JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

आज दिल्ली में इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की टीम थी. यह विश्व कप का 13वां मैच था. यह विश्व कप 2023 का पहला ऐसा मैच था, जिसमें हमें उलटफेर देखने को मिला था. इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया था. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 284 रन टोटल लगाया था.

इसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 215 रन बना सकी और मैच 69 रन से हार गई. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या बोला, आइए पढ़ते हैं.

जोस बटलर ने हार के बाद इन्हें माना जिम्मेदार

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘टॉस जीतना और इतने सारे रन देना निराशाजनक है, लेग साइड पर पहली गेंद चूकने से माहौल तैयार हुआ. अफगानिस्तान को श्रेय, उन्होंने आज हमें मात दे दी. बात क्रियान्वयन तक पहुंची, हम बल्ले और गेंद दोनों से उस स्तर पर नहीं थे जैसा हम चाहते थे.’

अफगनिस्तान के गेंदबाजी पर क्या बोले जोस बटलर

अफगनिस्तान के गेंदबाजी के पैनापन पर बात करते हुए जोस बटलर ने कहा कि,

‘उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं, ओस उतनी नहीं आई जितनी हमें उम्मीद थी, गेंद भी थोड़ी रुकी रही. उन्होंने बिल्कुल सीधी गेंदबाजी की और स्टंप्स को बरकरार रखा, हम उतने अच्छे नहीं थे. आपको इन पराजयों को दुख देने देना होगा, चीजों से इतनी जल्दी उबरने का कोई मतलब नहीं है, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है.’

दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए

अपने टीम पर बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘इस समूह में बहुत सारे चरित्र हैं, हमें बहुत अधिक लचीलापन दिखाने और मजबूत होकर वापस आने की जरूरत है. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें और हम सभी इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’

तीन मैच में यह इंग्लैंड की दूसरी हार है. अगर इंग्लैंड एक और मैच हारता है तो वह विश्व कप से बाहर हो जाएगा.

ALSO READ: विश्व विजेता इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भरी हुंकार, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

Published on October 16, 2023 9:17 am