Placeholder canvas

बांग्लादेश से मिली हार के बाद भड़के अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

अफगानिस्तान ने एशिया कप में अपना पहला मौका गंवा दिया है. पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 335 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम प्राप्त न कर सकी.

हालांकि कुछ अफगानी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, जिससे अफगानिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

लक्ष्य हासिल किया जा सकता था~ शाहिदी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘मुझे लगा कि लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है. आउटफील्ड तेज़ थी और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने विकेट खो दिए. उनके गेंदबाज शुरुआत में अच्छे थे और हमारा रन रेट वास्तव में कम था, इसलिए हम जीत नहीं सके. हमें सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है. आज हमारी गेंदबाज़ी अच्छी नहीं थी, फ़ील्डिंग भी अच्छी नहीं थी. लाहौर हमारे देश के पास है इसलिए फैंस को इस मैच का इंतजार था. उम्मीद है कि वे अगले गेम में फिर आएंगे और हमारा समर्थन करेंगे.’

राशिद खान रहे फीके

अफगानिस्तान की टीम जब भी खेलती है तो सबकी उम्मीदें राशिद खान से बढ़ जाती है. राशिद खान ने दुनिया भर के लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वही जब वह अपने टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो भी शानदार प्रदर्शन खेल करते हैं. लेकिन बांग्लादेश से हुए मैच में राशिद खान बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे.

राशिद खान ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और 66 रन लुटाए. वही बल्लेबाजी के दौरान वह सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान के तरफ से सबसे अधिक रन इब्राहिम जादरान ने बनाए. उन्होंने 75 रनों की पारी खेली. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

ALSO READ: मेंहदी हसन मिराज ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

विराट कोहली से किया गाली-गलौज, अब अफगानिस्तान ने किया WorldCup से बाहर, नवीन उल हक़ ने पोस्ट कर कही ये बात

naveen ul haq 1

आईपीएल के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक (Navin-ul-haq) के बीच जो बाहिशबाजी हुई थी, वह शायद कभी भुला नहीं जा सकता है. अब इस खिलाड़ी के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बहुत बड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने अपने 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें तेज गेंदबाज नवीन का नाम गायब है. इसके तुरंत बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है, वह सोशल मीडिया पर धरल्ले से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

जैसे ही नवीन उल हक (Navin-ul-haq) को टीम में जगह नहीं मिली. उसके तुरंत बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखे अंधेरे के साथ कितनी अच्छी तरह ताल मेल बिठा लेती है. आप इसे रोशनी समझने की गलती कभी नहीं करेंगे.

आपको बता दे कि आयरलैंड के खिलाफ नवीन उल हक (Navin-ul-haq) ने जनवरी 2021 में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 7 वनडे में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके बावजूद भी अफगानिस्तान की टीम ने उन्हें स्क्वाड में शामिल करने पर जोर नहीं दिया है.

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहीदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जारदान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जारदान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायाब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी फजल हक फारुकी.

ALSO READ:‘विराट कोहली में कोई स्पेशल टैलेंट नहीं..’, एशिया कप से पहले वसीम जाफर के बयान ने सबके चौकाया, सचिन से तुलना पर बोले ये बात

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

Afganistan Cricket team

एशिया कप के लिए पांचवी टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने आज इस टूर्नामेंट के लिए अपने 17 प्रमुख खिलाडियों का नाम आउट किया है. आप से बता दे कि 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप का आयोजन होना है.

इस आलराउंडर की वापसी 6 साल बाद हुई

अफगानिस्तान के टीम ऐलान पर सबसे ज्यादा बात हरफनमौला क्रिकेटर करीम जनत के वापसी पर हो रही है. करीम जनत ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 6 साल पहले खेला था. करीम जनत में अभी तक अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 9 रन बनाए थे. करीम जनत के अलावा मोहम्मद सलीम सफी और अब्दुल रहमान को भी टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शामिल थे जहां उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था. उसी के इनाम के रूप में उनका एशिया कप के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था.

इन खिलाडियों पर होगी जिम्मेदारी

भले ही क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट फैंस अफगानिस्तान को एशिया कप जीतने की पहली पसंद नहीं बता रहे है. लेकिन अफगानिस्तान के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख मोड़ सकते हैं. राशिद खान को हर कोई जानता है वह अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच पलटने का दम रखते हैं. वहीं मोहम्मद नबी भी समय शानदार फार्म में है और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. इसके अलावा इब्राहिम जादरान और रहमतुल्ला गुरबाज शानदार फार्म में है. इसके अलावा अफगानिस्तान के फैंस को फजल हक और मुुजी उर रहमान से भी उम्मीदें होंगी.

