Placeholder canvas

भारत या न्यूजीलैंड! सेमीफाइनल से पहले हो गई भविष्यवाणी, ज्योतिषी ने कर दिया साफ, इस टीम को मिलेगा फाइनल में खेलने का मौका

IND VS NZ 1

वनडे विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम अब सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड का सामना करने को पूरी तरह तैयार है। बता दें कि दोनों टीम टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर, बुधवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 9 मैचों में 9 लगातार जीत दर्ज की हैं। भारतीय टीम का विजयी सफर जारी है।

हो गई भविष्यवाणी! ये टीम जीतेगी पहला सेमीफाइनल

इसी बीच भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी सुमित बजाज ने सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इससे पहले उन्होंने ही ये भविष्यवाणी भी की थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेलने वाली है।

इस दौरान सुमित बजाज ने ये भी कहा कि भारतीय टीम के सितारे इस वक़्त पूरी तरह उनका साथ दे रहे हैं और टीम सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ जीत दर्ज करेगी।

इसके अलावा उन्होंने ये संभावना भी जताई कि भारतीय टीम पहले गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड को 250-270 रनों के स्कोर के बीच रोक देगी और दूसरी पारी में वो इस लक्ष्य को 47-48वें ओवर में हासिल कर लेगी।

फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया

क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम इस वक़्त हर विभाग में शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रही है फिर चाहे वो गेंदबाज़ी हो, बल्लेबाज़ी हो या फ़ील्डिंग हो। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा वक़्त के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली इस टूर्नामेंट सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले  बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर काबिज़ हैं। विराट ने 9 मैचों की 9 पारियोम में 99.00 के बेहतरीन औसत से 594 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक भी हैं।

वहीं भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी क्रमशः 17 और 16 विकेट के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में 5वें और 7वें नंबर पर बने हुए हैं। संभावनाएं हैं कि सेमीफ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन के दम पर शमी और बुमराह शीर्ष की तरफ़ भी बढ़ सकते हैं।

ALSO READ: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच, ऐसा हुआ तो ये टीम बिना खेले पहुंच जायेगी फाइनल में

IND vs NZ: भारत ने अगर दोहराया विश्व कप 2019 वाली ये 5 गलतियां तो इस बार भी फाइनल खेलने से रहना होगा वंचित

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 15 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस बार कीवी टीम को हराकर 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने में कामयाब होगी। इससे पहले टीम इंडिया को अपनी पुरानी 5 गलतियों से सबक लेना होगा।

आइये जानते हैं….

ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा

विश्व कप 2019 के लीग मैचों में टीम इंडिया इस बार की तरह धमाल मचा रही है। लेकिन सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियो को क्या हुआ अचानक टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया और भारत ये मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गया था। ऐसे में टीम को इस बार ओवर कॉनफिडेंस से बचान होगा।

पुरानी गलतियों से लेना होगा सबक

पिछले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ था। कीवी गेंदबाजों ने 5 रन पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को चलता किया था। इसके बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 24 हुआ। वहीं, 5 पर 71 रन हो गया।

टॉप ऑर्डर के सिमटने के बाद मिडिल ऑर्डर भी स्थिति को संभाल नहीं पाया और 239 रनों का पीछा करने में नाकाम रहा। ऐसे में भारत को इस गलती से बचना होगा।

गेंदबाजों को करनी होगी घातक गेंदबाजी

2019 के सेमीफाइनल में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 239 रनों पर रोक दिया था। लेकिन अब टीम का गेंदबाजी यूनिट मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के जिम्मे है।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग मैच में  टीम इंडिया ने कीवी टीम को 273 रनों पर रोक दिया था। इस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, शमी ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था।

चहल और हार्दिक की गलती दोहराने से बचना होगा

2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवर में 63 रन खर्च कर दिए थे।

वहीं, हार्दिक पांड्या ने 55 रन खर्च किए थे। ये दोनों भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को 2023 के सेमीफाइनल मैच में इससे सावधान रहना होगा।

