Placeholder canvas

IND vs PAK मैच से पहले आई अच्छी खबर, शुभमन गिल की हालत में सुधार, अहमदाबाद में करते दिखे प्रैक्टिस

SHUBHMAN GILL PRACTICE 1

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस हाई है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को मात दी और अब अफगानिस्तान को बुधवार को खेले गए मुकाबले में हराया। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। अब बारी है उस मुकाबले की जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

हम बात कर रहे हैं भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की, जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी जानकारी सामने आ रही है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की हालत में सुधार हो रहा है। वह आज अहमदाबाद पहुंचे। इसके अलावा उन्हें ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते भी देखा गया। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ कुछ देर फील्डिंग की। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे।

यही वजह थी कि टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत में वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह उपलब्ध नहीं थे।

इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया था। लेकिन अब गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्हें गुरुवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह कॉमर्शियल फ्लाइट से यहां पहुंचे।

प्रैक्टिस करते दिखे बल्लेबाज

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले शुभमन गिल को अहमदाबाद में प्रैक्टिस करते देखा गया। उन्होंने तकरीबन एक घंटे प्रैक्टिस की। इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

शुभमन गिल की हेल्थ में सुधार होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। ये खिलाड़ी अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हिस्सा बनता है तो टीम इंडिया की जीत निश्चित है। अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ:वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर बोझ बन गया है ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा को अब हो रहा टीम में मौका देने पर पछतावा

ODI World Cup 2023: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच, इन 2 टीमों के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत

INDIAN CRICKET TEAM

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज हो चुका है। भारत की मेजबानी में सभी टीमें एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं। आज भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के उद्देश्य से उतरी है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत

8 अक्टूबर को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के जरिये वनडे विश्व  कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच खेला गया था। भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था।

विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रनों की विशाल पार्टनरशिप के दमपर टीम इंडिया ने विरोधियों के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया की पहली जीत थी। अब भारत की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है।

बहरहाल, भारत को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी का मौका मिला है। टीम इंडिया के लिए ये सुनहरा अवसर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल कर सकती है। टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के टाइटल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इसके लिए भारत को 7 मुकाबलों में जीत का परचम लहराना होगा।

भारत को हर हाल में जीतने होंगे ये 7 मुकाबले

जी हां, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने हिस्से के 7 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पहला मैच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत चुकी है। आज अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

इसके बाद 22 अक्टूबर को  न्यूज़ीलैंड, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और फिर 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम उतरेगी। इनमें टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: “पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से ज्यादा कुछ नहीं” अफगानिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती, कहा हम उन्हें कुछ नही समझते

शिखर धवन की रातोरात चमकी किस्मत, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में मिली जगह, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

SHIKHAR DHAWAN REACTION ON TEAM INDIA SELECTION

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व कप के ठीक पहले डेंगू के शिकार हो गए. प्लेटलेट्स कम होने के वजह से गिल को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. हालांकि उनको अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शुभमन अभी विश्व कप के लीग मैचों से दूर रहेंगे.

ऐसे में बीसीसीआई शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप किस बल्लेबाज को स्क्वॉड में मौका दिया जाए, इस पर सोच रही है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स युवा तो कुछ अनुभवी बल्लेबाज को स्क्वॉड में मौका देने की वकालत कर रहे है.

शिखर धवन हो सकते हैं पहली पसंद

शुभमन गिल अगर विश्व कप के मैचों से बाहर होते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है. इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जयसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ गिल के कवर के रूप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. गायकवाड़ हाल में संपन्न हुए एश‍ियन गेम्स में टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं जायसवाल ने नेपाल के ख‍िलाफ शानदार शतक जड़ा था.

लेकिन ताजा रिपोर्ट यह मिल रही है बीसीसीआई शुभमन गिल के जगह पर किसी अनुभवी बल्लेबाज को मौका देना चाहती है. ऐसे में मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर बल्लेबाज शिखर धवन भारत के पहली पसंद हो सकते हैं.

शिखर धवन का करियर

शिखर धवन ने साल 2013 से लेकर साल 2023 तक लगातार भारत के लिए क्रिकेट खेली है. उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का 10 साल का अनुभव है.

अभी तक शिखर धवन ने भारत के लिए 167 वनडे मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 44 की औसत से 6793 रन बनाया है. शिखर के नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं.

