Placeholder canvas

“हम पहले से ही जानते हैं कि…” फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने विरोधी टीम को दी खुली चुनौती

ROHIT SHARMA POST MATCH WC 23 SEMIFINAL

न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुका है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य से 70 रन दूर रह गई. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने क्या-कुछ कहा, पढिए.

रोहित शर्मा ने फाइनल में पहुंचने के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके.’

मोहम्मद शमी के तारीफ में क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि,

‘जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिये, हमने उन्हें भुनाया नहीं., मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. भीड़ चुप हो गई, यही खेल की प्रकृति है. हम जानते थे कि हमें अपनी आस्तीन से कुछ निकालना होगा. हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी शानदार रहे.’

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर क्या बोले रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं. गिल ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही. यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’

ALSO READ: “मुझे सालों से इसी का तो इंतजार था” सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया पूरा श्रेय

“मुझे सालों से इसी का तो इंतजार था” सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया पूरा श्रेय

MOHAMMED SHAMI POST MATCH WC 23

9.5 ओवर 57 रन देकर 7 विकेट. भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे शानदार गेंदबाजी. यह काम उस तेज गेंदबाज ने किया जिसको पहले प्लेइंग इलेवन में मौका भी नही दिया गया था. नाम है मोहम्मद शमी और काम है विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाना. इस शानदार परफार्मेंस के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस इनाम लेते हुए मोहम्मद शमी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मैं सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था. मेरे मन में था, हम यॉर्कर और धीमी गेंदों जैसी कई चीजों के बारे में बात करते हैं. मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की. मैं नई गेंद से जितना संभव हो उतना लेने की कोशिश करता हूं.’

केन विलियमसन का कैच छोड़ने पर क्या बोले मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने मैच में केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने ही विलियमसन को आउट भी किया. इस पर बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मैंने केन का कैच छोड़ा. मुझे बुरा लगा. मैंने गति बढ़ाने की कोशिश की. वे अपने शॉट खेल रहे थे. तो, मैंने एक मौका लिया. विकेट अच्छा था. ओस का डर था. घास अच्छे से कटी हुई थी. रन काफी थे. अगर ओस आ जाती तो हालात ख़राब हो सकते थे. धीमी गेंदें काम नहीं कर सकती थीं.’

मोहम्मद शमी ने बताया कैसा फिल कर रहे हैं

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे अधिक प्राप्त किया है. इस पर बोलते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मुझे अद्भुत महसूस हो रहा है. यह बहुत बड़ा मंच है. हम 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गए. जो मौका मुझे दिया गया है, उसे भुनाने की कोशिश कर रहा हूं. हम नहीं जानते कि हम सबको ऐसा मौका दोबारा कब मिलेगा.’

आप से बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

ALSO READ: “ईस्ट या वेस्ट शमी इज बेस्ट” भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी की हुई तारीफ, तो फैंस ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

“ईस्ट या वेस्ट शमी इज बेस्ट” भारत की जीत के बाद मोहम्मद शमी की हुई तारीफ, तो फैंस ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

MOHAMMED SHAMI PRAISE

आज विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला गया. मेजबान भारत के सामने थी न्यूजीलैंड. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने विराट और श्रेयस अय्यर के शतक की मदद से 397 रन का स्कोर टांग दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 327 रन पर आलआउट हो गई. शामी के 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का शतक, भारत ने बनाए 397 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 71 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंदो में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 66 गेंदो 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन जड़े.

तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने आज अपने करियर का 50 वां शतक ठोका. विराट ने 113 गेंदो में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 117 रन बनाए. विराट का साथ देने आए श्रेयस अय्यर ने तेजतर्रार शतक जड़ दिया.

श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 70 गेंदो में 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 105 रन बनाए. अंतिम में केएल राहुल ने 20 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर भारत को 397 रन बनाया.

डेरिल मिचेल ने रोकी सांसे, भारत 70 रन से जीता

398 रनों के लक्ष्य का का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही. मोहम्मद शामी ने सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे और रचिन रवींद्र को 13-13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 39 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिशेल और कप्तान केन विलियमसन के बीच 181 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.