कन्फ्यूजन से बचना होगा

2019 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर कन्फ्यूजन देखने को मिला था। लेकिन टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब विनिंग प्लेइंग 11 के साथ उतर रही है। ऐसे में रोहित शर्मा को महत्वपूर्ण मुकाबले में खिलाड़ियों की पोजीशन बदलने से बचना होगा।

ALSO READ: विश्व कप 2023 के बीच विराट कोहली को मिली इस टीम की कप्तानी, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ क्यों कराई 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी? कप्तान रोहित शर्मा ने अब दिया ये जवाब

ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

रविवार को भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 160 रनों से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में ये भारत की लगातार 9वीं जीत है। अब टीम इंडिया की नज़र सेमीफाइनल मैच पर है।

15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफिनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने में कामयाब होगी।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने जड़ा शतक

बता दें कि भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंच गया। इस दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया।

दोनों ने डच गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए शानदार शतक जड़े। नंबर चार पर उतरे अय्यर ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन बनाए। इस दौरान वह नाबाद रहे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज 11 चौके और 2 छक्के लगाकर 102 बनाने में कामयाब हुए। दोनों बल्लेबाजों की इस विश्व कप में ये पहली शतकीय पारी है।

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर रोहित शर्मा का बयान

इस टूर्नामेंट में लगातार 9 मैच मुकाबले जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ी एक मैच में एक पर ही फोकस रखते हैं।

कप्तान ने कहा कि,

“हमने टूर्नामेंट की शुरूआत से ही एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाया। टूर्नामेंट में पूरे 11 मैच हैं इसलिए एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना अहम था। हमने कभी भी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचा। हम अलग स्टेडियम में खेल रहे थे तो उसी के हिसाब से खेलना जरूरी था और हमने ऐसा ही किया। क्योंकि आप अलग-अलग स्थानों और अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हैं, आपको उसके अनुसार ढलना और खेलना होता है, हमने बिल्कुल यही किया। हम इन नौ मैचों में जिस तरह खेले उससे बहुत खुश हैं।”

उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुशी जताई। इस दौरान हिटमैन ने आगे कहा कि,

“हम पहले मैच से आज तक शानदार रहे। अलग अलग खिलाड़ियों ने इन मैच में योगदान दिया। हर कोई जिम्मेदारी लेना चाहता था। अलग अलग जगह खेलना एक चुनौती थी लेकिन हमने अच्छा खेल दिखाया।”

9 भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की।

पहली बार इस मुकाबले में 9 गेंदबाजों को गेंदबाजी करते देखा गया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 9 प्लेयर्स से गेंदबाजी कराने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि,

“जब आपके पास पांच गेंदबाज होते हैं, तो आप टीम के भीतर विकल्पों को बनाना चाहते हैं। आज हमारे पास नौ विकल्प थे, यह महत्वपूर्ण है, यह उस तरह के मैच होते हैं जहां हम कुछ चीजें आजमा सकते थे। जब जरूरत नहीं थी तब सीमर्स वाइड यॉर्कर फेंकते थे, लेकिन हम ऐसा करना चाहते थे। एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में, हम कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम क्या हासिल कर सकते हैं।”

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 टीमें हुईं फाइनल, विश्व कप 2023 का हिस्सा रहीं ये 2 टीमें हुईं बाहर

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में बताया अंतर, कहा इस वजह से विराट की कप्तानी में रहा भारत का बुरा हाल

gautam gambhir rohit sharma 1

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज पर दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार 9वीं जीत दर्ज की। अब टीम की नज़र सेमीफाइनल मैच पर टिकी है। 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 2019 के समीफाइनल का बदला लेने के लिए उतरेगी।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वह विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते नज़र आ रहे हैं। हिटमैन बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं।

यही वजह है कि अब पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने बाकी कप्तानों से रोहित हिटमैन की तुलना की है। गंभीर ने रोहित को पूर्व  कप्तानों से अलग बताया है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि,

