Placeholder canvas

World Cup में जगह छीनने के लिए टीम इंडिया के इन 2 प्लेयर्स में कड़ी टक्कर, आमने-सामने आए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

ROHIT SHARMA TEAM INDIA MOHAMMED SIRAJ

एशिया कप के दौरान हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. इसलिए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. अब अक्षर पटेल की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई एपडेट नही आया है. लेकिन अगर अक्षर की चोट गंभीर निकलती है और वह विश्व कप से बाहर तो उनका जगह कौन लगा.

यह सबसे बड़ा सवाल है. दावेदार दो हैं, रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर. इस मुद्दे पर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और हरभजन सिंह ने अपने मत जाहिर किए हैं.

अश्विन रेस में आगे हैं~एमएसके प्रसाद

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा,

‘मुझे लगता है कि अश्विन दौड़ में आगे हैं कि उस जैसे स्तर के गेंदबाज को टीम में बुलाया गया है. मुझे हमेशा से ही लगता है कि अश्विन को उसी समय से टीम में शामिल होना चाहिए था जब से वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी हो रही थी. सुदंर और अश्विन के बीच यह वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक ट्रायल्स में से एक रहेगा. अगर वे बल्लेबाजी-गेंदबाजी (50-50 प्रतिशत) विकल्प को देख रहे हैं तो यह वॉशिंगटन होगा, लेकिन अगर वे पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो मेरी नजर में अश्विन का पलड़ा भारी होगा.’

अक्षर पटेल करेंगे वापसी

अगर अक्षर वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो वह इनमें से किसे चुनेंगे, इस पर प्रसाद ने कहा,

‘उम्मीद करते हैं कि अक्षर राजकोट में अंतिम वनडे के लिए फिट हो जाएं, क्योंकि अगर वह फिट हो जाता है तो अश्विन और वॉशिंगटन कैसी भी गेंदबाजी करें, अक्षर अपना स्थान बरकरार रखेगा.’

क्या है हरभजन सिंह का मत

हरभजन सिंह ने कहा,

‘वॉशिंगटन पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है. वह शानदार फील्डर है. और अंत में वह निचले मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसलिए वह पूरा ‘पैकेज’ हैं.’

इससे पहले हरभजन सिंह ने यह कहा था कि

“रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के सिलेक्शन पर बीसीसीआई को पहले ही फैसला कर लेना चाहिए था.”

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान से बाहर इस देश में आमने-सामने होंगे रोहित शर्मा और बाबर आजम, फिर दिखेगा अफरीदी और विराट की भिडंत

IND vs AUS: एशिया कप में जीत के बाद भारत के लिए आई बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा ने की पुष्टि 2 मैचों के लिए बाहर हुआ ये मैच विनर!

ROHIT SHARMA POST MATCH

एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज पर टिकी है। इस श्रृंखला की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, एक खिलाड़ी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में खेलता हुआ नज़र नहीं आएगा। ये खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गया था। जिसकी वजह से वह एशिया कप 2023 के फाइनल का भी हिस्सा नहीं बन पाया था।

हम जिस प्लेयर की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम अक्षर पटेल है। स्टार ऑलराउंडर के बाएं पैर की जांघ में खिंचाव आ गया है जिसकी वजह से उनका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

स्टार ऑलराउंडर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

अक्षर पटेल की हेल्थ को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर का ठीक होना मुश्किल है। उन्हें फिट होने में 10-12 दिन का वक्त लगेगा।

कप्तान ने कहा कि,

“अक्षर पटेल को दर्द है। पक्‍का नहीं पता। ऐसा लगता है कि उन्‍हें ठीक होने में एक सप्‍ताह या 10 दिन का समय लग सकता है। हमें इंतजार करना होगा कि कैसे वो चोट से उबरते हैं क्‍योंकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति अलग है। कुछ लोग जल्‍दी ठीक हो जाते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि अक्षर पटेल समय पर ठीक हो जाएंगे। मुझे इसका भरोसा नहीं कि वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ठीक होंगे या नहीं। मगर हमें देखना होगा।”

