PRGYAN OJHA

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी बन गए हैं. गौरतलब है कि पिछले सीजन में रविंद्र जडेजा को नया कप्तान चुना गया था, लेकिन जडेजा का प्रर्दशन बेहतर नही रहा था, इसलिए उनको कप्तानी से हटा दिया गया था. इसलिए नए सीजन में सीएसके का कप्तान कौन होगा यह एक बडा सवाल था? लेकिन टीम मैनेजमेंट द्वारा इस बात कि पुष्टी कर दी गई है कि धोनी ही टीम को लीड करेंगे. इस मुद्दे पर पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने एक बड़ा बयान दिया है.

प्रज्ञान ओझा ने कही ये बड़ी बात

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने टीवी शो के दौरान यह माना कि जब तक चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं, तब तक कप्तान वही बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि,

‘जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता. यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया. यह कहने के बाद, अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता तो मेरा जवाब अलग होता.’

प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा कि,

‘शायद केन विलियमसन अगले कप्तान होते, लेकिन मुझे सीएसके के बारे में जो कुछ भी पता है, अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वे कप्तानी किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहेंगे जो अगले 5-6 वर्षों के लिए भूमिका और टीम में स्थिरता ला पाए. सीएसके एक ऐसी टीम है, जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए वह एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी. सीएसके एक ब्लू-चिप (भरोसेमंद) टीम की तरह है न कि एक दिन की ट्रेडिग वाली टीम की तरह.’

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स का मास्टर स्ट्रोक सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2023 में टीम का कप्तान

पिछला सीजन नही रहा था बेहतर

चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन उनके कद के मुताबिक नही गया था. आप से बता दें कि मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है. जहाँ मुंबई इंडियंस 5 बार चैंपियन बनी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स भी 4 बार खिताब जीत चुकी है. 2021 में चेन्नई का प्रदर्शन बढ़िया नही रहा था और वह प्लेऑफ में भी नही पहुंच पाई थी. इस साल चेन्नई फिर से चैंपियन बनने को बेताब है.

ALSO READ: IPL 2023: सबसे कमजोर हुई सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन समेत इन खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता, सिर्फ इन्हें किया रिटेन

Published on November 16, 2022 12:05 pm