Placeholder canvas

5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2024 में रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, अब हो रहा होगा पछतावा

HARDIK PANDAY POST MATCH GT FINAL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। इन खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। माना जा रहा है कि आगामी टूर्नामेंट में टीमों को इन प्लेयर्स के लिए पछतावा होगा।

हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज पर भी टीम मैनेजमेंट का हंटर चल गया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2022 में वह 19 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे।

इसके अलावा आईपीएल 2023 में हर्ष पटेल ने 13 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए थे। फैंस को उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को रिटेन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कार्तिक त्यागी (सनराइजर्स हैदराबाद)

इस लिस्ट में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद के घातक गेंदबाज कार्तिक त्यागी का भी शामिल है। अपने अब तक के करियर में 19 आईपीएल मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने 9.98 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान हैदराबाद के लिए उन्होंने 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था। आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसका बाद में टीम को पछतावा हो सकता है।

कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ट्रेडिंग विंडो के जरिये ट्रेड  करके सभी को हैरान कर दिया है। ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ऑल कैश डील के तहत ट्रेड किया गया है। कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 452 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे।

फिल साल्ट (दिल्ली कैपिटल्स)

इस लिस्ट में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का भी शामिल है। पृथ्वी शॉ की जगह लेने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। पिछले सीजन में साल्ट ने 9 पारियों में 218 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.9 का रहा था।

हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2024 से पहले सबसे चौंकाने वाला फैसला गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के तहत ट्रेड कर लिया है। स्टार ऑलराउंडर ने टीम को 2022 के डेब्यू सीजन में विजेता बनाया था।

इसके बाद पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने फाइनल का सफर तय किया था। अब गुजरात की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है।

आईपीएल 2024 नीलामी से पहले इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है मुंबई इंडियंस, 2 मैच विनर भी लिस्ट में शामिल

MUMBAI INDIANS SQUAD

आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। 26 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को सौंपनी है। इस बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है। इसका कारण हार्दिक पांड्या हैं।

दरअसल, हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं। उनकी टीम में वापसी पर 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है।

आइये जानते हैं।

जोफ्रा आर्चर

8 करोंड़ की कीमत वाले इस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट रिलीज कर सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण हार्दिक पांड्या हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस के पर्स में 5 करोंड़ रुपए हैं। हार्दिक पांड्या 15 करोंड़ में टीम का हिस्सा बनेंगे।

ऐसे में टीम को कम से कम तीन खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। यही वजह है कि पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है।

राइली मेरेडिथ

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज राइली मेरेडिथ की टीम में मौजूदगी मुश्किल है। उन्हें पिछले सीज़न में झाय रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की वापसी के लिए टीम मैनेजमेंट 1.5 करोंड़ की कीमत वाले इस गेंदबाज को रिलीज कर सकती है। टीम में आकाश मधवाल जैसे युवा गेंदबाज मौजूद हैं।

कैमरून ग्रीन

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कैमरोन ग्रीन को 17.50 करोंड़ रुपये में खरीदा था। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी कीमत के साथ इंसाफ किया और दमदार प्रदर्शन किया।

कैमरून ग्रीन ने 16 मैचों में 452 रन बनाए और 6 विकेट अपने नाम किए। बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें रिलीज का जा सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी कीमत है।

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल की भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्य टीम का हुआ ऐलान, इस भारतीय समेत 2 नये खिलाड़ियों को पहली बार मौका

AUSTRALIA CRICKET TEAM

भारत की मेजबानी में साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जहां क्रिकेट के इस महाकुंभ में 2 महीने से भी कम का समय शेष बचा है तो वही अक्टूबर नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्य प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम नहीं है इसमें बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन किन खिलाड़ियों को मिली है जगह आइए जानते हैं।

वर्ल्ड कप टीम से कटा इस खिलाड़ी का पत्ता

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान जहां पैट कमिंस के हाथों में है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लेते हुए एक स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह नहीं दी है। जबकि लाबुशेन ने 30 वनडे मैच खेलते हुए में 31.37 की औसत के साथ रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप टीम में मिली दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में टीम के स्टार खिलाड़ी लाबुशेन को टीम से बाहर रखा है। वहीं हैरान करने वाला फैसला लेते हुए अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर खिलाड़ी आरोन हार्डी का चयन टीम में किया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पांच सीनियर खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया हैं। जिसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली हैं।

एक नजर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ALSO READ: “मेरे माँ और पिता रोते उससे पहले ही मैंने…” तिलक वर्मा ने बताया अर्द्धशतक लगाने के बाद क्यों किया मैदान पर डांस

IND vs AUS: WTC फाइनल से पहले कंगारू खेमे में मचा खौफ, ग्रीन ने खोला राज, कहा- रोहित नहीं इस भारतीय खिलाड़ी से सबसे बड़ा खतरा!