श्रेयस अय्यर की फिटनेस बनी चिंता का विषय

इस दौरान हिटमैन ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर भी चर्चा की। दरअसल, श्रेयस अय्यर एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मुकाबले खेले। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अय्यर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे? इसको लेकर अब भारतीय कप्तान ने जवाब दिया है।

कप्तान ने कहा कि,

“फाइनल में अय्यर नहीं खेल सके क्‍योंकि उन्‍हें कुछ चीजें साबित करना है। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने काफी चीजें पूरी कर ली हैं। अभी की बात की जाए तो वो 99 प्रतिशत ठीक हैं। वो बल्‍लेबाजी कर रहे हैं और लंबे समय तक फील्डिंग कर रहे हैं। हम जब मैदान में आए, उससे पहले अय्यर मैदान पर थे। तो लग रहा है कि वो फिट हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्‍हें लेकर हमें चिंतित होने की जरुरत है।”

ALSO READ: एशिया कप चैंपियन बनने पर भारत और भारतीय खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, श्रीलंका भी हुई मालामाल

Asia Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद टीम मैनेजमेंट ने किया बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी हुआ श्रीलंका के लिए रवाना

ASIA CUP 2023 INDIAN CRICKET TEAM

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है।

बता दें कि शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम ने भारतीय टीम को 6 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिके। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई।

फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल

इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि चोट की वजह से वह एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक खिलाड़ी की चोट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है।

अक्षर पटेल ने एशिया कप 2023 में सिर्फ 2 मुकाबले खेले। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने 42 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय खिलाड़ी को अक्षर पटेल के कवर के रुप में श्रीलंका भेजा गया है। वह आगामी एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 23 सितंबर से होगा।

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

ALSO READ: Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बदल जाएगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

IND vs SL: रोहित शर्मा ने बताया पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी के बावजूद क्यों शार्दुल ठाकुर को किया गया है बाहर!

rohit sharma toss pc

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरी है। अगर भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है तो उसका फाइनल में जाना तय है। लेकिन ये मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। फिलहाल कोलंबो में आसमान साफ है लेकिन एक्यूवेदर की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर के बाद बारिश हो सकती है।

भारतीय टीम ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टॉस हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ विशाल स्कोर तैयार करने में कामयाब होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले पर क्या बोले कप्तान?

मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते दिन खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ की और बताया कि आज के इस मैच में भी भारतीय टीम ऐसा ही प्रदर्शन करती नज़र आएगी।

कप्तान ने कहा कि,

“हम बल्लेबाजी करेंगे। एक खिलाड़ी के रूप में आपके सामने यही चुनौती आती है, और एक टीम के रूप में आपके सामने अलग-अलग चुनौतियाँ आती हैं। हमने सुनिश्चित किया कि कल रात खेल के बाद हर कोई मेहनत करे। वे ताज़ा हैं क्योंकि इन दो खेलों से पहले हमारे पास पाँच दिन की छुट्टी थी। पिछला गेम हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव करने उतरे। लेकिन फिर से यह एक नया दिन और एक ताज़ा खेल है।”

एक बदलाव के साथ उतरा भारत

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल के रुप में एक बदलाव हुआ है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस स्थिति में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव खेलते नज़र आएंगे।

हिटमैन ने आगे कहा कि,

“पिच अलग दिख रही है, काफी सूखी दिख रही है और कोई घास नहीं है और इसलिए हम शार्दुल की जगह अक्षर को लेकर आए हैं। इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं।”

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

ALSO READ: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ से उतरी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

World Cup 2023 में पानी पिलाते नजर आएंगे भारत के ये 3 खिलाड़ी! रोहित शर्मा नही देंगे प्लेइंग 11 में मौका

