Placeholder canvas

IND vs PAK: “भारत को उसके ही घर में….” मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को उतरेगी। दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। 2016 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के दौरे पर है। वहीं, कप्तान बाबर आजम पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं।

भारत के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरेगा पाकिस्तान, रिजवान ने दिया बड़ा बयान

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले विरोधी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार को जबरदस्त मैच खेला गया था।

इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक के साथ टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे। इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बाद जब रिजवान से भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए उनकी तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,

“हमारा अगला मैच भारत के खिलाफ है और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसी योजना के साथ उतरेंगे।”

एशिया कप में भारत ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में आखिरी बार भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीक हासिल की थी।

अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ये मैच जीतने में कामयाब होगी।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

ALSO READ: IND vs AFG: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा ने क्यों शार्दुल ठाकुर को दी जगह, भारतीय कप्तान ने खुद दिया जवाब