HASHMATULLAH SHAHIDI POST MATCH

अफगनिस्तान ने आज इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह मैच विश्व कप के इतिहास में हमेसा याद किया जाएगा. अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम और उनके देश के लिए यह एक उम्मीद की किरण है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का नाम इतिहास में दर्ज होगा. मैच के बाद कप्‍तान ने इमोशंस के साथ कई बातें साझा की है.

जीत के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भरी हुंकार

मैच के बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘मैं काफी खुश हूं, टीम के सभी साथी खुश हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी जीत है, अगले गेम के लिए आत्मविश्वास रहेगा और मुझे बहुत गर्व है. सलामी बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिलता है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दी, लेकिन दुर्भाग्य से हमने बीच में फिर से लगातार विकेट गंवाए, हालांकि इसका श्रेय सलामी बल्लेबाजों को जाता है, खासकर गुरबाज को.’

हमें अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है~ हशमतुल्लाह शाहिदी

इकराम अलीखिल की तारीफ करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘इकराम पिछले 2 साल से हमारे साथ थे और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, आज मैंने उन पर विश्वास किया और उन्हें मौका दिया और उन्होंने मेरे विश्वास का बदला चुकाया. मुजीब ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. हमें रन बनाने होंगे, हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को हमारे स्पिनरों के लिए अधिक रन बनाने होंगे. हमें अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है.’

पहली जीत है, आखिरी नही

अंत में हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि,

‘फज़ल ने बहुत अच्छी शुरुआत की, पहले विकेट ने हमें काफी गति दी. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि विकेट स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं है. जब मैं ड्रेसिंग रूम में वापस आया तो मैंने लड़कों से कहा कि 280-290 पर्याप्त होगा. मैं कहना चाहता हूं कि विश्वास, विश्वास और प्रतिभा मौजूद है. पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन विश्वास कायम है. यह सिर्फ पहली जीत है, हम टूर्नामेंट में और जीत की उम्मीद कर रहे हैं. यह सिर्फ पहला था, आखिरी नहीं.’

ALSO READ: IND vs PAK: हारिस राऊफ की कुटाई कर अंपायर को रोहित शर्मा ने क्यों दिखाए थे डोले? हिटमैन ने खुद किया खुलासा

Published on October 16, 2023 9:12 am