INDIAN TEAM

एकदिवसीय विश्व कप में सिर्फ दो महीने का समय बचा हुआ है. इस विश्व कप में भारत के लिए सबसे प्लस प्वाइंट यह है कि सारे मैच भारतीय सरजमीं पर होंगे. भारत को होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिल सकता है. कल यानी 5 सितंबर को विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ था. भारतीय स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ी ऐसे में जो पूरे विश्व कप में सिर्फ पानी पिलाते नजर आएंगे.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विश्व कप स्क्वॉड में जगह दी है. सुर्यकुमार टी-20 के तो बेस्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन वनडे मे साधारण साबित हो रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को इसलिए टीम में शामिल किया गया है, ताकि अगर नम्बर चार या नम्बर पांच के बल्लेबाजों में कोई चोटिल हो तो भारतीय स्क्वॉड में बैकअप बल्लेबाज के रूप में कोई बल्लेबाज हो.

अगर श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल बिना चोटिल हुए पूरा विश्व कप खेले तो सूर्यकुमार यादव को एक भी मैच खेलने को नही मिलेगा.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को एक हरफ़नमौला क्रिकेटर के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल ने हाल ही में द्विपक्षीय सीरीज और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो हरफनौमला खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

भारत के दो प्राथमिक आलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को शायद ही विश्व कप में एक भी मैच में खेलने का मौका मिले.

मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीजन के आईपीएल में पर्पल कैप विजेता थे. इसके अलावा भी शमी लगातार सफल साबित हो रहे है. यही वजह है कि उनको विश्व कप स्क्वॉड में जगह दी गई है. लेकिन शमी के लिए मुश्किल यह है कि टीम मैनेजमेंट पहले दो प्रोफेशनल तेज गेंदबाज के रूप मे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को प्राथमिकता दे रही है.

तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या मौजूद है. ऐसे में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिलेगी.

ALSO READ: नेपाल के ड्रेसिंग रूम में घुसे विराट कोहली, जमकर किया डांस, प्लेयर को दिया खास तोहफा, दिल जीत लेगा किंग कोहली का वीडियो

वनडे विश्व कप 2023 की भारतीय टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले

team india world cup 2023 asia cup

वनडे विश्व कप 2023 के मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर प्लेयर्स को जगह मिली है। इसके अलावा फिलहाल फिटनेस से जूझ रहे केएल राहुल को भी सेलेक्ट किया गया है। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार वनडे विश्व कप का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

बहरहाल, आज हम आपको बीसीसीआई के उन 5 फैसलों के विषय में बताएंगे जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया।

शिखर धवन को किया ड्रॉप

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें एशिया कप में भी खेलने का मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में कुल 167 वनडे मैच खेले हैं।

इनमें धवन ने 44.11 के बेहतरीन औसत से 6793 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में धवन के नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके बावजूद उन्हें सेलेक्टर्स की अनदेखी का शिकार होना पड़ा।

संजू सैमसन को किया आउट

भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर सेलेक्टर्स की अनदेखी का शिकार होना पड़ा है। संजू सैमसन को हाल ही में अनाउंस किए गए एशिया कप के मेन स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया था।

उन्हें बतौर बैकअप टीम में रखा गया है। संजू सैमसन ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में 13 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 55.71 के औसत से 390 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका हाइएस्ट स्कोर 86 रन (नाबाद) रहा है।

रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिली जगह

वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में सेलेक्टर्स ने स्पिनर्स के तौर पर जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है। स्टार स्पिनर को एक बार फिर ड्रॉप कर दिया गया है।

उन्हें एशिया कप के लिए भी सेलेक्ट नहीं किया गया है। अश्विन ने भारत के लिए 113 वनडे मैचों में 151 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4.94 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।

अक्षर पटेल को किया टीम में शामिल

बीसीसीआई द्वारा अनाउंस किए गए वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला फैसला अक्षर पटेल को शामिल करना है। इस खिलाड़ी को आखिरी बार जुलाई में इस फॉर्मेट में खेलते देखा गया था। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

वहीं, एशिया कप के तहत खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी ऑलराउंडर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया है।