भारत का विश्व कप का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

ALSO READ: 21 साल की उम्र में घर से भागकर शादी करने वाली पद्मिनी कोल्हापुरी के पति को देखा आपने? जानिए एक्ट्रेस ने क्यों तोड़ लिया था परिवार से नाता

IND vs PAK: भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच आई खुशखबरी, फिट हुए शुभमन गिल, इस मैच से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

SHUBMAN GILL

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को उतरेगी।

दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। 2016 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के दौरे पर है। वहीं, कप्तान बाबर आजम पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं।

अहमदाबाद पहुंचेंगे शुभमन गिल

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है। धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल आज अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं। दरअसल, ये खिलाड़ी डेंगू से पीड़ित है। जिसकी वजह से वह भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले जा रहे मैच का हिस्सा नहीं बन पाया है।

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वह खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। फिलहाल वह इलाज के लिए चेन्नई में रुके हैं। बहुत जल्द अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं, उनके खेलने पर बाद में निर्णय होगा।

एक सूत्र ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि,

“गिल आज कॉमर्शियल फ्लाईट से चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में वहां रिकवरी और आराम जारी रखेंगे। वह अभी भी निगरानी में हैं।”

एशिया कप में भारत ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में आखिरी बार भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीक हासिल की थी।

अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ये मैच जीतने में कामयाब होगी।

ALSO READ: IND vs PAK: “भारत को उसके ही घर में….” मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

IND vs PAK: “भारत को उसके ही घर में….” मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

MOHAMMAD RIZWAN

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को उतरेगी। दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। 2016 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के दौरे पर है। वहीं, कप्तान बाबर आजम पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं।

भारत के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरेगा पाकिस्तान, रिजवान ने दिया बड़ा बयान

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले विरोधी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार को जबरदस्त मैच खेला गया था।

इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक के साथ टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे। इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बाद जब रिजवान से भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए उनकी तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,

“हमारा अगला मैच भारत के खिलाफ है और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसी योजना के साथ उतरेंगे।”

एशिया कप में भारत ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में आखिरी बार भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीक हासिल की थी।

अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ये मैच जीतने में कामयाब होगी।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

ALSO READ: IND vs AFG: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा ने क्यों शार्दुल ठाकुर को दी जगह, भारतीय कप्तान ने खुद दिया जवाब

शुभमन गिल के बाहर होते ही राहुल द्रविड़ ने भारत के अगले सचिन तेंदुलकर को दी जगह, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा पारी की शुरुआत!

IND vs AUS TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया की अगुवाई में इस टूर्नामेंट के तहत सभी टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

अब टीम की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है। इससे पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में तगड़ा झटका लगा है।

गिल को मिला आराम

बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। इस वजह से उन्हें भारत बनाम अफगानिस्तान मैच से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए मेडिकल अपडेट में बताया गया था कि उन्हें रिकवर करने में वक्त लगेगा।

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि,

“टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा। वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।”

इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई खेलेगी दांव

अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल कर सकती है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में वक्त नहीं लगाएगा। ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बतौर बैकअप ओपनर शामिल होगा।

हम जिस विस्फोटक खिलाड़ी की यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। इस खिलाड़ी को भले ही वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन अब सेलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं। खबर है ये अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी बहुत जल्द घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से संपर्क कर सकती है।

पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी का करियर मुश्किल में फंसा है। शॉ ने भारत के लिए अपने अब तक के करियर में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 339 रन बनाए हैं। वहीं, 6 वनडे मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। लंबे वक्त से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन अब वह टीम में वापसी कर सकते हैं।

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की बांग्लादेश के उम्मीदों पर फिरा पानी, इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया

शुभमन गिल के आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद चमकी इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत, टीम इंडिया से बुलावा!

SHUBMAN GILL

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया की अगुवाई में इस टूर्नामेंट के तहत सभी टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और केएल राहुल ने विस्फोटक साझेदारी के दमपर भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

अब टीम की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है। इससे पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में तगड़ा झटका लगा है।

अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे गिल

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की वजह से 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए मेडिकल अपडेट में बताया गया था कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इसलिए युवा खिलाड़ी को भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में आराम दिया गया है।

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि,

“टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा। वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।”

इन दो क्रिकेटर्स पर दांव खेल सकती है बीसीसीआई

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुभमन गिल के बैकअप को तलाशना शुरु कर दिया है।

इस रेस में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ का नाम टॉप पर आ रहा है। ये दोनों प्लेयर एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। दोनों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।

ईशान किशन को मिला मौका

मालूम हो कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया था। लेकिन ये खिलाड़ी इस मौके को भुनाने में नाकाम रहा और वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गया। ऐसे में सेलेक्टर्स ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला ले लिया है।

माना जा रहा है कि अगर ईशान किशन 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नए ओपनर के साथ देखा जा सकता है।

ALSO READ: डेंगू की वजह से बिगड़ी शुभमन गिल की हालत आनन फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, विश्व कप 2023 से हुए बाहर!

