Placeholder canvas

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बदल जाएगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां संस्करण अब अपने चरम पर पहुंच गया है। कल यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

टॉप ऑर्डर पर होगी अहम जिम्मेदारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को एक अच्छे संतुलन की दरकार होगी। ये संतुलन भारत को उसका टॉप ऑर्डर ही दिला पाएगा। खासतौर पर जिम्मेदारी ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर टिकी होगी। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगी ये देखने वाली बात होगी।

बता दें कि एशिया कप 2023 के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते नज़र आएंगे।

ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

बात करें रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में उनका बल्ला आग उगलता नज़र आया है। इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके हैं। सुपर 4 राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर जीत की नींव रखी थी। अब उनकी नज़र फाइनल मैच पर टिकी होगी।

वहीं, शुभमन गिल भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। उन्होंने बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में दमदार प्रदर्शन किया। गिल ने विरोधी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 121 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में गिल अपने प्रदर्शन को दोहराएंगे और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ: Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच हुआ रद्द तो इस टीम को माना जाएगा विजेता