Placeholder canvas

IPL 2023: हीरो से जीरो साबित हुए ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी को लगा गये करोड़ो का चूना

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत के बाद से ही उन खिलाड़ियों से कमाल प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, जो शानदार फॉर्म में चल रहे थे. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने इन पर करोड़ों की बोलियां लगाई, लेकिन इस सीजन वह हीरो से जीरो साबित हुए.

आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बल्ले से कमाल दिखाने के लिए टीम ने शामिल किया था, लेकिन यह पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे.

दीपक हुड्डा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंटस ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया.

पिछले सीजन 11 मैच खेलते हुए दीपक हुड्डा ने 451 रन बनाए, लेकिन इस साल 11 मैचों में उनके बल्ले से केवल 69 रन बने. यही वजह है कि अब उन पर तलवार लटकता नजर आ रहा है.

जोस बटलर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा जॉस बटलर भी उन्हीं बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो अपने बल्ले से कमाल दिखाने में सफल नहीं हुए. पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 863 रन बनाए थे, लेकिन अभी तक इस सीजन देखा जाए तो 14 मैचों में उनके नाम केवल 392 रन है.

5 बार बिना खाता खोले आउट हो गए. यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.

केएल राहुल

केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का सामना करते नजर आ रहे हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस साल 9 मैचों में 274 रन बनाए.

पिछले साल देखा जाए तो 15 मैचों में उन्होंने 616 रन बनाए थे, जहां इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया.

ALSO READ:IPL 2023: हारकर भी KKR को हुआ बड़ा फायदा, प्लेऑफ से पहले शाहरुख खान की टीम को मिली खुशखबरी