्क नहीं किया गया है।

ALSO READ: REPORTS: एशिया कप 2023 के लिए इस दिन होगी भारतीय टीम की घोषणा, लंबे समय बाद इन 2 खिलाड़ियों को जगह मिलना तय!

World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि इस दिन खेला जायेगा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला

ind vs pak emerjing asia cup

इस साल भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। आईसीसी के इस महाकुंभ के लिए लगभग 10 टीमें अपनी स्कॉर्ट का ऐलान करने वाली है, तो वहीं 5 अक्टूबर से शुरू हो हो रहा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत को इस टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ करनी है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के साथ होने वाली भिड़ंत पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर आया बड़ा अपडेट

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख सामने आ गई है वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है।

इस वजह से किया गया बदलाव

दरअसल दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था। लेकिन नवरात्रि के चलते इसमें बदलाव किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने तारीख में बदलाव को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों से चर्चा की थी ।

गरबा के पहले दिन गुजरात में कई जगह कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिस पर सुरक्षा एक बड़ा विषय बना हुआ था, जिसको लेकर अभी सीबीआई और आईसीसी नई तारीख का ऐलान कर सकते हैं।

जय शाह ने भी कहीं बदलाव की बात

पिछले कुछ दिनों में पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी शेड्यूल में बदलाव की बात की थी उन्होंने कहा था कि,

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्‍द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। जय शाह ने कहा था कि 2-3 सदस्य देशों के बोर्ड ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की मांग की है।

ALSO READ: IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में बिगड़ सकता है टीम इंडिया का प्लान, बारिश में धुल सकता है तीसरा मैच, जानिए कौन होगा विजेता

जसप्रीत बुमराह कब मैदान पर उतरेंगे? जय शाह ने खुद दी जानकारी

jay shah on jasprit bumrah

पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में कई सारे तेज गेंदबाज आए और कई सारे चले गए। जो जगह जसप्रीत बुमराह ने बनाई है शायद ही वह कोई और खिलाड़ी ले पाएगा। जसप्रीत बुमराह जब भी मैदान पर गेंदबाज़ी करने के लिए उतरते हैं तो बल्लेबाज के छक्के छुड़ा देते हैं।

उनकी यॉर्कर अच्छे अच्छे बल्लेबाज को घायल कर देती है हालांकि बुमराह बैक इंजरी के चलते पिछले काफी समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर है। जिस पर आप बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है।

इस सीरीज में होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

दरअसल भारत को वेस्टइंडीज के द्वारा खत्म करने के बाद आयरलैंड का दौरा करना है। जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिस पर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट किया है

जय शाह ने दिया बड़ा बयान

दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर के बड़ा बयान दिया है उन्होंने बताया है कि,

‘बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं। विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाए.’

सीनियर खिलाड़ियों की नहीं होगी टीम में मौजूदगी

दरअसल वेस्टइंडीज के लंबे दौरे यानी कि 6 दिन बाद ही आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज शुरू हो जाएगी। जिसके लिए वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सीनियर खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाएगा।

जय शाह ने भी इस बात को साफ तौर पर बता दिया है कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर वर्ल्ड कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के खत्म होने के बाद टी 20 के लिए इनका चयन नहीं होगा। इस लिस्ट में T20 के कप्तान हार्दिक का नाम भी शामिल है।

Read More : Ishant Sharma ने अपने करियर में करी थी 3 ऐसी गलतियां, जिससे भारतीय टीम को हुआ था सबसे बड़ा नुकसान

संन्यास ले चुके इन 4 खिलाड़ियों की रातों-रात खुली किस्मत, BCCI ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ROGER BINNY ON TEAM INDIA

भारत को इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जहां अगस्त के महीने में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा तो वही अक्टूबर के महीने से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज भारत की मेजबानी में होगा। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इन सबसे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान करते हुए। भारत की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी 4 महिला खिलाड़ियों का चयन अंपायर पैनल के लिए किया है। क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं।

इन चार खिलाड़ियों की खुली किस्मत

इंदौर की रहने वाली बुले बहनें निधि और रितिका ने जहां क्रिकेट की दुनिया से संन्यास का ऐलान कर दिया था तो वहीं उन चार महिला क्रिकेटरों में यह शामिल है। जिन्होंने बीसीसीआई के अंपायर पैनल में अपनी जगह को पक्का किया है। उनकी छोटी बहन रितिका ने मध्यप्रदेश की तरफ से 31 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं।

बीसीसीआई ने हाल ही में 10 से 13 जून के बीच में सन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके परिणाम आने के बाद इन 4 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

बीसीसीआई के अंपायर पैनल की बढ़ी संख्या

दरअसल उम्मीदवारों को अंपायर पैनल में जगह बनाने के लिए 150 में से कम से कम 120 अंक लाना अनिवार्य था। जहां निधि ने 133.5 और रितिका ने 133 अंक लाकर पैनल में अपनी जगह बनाई तो वहीं तीसरे खिलाड़ी तमिलनाडु की कृतिका जबकि चौथी खिलाड़ी विदर्भ की अंकिता रही हैं।

इन चार खिलाड़ियों के परीक्षा पास करने के बाद बीसीसीआई के पैनल में शामिल महिला अंपायरो की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है।

लॉर्ड्स में अंपायरिंग करना सपने जैसा

मिताली राज की कप्तानी के दौरान एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलने वाली 36 साल की निधि ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,

‘एक खिलाड़ी के रूप में मैं लॉर्ड्स में नहीं खेल पाई. इंग्लैंड के 2006 के दौरे में हमारा वहां मैच था, लेकिन मैं प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थी. यदि मुझे लॉर्ड्स में अंपायरिंग करने का मौका मिलता है, तो यह सपना सच होने जैसा होगा.’

बता दें कि इस साल के शुरू में वृंदा राठी जननी और भी गायत्री प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में फायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी।

Read More : अगर आईसीसी विश्व कप 2023 खेलने पाकिस्तान की टीम नहीं आती है भारत तो ये टीम लेगी उसकी जगह, ICC ने बताया नाम