केन ने 73 गेंदो में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. वही डेरिल मिशेल ने 119 गेंदो में 9 चौके और 7 छ्क्के की मदद से 134 रन बनाए. अंत में 33 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 41 रन बनाए. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट चटका दिया. इस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया.

भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए:

भारत की जीत के बाद भी फैंस ने मोहम्मद सिराज को फटकार लगाया तो वहीं मोहम्मद शमी की जमकर तारीफों हुई, आइए नजर डालते हैं कुछ मजेदार ट्वीट पर:

ALSO READ: IND vs NZ, STATS: मैच में बने कुल 37 रिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी

IND vs NZ, STATS: मैच में बने कुल 37 रिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी

MOHAMMED SHAMI 7 WICKETS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 397 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.

न्यूजीलैंड से भारत ने लिया 2019 विश्व कप हार का बदला

भारतीय टीम ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए विश्व कप 2019 की हार का बदला लिया. भारत ने ये मैच 70 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई. भारत की इस जीत के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के
27 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
21 – AB de Villiers (2015)
21 – Quinton de Kock (2023)

2. विश्व कप 2023 में सबसे अधिक छक्के

50 – Rohit Sharma
49 – Chris Gayle
43 – Glenn Maxwell
37 – AB de Villiers
37 – David Warner

3. वनडे में सबसे अधिक रन

18426 – Sachin Tendulkar
14234 – Kumar Sangakkara
13705* – Virat Kohli
13704 – Ricky Ponting
13430 – Sanath Jayasuriya

4. किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक अर्द्धशतक

8 – Virat Kohli (2023)
7 – Sachin Tendulkar (2003)
7 – Shakib Al Hasan (2019)
6 – Rohit Sharma (2019)
6 – David Warner (2019)

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्द्धशतक

264 – Sachin Tendulkar
217 – Ricky Ponting
217 – Virat Kohli
216 – Kumar Sangakkara
211 – Jacques Kallis

6.विश्व कप में 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

7. विश्व कप के लगातार मैचों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

3 – Rohit Sharma (2019)
2 – Rahul Dravid (1999)
2* – Shreyas Iyer (2023)

8. चौथे नंबर के बल्लेबाज द्वारा किसी विश्व कप में सबसे अधिक रन

511* – Shreyas Iyer (2023)
499 – Scott Styris (2007)
482 – AB de Villiers (2015)
465 – Ben Stokes (2019)
456 – Martin Crowe (1992)

9.विश्व कप मैचों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतकीय साझेदारी

163 – Virat Kohli & Shreyas Iyer vs NZ, Mumbai WS, 2023 SF
122 – Rohit Sharma & Suresh Raina vs BAN, Melbourne, 2015 QF
116 – MS Dhoni & Ravindra Jadeja vs NZ, Manchester, 2019 SF
109 – Gautam Gambhir & MS Dhoni vs SL, Mumbai WS, 2011 Final
103 – Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly vs KEN, Durban, 2003 SF

10. विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

7 – Rohit Sharma
6 – Sachin Tendulkar
6 – David Warner
5 – Ricky Ponting
5 – Kumar Sangakkara
5 – Virat Kohli

11. विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

50 – Virat Kohli
49 – Sachin Tendulkar
31 – Rohit Sharma
30 – Ricky Ponting
28 – Sanath Jayasuriya

12. विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगातार मैचों में अर्द्धशतक

5 – Virat Kohli (2019)
4 – Sachin Tendulkar (1996)
4 – Sachin Tendulkar (2003)
4 – Navjot Singh Sidhu (1987)
4 – Shreyas Iyer (2023)

13. विश्व कप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे कम गेंदों में अर्द्धशतक

62 – KL Rahul vs NED, Bengaluru, 2023
63 – Rohit Sharma vs AFG, Delhi, 2023
67 – Shreyas Iyer vs NZ, Mumbai WS, 2023
81 – Virender Sehwag v BER, Port of Spain, 2007
83 – Virat Kohli v BAN, Mirpur, 2011

14. किसी भी टीम द्वारा विश्व कप के नॉकआउट मैच में अर्द्धशतक

3 – AUS vs IND, Johannesburg, 2003 Final
3 – IND vs AUS, Ahmedabad, 2011 QF
3 – NZ vs SA, Auckland, 2015 SF
3 – IND vs NZ, Mumbai WS, 2023 SF

15. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा विश्व कप के किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के

8 – Shreyas Iyer vs NZ, Mumbai WS, 2023
7 – Sourav Ganguly vs SL, Taunton, 1999
7 – Yuvraj Singh vs BER, Port of Spain, 2007
6 – Kapil Dev vs ZIM, Tunbridge Wells, 1983
6 – Rohit Sharma vs PAK, Ahmedabad, 2023
6 – Shreyas Iyer vs SL, Mumbai WS, 2023

16. विश्व कप में भारतीय टीम द्वारा किसी एक पारी में सबसे अधिक शतक

19 vs New Zealand, Mumbai WS, 2023
18 vs Bermuda, Port of Spain, 2007
16 vs Netherlands, Bengaluru, 2023

17.विश्व कप में भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर

413/5 vs BER, Port of Spain, 2007
410/4 vs NED, Bengaluru, 2023
397/4 vs NZ, Mumbai WS, 2023
373/6 vs SL, Taunton, 1999

18. विश्व कप के नॉक आउट मैच में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक रन

397/4 – IND vs NZ, Mumbai WS, 2023 SF
393/6 – NZ vs WI, Wellington, 2015 QF
359/2 – AUS vs IND, Johannesburg, 2003 Final
328/7 – AUS vs IND, Sydney, 2015 SF
302/6 – IND vs BAN, Melbourne, 2015 QF

19. विश्व कप के नॉकआउट मैच में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक छक्के

19 – IND vs NZ, Mumbai WS, 2023 SF
16 – WI vs NZ, Wellington, 2015 QF
15 – NZ vs WI, Wellington, 2015 SF

20. न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

221* – Kane Williamson and Tom Latham, Auckland, 2022
200 – Ross Taylor and Tom Latham, Mumbai WS, 2017
190 – Scott Styris and Ross Taylor, Dambulla, 2010
181 – Daryl Mitchell and Kane Williamson, Mumbai WS, 2023
180 – Ken Rutherford and Adam Parore, Vadodara, 1994

21. सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

795 – Mohammed Shami
941 – Mitchell Starc
1187 – Lasith Malinga
1540 – Glenn McGrath
1543 – Trent Boult

22. विश्व कप में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

71 – Glenn McGrath
68 – Muttiah Muralitharan
59 – Mitchell Starc
56 – Lasith Malinga
55 – Wasim Akram
53 – Trent Boult
50 – Mohammed Shami

23. सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

17 – Mohammed Shami
19 – Mitchell Starc
25 – Lasith Malinga
28 – Trent Boult

24. न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक

77 – Rachin Ravindra vs Australia, Dharamsala, 2023
82 – Rachin Ravindra vs England, Ahmedabad, 2023
83 – Devon Conway vs England, Ahmedabad, 2023
85 – Daryl Mitchell vs India, Mumbai WS, 2023
88 – Martin Guptill vs Bangladesh, Hamilton, 2015
88 – Rachin Ravindra vs Pakistan, Bengaluru, 2023

25. विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक छक्के

18* – Daryl Mitchell (2023)
17 – Brendon McCullum (2015)
17 – Rachin Ravindra (2023)
16 – Martin Guptill (2015)
14 – Ross Taylor (2011)

26. एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मोहमद शमी. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक 23 विकेट अपने नाम किया है.

27.विश्व कप में सबसे अधिक बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

4 – Mohammed Shami
3 – Mitchell Starc

28.विश्व कप में सबसे बेहतर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

7/15 – Glenn McGrath (AUS) vs NAM, Potchefstroom, 2003
7/20 – Andy Bichel (AUS) vs ENG, Gqeberha, 2003
7/33 – Tim Southee (NZ) vs ENG, Wellington, 2015
7/51 – Winston Davis (WI) vs AUS, Leeds, 1983
7/57 – Mohammed Shami (IND) vs NZ, Mumbai WS, 2023

29. किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

27 – Mitchell Starc (2019)
26 – Glenn McGrath (2007)
23 – Chaminda Vaas (2003)
23 – Muttiah Muralitharan (2007)
23 – Shaun Tait (2007)
23 – Mohammed Shami (2023)