शार्दुल ठाकुर भी खेलेंगे विश्व कप

शार्दुल ठाकुर को सेलेक्ट करके सेलेक्टर्स ने सभी को हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक 40 वनडे मैच खेले हैं। इनमें वह सिर्फ 59 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने 6.17 इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।

वहीं, शार्दुल ने 318 रन बल्लेबाजी के दौरान बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने उन्हें खेलते देखा गया था। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिलना चाहिए था वनडे विश्व कप 2023 में मौका, कप्तान का पसंदीदा होने की वजह से मिला मौका

सौरव गांगुली ने बताया क्यों एशिया कप में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को मिला टीम इंडिया में मौका

SOURAV GANGULY AXAR PATEL CHAHAL

एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब 1 हफ्ते से भी कम समय बचा है। 30 अगस्त सेइस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उम्मीद है कि पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत का परचम लहराने में कामयाब होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धुरंधरों के अलावा तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि इस स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है।

युजवेंद्र चहल को किया गया ड्रॉप!

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करते नज़र आएंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्ववॉड में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है।

उन्हें इस टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले पर अब क्रिकेट जगत में बहस शुरु हो गई है। इस मुद्दे पर अब पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि चहल को टीम में शामिल न करने के पीछे क्या रणनीति हो सकती है।

गांगुली ने कहा कि,

 “सेलेक्टर्स ने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उनकी बल्लेबाजी की वजह से चुना। मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है। किसी के चोटिल होने पर चहल अब भी टीम में आ सकते हैं। ये 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा।”

वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

मालूम हो कि एशिया कप के बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगी। भारत के लिए इस बार सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया ने आखिरी बार विश्व कप का खिताब साल 2011 में जीता था। उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है।

इसी विषय में सौरव गांगुली ने चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि भारत को वनडे विश्व कप जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की आवश्यकता होगी।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि,

“आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते। बुरा समय भी आता है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसा करने पर ही वे जीत सकते हैं।”

ALSO READ: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का धोनी ने इस तरह मनाया जश्न! नाचते-गाते दिखे क्रिकेटर, वायरल हो रहा वीडियो

Asia Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी भले ही शामिल हुए मगर प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा मौका! पूरा टूर्नामेंट बस बेंच करेंगे गर्म

asia cup 2023 bcci team india

30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों में है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने 17 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. भले ही टीम में कई नाम शामिल है, पर इस बीच तीन ऐसे खिलाड़ी है जिनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में इससे भी बड़े धुरंधर मौजूद है, जिस कारण प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का एशिया कप (Asia Cup 2023) की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है. टीम में इस वक्त ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद है. वहीं अगर स्पिनर्स की भी बात आती है तो कुलदीप यादव- जडेजा का साथ देने के लिए मौजूद है, जिस कारण कहीं से भी अक्षर पटेल के लिए मौका बनता नहीं दिख रहा है.

तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी जगह तो बना ली है पर प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल होगा. टीम में कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ी है जो उनसे हर मामले में बेस्ट है. टीम में इस वक्त सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसी खिलाड़ी मौजूद है जिस कारण उन्हें मौका मिल पाना मुश्किल भरा दिख रहा है.

प्रसिद्ध कृष्णा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इस खिलाड़ी के लिए भी खेलने का सपना टूटने वाला है, क्योंकि इस वक्त रोहित शर्मा टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज शामिल करने के बारे में सोचेंगे और जब चौथे तेज गेंदबाज की बात आती है तो हार्दिक पांड्या विकल्प के रूप में मौजूद है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्ण के लिए एशिया कप में अपनी जगह बना पाना लगभग मुश्किल भरा है.

ALSO READ:  ICC T20 Ranking में मच गया उत्तर-पुथल, आयरलैंड दौरे पर कमाल दिखाने वाले इस खिलाड़ी ने लगाई 143 अंको की छलांग

AsiaCup 2023 में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर BCCI ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी! टीम के लिए बनेंगे सबसे बड़े विलेन

KL RAHUL TEAM INDIA

30 अगस्त को शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (AsiaCup 2023) के लिए भारतीय टीम ने 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने इस बार कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनका नाम सामने आने के बाद काफी रूप से इस पर चर्चा चल रही है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकती हैं, जिन्हें शामिल करना मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती साबित होगी. इस लिस्ट में टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो भारत की नैया डुबाने वाले हैं.

