Placeholder canvas

IPL 2023: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कहा आईपीएल नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे महंगी बोली, इस खिलाड़ी को मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

AKASH CHOPRA IPL 2023 AUCTION

23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि सभी 10 टीमों ने 15 नवंबर तक अपने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी के द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने ऐसी टीम खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो इस मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले है।

आकाश चोपड़ा ने बताए 3 खिलाड़ियों के नाम

टीम की घोषणा हो जाने के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

“अगर ग्रीन अपना नाम ऑक्शन के लिए डालते हैं, तो वो सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. सैम करन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. जबकि बेन स्टोक्स तीसरे. नीलामी आश्चर्यचकित कर सकती है, लेकिन वरीयता क्रम यही होना चाहिए। “

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी होगा धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, फ्रेंचाइजी के साथ प्रज्ञान ओझा ने की पुष्टि

T20 वर्ल्ड कप 2022 में थे सबसे सफल

बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी। कई सारी टीमें इस खिलाड़ी पर दांव खेल सकती हैं। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरैन ने भी अपने प्रदर्शन से सभी लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें जिसके लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी हासिल हुआ।

सैम करन ने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए, इंग्लैंड के फाइनल जीतने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ सैम करन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। बेन स्टोक्स आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। गौरतलब है कि वह 2017- 18 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे।

ALSO READ IPL 2023: एक नजर में देखें आईपीएल 2023 की सभी टीमें, देखें किसके पास है कौन सा खिलाड़ी और कौन है सबसे मजबूत

आरोन फिंच ने किया साफ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर

आरोन फिंच ने किया साफ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर

टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिश चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के जगह हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को शामिल किया है. चिंता की बात है कि ऑस्ट्रेलिया के पास अब सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज बचा है.

फिंच ने बताया कैमरून ग्रीन को क्यों लिया टीम में

ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता बढ़ती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी पहले ही कमजोर लग रही थी, इसलिए जोश इंग्लिश के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक बल्लेबाज को शामिल किया है. इस चिंता पर बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा है कि,

‘हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है, लेकिन हमें लगता है कि कैमरून ग्रीन हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देंगे.’

ख़बर यह भी है ग्रीन को ‘कवर’ के रूप में लिया गया है वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे.

आरोन फिंच ने आगे कहा कि,

‘निश्चित रूप से जोखिम है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा,

‘हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है.’

ALSO READ: पाकिस्तान मैच से पहले Virendra Sehwag ने कर दी भविष्यवाणी, यह दिग्गज खिलाड़ी करेगा रनों की बरसात, बनाएगा सबसे ज्यादा रन

फिंच ने बताया डेविड वॉर्नर कर सकते हैं विकेटकीपिंग

ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज है जिनका नाम है मैथ्यू वेड. लेकिन अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो गए तो फिर ऑस्ट्रेलिया क्या करेगी यह भी बड़ा सवाल है. इस सवाल पर बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि शायद डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर का रोल निभा सकते हैं. उन्होंने कल थोड़ा अभ्यास किया था. शायद मैं भी विकेटकीपिंग कर सकता, लेकिन कप्तानी करना और विकेटकीपिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब आपने ऐसा पहले नहीं किया हो.’

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी खलल?