HEATHER KNIGHT PRESS CONFRENSS ind vs eng

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) को लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड (England Women’s Cricket Team) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में भारत (Team India) की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 16.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 81 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड (England) ने 11.2 ओवर में 4 विकेट रहते 82 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है.  इस जीत के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट (Heather Knight) ने भारत को खुली चुनौती दी है. इंग्लैंड की कप्तान ने खुली चुनौती देते हुए भारत (Team India) का सूपड़ा साफ करने की बात कही है.

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने दी खुली चुनौती

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने भारत को लगातार 2 मैचों में हराने के बाद चुनौती देने के अंदाज में कहा कि

 ‘हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमारा लक्ष्य पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था. हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहते हैं.’

भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों को माना भारत के हार की वजह

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लगातार 2 मैचों में मिली शर्मनाक हार की वजह से बेहद आहत हैं. भारतीय कप्तान ने इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को हार का वजह बताया है. भारतीय कप्तान ने यहाँ तक कहा कि अगर भारतीय बल्लेबाज 30-40 रन और बना देते तो हम दूसरा टी20 मैच जीत सकते थे.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि

 ‘अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने आखिर तक हार नहीं मानी.’

ALSO READ: 0-2 से सीरीज हार के बाद भड़की भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा, तो हीथर नाईट ने दी खुली चुनौती

Published on December 11, 2023 1:03 pm