डेंगू की वजह से बिगड़ी शुभमन गिल की हालत आनन फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, विश्व कप 2023 से हुए बाहर!

ROHIT SHARMA AND SHUBMAN GILL ASIA CUP 2023

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की हालत सोमवार की शाम खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, मंगलवार को सुबह छुट्टी मिल गई। बताया जा रहा है कि युवा बल्लेबाज की प्लेटलेट्स अचानक से कम हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया की अगुवाई में इस टूर्नामेंट के तहत सभी टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और केएल राहुल ने विस्फोटक साझेदारी के दमपर भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब टीम की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है। इससे पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में तगड़ा झटका लगा है।

गिल की हेल्थ पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट

धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। इस वजह से उन्हें भारत बनाम अफगानिस्तान मैच से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए मेडिकल अपडेट में बताया गया था कि उन्हें रिकवर करने में वक्त लगेगा।

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि,

“टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा। वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।”

इन दो प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में शुभमन गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका मिलना तय है। इस खिलाड़ी को पहले भी चांस मिल चुका है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैँ।

इस बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने गिल के बैकअप के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने का मन बना लिया है। बहुत जल्द बोर्ड की तरफ से इसको लेकर अपडेट दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले हाईवोल्टेज मैच में भी उपलब्ध रहना मुश्किल है।

ALSO READ:IND vs AUS: ‘इस खिलाड़ी को दो आराम…’ अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वीरेंद्र सहवाग ने की कप्तान-कोच से खास सिफारिश!

रोहित शर्मा ने 22 महीने पहले किया था जो वादा अब विश्व कप की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने कर दिया पूरा

ROHIT SHARMA TEAM INDIA ISHAN KISHAN

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 6 विकेट से हराया था. हालांकि यह जीत इतनी आसानी नही मिली थी. विराट कोहली और केएल राहुल ने इस फंसे मैच को अपने साझेदारी से भारत के तरफ कर दिया था. भारतीय टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर गिरा दिए थे. यह स्कोरबोर्ड देखकर क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा का एक पुराना बयान याद आ गया जहां रोहित ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था.

रोहित ने अपने बयान में यह कहा था

रोहित ने तब आईसीसी टूर्नामेंट में जीतने को लेकर भारत की तैयारियों के बारे में बोला था कि वो चाहते हैं कि टीम खराब से खराब हालात के लिए तैयार रहे. मिडिल ऑर्डर इतना तैयार रहे कि अगर 10 रन पर 3 विकेट गिर भी गए तो वो उस मुश्किल परिस्थिति से भी टीम को बाहर निकालकर जीत दिला सके.

रोहित अपना अंतिम टूर्नामेंट खेल रहे हैं

36 वर्षीय रोहित शर्मा भारत के तरफ से विश्व कप में सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. शायद रोहित का यह अंतिम विश्व कप साबित हो. रोहित शर्मा बहुत बेहतर फॉर्म में भी नही चल रहे हैं.

हालांकि रोहित ने पिछले कुछ मैचों में अर्धशतक जरूर जमाए हैं लेकिन हम उन्हें बड़े-बड़े शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं. भारतीय टीम इस बार हर हाल में रोहित शर्मा के लिए ट्राॅफी जीतना चाहती.

शुभमन गिल पर होगी निगाहें

डेंगू के वजह भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से दूर थे. अब भारत का अगला मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ है.

इस मैच में शुभमन गिल वापसी करते दिखेंगे. शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योन्कि वह एकलौते टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज है जो शानदार फार्म में चल रहे हैं.

ALSO READ: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

IND VS AUS I

वनडे विश्व कप 2023 के तहत टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत रविवार को जीत के साथ की। भारत ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। अब भारत की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 9वां मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के धर्मशाला में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम को इस मुकाबले से पहले जबरदस्त झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। वे फिलहाल डेंगू से पीड़ित हैं।

गिल की हेल्थ पर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि वह टीम इंडिया के साथ दिल्ली जाएंगे लेकिन मैच में शामिल नहीं होंगे।

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि,

“टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा। वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।“

टीम इंडिया को खली शुभमन गिल की कमी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को शुभमन गिल की कमी बहुत खली थी। पारी की शुरुआत में ही भारत के 3 विकेट 2 रन पर गिर गए थे। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन पूरी तरह से फ्लॉप रहे। दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इसके बाद मोर्चा विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 165 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप निभाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

ALSO READ: ‘आज मैंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नही की’ 5 विकेट लेने के बाद मिशेल सैंटनर ने क्यों कही ये बात