Placeholder canvas

‘विराट कोहली में कोई स्पेशल टैलेंट नहीं..’, एशिया कप से पहले वसीम जाफर के बयान ने सबके चौकाया, सचिन से तुलना पर बोले ये बात

विराट कोहली भारत के हो नही विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. लगभग क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली के पास सबसे अधिक टैलेंट है. लेकिन इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का एक चौंकाने वाला बयान है. जाफर का कहना है कि विराट कोहली में कोई स्पेशल टैलेंट नही है. जाफर ने इस बात को बेहतर तरीके से समझाया भी है.

विराट में कोई स्पेशल टैलेंट नही- वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा कि, ‘विराट कोहली में कोई स्पेशल टैलेंट नहीं है, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनाया है. उन्होंने कहा कि आज विराट कोहली जिस स्तर पर हैं, वह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है.’

विराट में थी काफी खामी

वसीम जाफर ने कहा कि, ‘जब विराट कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटे थे. उस वक्त तक विराट कोहली की बल्लेबाजी में कई खामियां थीं. हालांकि, उस वक्त विराट कोहली काफी युवा थे. लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी कमजोरियों पर कड़ी मेहनत की. जिसका नतीजा हुआ कि महज 2-3 साल बाद ही वह बिल्कुल बदले हुए बल्लेबाज लगने लगे.’

सचिन तेंदुलकर और विराट की तुलना पर क्या बोले जाफर

स्पोर्ट्स लॉन्चपैड से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, ‘सचिन बिल्कुल अलग खिलाड़ी थे. प्रतिभाशाली होने के अलावा, वह मेहनती भी था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विराट बहुत प्रतिभाशाली था. जब मैंने उन्हें 2008 में U19 विश्व कप के बाद देखा तो मुझे लगा कि उनकी बल्लेबाजी में बहुत सारी खामियां हैं. लेकिन वह बेहतर होना चाहता था. उनमें आत्मविश्वास काफी ज्यादा था.’

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “लेकिन सचिन अलग थे. विराट खुद भी इस बात से सहमत हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना और 15-16 साल की उम्र में वसीम अकरम, वकार यूनिस और कर्टनी वॉल्श जैसे खिलाड़ियों का सामना करना और उनके खिलाफ अच्छा खेलना और 24 साल तक ऐसा ही करना जारी रखना और 30,000 रन बनाना. यह बताता है कि सचिन एक अलग लीग में हैं. लेकिन विराट निश्चित रूप से इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.’

ALSO READ:इन 5 खिलाड़ियों को बीसीसीआई दे रहा स्पेशल ट्रीटमेंट, एशिया कप 2023 से पहले यो-यो टेस्ट न देने की दिया इजाजत