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजल हक फारूकी

ALSO READ:इन 5 खिलाड़ियों को बीसीसीआई दे रहा स्पेशल ट्रीटमेंट, एशिया कप 2023 से पहले यो-यो टेस्ट न देने की दिया इजाजत

शाहीन अफरीदी और रउफ की गुरबाज ने जमकर की कुटाई, अकेले ठोक दिए 151 रन, जीत गयी थी अफगानिस्तान, अंतिम ओवर में पलटा मैच, 1 विकेट से हार

Collage Maker 25 Aug 2023 07 55 AM 4685 compressed

आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 302 का स्कोर लगाया. लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक विकेट शेष रहते स्कोर को प्राप्त कर लिया. इस रोमांचक मैच के कई पहलू और कई हीरो हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेली ऐतिहासिक पारी

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद कमाल की रही. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 गेंदो में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 151 रन बनाए. गुरबाज ने शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जो पाकिस्तान के ए-क्लास के गेंदबाज हैं, उनके खिलाफ खूब रन बनाए. उनका साथ जादरान ने 80 रन बनाकर दिया. इसके बाद नबी ने 29 और शहीदी ने 15 रन बनाए और अफगानिस्तान 50 ओवर में 300 रन तक पहुंच पाया. पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले हारिस रउफ की खूब पिटाई हुई और उनको एक भी विकेट भी नही मिला. रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाज की असलियत दुनिया के सामने रख दी. गुरबाज ने बताया कि शाहीन और रउफ को कैसे खेला जा सकता है.

नसीम शाह हैं अफगानिस्तान के लिये काल

301 रनों की लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. फखर जमा ने 30 तो इमाम-उल-हक ने 91 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 53 रनों की पारी निकली. लेकिन इसके बाद निश्चित अंतराल पर विकेट गिरते गए और पाकिस्तान छोटी-छोटी साझेदारी करते गया. मोहम्मद नबी को 2 तो फजल हक को 3 विकेट प्राप्त हुए. अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर नसीम शाह ने चौका लगातार पाकिस्तान को जीत दिला दी. तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से आगे है.

ALSO READ:42 चौके और 9 छक्के…ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जड़ा तिहरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अपने ही खिलाड़ी से हाथापाई पर उतरे मोहम्मद नबी, हैरान करने वाला वीडियो वायरल

MOHAMMED NABI FIGHT WITH HIS OWN TEAM MATE

भारतीय क्रिकेट टीम जहां आयरलैंड के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही देश के बीच 22 अगस्त को सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। यह मैच अपने नतीजे से ज्यादा एक वीडियो की वजह से काफी सुर्खियो में आ गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पाकिस्तान की टीम को एक के बाद एक बड़े दो झटके लगे।

पाकिस्तान ने अपनी शुरुआती दो ओवर में ही सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया। वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजों द्वारा दो विकेट लेने के बावजूद भी टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी उनसे खुश नजर नहीं आए।

अपने साथी खिलाड़ी को दौड़े मारने

पाकिस्तान की इनिंग के पहले ही ओवर में जब फजलहक फारूकी ने फखर जमान को आउट किया। फारुकी की गेंद बल्लेबाज को आगे लेकर सेकंड स्लिप पर खड़े रहे रहमत शाह की तरफ चली गई। यह बहुत ही आसान सा कैच था। लेकिन अफगान खिलाड़ी गलती कर बैठे और कैच को नहीं पकड़ पाए।

इसके बाद जिन हवा में उठ गई और फिर नबी ने इस कैच को पूरा किया। इसके बाद यह खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों की फील्डिंग को देखकर निराश नजर आए और उन्होंने इशारों ही इशारों में काफी कुछ कहा।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाया शानदार खेल

इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस ने काफी शानदार खेल दिखाए 6.02 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिया। बता दें कि हैरिस ने इससे पहले कभी भी एक पारी में 5 विकेट नहीं लिए थे। वनडे क्रिकेट में हैरिस की बेस्ट बोलिंग 65 रन के नुकसान पर 4 विकेट की थी।

ALSO READ: टीम इंडिया के कोच का बड़ा खुलासा, तीसरे टी20 में इन दो खिलाड़ियों की जगह सबसे पहले पक्की

AFG vs PAK: 59 रनों पर सिमटने वाली अफगानिस्तान टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूट गया 37 साल पुराना रिकॉर्ड

AFGHANISTAN VS PAKISTAN

एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच कल खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने इमाम-उल-हक के अर्धशतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 201 रन लगा दिए.

