harmanpreet kaur post match speech

भारत और इंग्लैंड (IND W vs ENG W) की महिला टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड (England) के सामने शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब इस सीरीज का दूसरा मैच कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 80 रनों पर आलआउट हो गई, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर मात्र 11.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारतीय टीम को लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर हार का पूरा ठीकरा फोड़ा.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि
‘हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए. इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया.’
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा,
‘अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने आखिर तक हार नहीं मानी.’

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने जीत के बाद कही ये बात

वहीं भारत को लगातार 2 मैचों में मात देने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट अब भारत को तीसरे मैच में भी मात देकर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करना चाहती है. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने दूसरे मैच में जीत के बाद कहा कि
 ‘हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमारा लक्ष्य पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था. हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहते हैं.’

Published on December 10, 2023 10:32 pm