“साल 2019 में टीम के अंदर काफी बदलाव किए जा रहे थे। वहीं साल 2023 में काफी कम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यही अंतर है पिछले वर्ल्ड कप से इस वर्ल्ड कप में। एक अच्छा लीडर और कप्तान आपको सिक्योरिटी देता है। इससे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है। रोहित शर्मा ने ऐसा किया है।”

इसी कारण वह पांच आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में यही कारण है कि उनका वीनिंग रेशियो भी शानदार है। जब कप्तान कहता है कि उसे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है और वह उन्हें मौका देते रहेंगे। इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ जाता है। इसलिए रोहित शर्मा और कप्तानों से अलग हैं।“

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने जीते 77 मैच

गौरतलब है कि, रोहित शर्मा ने कप्तानी संभालने के बाद 103 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है। इनमें 77 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 23 मुकाबलों में भारत को हार मिली है। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया के दो मैच ड्रॉ हुए हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

अब टीम इंडिया दूसरी बार सेमीफाइनल मैच में खेलने के लिए उतरेगी। इस न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा की कड़ी परीक्षा होगी।

ALSO READ: इरफान पठान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल

इरफान पठान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल

IRFAN PATHAN WC 23

इरफान पठान:  भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। टीम इंडिया समेत 3 अन्य टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। वहीं, बाकी 6 टीमों का सफर समाप्त हो चुका है।

टीम इंडिया 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। वहीं, 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में जीतने वाली टीम फाइनल का सफ़र करेंगी।

इरफान पठान का दावा भारत खेलेगा 2023 का फाइनल

19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर फाइनल के समीकरणों पर चर्चा करते हुए दो टीमों का चुनाव किया। पठान के मुताबिक, टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल के लिए दावेदारी पेश कर रही है।

उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए दावा किया कि रोहित शर्मा की सेना इस विश्व कप के फाइनल में खेलती नज़र आएगी। भारत ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में लगातार 9 जीत दर्ज की है। भारतीय टीम इस वक्त फॉर्म में चल रही है और विरोधियों के लिए काल बनी हुई है।

दूसरी टीम के रुप में इसको चुना

बता दें कि इरफान पठान ने दूसरी टीम के तौर पर साउथ अफ्रीका का चुनाव किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि 9 में से 7 मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में भारत के खिलाफ खेलती नज़र आएगी। उनका मानना है कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम इस वक्त फॉर्म में है और किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने में ज़रा देर नहीं लगा रही है।

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स और भारत ने इस टीम को लीग स्टेज पर हराया। पठान का मानना है कि इस टीम का बैटिंग लाइनअप मजबूत है और फील्डिंग में इन खिलाड़ियों का कोई सानी नहीं है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

ALSO READ: लखनऊ सुपर जायंटस को छोड़ अब आईपीएल 2024 में इस टीम में नजर आयेंगे गौतम गंभीर

“सेमीफाइनल मैच हमारे लिए…..” लगातार 9 मैचों में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को दी खुली चुनौती

ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

दिवाली के दिन भारतीय टीम के शौर्य का शोर चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखा गया है. बैंगलोर में भारत के अंतिम लीग मैच में भारत के सामने नीदरलैंड्स की टीम थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 410 रन का बड़ा टोटल लगाया. इसके जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 250 रन पर आलआउट हो गई. जीत के बाद कप्‍तान रोहित क्या बोले, आइए पढ़ते हैं.

जिस तरह इस टूर्नामेंट में खेले उससे खुश हूं: रोहित शर्मा

मैच के बाद बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘जब से हमने टूर्नामेंट शुरू किया, हमारे लिए यह सब एक समय में एक मैच खेलने जैसा था. हम कभी भी बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते थे क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है. एक खेल पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण था. अलग-अलग स्थान और हमें अनुकूलित करना था, हमने बिल्कुल यही किया. हम इन नौ मैचों में जिस तरह खेले उससे बहुत खुश हैं.’