Green still 1

IPL के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट अब पहले के मुकाबले और रोमांचक हो गया है. क्योंकि आईपीएल में देश-विदेश के खिलाड़ी एक-साथ खेलते हैं जिससे उनको एक-दूसरे के खेल का बेहतर जानकारी हो जाता है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (CAMEROON GREEN) मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ खेले हैं जिससे उनको उनके मानसिकता का परिचय हो गया है.

रोहित के बारे में क्या बोले ग्रीन

कैमरून ग्रीन ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि, ‘रोहित मैदान पर जो शांतचितता दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी. वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा. मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर क्षेत्ररक्षण करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो.’

विराट होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बात करते हुए कैमरून ग्रीन ने कहा कि,

‘उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 final) बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं. मुझे ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. जब आप मैदान पर होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता. मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके.’

ऐसा है भारतीय स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ALSO READ:WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, फिंच ने अक्षर पटेल को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें प्लेइंग XI

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई और गुजरात के बीच मैच से पहले आई बड़ी खबर, क्या रद्द होगा मैच, बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा होगा मौसम

MI VS GT

दूसरा क्वालीफायर 26 मई यानि कल मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आप से बता दें कि गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स से पहले क्वालिफायर में 15 रन से हार कर आ रही है, वहीं मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा कर आ रही है. इस सीजन मुंबई और गुजरात दो बार भिड़े हैं, जिसमें एक बार मुंबई इंडियंस तो एक बार गुजरात टाइटंस को जीत मिली है.

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. यही पर पिछले साल गुजरात राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी. अगर मौसम पर बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां पर बारिश का कोई अनुमान नही है और मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

दिन का तापमान 35 से 40 डीग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी गर्मी भरपूर रहेगी जो इस गर्मी में अपने आप को ठंडा रख पाएगा वह फाइनल का टिकट पाएगा.

किसकी मददगार होगी अहमदाबाद की पिच?

अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात कर तो यहां पर जाहिर सी बात है कि शुरुआती ओवर में स्विंग देखने को मिलेगा, लेकिन अगर बल्लेबाज शुरुआती ओवर में अपने आप को आउट होने से बचा लेते हैं, तो आगे गेंद सीधे बल्ले पर आएगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर औसत स्कोर 168 और दूसरे बल्लेबाजी का 155 है. अभी तक हुए 6 मैचों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, वहीं तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

गुजरात टाइटंस के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानी खान राशिद पर नजर रहेगी. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शानदार प्रदर्शन करके टाॅप खिलाड़ी बन सकते हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के तरफ से सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन पर बहुत हद तक मुंबई की टीम मैनेजमेंट भरोसा जता रही है. युवा सेंसेशन आकाश मधवाल और पीयूष चावला भी शानदार फाॅर्म में हैं.

ALSO READ: Sunny Leone ने अब ढेर सारे पैसे कमाने के लिए अपनाया शार्टकट तरीका, महज कुछ लोग को पता है उनका साइड बिजनेस, घंटो में कमती है करोड़ो

मुंबई इंडियंस के क्वालीफायर 2 में पहुंचने के बाद कैमरून ग्रीन ने दिखाया बड़ा दिल, खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

CAMERON GREEN POST MATCH

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का कल रात एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो टीम के लिए सही साबित हुआ। रोहित शर्मा की टीम ने कैमरून ग्रीन विस्फोटक पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंटस को 183 रनों का लक्ष्य लखनऊ को दिया। जिसे टीम हासिल नहीं कर पाई और मुंबई में इसी के साथ क्वालीफायर 2 में अपनी जगह को पक्का कर लिया।

कैमरून ग्रीन ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में पहुँचाने के बाद कैमरून ग्रीन ने कहा कि

“यह अच्छा है कि यह इस समय अच्छा चल रहा है। हमारी बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी रही है। मधवाल हमारे लिए गेम चेंजर रहे हैं, आज पांच और दूसरे दिन के लिए चार-चार मिले। पिछले गेम में हमारा खेल काफी खराब रहा था।” [क्षेत्ररक्षण के संदर्भ में]। जब आप दूसरी गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाजी करने वाले सभी खिलाड़ी ऊर्जा ला सकते हैं।

मधवाल कमाल कर रहे हैं: जिस क्षण वह आया, हमें एहसास हुआ कि वह विशेष है। गुजरात सबसे अच्छी टीम है। यह एक होने जा रहा है कड़ी चुनौती, खासकर अपने घरेलू मैदान पर।”

मुंबई के लिए खिलाड़ी की विनिंग पारी

मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने ही बनाएं। टॉस जीतकर मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज किशन ने 15 रन तो वही रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए तिलक वर्मा ने 26 रन डेविड ने 13 रन तो वही नेहाल ने 23 रन बनाए। बात अगर लखनऊ की तरफ से गेंदबाजों की करें तो सबसे ज्यादा विकेट नवीन उल हक़ ने 4 विकेट लिये।

Read More : IPL 2022: नीलामी में अनसोल्ड होने के बाद, अब सुरेश रैना इस विदेशी लीग से खेलते आयेंगे नजर, BCCI से कर चुके हैं अपील

“ग्रीन समझकर हल्के में लिया था क्या, मार-मार कर लाल कर देता हूँ” कैमरून ग्रीन के तूफानी पारी की बदौलत प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस

MI vs SRH

नॉकआउट मैचों में मुंबई इंडियंस कमाल की बल्लेबाजी करती है. आज मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी थी. सामने थी सनराइजर्स हैदराबाद. इस मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करती हुई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 200 का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन के शतक की मदद से यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.

हैदराबाद ने बनाया 200 रन

टाॅस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में भी अलग सलामी बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत की. एक तरफ युवा बल्लेबाज विवरांत शर्मा थे तो दूसरी तरफ अनुभवी मयंक अग्रवाल थे. हैदराबाद के लिए प्लस प्वाइंट यह रही कि दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली.

विवरांत ने 47 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली तो मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदो में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली.

दोनों के लिए पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 140 रनों की साझेदारी हुई. अंत में क्लासेन ने 18 तो मार्करम ने 13 रन बनाए जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 200 रन का टोटल बनाया.एडेन

ग्रीन का शतक, मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता

201 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुबंई इंडियंस को एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन सिर्फ 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई.

दोनों के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई. एक तरफ रोहित ने 37 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाया.

ग्रीन ने 47 गेंदो में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए. अंतिम में सुर्यकुमार यादव ने 16 गेंदो में 25 रन बनाए जिससे मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीत गई.

ALSO READ: IPL 2023: हीरो से जीरो साबित हुए ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी को लगा गये करोड़ो का चूना

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज कर Shane Watson ने इस खिलाड़ी को बताया आईपीएल का अगला सुपरस्टार

SHANE WATSON

आईपीएल 2023 में इस वक्त कई युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इन्हें लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया में इनकी एंट्री हो सकती है, जिनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है. अब आईपीएल (IPL) के बीच शेन वाटसन (Shane Watson) ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो आगे आईपीएल का अगला बड़ा नाम साबित हो सकता है.

इस खिलाड़ी को बताया अगला स्टार

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने जिओ सिनेमा पर इस बारे में चर्चा करते हुए बताया है कि

“मुझे लगता है कि कैमरून ग्रीन आईपीएल (IPL) का अगला बड़ा बड़ा नाम हो सकता है. वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि वह भविष्य में बहुत बड़ा करने वाला है.”

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में शेन वाटसन (Shane Watson) दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच हैं और उनकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

मोटी रकम में मुंबई ने बनाया ग्रीन को अपनी टीम का हिस्सा

इस साल मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था. वह पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस कारण महंगी कीमत देकर मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन इस सीजन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

इस साल आईपीएल (IPL) में 13 मैच खेलते हुए उन्होंने 281 रन बनाए हैं, जिनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. शेन वॉटसन (Shane Watson) ने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करते हुए कैमरून ग्रीन को अगला सितारा बताया है.

ALSO READ:ICC Rankings : विराट कोहली को भारी नुकसान, इस नए खिलाड़ी ने मारी एंट्री, देखें नई अपडेटेड रैंकिंग

IPL 2023: रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को मौका देते तो पक्की थी मुंबई इंडियंस की जीत, इस छोटी सी गलती की वजह से हारी हिटमैन की टीम

MI vs CSK match report

आईपीएल में आज दो सबसे अधिक सफल टीमों के बीच मैच था. एक तरफ चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स थी, तो दूसरी तरफ पांच बार टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस थी. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सिर्फ 139 रन बना पाई,  जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में ही ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया.

नेहल वढ़ेरा ने बचाई मुंबई की लाज

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 तो ईशान किशन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आज तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा आए. कप्तान रोहित शर्मा का फाॅर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

पिछले मैच में रोहित पंजाब के खिलाफ खाता नही खोल सके थे और इस मैच में एक बार फिर जीरो के स्कोर पर कैच आउट हो गए. सुर्यकुमार कुछ देर क्रीज पर रूके लेकिन जब वह 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रवींद्र जडेजा ने उनको बोल्ड कर दिया.

मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा ने बनाए. नेहल ने 51 गेंदो पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए, जिससे मुंबई इंडियंस का स्कोर 139 तक पहुंच पाया.

चेन्नई को मिला जूनियर मलिंगा

चेन्नई सुपर किंग्स को मथिशा पथिराना के रूप में जूनियर मलिंगा मिल चुका है. पथिराना की गति 145 प्लस है और उनके पास कमाल के यॉर्कर भी हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पथिराना ने 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन खर्च किए और तीन महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया. इसके अलावा तुषार देशपांडे को 2 और जडेजा को एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स का आसान चेज

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बढ़िया रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रनो की पारी खेली.

बीच में अजिंक्य रहाणे ने 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे ने बनाया. काॅनवे ने 42 गेंदो में चार चौके की मदद से 44 रन बनाया. अंत में शिवम दूबे ने नाबाद 26 रन बनाया और चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से जीता दिया.

ALSO READ: KL Rahul की जगह ये 3 खिलाड़ी WTC Final में पा सकते हैं मौका, 2 तो हैं कप्तान रोहित शर्मा के करीबी दोस्त

लो हो गया पक्का! आईपीएल 2023 की विजेता बनेगी ये टीम, 1 नहीं बल्कि 3-3 हैं कारण

IPL 2023

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज़ होने में कुछ ही दिन का समय शेष है। इसी बीच आईपीएल की सभी टीमों ने अंतिम रूप में देना शुरु कर दिया। इस बीच ऑन पेपर पर एक टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है। वह टीम पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है। जो इस बार खासी मजबूत नजर आ रही है।

मुंबई इंडियंस की टीम इस बार चैंपियन एक बार फिर चैंपियन बन सकती है। उसके पास तीन ऐसे कारण हैं, जिसके कारण वह चैंपियन बन सकती है। आईये जानते हैं इन तीन कारणों के बारे में।

टीम के पास कैमरून ग्रीन जैसा धाकड़ आलराउंडर

इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपये खर्च कर ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया। वह टीम में किरोन पोलार्ड की जगह भरने की कोशिश करेंगे। कैमरून ग्रीन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

कैमरन ग्रीन ने अभी तक 20 टेस्ट, 15 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो ग्रीन ने 21 मुकाबलों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 245 रन बनाए और 5 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास करियर में ग्रीन के नाम 3185 रन और 63 विकेट हैं।

कप्तान रोहित शर्मा दिखाएंगे कमाल

इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम की सबसे ज्यादा ताकत टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी है। वह अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं। इसके अलावा वह कप्तानी में खूब कमाल दिखाते हैं।

इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं, जो हमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला। इसलिए फ्रेंचाइजी उम्मीद करेगी वह अपनी टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाएंगे।

सूर्यकुमार यादव भी बनेंगे टीम के ट्रंप कार्ड

इस बार मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह इस समय आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज है।

वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टी20 क्रिकेट में शतक लगाए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम चाहेगी कि वह इस सीजन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें।

ALSO READ: “मै नहीं चाहता था कि RCB मुझे आईपीएल नीलामी में खरीदे” विराट कोहली की वजह से आरसीबी से नहीं जुड़ना चाहता था ये खिलाड़ी, खुद किया खुलासा