30.किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

2 – Mitchell Starc vs New Zealand
2 – Mohammed Shami vs New Zealand

31.वनडे में भारत के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

7/57 – Mohammed Shami vs NZ, Mumbai WS, 2023 WC
6/4 – Stuart Binny vs BAN, Mirpur, 2014
6/12 – Anil Kumble vs WI, Kolkata, 1993
6/19 – Jasprit Bumrah vs ENG, The Oval, 2022
6/21 – Mohammed Siraj vs SL, Colombo RPS, 2023

32.एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)

33.न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

578 – Kane Williamson (2019)
578 – Rachin Ravindra (2023)
552 – Daryl Mitchell (2023)
547 – Martin Guptill (2015)
499 – Scott Styris (2007)
456 – Martin Crowe (1992)

34. विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

25 – Australia (1999-2011)
11 – India (2011-2015)
10* – India (2023)
9 – West Indies (1975-1979)

35.किसी एक विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

11 – Australia (2003)
11 – Australia (2007)
10* – India (2023)
9 – India (2003)
8 – Sri Lanka (2007)
8 – New Zealand (2015)

36.विश्व कप के किसी एक मैच में दोनों टीमों का मिलाकर कुल सबसे अधिक रन

771 – AUS vs NZ, Dharamsala, 2023
754 – SA vs SL, Delhi, 2023
724 – IND vs NZ, Mumbai WS, 2023
714 – AUS vs BAN, Nottingham, 2019
689 – PAK vs SL, Hyderabad, 2023

37.विश्व कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक छक्के

33 – ENG vs AFG, Manchester, 2019
32 – AUS vs NZ, Dharamsala, 2023
31 – NZ vs WI, Wellington, 2015 QF
31 – SA vs SL, Delhi, 2023
30 – IND vs NZ, Mumbai WS, 2023 SF

ALSO READ: IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने तो हरा ही दिया था, रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और मोहम्मद शमी के 7 विकेट से फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने तो हरा ही दिया था, रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और मोहम्मद शमी के 7 विकेट से फाइनल में पहुंचा भारत

ROHIT SHARMA TEAM INDIA IND VS NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के साथ ही टीम को तेज शुरुआत दी. रोहित शर्मा ने मात्र 29 गेंदों में 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

इसके बाद के बल्लेबाजों ने उसी लय को बरकरार रखा और भारत  ने निर्धारित 50 ओवरों में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत 397 रन बनाया. अंत में भारत ने ये मैच 70 रनों से जीतकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. एक छोर से शुभमन गिल संभलकर खेल रहे थे, तो वहीं रोहित शर्मा ने तेज बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने पारी की संभाला और विराट कोहली को सेट होने का मौका दिया, लेकिन 77 रनों के निजी स्कोर पर उनके पैर में क्रेम्प आया और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बाहर बुला लिया.

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद का काम केएल राहुल ने तेज अर्द्धशतक लगाकर किया और भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाया. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने 3 तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला.

डेरिल मिचेल और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के जीत की जगाई उम्मीद

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के पारी की शुरुआत रचिन रविंद्र और ड्वेन कॉनवे ने किया. हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने उनके 13 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दिया. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और जीत की उम्मीद जगाई.

हालांकि एक बार फिर मोहम्मद शमी के हाथ में गेंद आई और उन्होंने केन विलियमसन और उसके बाद टॉम लाथम को उसी ओवर में पवेलियन की राह दिखा भारत के जीत की उम्मीद को जगा दिया.

इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फ्लिप्स ने पारी को संभाला दोनों ही बल्लेबाजों ने जीत की उम्मीद जगाया, लेकिन जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को तोड़ा. इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने 5वें विकेट के रूप में डेरिल मिचेल को 134 के निजी स्कोर पर आउट किया और भारत के जीत की पटकथा लिख दी.

रोहित शर्मा के इन फैसलों से जीता भारत

भारतीय टीम ने ये मैच कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी की वजह से जीता, जब भारत विकेट के लिए तरस रहा था, तब कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद दिलाई और मोहम्मद शमी उनके उम्मीदों पर खरे उतरे. मोहम्मद शमी ने भारत को 7 सफलता दिलाई. जब डेरिल मिचेल और केन विलियमसन जीत की तरफ बढ़ रहे थे उसी समय रोहित शर्मा ने शमी को बुलाया और उन्होंने विकेट निकालकर भारत की जीत की पटकथा लिख दी.