अलग-अलग मैदान पर खेलना चुनौतीपूर्ण: रोहित शर्मा

आगे बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘पहले गेम से लेकर आज तक बहुत क्लिनिकल. ऐसा इसलिए है क्योंकि अलग-अलग व्यक्तियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है. यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. हम परिस्थितियों को जानते हैं, लेकिन जब आप अलग-अलग विरोधियों से खेलते हैं तो यह एक अलग चुनौती होती है. हमने वास्तव में अच्छी तरह से अनुकूलन किया. हमने लगातार चार गेम शुरू किए और फिर हमें पहले बल्लेबाजी करनी थी, स्पिनरों के साथ सीमर्स ने बाकी काम किया. यह महत्वपूर्ण है, ड्रेसिंग रूम के माहौल को जीवंत बनाए रखने के लिए परिणाम मायने रखते है.’

नौ गेंदबाजों पर क्या बोले रोहित शर्मा

अंत में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘बहुत सारी उम्मीदें होंगी, हम सब कुछ एक तरफ रखकर मौजूदा काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. हम मैदान पर खूब मजे से खेल खेलना चाहते थे और इसका असर हमारे प्रदर्शन पर दिखा. आज हमारे पास नौ (गेंदबाजी) विकल्प थे, यह महत्वपूर्ण है, यह वह खेल है जहां हम कोशिश कर सकते थे. जरूरत न होने पर सीमर्स वाइड यॉर्कर डालते हैं, लेकिन हम कुछ अलग करना चाहते थे.’

ALSO READ: IND vs NED: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने दिवाली के मौके पर फोड़ा शतकीय बम, भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

‘इस बार नहीं जीता वर्ल्ड कप तो 12 साल…’ सेमीफाइनल मैच से पहले रवि शास्त्री ने दी भारतीय टीम को बड़ी ‘चेतावनी’

RAVI SHASTRI WORLD CUP 2023

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। टीम इंडिया ने लगातार 8 मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब टीम का सामना 15 नवंबर को इस टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने में कामयाब होगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

रवि शास्त्री ने दी चेतावनी

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में मेजबान भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने नॉकआउट मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 15 नवंबर को इस मुकाबले में कीवी टीम को मात देकर फाइनल में एंट्री के उद्देश्य से उतरेगी।

इस मैच से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

“पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है। भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था। उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है। अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं।”

आखिरी विश्व कप हो सकता है…

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है। इनमें मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इसका सबसे बड़ा कारण इन प्लेयर्स की उम्र है।

इसपर रवि शास्त्री ने कहा कि,

“यह कुछ खिलाड़ियों का अंतिम विश्व कप हो सकता है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए।“

सिराज की तारीफ में शास्त्री ने पढ़े कसीदे

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने बताया कि सिराज ने 3-4 सालों में बहुत मेहनत की है।

शास्त्री ने कहा कि,

“यह असाधारण है लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों रात नहीं हुआ. वह पिछले चार पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े। वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है।”

ALSO READ: IND vs NED: रोहित शर्मा ने दिवाली पर की आतिशी बल्लेबाजी तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड, एक साल में ठोक डाले इतने छक्के

IND vs NED: रोहित शर्मा ने दिवाली पर की आतिशी बल्लेबाजी तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड, एक साल में ठोक डाले इतने छक्के

ROHIT SHARMA 11

भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का 45वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम अपने जीत के रथ को बरकरार रखने में कामयाब होगी।

हिटमैन ने ठोका अर्द्धशतक

बता दें कि भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हिटमैन ने इस दौरान 54 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली।

इस मैच में रोहित शर्मा ने 112.96 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इस आतिशी पारी के दमपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) मैच में एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

उन्होंने भारतीय पारी के सातवें ओवर में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का महारिकॉर्ड बना दिया।

उन्होंने साल 2023 में कुल 60 वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने का महारिकॉर्ड बनाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। दिग्गज खिलाड़ी ने 2015 में 58 वनडे इंटरनेशनल छक्के जमाए थे। वहीं, रोहित शर्मा ने 2023 में 60 जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज (वनडे इंटरनेशनल)

