Placeholder canvas

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ से उतरी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरी है। अगर भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है तो उसका फाइनल में जाना तय है। लेकिन ये मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। फिलहाल कोलंबो में आसमान साफ है लेकिन एक्यूवेदर की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर के बाद बारिश हो सकती है।

भारतीय टीम ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टॉस हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ विशाल स्कोर तैयार करने में कामयाब होंगे।

बात करें भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मुकाबले के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम में अक्षर पटेल के रुप मेंएक बदलाव हुआ है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस स्थिति में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव खेलते नज़र आएंगे।

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, अब विश्व कप 2023 से भी कटेगा पत्ता!