भारतीय टीम ने ये मैच रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 70 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IND vs NZ: सेमीफाइनल मैच से पहले बदल दी गई पिच, शुरु हुआ विवाद! अब आईसीसी ने दी सफाई, बताई ऐसा करने की वजह

विश्व कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोंड़ों रुपए, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान, अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है टीम इंडिया

cwc 2023 trophy 1

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर, गुरुवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीम फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी।

आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान

वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी रखी गई है। ये रकम भारतीय करेंसी के अनुसार, 82.93 करोंड़ रुपये है।

फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम मालामाल हो जाएगी। इस टीम को 4 मिलियन डॉलर मिलेंगे। भारतीय करेंसी के मुताबिक, ये रकम करीब 33 करोंड़ रुपये बनती है। वहीं, रनर-अप टीम को भी करोंड़ो रुपये मिलेंगे। फाइनल मैच में हारने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा।

टीम इंडिया ने की अब तक इतनी कमाई

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने लगातार 9 मैचों में जीत के साथ 3.57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। नीदरलैंड्स को मात देकर टीम इंडिया को 33.17 लाख रुपये इनाम के रुप में मिले हैं।

वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया ने 6.63 करोड़ रुपए की राशि हासिल कर ली है। अब रोहित की सेना को इंतज़ार सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल का है।

ALSO READ: चंद रुपयों के लिए इस खिलाड़ी ने किया कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ने का फैसला, 10 साल से था शाहरुख खान की टीम की जान

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ind vs nz toss

आईसीसी विश्व कप 2023 का ग्रुप मैच अब खत्म हो चूका है. भारतीय टीम अपने लगातार 9 मैचों में जीत हासिल करने के बाद पॉइंट टेबल के टॉप पर विराजमान है. आज आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खल जाएगा. जहां कि पिच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से परिचित हैं.

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केन विलियमसन टॉस के लिए मौजूद हुए. मेजबान होने की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और सिक्का भारत के पक्ष में गिरा, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस बार फिर अपने पिछले मैच की टीम के साथ मैदान पर उतरी है.

भारतीय टीम आज इस मैच को हरहाल में जीतकर आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल हार का बदला न्यूजीलैंड से लेना चाहेगी. वहीं केन विलियमसन की टीम न्यूजीलैंड भी ये मैच जीतकर हर हाल में पिछले साल की विश्व कप फाइनल हार का बदला इस साल फाइनल जीतकर लेना चाहेगी.

विश्व कप 2023 के ग्रुप मैच में जब भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत धर्मसाला में 4 विकेट से शिकस्त दी थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 75 तो डेरिल मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ग्लेन फ्लिप्स ने 23 रनों की पारी खेली थी, तो चौथे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर विल यंग रहे थे, जिन्होंने 17 रन बनाया था. इनके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका था और भारत ने ये मैच आसानी से 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और माेहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

ALSO READ: IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, बेन स्टोक्स समेत इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

“विराट का बड़ा है और रोहित का छोटा” एक्ट्रेस सोफिया हयात ने भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर किए अश्लील खुलासे

VIRAT KOHLI ROHIT SHARMA AND SOFIYA HAYAT

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती के चर्चा आज खूब है. दोनों साथ मिलकर भारतीय टीम को विश्व कप में लगातार जीत दिला रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की जोड़ी भारत को एक बार फिर से वनडे विश्व कप जीता सकती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा का रिश्ता टूट गया था. यह बात खुद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोफिया हयात ने ट्विटर पर बताया था.

साल 2012 में सोफिया को डेट कर रहे थे रोहित शर्मा

वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 2011 के विश्व कप में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया था. इसके ठीक एक साल बाद रोहित शर्मा लगातार खबरों में आ रहे थे. बताया जा रहा था कि वह प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं है. वह समय का ध्यान नहीं रखते. और इसी बीच उनके लिंक अप की खबरें भी सामने आई. बताया गया कि वह माॅडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात को डेट कर रहे हैं.