  • रोहित शर्मा (भारत) – 60 छक्के (2023)
  • एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 58 छक्के (2015)
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 56 छक्के (2019)
  • शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 48 छक्के (2002)

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हुई इन 3 टीमों ने भी की मोटी कमाई, शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी इतने करोड़ ले गया पाक

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, केएल राहुल को कर रहे बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

VIRAT KOHLI AND KL RAHUL AUS

विश्व कप में लगातार आठ मैच जीत कर भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. 16 अंको के साथ भारत प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है. जिस प्रकार से भारतीय टीम खेल रही है इससे प्रतीत हो रहा है कि भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने जा रहा है.

भारत अपना अंतिम लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा. बताया जा रहा है कि मैच के लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बदलाव किया है.

केएल राहुल को किया जाएगा बाहर

लगभग 6 महीने टीम से बाहर रहने के बाद एशिया कप में केएल राहुल ने वापसी की थी. एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद विश्व कप के शुरुआती मैचों में केएल राहुल के बल्ले से रन निकले थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल एक बार फिर से आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं.

हालांकि वह विकेट कीपिंग शानदार कर रहे हैं, लेकिन भारत को एक बेहतर बल्लेबाज भी चाहिए. इसलिए रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की नीदरलैंड के खिलाफ मैच में और आने वाले नॉकआउट मैचों के लिए रोहित शर्मा केएल राहुल को ड्रॉप करेंगे.

यह खिलाड़ी करेगा वापसी

जब विश्व कप की शुरुआती दो मैचों के लिए शुभमन गिल डेंगू के वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, तब टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाया था.

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करते हुए उन्होंने 47 रन बनाया था.

नंबर पांच पर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में किशन एक बार फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं. इशान किशन की सबसे सकारात्मक बात है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आक्रामक माइंड सेट से खेलते हैं.

विश्व कप 2023 के लिए भारत का 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) इशान किशन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा , सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

ALSO READ: सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी, कप्तान की बढ़ी मुसीबत

सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया प्लेइंग 11 में मौका तो टूट जाएगा विश्व कप 2023 जीतने का सपना

TEAM INDIA CWC 2023 (1)

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का विजयी सफर जारी है। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ टीम इंडिया (Team India) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट में पहुंच गई हैं। अब लड़ाई चौथे स्थान के लिए बनी हुई है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने विरोधियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए टीम को जीत दिलाई है। लेकिन एक खिलाड़ी भारत की प्लेइंग 11 में ऐसा भी है जिसका प्रदर्शन इस विश्व कप में नाकाबिल-ए-तारीफ रहा है। उसका प्रदर्शन इस दौरान फ्लॉप रहा है।

सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान को ढूंढना होगा इस खिलाड़ी का विकल्प

हम जिस खिलाड़ी की यहां चर्चा कर रहे हैं उसका नाम केएल राहुल है। टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे विश्व कप 2023 में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए।

केएल राहुल ने 8 पारियों में 61.25 के औसत से 245 रन बनाए हैं। हैरानी की बात ये है कि अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान को हर हाल में सेमीफाइनल से पहले उनका विकल्प ढूंढना होगा।

वनडे फॉर्मेट में फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी

गौरतलब है कि केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया (Team India) का एक और बल्लेबाज भी सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बन सकता है।

इस बल्लेबाज का नाम सूर्यकुमार यादव है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगलने वाले धाकड़ बल्लेबाज इस फॉर्मेट में फ्लॉप साबित हुए हैं।

उनके बल्ले से रन निकलना तो दूर उन्हें विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं।

इनमें उन्होंने 21.25 के औसत से मात्र 87 रन बनाए हैं। केएल राहुल की तरह उनके बल्ले से भी कोई अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है।

ALSO READ: सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी, कप्तान की बढ़ी मुसीबत