इसके जवाब मे खेलने आई अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 59 रन पर आलआउट हो गई और अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गई.

अफगानिस्तान के साथ जुड़ा यह शर्मनाक रिकाॅर्ड

अफगानिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. हारिस रऊफ ने 5 अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी ले गए. पाकिस्तान के खिलाफ यह किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो सिर्फ 64 रनों पर आलआउट हो चुकी थी.

तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे का नाम, जो साल 2018 में 67 रन ही बना सकी थी. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड का नाम है, जिसने 1990 में शारजाह में सिर्फ 74 रन बना सकी थी.

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान सिर्फ 2 रन बनाकर फजल हक फारूकी के शिकार बन गए. इसके बाद कप्‍तान बाबर आजम बिना खाता खोले मुजीब के हाथों एलबीडब्ल्यू हो गए. लेकिन पाकिस्तान के तरफ से एक छोर को इमाम-उल-हक ने संभाले रखा.

उन्होंने 94 गेंदो में 2 चौके की मदद से 61 रन बनाए. अंत में इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 39 रन बनाए जिससे पाकिस्तान का स्कोर 200 तक पहुंच पाया.

इसके जवाब में खेलने आई अफगानिस्तान की टीम से सबसे अधिक रन रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 रन बनाए और अजमतुल्लाह ने 16 रन बनाए. बाकि के बल्लेबाज सिंगल डीजिट में आउट हो गए और पाकिस्तान यह मैच 142 रन से जीत गया.

ALSO READ: तीसरे टी20 मैच में बुमराह ने बदल दी पूरी प्लेइंग 11, संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका, देखें संभावित प्लेइंग XI

एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया अपना कोच, टीम इंडिया के खिलाफ ही बनाएगा रणनीति

AFGHANISTAN SQUAD

एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इस बीच अफगानिस्तान के टीम मैनेजमेंट ने नए बल्लेबाजी कोच को चुना है जिसका ताल्लुक भारत से है.

इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा बल्लेबाजी कोच

अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने मिलाप प्रदीप कुमार मेवाड़ा को नेशनल टीम का नया बल्लेबाजी कोच चुना किया है. प्रदीप कुमार मेवाड़ा पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम मैनेजमेंट से जुड़ेंगे. प्रदीप कुमार मेवाड़ा के पास घरेलू क्रिकेट के कोचिंग का बहुत शानदार अनुभव है.

मेवाड़ा के पास हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पुरुष सीनियर राज्य टीमों के मुख्य कोच के रूप में वर्षों तक काम किया है.

भारत के खिलाफ करनी होगी कोचिंग

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप में खेलना होगा. प्रदीप कुमार मेवाड़ा को भारत के खिलाफ भी रणनीति बनानी नही होगी. जिस टीम की जीत के लिए कुछ दिन पहले तक प्रदीप कुमार मेवाड़ा काम कर रहे थे और उसे हराना के लिए वह काम करेंगे.

अफगानिस्तान के चीफ सलेक्टर ने भरी हुंकार

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर असदुल्लाह खान ने कहा कि,

‘हमारा सारा ध्यान इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट पर है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी तैयारी का हमारे पास अच्छा मौका रहेगा.’

ऐसी है अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम, वफादार मोमंद

ट्रेवलिंग रिजर्व : फरीद अहमद और शाहिदुल्लाह

ALSO READ: Asian Games: एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी ने खुद को बाहर करने पर कोच से मांगा जवाब

पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट, एशिया कप में नहीं मिली जगह तो ‘बगावत’ पर उतरा यह तेज गेंदबाज

PAKISTAN CRICKET TEAM ICC WORLD CUP 2023

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ईमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में शतक बनाने वाले तैय्यब ताहिर को शामिल किया गया है. वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को मौका नही मिला है. इससे आहत होकर शाहनवाज ने ट्विटर पर एक विवादास्पद ट्वीट कर दिया है जो इस समय वायरल चल रहा है.

राशिद लतीफ के ट्विट पर भड़के दहानी

रशीद लतीफ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया. रशीद लतीफ ने ट्विटर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का लिस्ट-ए करियर रिकॉर्ड शेयर किया.

इस लिस्ट में नशीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, फहीम अशरफ और जमान खान का नाम था. लेकिन इस लिस्ट में शाहनवाज दहानी का नाम नहीं था.

शाहनवाज पहले से ही टीम में ना होने के वजह से आहत थे. उन्होंने ट्वीट किया और रशीद लतीफ के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी घेर लिया.

शहनावाज दहानी ने कही ये बात

रशीद लतीफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दहानी ने लिखा,

‘लगता है कि दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं हैं.’

