Placeholder canvas

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीता आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच

BANGLADESH VS AFGHANISTAN

आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 156 रन पर आलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

अफगानिस्तान बना पाई सिर्फ 156 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की शुरुआत बहुत बेहतर रही. एक तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 47 और इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए. मीडिल ऑर्डर में रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने

ने 18-18 रनों की पारी खेली. इसके बाद अफगानिस्तान के विकेट्स नियमित अंतराल पर गिरते गए. अंत में अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने जरूर 22 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज 10 रन का आंकडा नही छू सका. इस तरह से अफगानिस्तान सिर्फ 156 रन पर आलआउट हो गई.

मेंहदी हसन रहे सबसे सफल गेंदबाज

बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज रहे. उन्होंने 9 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं शाकिब अल हसन ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा 2 शोरिफुल इस्लाम ने प्राप्त किए.

मेंहदी हसन मिराज और शान्तो ने जड़ा अर्द्धशतक, बांग्लादेश 6 विकेट से जीती

157 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 13 तो तंजीद हसन ने 5 रन बनाया. 27 पर 2 विकेट गिरने के बाद मेंहदी हसन मिराज ने 57 तो नजमुल हसन शांतो 59 रन बनाए.

इन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दिखा दिया कि बांग्लादेश बिना तमीम इक़बाल के आसानी से मैच खेल और जीत सकती है.

ALSO READ: IND vs AUS मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सता रहा इस भारतीय गेंदबाज का डर, कहा “वो हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा….

BAN vs AFG: T20 सीरीज से पहले चोटिल होकर बाहर हुए Naveen-ul-haq, अचानक निजात मसूद की हुई टीम में एंट्री

Naveen ul haq out nijat masood in

इस वक्त बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच टी-20 सीरीज होने वाली है. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है. दरअसल घुटने के चोट के कारण अफगानिस्तान का एक धाकड़ खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो चुका है, जिनकी जगह पर निजात मसूद को आनन-फानन में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिस कारण अब इस खिलाड़ी ने बीच मझधार में अपनी टीम को छोड़कर इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना होना होगा.

अफगानिस्तान की बढी़ मुश्किले

आपको बता दे कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच दो मैचों की टी- 20 सीरीज से पहले नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) चोटिल हो गए हैं, जिस कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने निजात को टीम में जगह दी है और माना जा रहा है कि अभी कुछ महीनों तक वह टीम से बाहर रहेंगे.

चयनकर्ता असदुल्ला खान ने बताया है कि

“लगभग 2 महीने नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) टीम से बाहर रह सकते हैं, जिनकी जगह हमने निजात को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है जो टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.”

बेहद रोचक होगा मुकाबला

आपको बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज की शुरुआत बड़ी हार के साथ हुई है, जहां वे पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी थे.

जैसे ही एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई तो कई लोगों का कहना था कि अफगानिस्तान को एक और करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि पहले वनडे के कई चरणों में बारिश के कारण मेहमान टीम 17 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. वहीं बांग्लादेश दूसरे गेम में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता है लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें हर तरह से पीछे छोड़ दिया है.

ALSO READ: “हम विश्व कप से नाम वापस ले लेंगे अगर INDIA ने….” पाकिस्तानी खेलमंत्री ने उगला भारत के खिलाफ जहर, अब बना रहे ऐसे बहाने

बांग्लादेश की धरती पर अफगानिस्तान ने मचाया कोहराम, 2 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, 142 रन से बांग्लादेश की शर्मनाक हार

BANGLADESH VS AFGHANISTAN 2ND ODI compressed

अफगानिस्तान इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है. यहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलना है. अफगानिस्तान सीरीज के पहले वनडे को 17 रन से जीता था और दूसरे वनडे में भी अफगानिस्तान बांग्लादेश पर भारी पड़ा है. दूसरे वनडे में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 331 रन लगाए जिसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 189 रन बना सकी और मैच 142 रन के बड़े अंतर से हार गई.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेला 145 रन की पारी, अफगानिस्‍तान ने बनाया 331 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाज के बीच पहले विकेट लिए 256 रन की साझेदारी हुई. यह अफगानिस्तान के इतिहास की पहले विकेट का लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में रहमानुल्लाह गुरबाज ने 145 रन तो इब्राहिम जादरान 100 रन की पारी खेली.

वही अंतिम में हरफनमौला क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने अंतिम में आकर 15 गेंदो में 25 रन ठोक दिए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 300 के पार पहुंच गया. बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शाकिब रहे जिन्होनें 10 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट प्राप्त किया.

बांग्लादेश की शर्मनाक हार

332 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद रही. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद नजमुल हसन शांतो सिर्फ एक वन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान लिटन दास भी 13 रन बनाकर चलते बने. अनुभवी बल्लेबाज शकीब अल हसन सिर्फ 25 रन बनाकर मोहम्मद नबी के शिकार हो गए.

बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहे. रहीम ने 85 गेदो में 6 चौको की मदद से 69 रन बनाए थे. इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नही लगा पाया और बांग्लादेश सिर्फ 189 रन पर आलआउट हो गया. अफगानिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है.

ALSO READ:World Cup 2023: भारत नहीं ये टीम जीतेगी वनडे विश्व कप 2023 का खिताब! यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े

BAN vs AFG: अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, बना डाला ये महा रिकॉर्ड

BAN vs AFG

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 546 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. रनों के मुकाबले में यह इस सदी की सबसे बड़ी जीत है. अगर क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत की सूची देंखे तो उसमें बांग्लादेश की जीत तीसरे नम्बर पर आएगी. इससे पहले सन 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था.

वहीं 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से हराया था. आइए इस लेख में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एकलौते टेस्ट मैच के मैच समरी को समझने की कोशिश करते हैं.

शांतों का शतक और बांग्लादेश को 236 रन की बढ़त

एकलौते टेस्ट में अफगानिस्तान के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के तरफ से महमूदुल हसन जॉय ने 76 और शांतो ने 146 रनों की पारी खेली. बीच में मुशफिकुर रहीम ने 47 तो महेंदी हसन ने 48 रन बनाए. इन पारियों की मदद बांग्लादेश ने पहले पारी में 382 रन बनाया.

इसके जवाब में जब अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने आई तब उनके किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन के आंकड़े को नही छुआ. परिणाम यह रहा कि अफगानिस्तान पहले पारी में 146 रन पर आलआउट हो गई और बांग्लादेश के पहले पारी में 236 रन की बढ़त हो गई.

दूसरे पारी में शांतो के साथ मोमिनुल ने भी लगाया शतक

दूसरे पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने और भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले पारी के शतकवीर शांतो ने एक फिर से शतक बना दिया. उन्होंने 124 रनों की पारी खेली और मोमिनुल ने 121 रन बनाया. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 8 चौके की मदद से 66 रन बनाया.

इस तरह से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 662 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 115 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से बांग्लादेश यह मैच 546 रन जीत गया.

ALSO READ: The Ashes 2023: एशेज ट्रॉफी 2023 का कौन होगा विजेता? पहली गेंद के टोटके से हो गया फैसला, जानें क्या है पूरा माजरा?