Placeholder canvas

IND vs AUS: WTC फाइनल से पहले कंगारू खेमे में मचा खौफ, ग्रीन ने खोला राज, कहा- रोहित नहीं इस भारतीय खिलाड़ी से सबसे बड़ा खतरा!

IPL के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट अब पहले के मुकाबले और रोमांचक हो गया है. क्योंकि आईपीएल में देश-विदेश के खिलाड़ी एक-साथ खेलते हैं जिससे उनको एक-दूसरे के खेल का बेहतर जानकारी हो जाता है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (CAMEROON GREEN) मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ खेले हैं जिससे उनको उनके मानसिकता का परिचय हो गया है.

रोहित के बारे में क्या बोले ग्रीन

कैमरून ग्रीन ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि, ‘रोहित मैदान पर जो शांतचितता दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी. वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा. मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर क्षेत्ररक्षण करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो.’

विराट होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बात करते हुए कैमरून ग्रीन ने कहा कि,

‘उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 final) बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं. मुझे ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. जब आप मैदान पर होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता. मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके.’

ऐसा है भारतीय स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ALSO READ:WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, फिंच ने अक्षर पटेल को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें प्लेइंग XI