शाहनवाज ने लिखते हुए पीसीबी को घेरा और कहा कि,

‘एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने सवाल पूछने या चयनकर्ताओं को ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत भी नहीं की.’

आप से बता दें कि शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान के लिए 11 टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाया है और एकदिवसीय फाॅर्मेट में उन्होंने 2 मैचों में एक प्राप्त किया है.

अफगानिस्तान सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम

ALSO READ: Asia Cup 2023: चोटिल खिलाड़ियों की टीम में वापसी पर रोहित शर्मा ने साफ़ किया रुख, “कुछ खिलाड़ियों को पता है कि…”

गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, चयनकर्ता हुए मेहरबान, पाकिस्तान के खिलाफ टीम में मिली जगह

GUJARAT TITANS

आईपीएल 2023 की उप-विजेता रही गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी को बड़ा फायदा हुआ है। उसकी टीम में वापसी हो गई है। बता दें कि अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद की उनके देश की टीम में वापसी हो गई है। वह अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जल्द ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 22 अगस्त से शुरु होने जा रही इस श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में गेंदबाज नूर अहमद को शामिल किया गया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

नूर अहमद को मिली टीम में जगह

नूर ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 16वें सीजन में कुल 13 मैच खेले थे। इनमें उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दमपर 16 विकेट चटकाए। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था। लेकिन उन्होंने अपनी कीमत से बढ़कर प्रदर्शन किया।

इसका फल अब उन्हें नेशनल टीम में सेलेक्शन के रुप में मिला है। नूर अफगानिस्तान के लिए तीन वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं।

एशिया कप और विश्व कप की तैयारियों पर फोकस

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम की अनाउंसमेंट के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर ने बयान जारी कर बताया कि उनकी नज़र एशिया कप और विश्व कप की तैयारियों को मजबूती प्रदान करने पर टिकी है।

चीफ सेलेक्टर ने कहा कि,

“हमारा पूरा ध्यान आगामी दो बड़े आयोजनों एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए टीम को तैयार करने पर है। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज हमें आगामी दो टूर्नामेंट के लिए टीम को तैयार करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“पाकिस्तान सीरीज के लिए तैयारियां अच्छी चल रही हैं। खिलाड़ियों ने हाल ही में काबुल कैंप में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी निगरानी एसीबी के एचपीसी स्टाफ ने की है। टीम को पाकिस्तान सीरीज से पहले एक हफ्ते के कंडीशनिंग कैंप से भी गुजरना होगा।”

 पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी और वफादार मोमंद।

ALSO READ: IND vs WI: दूसरे टी20 मैच से क्यों कुलदीप यादव को किया गया बाहर, कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताई वजह

BAN vs AFG: T20 सीरीज से पहले चोटिल होकर बाहर हुए Naveen-ul-haq, अचानक निजात मसूद की हुई टीम में एंट्री

Naveen ul haq out nijat masood in

इस वक्त बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच टी-20 सीरीज होने वाली है. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है. दरअसल घुटने के चोट के कारण अफगानिस्तान का एक धाकड़ खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो चुका है, जिनकी जगह पर निजात मसूद को आनन-फानन में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिस कारण अब इस खिलाड़ी ने बीच मझधार में अपनी टीम को छोड़कर इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना होना होगा.

अफगानिस्तान की बढी़ मुश्किले

आपको बता दे कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच दो मैचों की टी- 20 सीरीज से पहले नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) चोटिल हो गए हैं, जिस कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने निजात को टीम में जगह दी है और माना जा रहा है कि अभी कुछ महीनों तक वह टीम से बाहर रहेंगे.

चयनकर्ता असदुल्ला खान ने बताया है कि

“लगभग 2 महीने नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) टीम से बाहर रह सकते हैं, जिनकी जगह हमने निजात को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है जो टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.”

बेहद रोचक होगा मुकाबला

आपको बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज की शुरुआत बड़ी हार के साथ हुई है, जहां वे पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी थे.

जैसे ही एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई तो कई लोगों का कहना था कि अफगानिस्तान को एक और करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि पहले वनडे के कई चरणों में बारिश के कारण मेहमान टीम 17 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. वहीं बांग्लादेश दूसरे गेम में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता है लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें हर तरह से पीछे छोड़ दिया है.

ALSO READ: “हम विश्व कप से नाम वापस ले लेंगे अगर INDIA ने….” पाकिस्तानी खेलमंत्री ने उगला भारत के खिलाफ जहर, अब बना रहे ऐसे बहाने