फिर क्यों हुआ ब्रेक अप

इसी साल यह भी खबर आई कि विराट कोहली भी सोफिया हयात के साथ रिलेशनशिप में थे. बताया यह भी जाता है कि वह विराट कोहली ही थे जिनके वजह से सोफिया हयात और रोहित शर्मा का रिश्ता टूटा था.

हालांकि ऑफिशियल तौर पर रोहित शर्मा ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है ना ही विराट कोहली ने कुछ कहा है. लेकिन सोफिया हयात लगातार ट्विटर पर इस बारे में लिखती हैं. नीचे हम आपको उनके ट्वीट दिखाते हैं.

ka haal jio ji

रोहित ने रितिका तो विराट ने अनुष्का से की शादी

रोहित शर्मा ने साल 2015 में स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से शादी की थी. आज दोनों कि रिश्ता कायम है और उनकी एक बेटी भी है. वहीं विराट कोहली ने बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी. विराट और अनुष्का की भी एक बेटी है.

ALSO READ: विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर आपस में भिड़े कार्तिक और स्टेन, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस्मत के भरोसे भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये महत्वपूर्ण बातें

ROHIT SHARMA PRESS CONFRENSS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 15 नवंबर को सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा. यह मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बाते कहीं. आइए पढ़ते हैं रोहित ने इस बड़े मैच से पहले क्या कहा है.

भारत को चाहिए किस्मत का साथ

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने हर मैच अपने नाम किया है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि उनको किस्मत का साथ चाहिए.

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

‘अब समय आ गया है जब उनकी टीम को किस्मत का साथ चाहिए ताकि चीजें उनके पक्ष में जा सकें. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी टीम में दम है लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि किस्मत भी उनका साथ देगी.’

रोहित शर्मा ने कहा कुछ अलग करने की जरूरत नही

रोहित शर्मा फाइनल को लेकर अपने प्लान के बारे में कहा कि,

‘सेमीफाइनल मैच काफी अहम है लेकिन इस मैच के लिए उनकी टीम को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने सभी एरिया कवर किए हैं. टीम ने टारगेट चेज भी किए हैं और लक्ष्य का बचाव भी किया है. उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत से जो करते आ रहे हैं वही करते रहेंगे, उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है.’

टाॅस नही है अहम~ रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘इस वर्ल्ड कप में टॉस काफी अहम रहा है लेकिन रोहित का मानना है कि भारत के लिए वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच में टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता. रोहित ने कहा कि वह काफी समय से इस मैदान पर खेल रहे हैं और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि इस मैदान पर टॉस अहम है. चाहे लीग मैच हो या सेमीफाइनल, अगर भारत में मैच है तो दबाव रहता है. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने पहले मैच से इस दबाव को झेला है, लेकिन उनका ध्यान गेम पर है न की दबाव पर.’

ALSO READ: IND vs NZ: भारत के खिलाफ मैच से पहले केन विलियमसन ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारतीय टीम और रोहित शर्मा को दी खुली चेतावनी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया, भारतीय कप्तान देंगे इन खिलाड़ियों को मौका

team india

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 15 नवंबर, बुधवार को वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया 2019 विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम इस वक्त फॉर्म में चल रही है और लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है।

माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 के महत्वपूर्ण मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आइये देखते हैं भारत की संभावित प्लेइंग 11..

सलामी बल्लेबाजी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नज़र आएंगे। पिछले मैचों में दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं, दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में भी चल रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर

तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। स्टार बल्लेबाज ने पिछले मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है।

आज साउथ अफ्रीका खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली। नंबर पांच पर केएल राहुल को मौका मिलेगा। कप्तान उन्हें विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपेंगे।

वहीं, नंबर 6 पर ईशान किशन को उतारा जा सकता है। दरअसल, इस खिलाड़ी को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिलेगा। सूर्या इस विश्व कप में तीन मैच खेल चुके हैं लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। ऐसे में इस मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

गेंदबाजी

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर होगा। जडेजा टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी सुविधा देते हैं। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारतीय कप्तान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर भरोसा जताएंगे। इन तीनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

IND vs NZ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: “मै ऐश्वर्या राय से शादी करूं और बच्चे हों तो…..” पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने भारतीय अभिनेत्री को लेकर की शर्मनाक टिप्पड़ी