केएल राहुल

आईपीएल में लगी चोट के बाद एशिया कप (AsiaCup 2023) से केएल राहुल की वापसी होने वाली है, जिन्हें स्क्वाड में मौका मिला है. हालांकि वह शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे. अभी उनकी निगल इंजरी है और वह पूरी तरह से फिट नहीं है. आपको बता दे कि इस तरह से अचानक उन्हें एशिया कप के लिए शामिल करना यह जोखिम भरा फैसला हो सकता है. अगर वह फ्लॉप हुई तो मैनेजमेंट को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

अक्षर पटेल

एशिया कप (AsiaCup 2023) के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज करके अक्षर पटेल को स्क्वाड में मौका दिया गया है, जो कहीं ना कहीं गलत साबित हो सकता है. पहले से ही लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर टीम में मौजूद है. ऐसे में अगर युजवेंद्र चहल को चुना जाता तो टीम इंडिया को एक अलग किस्म की स्पिन गेंदबाजी मिलती, पर उन्होंने अक्षर पटेल को चुना है, जिनकी पाकिस्तान और श्रीलंका के बल्लेबाज धजिया उड़ा सकते हैं

सूर्यकुमार यादव

इस बार का एशिया कप (AsiaCup 2023) वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है और वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े बेहद ही खराब है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मुकाबलों में केवल 511 रन बनाए हैं. अगर उनकी आखिरी 10 पहियों पर एक नजर डालें तो वह केवल 6,4, 31,14, 0,0,0, 19, 24, 35 रन बना पाए हैं. जो टीम इंडिया के लिए एशिया कप (AsiaCup 2023) में केवल विलेन बन कर रह जाएंगे.

Read More : एशिया कप 2023 में इन 8 खिलाड़ियों का हुआ टीम इंडिया में डेब्यू, पहली बार खेलेंगे इतना बड़ा टूर्नामेंट, एक साथ होगा डेब्यू

टीम ऐलान के बाद, एशिया कप में कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी, खुद रोहित ने नाम लेकर किया साफ़, इस खिलाड़ी का लिया नाम

टीम इंडिया

एशिया कप 2023 के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर को जगह मिली है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या बतौर उप-कप्तान उनका साथ देंगे। इस टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जबकि तिलक वर्मा और शुभमन गिल जैसे युवाओं को भी मौका दिया गया है।

नंबर चार पर लड़ाई तगड़ी!

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे। लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और उनकी टीम में वापसी हुई है। ये दोनों बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं।

इन दोनों के अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है, स्टैंडबाय पर संजू सैमसन भी हैं। वहीं, अक्षर पटेल को भी टीम मैनेजमेंट इस पोजीशन के लिए आजमा चुका है।  ऐसे में सवाल ये उठता है कि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान किस खिलाड़ी को मौका देंगे?

रोहित ने दिया जवाब

इसका जवाब हिटमैन ने खुद दिया है। उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी मैच नहीं जिता सकता।

कप्तान ने कहा कि,

“सिर्फ एक पोजिशन से मैच नहीं जीत सकते। नंबर चार का बैटर आपको अकेले मैच नहीं जिता सकता। हमको नंबर 4, 5, 6 और 7 के बल्लेबाजों को भी मैच फिनिश करने की भूमिका दी जाती है। अक्षर को भी नंबर चार पर इस्तेमाल किया, हमने काफी चीजें एक्सपेरिमेंट की, लेकिन कोई अच्छा नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप से पहले 9 मैच हमारे पास हैं और इन सबको मौका मिलेगा।”

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन।

ALSO READ:WorldCup में अचानक एक और टीम ने मारी एंट्री, 3 देशों को हराकर कटवाया वर्ल्ड कप का टिकट, 16 टीम में पहली बार लेगी भाग