BAN vs AFG

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 546 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. रनों के मुकाबले में यह इस सदी की सबसे बड़ी जीत है. अगर क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत की सूची देंखे तो उसमें बांग्लादेश की जीत तीसरे नम्बर पर आएगी. इससे पहले सन 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था.

वहीं 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से हराया था. आइए इस लेख में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एकलौते टेस्ट मैच के मैच समरी को समझने की कोशिश करते हैं.

शांतों का शतक और बांग्लादेश को 236 रन की बढ़त

एकलौते टेस्ट में अफगानिस्तान के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के तरफ से महमूदुल हसन जॉय ने 76 और शांतो ने 146 रनों की पारी खेली. बीच में मुशफिकुर रहीम ने 47 तो महेंदी हसन ने 48 रन बनाए. इन पारियों की मदद बांग्लादेश ने पहले पारी में 382 रन बनाया.

इसके जवाब में जब अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने आई तब उनके किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन के आंकड़े को नही छुआ. परिणाम यह रहा कि अफगानिस्तान पहले पारी में 146 रन पर आलआउट हो गई और बांग्लादेश के पहले पारी में 236 रन की बढ़त हो गई.

दूसरे पारी में शांतो के साथ मोमिनुल ने भी लगाया शतक

दूसरे पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने और भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले पारी के शतकवीर शांतो ने एक फिर से शतक बना दिया. उन्होंने 124 रनों की पारी खेली और मोमिनुल ने 121 रन बनाया. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 8 चौके की मदद से 66 रन बनाया.

इस तरह से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 662 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 115 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से बांग्लादेश यह मैच 546 रन जीत गया.

ALSO READ: The Ashes 2023: एशेज ट्रॉफी 2023 का कौन होगा विजेता? पहली गेंद के टोटके से हो गया फैसला, जानें क्या है पूरा माजरा?

Published on June 17, 2023 6:30 pm