Placeholder canvas

अफगानिस्तान की जीत ने तोड़ा पाकिस्तान की उम्मीदें, सेमीफाइनल के नजदीक पहुंची अफगानिस्तान टीम, नीदरलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

AFG vs NED

अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ. अफगानिस्तान के सामने नीदरलैंड की टीम. टाॅस जीता नीदरलैंड ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 179 रन पर आलआउट हो गई. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान प्वाइंट टेबल पर 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है.

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का अर्द्धशतक लेकिन नीदरलैंड 179 रन पर आलआउट

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत बहुत साधारण रही. वेस्ली बर्रेसी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मैक्स ओडाॅउड और एकरमैन के बीच 70 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. मैक्स ओडाॅउड ने 42 तो एकरमैन ने 29 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

साइब्रांड ने 86 गेंदो में 6 चौके की मदद से 58 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद नीदरलैंड टीम के बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटने लगे. एक वक्त नीदरलैंड्स का स्कोर 92 पर 2 था लेकिन इसके बाद नीदरलैंड्स की पूरी टीम 179 रन पर आलआउट हो गई.

मोहम्मद नबी लौटे फाॅर्म में

अफगनिस्तान के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नबी रहे. नबी ने 9.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

मोहम्मद नबी के अलावा नूर अहमद ने 2 और मुजीब ने एक विकेट निकाला. अफगानिस्तान ने तीन बल्लेबाजों को रन आउट भी किया.

अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह का अर्धशतक, अफगानिस्तान 7 विकेट से जीता

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 10 तो इब्राहिम जादरान 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई.

रहमत शाह ने 52 तो हशमतुल्लाह ने नाबाद 56 रन बनाए. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी 31 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने लगातार तीन मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई घोषित, इन 3 खिलाड़ियों को मिला आराम, कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11

विश्व विजेता इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भरी हुंकार, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

अफगनिस्तान ने आज इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह मैच विश्व कप के इतिहास में हमेसा याद किया जाएगा. अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम और उनके देश के लिए यह एक उम्मीद की किरण है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का नाम इतिहास में दर्ज होगा. मैच के बाद कप्‍तान ने इमोशंस के साथ कई बातें साझा की है.

जीत के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भरी हुंकार

मैच के बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘मैं काफी खुश हूं, टीम के सभी साथी खुश हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी जीत है, अगले गेम के लिए आत्मविश्वास रहेगा और मुझे बहुत गर्व है. सलामी बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिलता है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दी, लेकिन दुर्भाग्य से हमने बीच में फिर से लगातार विकेट गंवाए, हालांकि इसका श्रेय सलामी बल्लेबाजों को जाता है, खासकर गुरबाज को.’

हमें अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है~ हशमतुल्लाह शाहिदी

इकराम अलीखिल की तारीफ करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘इकराम पिछले 2 साल से हमारे साथ थे और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, आज मैंने उन पर विश्वास किया और उन्हें मौका दिया और उन्होंने मेरे विश्वास का बदला चुकाया. मुजीब ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. हमें रन बनाने होंगे, हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को हमारे स्पिनरों के लिए अधिक रन बनाने होंगे. हमें अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है.’

पहली जीत है, आखिरी नही

अंत में हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘फज़ल ने बहुत अच्छी शुरुआत की, पहले विकेट ने हमें काफी गति दी. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि विकेट स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं है. जब मैं ड्रेसिंग रूम में वापस आया तो मैंने लड़कों से कहा कि 280-290 पर्याप्त होगा. मैं कहना चाहता हूं कि विश्वास, विश्वास और प्रतिभा मौजूद है. पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन विश्वास कायम है. यह सिर्फ पहली जीत है, हम टूर्नामेंट में और जीत की उम्मीद कर रहे हैं. यह सिर्फ पहला था, आखिरी नहीं.’

ALSO READ: IND vs PAK: हारिस राऊफ की कुटाई कर अंपायर को रोहित शर्मा ने क्यों दिखाए थे डोले? हिटमैन ने खुद किया खुलासा

IND vs AFG: हाशमतुल्लाह की तूफानी पारी के दमपर अफगानिस्तान ने दिया भारत को 273 रनों का लक्ष्य, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

IND VS AFG 21

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 9वां लीग मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरी है। अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को 273 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करने में कायमाब हो पाते हैं या नहीं।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मुकाबला जीत चुकी है जबकि अफगानिस्तान का अब तक खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में टीम इंडिया अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने के उद्देश्य से उतरी है।

भारत को मिला 273 रनों का लक्ष्य

बता दें कि भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रनों का स्कोर तैयार किया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज (21) और इब्राहिम जादरान (22) ने शानदार प्रदर्शन किया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रनों की पार्टनरशिप की। टीम को पहला झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने इब्राहिम जादरान को शिकार बनाया।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हाशमातुल्लाह शाहिदी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरजई ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने विरोधियों के खिलाफ 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।

बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मुकाबले में रहमत शाह ने 16, मोहम्मद नबी ने 19, नजीबुल्लाह जादरान ने 2, राशिद खान ने 16, मुजीब उर रहमान ने 10 (नाबाद) और नवीन उल हक 9 (नाबाद) रन बनाए। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक विकेट लिए।

उन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के हाथ खाली रहे।

IND vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी।

ALSO READ: IND vs AFG: भारत के खिलाफ जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर उतरे अफगानिस्तान के खिलाड़ी? वजह कर देगी हैरान

बांग्लादेश से मिली हार के बाद भड़के अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

अफगानिस्तान ने एशिया कप में अपना पहला मौका गंवा दिया है. पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 335 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम प्राप्त न कर सकी.

हालांकि कुछ अफगानी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, जिससे अफगानिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

लक्ष्य हासिल किया जा सकता था~ शाहिदी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘मुझे लगा कि लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है. आउटफील्ड तेज़ थी और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने विकेट खो दिए. उनके गेंदबाज शुरुआत में अच्छे थे और हमारा रन रेट वास्तव में कम था, इसलिए हम जीत नहीं सके. हमें सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है. आज हमारी गेंदबाज़ी अच्छी नहीं थी, फ़ील्डिंग भी अच्छी नहीं थी. लाहौर हमारे देश के पास है इसलिए फैंस को इस मैच का इंतजार था. उम्मीद है कि वे अगले गेम में फिर आएंगे और हमारा समर्थन करेंगे.’

राशिद खान रहे फीके

अफगानिस्तान की टीम जब भी खेलती है तो सबकी उम्मीदें राशिद खान से बढ़ जाती है. राशिद खान ने दुनिया भर के लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वही जब वह अपने टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो भी शानदार प्रदर्शन खेल करते हैं. लेकिन बांग्लादेश से हुए मैच में राशिद खान बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे.

राशिद खान ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और 66 रन लुटाए. वही बल्लेबाजी के दौरान वह सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान के तरफ से सबसे अधिक रन इब्राहिम जादरान ने बनाए. उन्होंने 75 रनों की पारी खेली. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

ALSO READ: मेंहदी हसन मिराज ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच