ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

हिटमैन यानी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फाॅर्म में आ गए हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और एक ही साथ कई रिकॉर्ड तोड़ डालें. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रोहित शर्मा ने विश्व कप में सिर्फ 19 इनिंग में 7 शतक जड़ दिए हैं. इसके साथ-साथ विश्व क्रिकेट में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली और अकेले ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को भारत के तरफ मोड़ दिया. इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘हमारे लिए यह अच्छी जीत थी, टूर्नामेंट की शुरुआत में उस लय को हासिल करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण थी. यह दबाव झेलने और मैदान पर सही निर्णय लेने के बारे में है. विपक्ष की ओर से ऐसा जादू आएगा जहां आपको दबाव सहना होगा. टूर्नामेंट से पहले हमने ऐसे खेल खेले थे.’

रोहित शर्मा ने अपनी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

‘आपको हमारी टीम में अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ी मिले हैं. वे खेल की विभिन्न विशेषताओं को टीम में लाते हैं और जब आपके पास वह गुण होते हैं तो यह आपको एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में लाता है. हमारे पास ऐसे लोग हैं जो बल्ले से निडर क्रिकेट खेल सकते हैं और ऐसे लोग हैं जो पिछले गेम की तरह आत्मसात कर सकते हैं.’

पाकिस्तान के साथ दबाव पर क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

पाकिस्तान के साथ खेलने और उससे जुड़ी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि,

‘हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम बाहरी कारकों के बारे में चिंता न करें और केवल उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं. हमें बस अच्छा प्रदर्शन करने और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. पिच कैसी है जैसी बातें, हम जो कॉम्बो खेल सकते हैं उसे हम नियंत्रित कर सकते हैं. बाहर क्या होगा इसकी चिंता हमें नहीं होगी. यह सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है कि हम खिलाड़ी के रूप में क्या कर सकते हैं और कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं.’

ALSO READ: IND vs AFG, STATS: मैच में बने कुल 28 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हिटमैन

Published on October 11, 2023 10:43 pm